संदेश

एनआरआई क्लब-21 और राजस्थान पोलो क्लब के बीच 12 गोल का मैच हुआ ड्रॉ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के रामबाग पोलो ग्राउंड में बेहद रोमांचक और सांसे अटकाने वाला प्रदर्शन मैच 6-6 की बराबरी पर समाप्त हुआ। एनआरआई क्लब-21 और राजस्थान पोलो क्लब के बीच हुए कड़े मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 12 गोल कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। रामबाग पोलो क्लब में लगभग 1 घंटे चले रोमांचक और दिलचस्प मैच में दोनों टीमों के प्रशंसकों की ओर से जबरदस्त हूटिंग होती रही। जोश और उत्साह के चरम के बीच राजस्थान पोलो क्लब की ओर से अश्विनी शर्मा ने 3, प्रताप कानोता ने 1 और शुभम गुप्ता ने 2 गोल किए। वहीं एनआरआई क्लब की ओर से विक्रमादित्य सिंह बरकाना ने 2, डीनू धनकड़ ने 2 और लांस वाटसन ने 2 गोल किए। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें 6-6 गोल पर बराबर रही। एनआरआई क्लब 21 की ओर से हिलाली नूरदीन,  विक्रमादित्य सिंह बरकाना, डीनू धनकड और  प्रताप कानोता ने मोर्चा संभाला तो राजस्थान पोलो क्लब की ओर से सुश्री डायमंड, शुभम गुप्ता, अश्विनी शर्मा और लांस वाटसन ने कमान संभाली। मैच के अंपायर महाकीरत सिंह रहे  एनआरआई क्लब 21 की सदस्यता के आवेदकों में से 80 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार पोलो

गिरिराज सिंह खंगारोत के नेतृत्व मे मालपुरा टीम ने आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल का किया अभिनंदन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आम आदमी पार्टी ने मिशन 2023 चुनाव से पहले अपना प्रदेश संगठन मजबूत बनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवीन पालीवाल सहित प्रदेश कार्यकारिणी व समस्त लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्ष व जनरल महासचिव के 230 पदो पर नियुक्ति राष्ट्रीय संगठन मंत्री सांसद संदीप पाठक व प्रदेश चुनाव प्रभारी विधायक विनय मिश्रा द्वारा प्रदान की गई थी जिसमे किसान नेता गिरिराज सिंह खंगारोत को जिला टोक के जनरल महासचिव पद पर नियुक्त किया गया था l जिसके लिए गिरिराज सिंह खंगारोत के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ की मालपुरा टोडारायसिह विधान सभा टीम के साथियो ने प्रदेश कार्यालय जयपुर पंहुचकर प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल का पुष्प गुलदस्ता भेट कर हार्दिक अभिनंदन किया बधाई शुभकामनाऐ प्रदान कर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया । इस मोके पर अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने 31 मार्च को जयपुर मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे सभी को आने का निमंत्रण दिया ।

नमक’ नाटक से महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स का आरम्भ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा ) की शुरुआत कमानी ऑडिटोरियम में नमक नाटक से हुई| एक हप्ते तक चलने वाले इस फेस्टिवल में चयनित टॉप 10 नाटकों में भारत के विभिन्न वर्गों और विविध विषयों के माध्यम से आशा, प्यार, गम, धोखा और बदले के भाव को प्रदर्शित किया जाएगा| इनमें प्राचीन कला लावणी से लेकर ब्रिटिश राज के अंतर्गत अस्तित्व का संघर्ष करते चाय आदिवासी, वैश्विक शरणार्थी संकट, लैंगिक मुद्दे, दलित दमन, ग्रामीण राजनीति, भोजन की राजनीति और ट्रांसजेंडर समुदाय की व्यथा पेश की जाएगी| इस सीजन के पहले नाटक, नमक का मंचन हुआ| इसके डायरेक्टर हैं श्रीनिवास बीसेट्टी और इसे प्रोड्यूस किया है| हिंदी के पूरे भारत से 395 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, असम, मणिपुर और राजस्थान का रंगमंच शामिल रहा|  ओपनिंग के अवसर पर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट, जय शाह ने कहा, “हालाँकि मेटा में हम मात्र 10 नाटकों का ही चयन कर सकते हैं, लेकिन ये देखना सुखद है कि हमने भारतीय रंगमंच के बहुरंगों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर

शाही लवाजमे औऱ परम्परा के साथ निकली गणगौर माता की सवारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, शाही लवाजमे और राजसी ठाठ बा़ट के साथ गणगौर की सवारी निकाली गई। गणगौर माता की सवारी को देखने के लिए मानो पूरा जयपुर शहर उमड़ पड़ा साथ ही विदेशी पर्यटक भी जयपुर की परम्परागत सवारी को कैमरे में कैद करने के लिए आतुर दिखे। पर्यटन विभाग की ओर से त्रिपोलिया गेट के सामने स्थित हिन्द होटल की छत पर विदेशी औऱ देशी सैलानियों के लिए वीआईपी लाउंज बनाया गया था। जिसमें सैलानियों ने जयपुर की परम्परागत मिठाई घेवर का स्वाद भी चखा। कालबेलिया नृतकों के समूह, बहरूपिया कलाकार, मांगणियार औऱ तेरहताली की प्रस्तुतियां दी। सवारी के आगे सबसे पहले निशान का हाथ पंचरंगा ध्वज लेकर चल रहा था। जयपुर के विभिन्न बैंड वालों ने भी राजस्थानी धुनों बजाकर माहौल को उल्लासपूर्ण कर दिया। ऊंट पर रियासतकालीन बूंदेकें लिए ऊंट रिसाला ने भी रियासत कालीन जयपुर की यादें ताजा की। गणगौर माता की सवारी के पीछे परम्परागत परिधानों में सजी महिलाओँ ने कलश यात्रा भी निकाली। इससे पूर्व जनानी ड्योढ़ी में जयपुर राजपरिवार की सदस्यों ने गणगौर माता की पूजन की और फिर गणगौर माता शहर के भ्रमण पर निकली। त्रिपोलिया गेट से निकल कर

