संदेश

डा बाबा साहब ने न केवल सामाजिक अपितु भाषिक समरसता पर बल दिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - डा बाबा साहब ने न केवल सामाजिक अपितु भाषिक समरसता पर बल दिया और वे एक बहुभाषाविद् के रुप में सम्मानित रहें । यही कारण है कि संस्कृत को वे राष्ट्र भाषा के रुप में स्थापित करना चाहते थे । संभवतः इसलिए भी कि लगभग सभी भारतीय भाषाओं पर संस्कृत की प्रत्यक्ष या परोक्ष छाया भाषा संरचना या शब्दावली के रुप में देखी जा सकती है । आज जो भाषा के नाम पर विवाद खड़ा किया जा रहा है ,उसका भी समाधान इससे खोजा जा सकता था ।  केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने भारत के महान सपूत भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के उपलक्ष्य पर कहा है कि वे राष्ट्र निर्माणकर्ताओं में से एक अति महत्त्वपूर्ण स्तम्भ थे । उन्होंने संविधान निर्माण तथा सामाजिक समरसता तथा न्याय, स्त्री जागृति,शिक्षा और समाज के अन्त्योदय के विकास के लिए जो अमूल्य योगदान दिया उसके लिए नियमवेत्ता, अर्थशास्त्री राष्ट्रचिन्तक , बहुभाषाविद्, मानव अधिकार संरक्षक तथा समाज सुधारक डा बाबा साहेब का राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा । कुलपति प्रो वरखेड़ी ने इस बात पर बल देते य

अंबेडकर के संघर्ष ने दी लाखों लोगों को उम्मीद : डॉ. जाधव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा आयोजित व्याख्यान को संबोधित करते हुए पूर्व राज्‍यसभा सांसद एवं पुणे विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. नरेन्‍द्र जाधव ने कहा कि अंबेडकर ने अपना जीवन विषम परिस्थितियों में व्यतीत किया और उनके संघर्ष ने लाखों लोगों को उम्मीद दी। उन्होंने कहा कि भारत को इतना व्यापक संविधान देने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।  इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार सहित सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थि‍त रहे। ‘भारत रत्‍न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर : एक बहुआयामी प्रतिभा’ विषय पर आयोजित व्‍याख्‍यान को संबोधित करते हुए डॉ. जाधव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के व्‍यक्तित्‍व के अनेक ऐसे पक्ष हैं, जिन पर अलग-अलग लंबी चर्चा की जा सकती है। इनमें वे एक महान अर्थशास्‍त्री, शिक्षाविद्, समाज सुधारक, कानूनविद्, संविधानविद्, एंथ्रोपोलॉजिस्‍ट, आर्थिक प्रशासक, जातिप्रथा के उन्‍मूलक जैसे विभ

"रैबिट-टोरटॉइस मॉडल फ़ॉर कैंसर क्योर" पुस्तक का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, वैकल्पिक चिकित्सा और प्राकृतिक चिकित्सा के समर्थक डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी ने "Rabbit-Tortoise Model for Cancer Cure" नामक पुस्तक का विमोचन किया  यह पुस्तक कैंसर से छुटकारा पाने और कैंसर उद्योग के जाल से बचने के लिए साक्ष्य-आधारित रणनीति पर आधारित है। साथ ही यह कैंसर उद्योग की उन कमियों को भी उजागर करती है जिनके ज़रिये भले-चंगे स्वस्थ लोगों को भी कैंसर रोगियों में परिवर्तित किया जा रहा है।  दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन पिलानी की श्रीधर यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. ओ.पी. गुप्ता द्वारा किया गया। डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी के अनुसार, "इन दिनों एलोपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े उद्योग द्वारा शरीर में निष्क्रिय या सुप्त अवस्था में पड़े कैंसर का भी इलाज कर लोगों को मूर्ख बनाने का व्यवसाय जोरों पर है। आम लोग चूंकि मेडिकली एक्सपर्ट नहीं होते बस, इसी बात का फायदा उठाकर बहुत-से एलोपैथी चिकित्सक इलाज के नाम पर नौटंकी करके न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य को जानलेवा हानि पहुंचा रहे हैं बल्कि उनसे उनका पैसा भी अटेर रहे हैं। इससे ल

रियलमी का 33W चार्जिंग और 64MP AI कैमरा के साथ नार्ज़ो N55 स्मार्टफोन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - रियलमी का नार्ज़ो N55 इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा जो 33W चार्जिंग और 64 MP AI कैमरा के साथ जनरेशन जेड यूज़र्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। यह 12GB तक डायनामिक रैम और मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट, 90Hz. FHD+ डिस्प्ले के साथ क्रमशः 4GB+6GB और 6GB+128GB का स्टोरेज देता है। रियलमी नार्ज़ो N55 चार प्रमुख क्षेत्रों: चार्जिंग, कैमरा, स्टोरेज और डिज़ाइन में कई शानदार खूबियों और तकनीकी प्रगति के साथ बाजार में उतरने को तैयार है। साथ ही इस फोन में एक अनोखा मिनी कैप्सूल फीचर भी है। रियलमी नार्ज़ो N55 दो शानदार रंगों प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक में मिलेगा। इसके दो वैरिएंट -10,999 रुपये में 4GB+64GB और 12,999 रुपये में 6GB +128GB उपलब्ध हैं। लाइव सेल 13 अप्रैल से शुरू। यूज़र्स अमेज़ॉन और रियलमी. कॉम पर 700 रुपये और 1000 रुपये के कूपन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ओपन सेल 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से रियलमी और अमेज़ॉन पर लाइव होगी। 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच, उपयोगकर्ता 4GB + 64GB वैरिएंट पर 500 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट पर 1000 रुपये के विशेष लॉन्च ऑफर का लाभ उठा

