संदेश

एम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने एसपीएआर हाइपरमार्केट के साथ साझेदारी की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पेटीएम-संचालित ओएनडीसी नेटवर्क के साथ अपने एकीकरण के माध्यम से, एसपीएआर हाइपरमार्केट एक सहयोगी और अभिनव पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर संपन्न एक विशाल ग्राहक आधार तक पहुंच जाएगा। प्रीमियम ब्रांडों की अपनी व्यापक लाइनअप के लिए प्रसिद्ध, SPAR हाइपरमार्केट परिधान, फल और सब्जियां, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण,  सामान और यात्रा और अन्य विभिन्न श्रेणियों में 20,000 से अधिक वस्तुओं तक फैली एक विविध उत्पाद श्रृंखला का दावा करता है। उपलब्ध कुछ उल्लेखनीय ब्रांडों में मिल्टन, सेलो, प्रेस्टीज, बोरोसिल, हॉकिन्स, किसान, पिजन, वंडरशेफ, महाराजा, फिलिप्स, डव, पॉन्ड्स, सफारी, अमेरिकन टूरिस्टर, एरिस्टोक्रेट और अन्य शामिल हैं। पेटीएम ने पीईपीएल द्वारा संचालित अपने ऐप के माध्यम से पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क की शुरुआत करके ओएनडीसी नेटवर्क पर लाइव होने वाला पहला कदम उठाया। कंपनी ONDC नेटवर्क पर एक अग्रणी खरीदार ऐप के रूप में खड़ी है। पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, "पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क सबसे लोकप्रिय खरीदार प्लेटफार्मों में से एक के रूप में उभरा है, जो ऑनलाइन

फ्लेक्सिफाईमी ने फ्लिपकार्ट वेंचर्स के नेतृत्व में सीड फंडिंग में 1 मिलियन डॉलर की पूँजी जुटाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : फ्लेक्सिफाईमी (FlexifyMe) ने फ्लिपकार्ट वेंचर्स से 1 मिलियन डॉलर की पूँजी जुटाते हुए अपने सीड फंडिंग राउंड को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। फ्लेक्सिफाईमी चिरस्थायी पीड़ा प्रबंधन (क्रोनिक पेन मैनेजमेंट) के मामले में अग्रणी स्वास्थ्य-तकनीक प्लेटफॉर्म है। हालाँकि, निवेश राउंड का नेतृत्व फ्लिपकार्ट वेंचर्स ने किया, लेकिन उसके बाद जीएसएफ, आईहब अनुभूति, चंडीगढ़ एंजल्स (सीएएन), वेंचर कैटलिस्ट, वनकैपिटल जैसे अन्य प्रमुख भागीदारों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इस फंडिंग राउंड से कंपनी को तेजी से वृद्धि करने में काफी मदद मिलेगी। फ्लेक्सिफाईमी ने पिछले 12 महीनों में लगभग 5 गुना वृद्धि दर्ज की है। इस दौर में जुटाई गई पूँजी का उपयोग एआई मोशन कोच को और बेहतर बनाने, इसे स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराने और एमईएनए एवं उत्तरी अमेरिकी क्षेत्रों में प्लेटफॉर्म की पहुँच का विस्तार करने के लिए किया जाएगा। सीड फंड निवेशकों के अलावा, फ्लेक्सिफाईमी के मौजूदा समर्थकों में ब्राइटचैंप्स के संस्थापक रवि भूषण और ब्लिंकइनवेस्ट के संस्थापक अमित रतनपाल एवं अन्य शामिल हैं। सीरियल उद्यमी, मंजीत सिंह

समाज ने याद किया गढवाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष मोहवत सिंह राणा को

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली के प्रेस क्लब में गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष व कामगार नेता स्व. मोहवत सिंह राणा को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर याद कर उत्तराखंड समाज ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी वक्ताओं ने गढवाल हितैषिणी सभा में स्व मोहवत सिंह राणा के कार्यकाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुऐ उन्हें ट्रेड यूनियन के एक श्रमिक नेता के तौर पर भी याद किया। स्मृति सभा का कुशल संचालन गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व महासचिव , समाजसेवी शिक्षाविद् पवन कुमार मैठाणी ने किया। स्मृति सभा गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता व गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, आंदोलनकारी डॉ.सुरेशानंद बसलियाल, रनवीर सिंह पुण्डीर, उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी बृजमोहन उप्रेती'बिटटू भाई' वयोवृद्ध हर्षवर्धन खंडूड़ी, उत्तरांचल जन कल्याण समिति आली विहार के अध्यक्ष विजय सिंह नेगी, महासचिव नारायण सिंह बिष्ट, शरत सिंह राणा, तरूण पंत, रघुराज सिंह

