संदेश

राजस्थान चैंबर भवन में आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान चेंबर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में विभिन्न कंपनियों के लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लेकर आपदा प्रबंधन और उनके बचाव के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त कर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राप्त किय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राजस्थान चेंबर के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि लोगों को उचित जागरूक किया जाए ताकि भविष्य और वर्तमान में किसी भी प्रकार के आपदा की स्थिति में संभावित जान व माल की हानि को कम किया जा सके तथा आपदा के समय पर राहत उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान चेंबर भविष्य में भी विभिन्न विषयों पर इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा आगे उन्होंने बताया कि धैर्य और सहयोग से आपदा पर पार पाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए । कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि आईं जी पुलिस वि

स्टार ग्लोबल स्कूल एजुकेशन कांफ्रेंस ने भविष्य के लिए शिक्षा का रोडमैप पेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: स्टार ग्लोबल स्कूल एजुकेशन कॉन्फ्रेंस, भारत और दुनिया भर के शिक्षकों और विचारकों का एक मंच अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन का विषय सतत भविष्य के लिए शिक्षा था। इस सम्मेलन में अनुराग त्रिपाठी, सचिव, सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, डॉ. पावेल लुक्षा, ग्लोबल एजुकेशन फ्यूचर्स के संस्थापक और निदेशक, नीदरलैंड, शिशिर जयपुरिया, फिक्की अराइज के चेयरमैन और चेयरमैन सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस मौजूद थे। . जयपुरिया ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने सतत भविष्य के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। “शिक्षा बिरादरी पर, जिसमें हम में से कई लोग शामिल हैं, वर्तमान पारिस्थितिक तंत्र पर पुनर्विचार करने, हमारी शैक्षणिक प्रथाओं पर पुनर्विचार करने और एक स्थायी भविष्य के लिए शिक्षा बनाने के लिए शिक्षण प्रणालियों की फिर से कल्पना करने की जिम्मेदारी है। नए शैक्षिक प्रतिमान को सीखने के उन पहलुओं पर जोर देना चाहिए जो स्थिरता की ओर संक्रमण की सुविधा प्रदान करते हैं । पावेल लुक्शा ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य पर मुख्य भाषण द

'प्रिंसिपल्स ऑफ हॉर्टिकल्चर' पुस्तक का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । कृषि शिक्षा एवं बागवानी के क्षेत्र में शिक्षण एवं शोध का 22 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ. चतुर्वेदी की इससे पूर्व 4 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह वर्तमान में आरबीएस कॉलेज, बिचपुरी, आगरा में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अध्यक्ष हैं। पुस्तक के दो अन्य सह लेखक डॉ. प्रभात कुमार एवं डॉ. अमित कुमार गोस्वामी हैं। डॉ. प्रभात कुमार भारत सरकार में हॉर्टिकल्चर कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं, वहीं डॉ. अमित गोस्वामी आईसीएआर-आईएआरआई में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं।  भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने 'प्रिंसिपल्स ऑफ हॉर्टिकल्चर' नामक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक डॉ. ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. प्रभात कुमार एवं डॉ.अमित कुमार गोस्वामी हैं। इस अवसर पर प्रो. द्विवेदी ने कहा कि यह पुस्तक किसानों तथा बागवानी विषय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए सुलभ व्यवहारिक ज्ञान से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र तेजी से फल-फूल रहा है और देश के कृषि क्षेत्र का विकास-यंत्र बन चुका है। पुस्तक विमोचन के अवसर

विश्व मे हमारी पहचान सबसे अलग : गोविंद गावड़े

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फोंडा-गोवा।  जब विद्यार्थि विभिन्न संस्कृतियों से दूसरी जगह आते-जाते है, तो उन्हें संस्कृति, भाषा से परिचय होने का अवसर मिलता है। गोवा राज्य की विशेष सांस्कृतिक विभिन्नता विषेशताओंं से भेटकर्ता युवा विद्यार्थीओं को परिचय करने हेतू उनको वास्तविक गोवा दर्शन करवाने का आलेख बनाया है, ऐसा प्रो बी के मिश्रा ने कहा। समारोह को रोचक बनाने हेतू डॉ कृपाशंकर एम् एस के आग्रह पर मंत्री गोविंद गावड़े ने अपने बचपन से राजनीतिक प्रवास के बारे में जानकारी देते हुए उनके व्दारा निभाए हुए कुछ लोकप्रिय ऐतिहासिक नाटकों के प्रसंगों को प्रस्तुत किए। जिसे सभी उपस्थित आमंत्रितों ने विशेष रूप से सराहा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा देश के युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से "एक भारत; श्रेष्ठ भारत", अंतर्गत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय अधीन गोवा व्दारा तथा  आईआईटी  मंडी के सहयोग से युवा संगम इस सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गोवा में किया। युवा संगम कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गोवा के कला संस्कृति और युवा कल्याण मंत्री गोविंद गावड़े ने क

