संदेश

कोलकाता में दिया प्रवासी राजस्थानियों को राज.इंटरनेशनल एक्सपो का निमंत्रण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जोधपुर में 20-22 मार्च को आयोजित होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023 की तैयारियों के मद्देनजर प्रवासी राजस्थानियों और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान फाउंडेशन द्वारा बुधवार को कोलकाता में एक रोड़ शो का आयोजन किया गया। होटल ताज बंगाल में आयोजित इस रोड़ शो का उद्देश्य कोलकाता में रहने वाले देश विदेश के प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद करना था। रोड़ शो में राजीव अरोड़ा, चेयरमैन, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल एवं राजसिको के साथ-साथ धीरज श्रीवास्तव, आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन और महेंद्र पारख, आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान सरकार ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में भाग लेने के लिए आह्वान करते हुए राजीव अरोड़ा, चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदृष्टि के अनुसार राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। यह एक्सपो प्रदेश में निर्यात के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। जोधपुर को भारत की हैण्डीक्राफ्ट केपिटल कहा जाता है। देश भर से वुडन, आयरन से संबंधित ह

पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, राजस्थानी प्रवासियों को एक धागे में पिरोने के लिए कार्य कर रहा है

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। 30 देशों और देश के हर हिस्से में बसे राजस्थानियों को जोड़ा जा चुका है। अमेरिका, जापान, रूस , ऑस्ट्रेलिआ , फ़्रांस , कनाडा ,जर्मनी , पोलैंड, इंग्लैंड , सयुंक्त अरब अमीरात , म्यांमार ,स्विट्ज़रलैंड और अफ्रीका इतियादी देशों में बसे राजस्थानी भाई बहनो से जुड़ कर वसुदैव कुटुम्ब की अवधारणा को साकार किया है। धीरज श्रीवास्तव, कमिश्नर, राजस्थान फाउंडेशन , राउरकेला (ओड़ीशा) के राजस्थान परिषद की गोल्डन जुबली ईयर, के क्लोजिंग सेरेमनी में शिरकत की। इस golden Jubilee के उपलक्ष में , परिषद् ने रोउरकेला में मिनी राजस्थानी मेले का भव्य आयोजन किया। राजस्थान फाउण्डेशन, राजस्थान पर्यटन और राजस्थान परिषद के सांझा उपक्रम में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थानी पहनावा, राजस्थानी बोली और राजस्थानी संगीत ने कुछ ऐसा माहौल बनाया कि जैसे उत्कल की धरती पर राजस्थानी संस्कृति का रंग ही पूरी तरह से उतर आया हो। हर कोई इस राजस्थानी गीतों और नृत्य के मनमोहक दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध था। राजस्थान परिषद के प्रेजिडेंट शैलेन्द्र मरोड़िए ने बताया की राउरकेला में सबसे बड़ी मारवाड़ी जनसंख्या है और ओडिशा राज्य में रा

ब्रज महोत्सव का शुभारम्भ करने पहुंचे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पर्यटन विभाग और भरतपुर जिला प्रशासन की ओर से ब्रजहोली महोत्सव का आगाज डीग महल से हुआ। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह , भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ब्रज महोत्सव का शुभारम्भ करने पहुंचे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। डीग महल परिसर में श्री विश्वेंद्र सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीग के मेला मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे रस्साकशी, कबड्डी, मटका दौड़, नींबू दौड़ सहित दादा-पोता दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। वहीं डीग महल परिसर में मेहंदी, रंगोली और मूंछ प्रतियोगिता के बाद लोक कलाकारों की शानदार मनमोहक प्रस्तुतियां हुई। डीग महल परिसर में ही नई दिल्ली के श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा मेगा कल्चरल ईंवनिंग का आयोजन किया गया।  दर्शकों को रंगीन फव्वारों ने अपनी ओर आकर्षित किया। ब्रजहोली महोत्सव का आयोजन डीग, भरतपुर और कामां में तीन मार्च तक किया जाएगा।

मधु लिमये समाजवादियों और वामपंथियों की एकता के पक्षधर थे: डॉ सुनीलम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदयपुर, समाजवादी चिन्तक, गोवा मुक्ति संघर्ष के सेनानी और चार बार के सांसद मधु लिमये के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विज्ञान समिति भवन, अशोक नगर, उदयपुर में महावीर समता सन्देश, समता संवाद मंच, ऑॅल इण्डिया पीपुल्स फोर्म, जनतान्त्रिक विचार मंच व समाजवादी समागम के संयुक्त तत्वावधान में मधुलिमये जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया। वक्ताओं ने समाजवादी आन्दोलन के नये संदर्भ विषय पर अपने विचार रखते हुए मधुलिमय के व्यक्तित्व व कृत्वि पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता मोहन लाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज के पूर्व डीन प्रो. अरुण चतुर्वेदी ने की। सभा को मुख्य अतिथि समाजवादी नेता पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने संबोधित करते हुए कहा कि मधु लिमये एक प्रखर सांसद थे जिन्होंने अपने तर्कपूर्ण भाषणों से संसद में सार्थक बहस की श्रेष्ठ परंपरा डाली। मधु लिमये समाजवादियों और वामपंथियों की एकता के पक्षधर थे तथा उनका मानना था कि आंबेडकर और गाँधी के विचारों के समन्वय से ही भारत में एक नए समाज की रचना संभव है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों के महत्त्व पर टिपण्णी करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी के