छिपकली का पहला गाना "जिंदा हूँ मैं" जी म्यूजिक द्वारा रिलीज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुम्बई - छिपकली मूवी इन दिनों काफी चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था और मुम्बई में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान इस फिल्म का पहला गाना 'जिंदा हूँ मैं' रिलीज किया गया है जो लोगो को खूब पसंद आ रही है। इस गाने से एक बार फिर शान ने सब को दीवाना बना दिया है। गाने में यशपाल शर्मा के इमोशन ने जान डाल दी है। 'जिंदा हूँ मैं' गाना फिल्म छिपकली का पहला गाना है और यह जी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया जा चुका है। शान ने इस गाने को बहुत खूबसूरत तरीके से गाया है और यशपाल शर्मा के इमोशंस ने इस गाने में जान डाल दी है इस गाने जैसा स्क्रिप्ट शायद परदे पर अब तक कभी नहीं रची गई है। स्टूडियोग्राफी इंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स व सुआन सिल्वर स्क्रीन प्रोडक्शन इस फ़िल्म के निर्माता मीमो व सर्वेश कश्यप व निर्देशक कौशिक कर हैं। यशपाल शर्मा,योगेश भारद्वाज और तनिष्ठा बिस्वास की फिल्म छिपकली लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। 'जिंदा हूँ मैं' गाने के लिरिक्स सोहम मजूमदार ने लिखी है और म्युजिक डायरेक्टर हैं मीमो और इस गाने को शान ने अपनी आवाज दी है। गाने

सारी विद्याओं की जड़ों में वेदों का ही चिन्तन प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप में समाहित रहा है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  वाराणसी, प्रतियोगिताओं में समस्यापूर्ति में जहां प्रतिभागियों को तत्क्षण ही श्लोक का निर्माण करना था वहीं श्ललोकान्तराक्षी में शब्द क्रम से अपने कण्ठाग्र प्रतिभा से श्लोकों को सद्य: सुनाना था ।इनमें रघुवंश, अभिज्ञानशाकुन्तल,किरातार्जुनी,यम्, मेघदूत , श्रीमद्भगवद्गीता आदि को चयनित ग्रथों से सुनाना था ।इससे उनकी अवधान शक्ति भी भव्य रुप में उजागृत हुई । निर्णयाकों ने उनकी उच्चारण शुद्धता पर विशेष ध्यान रखा और भाषण की अन्य प्रतियोगिताओं में भी निर्णायकों ने शास्त्र के गूढ स्थलों पर सुक्ष्म प्रश्नों को भी उठाये और छात्र-छात्राओं ने इनका तओषजनक जवाब भी दिया ।  केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय शास्त्रस्पर्धा के आयोजन वैदिक विज्ञान केन्द्र ,बीएचयू में संपन्न हुआ । कुलपति प्रो वरखेड़ी ने प्रसन्नता अभिव्यक्त करते कहा कि इसमें देश के विविध प्रान्तों से पधारे छात्र -छात्राओं ने भारतीय शास्त्रीय परंपरा का विलक्षण स्मरण शक्ति तथा सद्य:रचनाधर्मिता की प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने भाषण प्रतियोगिताओं से भारतीय संस्

ईज़मायट्रिप लिस्टिंग के 2 साल पूरे होने पर उड़ानों, होटलों और बसों पर ढेर सारे डिस्‍काउंट दे रहा है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : अपने आईपीओ के लॉन्‍च के बाद से दूसरी सालगिरह मनाने के लिए भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लैटफॉर्म्स में से एक, EaseMyTrip.com ने अपने ग्राहकों को उड़ानों, होटलों और बसों की बुकिंग पर शानदार डील्स प्रदान की हैं। पर्यटन सबंधी बिक्री और डिस्‍काउंट का शानदार दौर अब ऐक्टिव हो गया है। ईज़मायट्रिप की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोमो कोड ईजीट्रिप का प्रयोग करके बिक्री के लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। यात्रियों को फ्लाइट की बुकिंग पर फ्‍लैट 15% , होटल बुकिंग पर 25% और बस की बुकिंग पर 10% की छूट की सुविधा दी गई है। EaseMyTrip.com ने अपने ग्राहक-केन्द्रित कार्यपद्धति के कारण धुआँधार गति से वृद्धि की और प्रमुख स्थान हासिल कर लिया। इस कंपनी ने वर्ष 2008 में 100 वर्गफुट के कार्यालय में बस एक व्यक्ति के साथ अपनी शुरुआत की थी और आज इसके पास दुनिया भर में 500 से अधिक लोगों की टीम काम कर रही है। इस ब्रांड की सफलता के पीछे वृद्धि का मूलभूत घटक यह था कि कंपनी ने कभी कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया और हमेशा ग्राहक सेवा के उच्च स्तर के साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों का ऑफर दिया है। इनका मुख्