संदेश

विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव स्किल विकसित करें

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-4 स्थित एन.के.बगरोडिया पब्लिक स्कूल में मीडिया कार्यशाला के दौरान दो सौ से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव स्किल विकसित करने के टिप्स सुझाए। जिनमें प्रमुख रुप से गीत-संगीत, गायन-लेखन, चित्रकला, अभिनय, वाकपटुता , खेलकूद, बागवानी आदि को स्कूली जीवन में रुचि लेने तथा इन गतिविधियों में महारथ हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी कार्यशाला में प्रो.डोगरा ने एन.के.बगरोडिया पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय नन्द किशोर द्वारा बताए अनुशासन, श्रम तथा आत्मबल को आत्मसात करने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मीडिया वर्कशाप गुरू प्रो. डोगरा ने अपनी स्टूडेंट गायिका मैथली ठाकुर, विराट कोहली, शिव खेडा आदि मशहूर हस्तियों के सफल जीवन पर प्रकाश डाला। उपस्थित छात्र-छात्राओं में से कुछ प्रतिभावान स्टूडेंट्स को स्टेज पर अपने विचार व्यक्त करने तथा गाने का अवसर भी प्रदान किया।  अंत में, एन.के.बगरोडिया पब्लिक स्कूल की निदेशक रजी एन.कुमार तथा स्कूल हैड अंजलि खरबंदा ने मीडिया कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्रोफेसर एस.एस.डोगरा का आभार व्

पैनाटोनी ने प्रोजेक्‍ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : पैनाटोनी इंडस्‍ट्रीयल रियल एस्‍टेट डेवलपर ने भारत में अपने पहले प्रोजेक्‍ट की घोषणा करते हुए दिल्‍ली एनसीआर में पैनाटोनी पार्क एनएच71 का फेज 1 लॉन्‍च किया है। पैनाटोनी इंडिया का यह अत्‍याधुनिक और पर्यावरण के प्रति सचेत ग्रेड ‘ए’ वेयरहाउस पार्क भारत के बाजार में कंपनी का प्रवेश दिखाता है। एक संस्‍थागत निवेशक के साथ भागीदारी में पैनाटोनी ने प्रोजेक्‍ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया है। अगले एक वर्ष में अपने कई निवेश भागीदारों के साथ मिलकर पैनाटोनी ने देशभर में विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट्स में 100 मिलियन यूरो का निवेश करने की योजना बनाई है।  निर्माण-कार्य मार्च 2024 से शुरू होगा और वित्‍त-वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अंत तक इसे पूरा किया जाएगा। यह पार्क दिल्‍ली–एनसीआर के व्‍यस्‍त क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग 352 पर स्थित है और वेयरहाउसिंग के एक मजबूत क्‍लस्‍टर से घिरा है। क्‍लस्‍टर के एक ओर लुहारी और फारुखनगर हैं और पार्क को बड़े रिटेलर्स, 3पीएल, ई-कॉमर्स तथा औद्योगिक जगह लेने वालों के एक बड़े समूह से अपनी निकटता का फायदा मिलता है। प्रोजेक्‍ट का फेज 1 7

फर्टीलाइज़र एसोसिएशन ऑफ इंडिया का सेमिनार : उर्वरक एवं कृषि क्षेत्रों में इनोवेशन्स

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  उद्योग जगत देश के कृषि एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। सरकार ने किसानों को कीमतों की उथल-पुथल से सुरक्षित बनाया है। उद्योग जगत ने सरकार के प्रयासों एवं बड़ी आबादी के लिए भोजन सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मुख्य भुमिका निभाई है। ऐसे में हमें उद्योग जगत को स्थायी बनाने के लिए अनुकूल नीतियों का निर्माण करना होगा। नयी दिल्ली : एफएआई 6-8 दिसम्बर के दौरान 59वें सालाना सेमिनार का आयोजन कर रहा है, जिसका विषय होगा ‘इनोवेशन इन फर्टीलाइज़र एण्ड एग्रीकल्चर सेक्टर यानि उर्वरक एवं कृषि क्षेत्र में इनोवेशन्स’। इसके मद्देनज़र एन. सुरेश कृष्णन चेयरमैन, एफएआई, एस. सी. मेहता, को-चेयरमैन, एफएआई, अरविंद चौधरी, डायरेक्टर जनरल, एफएआई, तथा एफएआई के डायरेक्टर्स ने प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित किया। सेमिनार का उद्घाटन केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया करेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान अतिथि भगवंत खुबा, रसायन एवं उर्वरक मंत्री और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा राज्य मंत्री तथा रजत कुमार मिश्रा, सचिव (उर्वरक) विशेष अतिथि होंगे। एफएआई ने कृषि

Book Release 'द सर्केडियन डॉक्टर' रोगों का इलाज आयुर्वेद पद्धति से { Qut...