बाजार में आया स्टीलबर्ड का एसबीए19 आर2के फ्लिप-अप हेलमेट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, गर्मी में दो पहिया वाहन पर सफर राइडर के लिए मुश्किलभरा होता है, लेकिन अब फ्रिक की कोई बात नहीं है। हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड ने सिर को कूल करने के लिए एसबीए 19 आर2के फ्लिप-अप हेलमेट लॉन्च किया है, जो बीआईएस सर्टिफाइड है और सिर्फ 1199 रुपये कीमत पर मिल जाएगा। हेलमेट मार्केट में यह गेम-चेंजर है। हेलमेट में एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम होने से राइडर को सुकून भरी हवा मिलती है। फ्लिप-अप फीचर, थर्माप्लास्टिक खोल बेहतर सुरक्षा की गारंटी है। बदलने वाला स्टाइलिश इंटीरियर राइटर के सफर को आराम दायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। हेलमेट में एक हाइ डेन्सिटी ईपीएस है जो प्रतिरोधी क्षमताओं को बढ़ाता है। हेलमेट से साफ दिखाई देने के लिए पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइज़र भी है। हेलमेट नोज गार्ड के साथ भी आता है। 1199 रुपये की सबसे सस्ती कीमत राइडर की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है।एसबीए 19 आर2के फ्लिप-अप हेलमेट की बात करें तो यह तीन आकारों में उपलब्ध है - मीडियम-580मिमी, लार्ज-600मिमी, और एक्स्ट्रा लार्ज-620मिमी यानी अलग-अलग हेड साइज वाले राइडर्स के लिए अलग हेडमेट न उतारन

पीडब्लू ( फिजिक्स वाला ) ने NSP दिल्ली में विद्यापीठ का शुभारंभ किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : पीडब्लू (फिजिक्स वाला) एडटेक प्लेटफॉर्म ने NSP दिल्ली में अपना विद्यापीठ केंद्र लॉन्च किया। NSP दिल्ली से पहले संस्थान ने जयपुर, सिलीगुड़ी, सूरत और भुवनेश्वर में भी एक-एक विद्यापीठ खोला है । यह एडटेक स्टार्टअप पहले से ही देश भर के विभिन्न शहरों में 11 विद्यापीठ केंद्र चला रहा है और इन नए उद्घाटनों के साथ यह छात्रों के लिए विकल्पों की व्यापक रेंज को जोड़ने जा रहा है, ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अपने शहर को छोड़ना न पड़े। विद्यापीठ केंद्र भारत के अग्रणी प्रौद्योगिकी-सक्षम ऑफ़लाइन कोचिंग संस्थान हैं, जिनमें अभिभावक-छात्र डैशबोर्ड, वीडियो समाधान और 3डी मॉडलिंग जैसी सुविधाएं हैं, जिनमें अनुभवी शिक्षक अग्रणी हैं। अब एक प्रौद्योगिकी-सक्षम पीडब्ल्यू विद्यापीठ से लाभान्वित होगा NSP दिल्ली व् अपने छात्रों को उनकी आगामी जेईई/नीट परीक्षाओं के लिए सर्वोत्तम संभव सीखने का अनुभव प्रदान करेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही नियमित रूप से छात्रों और उनके माता-पिता को दैनिक अभ्यास समस्याओं (DPP), छात्रों के लिए वीडियो समाधान के साथ क्विज़, और माता-पिता के लिए

शरण्या ने समाज में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   कोलकाता : एनीबी एंटरटेनमेंट की ओर से ‘शरण्या सीज़न III’ में कोलकाता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की मशहूर हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। कंपनी की तरफ से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  शरण्या सीजन III का विषय था, किसी वर्दी या बिना वर्दी के चलनेवाली महिलाओं की जीवन यात्रा का अनुग्रह कर इसकी शक्ति और गरिमा के साथ इसे सेलिब्रेट करना है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोलकाता में चीन के महावाणिज्य दूत झा लियौ ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेश सेठिया और इमरान जकी इस मौके पर मौजूद रहकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस रंगारंग कार्यक्रम में रैम्प शो, डांस ड्रामा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का मुकाम हासिल करनेवाली महिलाओं का सम्मान, शरण्य सीजन III के मुख्य आकर्षण का केंद्र था। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं में सुश्री सोमा घोष, (अधिवक्ता), सुश्री शकुंतला (मैनेजिंग ट्रस्टी, फ़ुटस्टेप्स फ़ाउंडेशन), डॉ. सायंतनी सेनगुप्ता (डॉक्टर), प्रियंका,