संदेश

Garwaki Geet Sangeet Ka Bhavishy Ujjval Hai GARWALI SINGER बी के सामंत क...

चित्र

चांद एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किए

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली - राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद एवं राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) द्वारा चांद एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा एक साल कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण विद्यार्थीयों को समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गये। इस कार्यक्रम में जाकिर खान चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मास्टर अली शेर, कल्लू प्रधान अध्यक्ष सैफी डे कमेटी, डॉ जमाल, सहाबुद्दीन, इरफान राही , शाहनवाज़ डायरेक्टर शेरडियो प्लेसमेंट एजेंसी, जर्रार डायरेक्टर एन एल ई, एहसान, अलीहसन सामाजिक कार्यकर्ता आदि रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता असद खान अध्यक्ष चांद एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी ने की। चांद एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित इस समारोह में लगभग 50 से अधिक सर्टिफिकेट तकसीम किए गए। जिसमें कम्प्यूटर कोर्स और एक वर्ष उर्दू भाषा डिप्लोमा शामिल हैं। वज़ीराबाद स्थित इस संस्थान के डायरेक्टर असद ख़ान वर्ष 2004 से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं. कई सम्मान तथा अवार्ड प्राप्त कर चुके असद ख़ान लगभग 10 हज़ार

जयपुर से हज की उड़ान 21 मई से शुरू, हज हाउस में ठहरने का विशेष इंतजाम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के राजस्थान हाउस में हज 2023 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है। कर्बला मैदान आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए टेंट, कूलर, पंखे सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। इन व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागज़ी कर रहे हैं। राजस्थान हज वेलफेयर के महासचिव निजामुद्दीन के नेतृत्व में यहां पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साल 2020 में कोरोना के चलते जयपुर एयरपोर्ट से हज का सफर संभव नहीं हो रहा था और तब से हज जाने की फ्लाइट्स जयपुर के जगह दिल्ली से चल रही थी।गौरतलब है कि हज को लेकर 21 मई से उड़ान शुरू होगी। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। हज हाउस में व्यवस्था संभाल रहे हाजी निजामुद्दीन का कहना है कि काफी खुशी की बात है कि इस बार राजस्थान हज कमेटी चेयरमैन की कोशिशों के कारण राजधानी जयपुर से हज की फ्लाइट शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 7 जून तक हज की फ्लाइट जाएगी इस दौरान 6 हजार के करीब हाजी हज के मुकद्दस सफर पर सऊदी जाएंगे। फ्लाइट का शेड्यूल और यात्रियों की जानकारी

प्रदेश, देश और समाज के लेखकों से अकादमी की विशिष्ट पहचान बनती है : बी. डी. कल्ला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  कला साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि लेखक, पाठक और नागरिक साहित्यिक बिरादरी के तीन प्रमुख घटक हैं और कोई भी अकादमी या सरकार लेखक नहीं बनाती बल्कि प्रदेश, देश और समाज के लेखकों से अकादमी की विशिष्ट पहचान बनती है। कला साहित्य एवं संस्कृति मंत्री बी. डी. कल्ला ने कहा कि अकादमियों को स्वयं को प्रतिष्ठित ज्ञानकेंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाने होंगे और उनकी इस पहल में सरकार कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रदेश की अकादमी उस प्रदेश का सांस्कृतिक चेहरा होती है और तेजी से बदलते जा रहे समय के अनुरूप अकादमी को डिजिटल फ्रेंडली होने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के सभागार में आयोजित राजस्थान साहित्य अकादमी का वार्षिक पुरस्कार-सम्मान समारोह 2022-23 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कला साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि लेखक, पाठक और नागरिक साहित्यिक बिरादरी के तीन प्रमुख घटक हैं और कोई भी अकादमी या सरकार लेखक नहीं बनाती बल्कि प्रदेश, देश और समाज के लेखकों से अकादमी की विशिष्ट