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मांगे पूरी नहीं होने पर सबक सिखाएगे ग्रामीण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। राजधानी के गांवों के अधिकारों और हाउस टैक्स, भवन उप नियम समेत विभिन्न टैक्स व नियम व कानून थोपने के खिलाफ पालम 360 खाप ने जंतर मंतर पर महापंचायत की। इस दौरान महापंचायत का नेतृत्व करते हुए पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने सेे पहले उनकी मांगे पूरी नहीं करने वाली सरकारों को वह सबक सिखाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने खास तौर पर दिल्ली सरकार व एमसीडी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के प्रति नाराजगी जताई। इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर उपराज्यपाल ने उनसे बात की है और केंद्र सरकार से जुड़े मसलों पर भाजपा के नेताओं ने उनके विचार विमर्श किया है, लेकिन दिल्ली सरकार व एमसीडी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने उनके आंदोलन की ओर कोई ध्यान नहीं किया है, जबकि वह इसी जंतर मंतर पर आंदोलन करके दिल्ली सरकार तक पहुंचे है। उनकी अधिकतर मांगे दिल्ली सरकार व एमसीडी से जुड़ी हुई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी कि उन्हें भी उनकी तरह आंदोलनकारी रूख अख्तियार करना आता है।

विकास के पश्चिमी माडल से उपजा पर्यावरण संकट: प्रो.संजय द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ 1  प्राकृतिक आपदाओं के साथ हमें सामाजिक और वैचारिक प्रदूषण की भी चिंता करनी चाहिए। प्रकृति और मानव का सुंदर संपर्क रहा है । राजस्थान के संत जम्भो ने सबसे पहले पेड़ों के कटने की चिंता प्रकट की। हिंदी साहित्यकार अपने लेखन में निरंतर प्रकृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते और बताते रहे हैं। डा. संजय द्विवेदी का कहना है कि भारतीय समाज प्रकृति पूजक और पर्यावरण का संरक्षण करने वाला समाज रहा है। विकास के पश्चिमी माडल ने समूचे विश्व के सामने गहरी पर्यावरण चिंताएं उपस्थित कर दी हैं। वे रविवार को यहां बलरामपुर गार्डन,लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला के अंतर्गत विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट और माधवी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 'पर्यावरण:चिंतन एवम विमर्श' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रकृति से संवाद ही सब संकटों का हल है,  इसके लिए 'विचारों की घर वापसी' जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा प्रकृति के साथ सहजीवन की रही है, वह राह हम भूल आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रेरित

वृद्धजन समाज और राष्ट्र की धरोहर हैं इन्हें सहेजकर रखना हम सबका कर्तव्य

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - आदर्श ग्रामीण समाज, नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट, प्रशिक्षित शिक्षक संघ, अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली के रोहिणी बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स के सान्निध्य में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर " केयर अवर एल्डर्स, अपने बुजुर्गों का करें सम्मान " नामक जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इसका उद्देश्य समाज में वृद्धजनों को समुचित मान-सम्मान देने ओर उनकी उचित देखभाल करने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने हेतु युवाओं को प्रेरित करना है। इस अवसर पर अपने संबोधन में दयानंद वत्स ने कहा कि वृद्धजन समाज और देश की धरोहर हैं, इन्हें सहेजकर रखना हम सबका साझा कर्तव्य है। इस जन- जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल और कालेजों के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए वृद्धजनों की सेवा में लगे स्वयंसेवी संगठनों को भी जोडा गया है।  इसके अधिक अधिकाधिक प्रचार के लिए एफ. एम रेडियो, सोशल मीडिया साइट्स, ब्लागर्स, प

सैफी काउंट भविष्य में भी समाज की फ़लाह बहबूदी के काम करता रहेगा : सोहैल सैफी

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली- सैफी काउंट दिल्ली द्वारा एक सम्मान समारोह तथा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 32 कंपनियों को रोजगार प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें 1200 से अधिक युवाओं ने इंटरव्यू दिए तथा रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से लगभग 400 युवाओं का चयन किया गया। यह जानकारी सैफी अकाउंट के चेयरमैन सुहैल सैफी ने दी । उन्होंने कहा कि सैफी ज़कात कमेटी द्वारा रोज़गार में पीछे रह जाने वालों को तरक़्क़ी के रास्ते पर लाना मकसूद है। इसीलिए प्रोग्राम को वापसी का नाम दिया गया है वापसी के अंतर्गत 11 लोगों की मदद करके उन्हें कारोबार से जोड़ा गया और खुद कफील बनाने में सहयोग किया है । सैफी अकाउंट के जनरल सेक्रेटरी जमील अहमद सैफी ने सभी का इस्तकबाल किया सुहैल सैफ़ी की सराहना करते हुए सैफी काउंट के कार्यों और लक्ष्य बयान किए। इस मौके पर मौलाना उस्मान फ़ार्कलीत सैफी नैशनल अवार्ड वितरित किए गए जिसमें समाज के कुछ नामी गिरामी शख़्सियतों को उनके का उत्कृष्ट कार्यो और सेवाओं के लिए प्रदान किए गये जिसमें सैफी काउंट द्वारा मौलाना उस्मान फ़ार्कलीत सैफी रत्न अवॉर्ड पाने वालों में मशहू