रियलमी का नार्ज़ो N53 रियलमी का सबसे स्लिम स्मार्टफोन स्पेशल सेल 22 मई को

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  रियलमी का नार्ज़ो N53 रियलमी का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है, जिसमें 7.49 मिमी. की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी, 33 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग, 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा, और 5,000 mAh की बैटरी है, जो जैन-ज़ी यूज़र्स को भरोसेमंद अनुभव प्रदन करेगा। यह 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज विकल्पों में 12जीबी की डाईनैमिक रैम और 90 हर्ट्ज़ के डिस्प्ले के साथ आता है। ● रियलमी नार्ज़ो दो आकर्षक रंगों - फैदर गोल्ड एवं फैदर ब्लैक में मिलेगा; इसके दो वैरिएंट्स 4GB+64GB और 6GB+128GB का मूल्य क्रमशः 8,999 रु. और 10,999 रु. होगा। ● एमेज़ॉन.इन और रियलमी.कॉम पर इसकी स्पेशल सेल 22 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, और पहली सेल 24 मई, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें आप 1000 रु. तक की बचत कर सकेंगे। नई दिल्ली : भारत में सबसे भरोसेमंद टेक्नॉलॉजी ब्रांड, रियलमी ने आज अपना नवीनतम स्मार्टफोन रियलमी नार्ज़ो N53 पेश किया, जिसमें अगली पीढ़ी के उपयोगकर्ताओं के लिए स्लिम फॉर्म फैक्टर और अत्याधुनिक विशेषताएं हैं। यह स्मार्टफोन रियलमी द्वारा लॉन्च किया गया अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है और इसमें 33 वॉट फास्ट चार्ज

फर्नीचर की दुनिया का लीडर "गौटियर" की इंडिया में वापसी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, फ्रांस की होम फर्नीचर डिजाइनर और निर्माता कंपनी गौटियर ने तीसरी बार इंडियन मार्केट में उतरने का ऐलान किया है। कंपनी फ्रेंचाइजी इंडिया के साथ बाजार में कारोबार करेगी। शुरूआती दौर में फ्रांस में बना फर्नीचर लाया जाएगा। कंपनी का प्लान इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग लाइन तैयार करना है। इसके लिए कंपनी महानगरों और बड़े शहरों में 3,000-5,000 वर्ग फीट में स्टोर बनाएगी करेगी। गौटियर फर्नीचर के साथ उसकी 60 साल की विरासत है, जो दुनिया के फर्नीचर मार्केट का लीडर है। कंपनी की पहचान बेजोड़ डिजाइन और ड्यूरेबल फर्नीचर है, जो आरामदेय, लग्जरी और अनूठे डिजाइन ग्राहकों के सामने रखती है। दुनियाभर के ग्राहकों की पहली पसंद गौटियर फर्नीचर हैं। इंडिया में गौटियर फ्रैंचाइजी इंडिया के साथ आगे करेगी। फ्रेंचाइजी इंडिया गौटियर को इंडिया के मार्केट में इंट्री और सक्सेस के लिए गाइडेंस दे रही है। गौटियर को संभावित फ़्रेंचाइज़ भागीदारों की पहचान करने और उनके साथ फ़्रेंचाइज़ अनुबंध में भी मदद कर रही हैं। फ्रैंचाइज़ इंडिया के संस्थापक गौरव मैरी ने कहा, “गौटियर खाड़ी देशों में कामयाब रही है, उसके अधि

टम्बलड्राई ने बनाया लॉन्ड्री इंडस्ट्री में रेवेन्यू का रिकॉर्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत का सबसे बड़ा लॉड्री और ड्राई क्लीन ब्रांउ टम्बलड्राई हर साल अपनी पहचान को गहरा करता जा रहा है। "दाग से ढूंढते रहे जाओगे" की गारंटी का वादा और पहचान है। कस्टूमर सर्विस और मजबूत फ्रैंचाइजी सिस्टम से टम्बलड्राई ने कामयाबी हासिल की है। साल दर साल उसका बढ़ता उसका रेवेन्यू ग्राहकों विश्वास की गवाही है। टंबलड्राई ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 115 करोड़ रुपये के ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) के साथ 100 करोड़ रुपये का ब्रांड बनने का एक बड़ा टारगेट हासिल किया है। कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 377% रेवेन्यू हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसका श्रेय टम्बलड्राई क्वालिटी सर्विस और कस्टूमर को देता है। टम्बलड्राई लॉड्री सर्विस इंडस्ट्री ने टीयर 2 और टीयर 3 में अपनी मौजूदगी को मजबूत किया है। टंबलड्राई ने वित्तीय वर्ष 22-23 में भारत में 300 प्लस स्टोर लॉन्च किए, जिससे स्टोर की कुल संख्या 500 हो गई। बीते चार वित्तीय वर्षों में टम्बलड्राई के रेवेन्यू लगतार वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2019-2020 में, कंपनी ने 6.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो वित्त