सार्क जर्नलिस्‍ट फोरम' के प्रतिनिधिमंडल ने किया आईआईएमसी का दौरा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली। सार्क देशों के पत्रकार संगठन ‘सार्क जर्नलिस्‍ट फोरम’ के प्रति‍निधिमंडल ने भारतीय जन संचार संस्‍थान का दौरा किया। प्रति‍निधियों का स्‍मृति चिन्‍ह और संस्थान की प्रकाशन सामग्री देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसजेएफ के अध्‍यक्ष राजू लामा, आईआईएमसी के डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार, डॉ. मीता उज्‍जैन, डॉ. पवन कौंडल एवं अंकुर विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। आईआईएमसी के महानिदेशक ने प्रति‍निधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और नेपाल सभ्यता, संस्कृति और आपसी आदान-प्रदान के माध्यम से प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं। भारत और नेपाल के बीच मित्रता बढ़ाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। नेपाल को भारत के सुख-दुख का साथी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की दोस्ती दुनिया के लिए मिसाल है। इस अवसर पर एसजेएफ के अध्‍यक्ष राजू लामा ने कहा कि आईआईएमसी में आकर वे बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जनसंचार शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी इस यात्रा के माध्यम से उन्हें मीडिया शिक्

श्रीलंका के मुल्लीवाईकल नरसंहार की याद में श्रद्धांजलि सभा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,  श्रीलंका ने भारत के साथ किये गए किसी भी समझौते का आज तक पालन नहीं किया और उलटे भारत से ही मदद लेकर हमारे साथ लगातार धोखा करता आया है।हाल फ़िलहाल में वहॉं के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने तीसरी बार भारत का दौरा रद्द किया है , उनकी नीयत संदिग्ध है और अभी ये सही समय है कि भारत वहॉं तमिल हिन्दुओं के मानवाधिकार व गरिमा की रक्षा हेतु भारतीय हितों के अनुरूप कदम उठाये ॥ हिन्दू संघर्ष समिति ने श्रीलंका सरकार व सेना द्वारा निर्दोष तमिल हिन्दु नागरिको के जघन्य मुल्लीवाईकल नरसंहार की याद में कार्यक्रम कर मारे गए तमिल हिन्दुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरूआत ब्राह्मणों के एक समूह ने श्रीलंकाई सेना द्वारा अकाल मृत्यु को प्राप्त निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिये शांति पाठ किया   चौदह साल पहले श्रीलंका में आतंकी संगठन लिट्टे को समाप्त करने के बाद वहां की सेना ने बदले की कार्रवाई करते हुए मुल्लिवैक्कल में निर्दोष तमिल हिन्दुओं व उनके परिवारों को लिट्टे से सहानुभूति रखने के संदेह के कारण उनका जघन्य नरसंहार किया था तथा उनकी लाशो को समुद्र में फेंक दिय

जोधपुर के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने माउंट लोबुचे पिक में 6119 मीटर पर फहराया तिरंगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर । जोधपुर जिले में कार्यरत सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह द्वारा नेपाल के हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट लोबुचे पीक 6119 मीटर पर सफलता पूर्वक क्लाइंबिंग कर राष्ट्रीय ध्वज और राजस्थान पुलिस का फ्लैग लहराया है। भंवर सिंह राजस्थान पुलिस के प्रथम व्यक्ति हैं जिन्होंने 6000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर क्लाइंबिंग कर सफल पर्वतारोहण को अंजाम दिया है। डीसीपी पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि थाना रातानाडा के उप निरीक्षक भंवर सिंह ने नेपाल के हिमालय पर्वत श्रंखला में स्थित माउंट लोबुचे पीक 6129 मीटर पर प्रथम प्रयास में सफल क्लाइंबिंग कर चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और राजस्थान पुलिस का दर्ज कराया गया। माउंट लोबुचे पीक जो कि टेक्निकल चैलेंजिंग माउंटेन की श्रेणी में आता है, इसे सफल आइस क्लाइंबिंग व हाई किंग करते हुए एसआई भंवर सिंह द्वारा सफलता अर्जित की गई है। डीसीपी ने बताया कि एसआई भंवर सिंह का लक्ष्य माउंट एवरेस्ट और विश्व के अन्य टॉप माउंटेन पर पर्वतारोहण करना है। जिसकी तैयारी वह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कर रहे हैं।