चित्र

संशोधित NEET UG 2024 के पाठ्यक्रम की नयी शुरुआत आकाश बायजूस की मार्गदर्शन और रणनीतियां

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा एनईईटी यूजी 2024 पाठ्यक्रम के संशोधन ने भावी मेडिकल छात्रों के बीच चिंता और उत्साह का स्पष्ट मिश्रण पैदा कर दिया है। आकाश बायजूस ने छात्रों को संशोधित NEET (UG) 2024 पाठ्यक्रम को समझने में मदद करने के लिए एक संपूर्ण मार्गदर्शिका जारी की है। कम सामग्री और प्रतिस्पर्धा की तीव्रता के बीच संतुलन उम्मीदवारों के लिए संसाधन जुटाने और केंद्रित अभ्यास के रणनीतिक मिश्रण को अपनाना आवश्यक बनाता है.  नबीन कार्की, राष्ट्रीय अकादमिक निदेशक - मेडिकल, आकाश बायजूस, ने कहा कि हमें उन चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता है जो भावी मेडिकल छात्रों को NEET UG 2024 पाठ्यक्रम में बदलाव के संबंध में हैं। कार्की ने इस परिवर्तन को अपनाने के महत्व के बारे में कहा, “इस परिवर्तित परिदृश्य में सफलता के लिए न केवल परिश्रम की आवश्यकता है, बल्कि दृष्टिकोण में भी गहन बदलाव की आवश्यकता है। उम्मीदवारों को विश्वसनीय अध्ययन सामग्री का उपयोग करना चाहिए,  कठोर अभ्यास में संलग्न होना चाहिए और प्रयोगात्मक शिक्षा के अनुभव को आत्मसात करना चाहिए। संशोधित पाठ्यक्रम की व्यापक

बाल मकुंदाचार्य द्वारा नॉनवेज व्यवसायियों के ख़िलाफ़ एक्शन निंदनीय

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - हवामहल के नव निर्वाचित विधायक बाल मकुंदाचार्य द्वारा जयपुर शहर में फुटपाथ और दुकानों में नॉनवेज बेचे जाने के ख़िलाफ़ बिना क़ानूनी प्रक्रिया अपनाये डायरेक्ट एक्शन करने की कड़ी निंदा करते हुये इसे अल्पसंख्यक व्यवसायको विरोधी व पथ विक्रेता क़ानून का खुला उल्लंघन बताया है. मानव अधिकार संगठन पीयूसीएल ने कहा है कि पथ विक्रेता क़ानून में वेज और नॉनवेज का कोई ज़िक्र नहीं है, वेण्डिंग ज़ोन बनाए जाने तथा टाउन वेण्डिंग कमेटी गठित करके पथ विक्रेताओं को सुरक्षा देने का नियम है, अभी तक टाउन वेंडिंग कमिटी ने वेंडर्स को लाइसेंस नहीं दिए हैं और वेंडिंग जोन्स भी चिन्हित नही किए हैं, ऐसे में एक नव निर्वाचित विधायक क़ानून हाथ में लेकर मीट की दुकानों तथा रेहड़ी पटरी पर नॉन वेज बेचने वालों को धमकाना अत्यंत चिंताजनक बात है l नव निर्वाचित विधायक जिन्होंने अभी शपथ भी नहीं ली है, वे अपने ही क्षेत्र के नागरिकों के साथ इस तरह भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए धमकाने में लग गये हैं, जो कि भारतीय संविधान की मूल भावना के विरुद्ध कृत्य है. विधायक को इस तरह की कार्यवाही तुरंत रोकनी चाहिये. पीयूसीएल न

हार पर जयपुर और दिल्ली में मंथन करेंगे : सचिन पायलट

चित्र
० आशा पटेल ०  Rajsthan (Tonk) सचिन पायलट ने टोंक जिला कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि टोंक विधानसभा से दूसरी बार की जीत जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ। उन्होंने कहा कि-हार पर जयपुर और दिल्ली में मंथन करेंगे । मेरा मानना है कि इस हार पर मंथन होना जरूरी है। कहा-मैं हमेशा ही कांग्रेस कार्यकर्ता रहा हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका हर संभव निर्वहन करूंगा। टोंक से नवनिर्वाचित विधायक सचिन पायलट का टोंक पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ । सचिन पायलट टोंक जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से मुलाकात की एवं कार्यकर्त्ताओ का आभार व्यक्त किया। टोंक विधानसभा से दूसरी बार की जीत जनता और कार्यकर्ताओं को की समर्पित।  इस दौरान जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा , पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी , पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी , ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी मीणा , ब्लॉक अध्यक्ष ईरशाद बैग , प्रधान प्रतिनिधि हंसराज फागना , कांग्रेस नेता सऊद सईदी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।