IIMC अंग्रेजी पत्रकारिता के विद्यार्थियों की फोटोग्राफी प्रदर्शनी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  वरिष्ठ फोटो पत्रकार भागीरथ बासनेत द्वारा तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला के बाद अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया। भागीरथ ने अपनी कार्यशाला में छात्रों को फोटोग्राफी की बारीकियां और उससे जुड़ी तकनीक सिखाई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने फोटोवॉक के माध्यम से दिल्ली के अनेक रंगों को अपने कैमरे में कैद किया। भारतीय जन संचार संस्थान के अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि फोटोग्राफी दुनिया को देखने का नजरिया सिखाती है। उन्होंने कहा कि कैमरा वह इंस्ट्रूमेंट है, जो सिखाता है कि कैसे बिना कैमरे के देखा जाए। इस अवसर पर डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग की पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. संगीता प्रणवेन्द्र, प्रो. राकेश गोस्वामी एवं वरिष्ठ फोटो पत्रकार भागीरथ बासनेत सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि बहुत से फोटोग्राफर सोचते हैं कि वे अच्छा कैमरा खरीदकर अच्छी तस्वीरें ले

Apna 2024 तक 10 लाख युवाओं को अपस्किल कर नौकरियों के लिए करेगा तैयार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ● 5000 छात्रों को पहले से अपस्किलिंग प्रोग्राम के लिए नामांकित किया जा चुका है● इन कोर्सेज़ में टैलीकॉलिंग एक्सीलेन्स कोर्स और सर्टिफिकेशन इन बैंकिंग एण्ड फाइनैंस शामिल हैं ● 90 फीसदी उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों में पहले से नौकरियां मिल चुकी हैं नई दिल्ली : आज भारत के जॉब मार्केट में प्रोफेशनल्स को कौशल प्रदान करना बेहद ज़रूरी हो गया है। McKinsey and Co.की रिपोर्ट के मुताबिक इस दशक में तकरीबन 37 करोड़ 50 लाख लोगों को एम्प्लॉयर की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपनी नौकरी बदलनी पड़ेगी। इन युवाओं को नौकरियों के अवसर आसानी से मिल सकें, इसके लिए- सबसे बड़े जॉब्स एण्ड प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म- apna ने apnaAscend के माध्यम से 2024 तक 10 लाख युवाओं को अपस्किल करने की योजनाओं का ऐलान किया है। जाने-माने प्रोफेशनल नेटवर्किंग एवं जॉब प्लेटफॉर्म apna ने लाखों उम्मीदवारों को नौकरियां हासिल करने में मदद की है। विभिन्न उद्योगों में कुशल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए apna एक नई पहल apnaAscend लेकर आया है। अपनी इस पहल के माध्यम से कंपनी नौकरी ढूंढने वाले उम्मीदवारों को ज़रूर

ओरिएंट इलेक्ट्रिक द्वारा भारत का पहला क्लाउड कूलिंग वाला पंखा लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जो कि 2.4 बिलियन डॉलर के विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने क्लाउडचिल टेक्नॉलॉजी द्वारा संचालित अपनी तरह के पहले कूलिंग पंखे, क्लाउड 3 को लॉन्च किया है। ओरिएंट क्लाउड 3 न केवल ठंडी हवा प्रदान करता है बल्कि आपके कमरे को भी ठंडा करने में सक्षम है। लगभग पूरे साल गर्म तापमान का रहना क्लाउड 3 पंखे को भारतीय परिवारों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। बेहतरीन डिज़ाइन के साथ ओरिएंट क्लाउड 3 कूलिंग पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जिससे बिना रुके 8 घंटे तक ठंडी हवा मिलती है। यह पंखा हवा के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की कमी ला सकता है। इस लाइफस्टाइल कूलिंग सॉल्यूशन के लॉन्च के साथ ओरिएंट इलेक्ट्रिक का लक्ष्य उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हुए पंखो की श्रेणी में अपने नेतृत्व को सुदृढ़ करना है। क्लाउड 3 पंखे के लॉन्च के बारे में राकेश खन्ना, एमडी एवं सीईओ, ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘हम उपभोक्ता केंद्रित इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसकी वजह से हम लगातार बाजार में आविष्कारशील और खास गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करते हैं। अद्वितीय