संदेश

अमित को मिलेगा 'माणक अलकंरण' विपुल श्रीवास्तव एवं दमयंती को विशिष्ट पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। रचनात्मक गवेष्णात्मक एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों की दृष्टि से दैनिक जलते दीप के संस्थापक संपादक स्व. श्री माणक मेहता की स्मृति में शुरू किए गए माणक अलंकरण एवं विशिष्ट पुरस्कारों के 2023 के चयनितों की घोषणा चयन समिति द्वारा कर दी गई है। चयन समिति द्वारा 2023 का 'माणक अलंकरण' पुरस्कार के लिए जयपुर के स्वतंत्र पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग का चयन किया गया है। दैनिक जलते दीप के संस्थापक संपादक स्व. श्री माणक मेहता की स्मृति में उनकी सातवी पुण्य तिथि पर वर्ष 1981 में स्थापित 'माणक अलंकरण' से अब तक 41 पत्रकारों को सम्मानित किया जा चुका है। जलते दीप सभागार में हुई संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने चयन समिति की ओर से यह घोषणा की। अमित बैजनाथ गर्ग की विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित इस वर्ष की रिपोर्टिंग एवं लेखन में पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों के आधार पर खोजपूर्ण एवं रचनात्मक पहलू रहा है। गर्ग साहित्य और गीतों में भी दखल रखते हैं। इनके तीन काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं। चयन समिति

पत्रकार नीलम गुप्ता की पुस्तक ‘गांव के राष्ट्रशिल्पी’ का लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार नीलम गुप्ता की नवीनतम प्रकाशित पुस्तक ‘गांव के राष्ट्रशिल्पी’ के लोकार्पण समारोह में मुख्य वक्ता जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरुण कुमार ने कहा कि आज जब जलवायु परिवर्तन के कारण हर तरफ बाढ़, तूफान, सूखा जैसी आपदाएं आम होती जा रही हैं, पुराने युद्धों के असर अभी खतम नहीं हुए कि नए युद्ध शुरू हो गए हैं। दुनिया भर में असमानता और तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सारे विश्व को विकल्प की तलाश है। क्या गांधी हमें वह विकल्प देते हैं। पुस्तक ‘गांव के राष्ट्रशिल्पी’ बताती है कि कैसे गुजरात विद्यापीठ के गांधी विचार पर आधारित कार्यक्रम ग्रामशिल्पी के माध्यम से अहिसक विकास की राह को आसान बनाया जा सकता है। यही वह विकास है जो दुनिया को आज के संकटों से पार पाने की आशा जगाता है। प्रभाष परम्परा न्यास और मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की ओर से लोकार्पण समारोह गाजियाबाद में वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया  पुस्तक बताती है कि बाजारीकरण के इस दौर में अहिंसक विकास की यह राह आसान नहीं। फिर भी ग्रा

नेपाल सीमा पर बांध बनाए या फिर पैकेज दे केंद्र सरकार- संजय झा

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली-बिहार के जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने कहा है कि केंद्र सरकार उत्तर बिहार में आने वाली बाढ़ रोकने के लिए नेपाल सीमा पर बांध बनाएं या फिर उससे बचाव के लिए कोई पैकेज दे. उन्होंने मैथिल पत्रकार ग्रुप की ओर से प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया दिल्ली में आयोजित मिथिला महोत्सव 7 और मिथिला लिटरेचर फेस्टिवल-4 के लिए अपने संबोधन में कहा कि इसके लिए दोनों देश के बीच करार भी है, लेकिन डीपीआर बनाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। उन्होने कहा कि माँ सीता के जन्म स्थान पुनौरा धाम का पुनरुद्धार कार्य इसी साल दिसंबर में शुरू कर दिया जाएगा. जबकि अगले साल तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है तथा उत्तर बिहार में आस्था के केंद्र सिमरिया धाम में सुविधाओं को विकसित करने का भी इरादा व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि वहाँ पर गंगा आरती से लेकर अन्य कार्य के लिए विस्तृत घाट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अमर कवि कालिदास के जन्म स्थान उचैठ में पुरातत्व विभाग खुदाई कर वहां के प्राचीनतम अवशेष को दुनिया के सामने लाने का कार्य करे. इससे मिथिला में एक पु

लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर कुछ ऐसे मिथक और तथ्य जो समझना है बहुत जरूरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जब व्यक्ति का लिवर किसी कारणवश खराब हो जाता है और अपने काम को सही तरह से नहीं कर पाता है, तब इसे लिवर फेलियर की स्थिति मानी जाती है। लिवर को खराब करने के लिए हेपेटाइटिस रोग, शराब का ज्यादा सेवन, अधिक ब्लड कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, मोटापा और अधिक फैट युक्त फास्ट फूड भोजन के साथ खराब लाइफस्टाइल जैसे कारक जिम्मेदार होते हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि लोगों में लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर कई मिथक रहते हैं। नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर के हेपेटोलॉजी एंड लिवर ट्रांसप्लांट फिजिशियन, सीनियर कंसलटेंट, डॉ. राहुल राय, लिवर ट्रांसप्लांट के विषय में बताते हैं कि लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत मुख्य रूप से दो स्थितियों में पड़ती है। पहला जब मरीज का लिवर पूरी तरह से काम करना बंद कर दे या फिर जब मरीज लिवर कैंसर से ग्रसित हो और अन्य उपाय कारगर न हो, तब लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है। यह ट्रांसप्लांट या तो किसी ब्रेन डेड अंगदानी के लिवर द्वारा या फिर निकटतम जीवित रिश्तेदार के लिवर के एक भाग के द्वारा किया जा सकता है। नारायणा हॉस्पिटल, जयपुर के गैस्ट्रो एवं लिवर ट्रांसप्लांट सीनियर सर्जन, ड

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 : 1 से 5 फरवरी जयपुर में किया जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 ‘धरती का सबसे बड़ा साहित्यिक शो’ कहलाने वाले इस फेस्टिवल का आयोजन 1 से 5 फरवरी को जयपुर में किया जाएगा| फेस्टिवल के 17वें संस्करण में दुनियाभर के प्रतिष्ठित लेखक, चिंतक और वक्ता शामिल होंगे|  5000 से अधिक वक्ताओं और कलाकारों की मेजबानी करने वाले इस फेस्टिवल में अब तक 10 लाख से अधिक श्रोता हिस्सा ले चुके हैं| ये आइकोनिक फेस्टिवल एक बार फिर से, गुलाबी नगरी में अपनी अनुपम छटा बिखेरने के लिए तैयार है| फेस्टिवल के पांचों दिन श्रोताओं के लिए होंगे ख़ास: विचारोत्तेजक वार्ताएं, स्वादिष्ट व्यंजन, बेमिसाल म्यूजिकल परफोर्मेंसस के साथ ही, फेस्टिवल के बुकस्टोर और फेस्टिवल बाज़ार से अपनी पसंदीदा किताबें और वस्तुएं खरीदने का अवसर मिलेगा| अभिव्यक्ति के स्वर: फेस्टिवल में विविध विषयों पर आयोजित सत्रों के माध्यम से, श्रोताओं को दुनिया के कुछ श्रेष्ठ वक्ताओं से प्रासंगिक विषयों पर चर्चा सुनने को मिलेगी| फेस्टिवल में शामिल होने वाले कुछ विशिष्ट व्यक्तित्व हैं: साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवयित्री अरुंधति सुब्रमण्यम; लोकप्रिय लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकर

50 लाख रू के निवेश से बना 3डी प्रोटोटाइप डवलपिंग सेंटर ‘मेकरस्पेस‘

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एमएनआईटी जयपुर के पूर्व छात्र प्रत्युष सोनी और आकाश बंसल द्वारा स्थापित स्टार्टअप फ्रैक्सस 3डी ने जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक अत्याधुनिक क्रिएटिव लैब ‘मेकरस्पेस‘ के लॉन्च की घोषणा की है। यह क्रिएटिव लैब रचनाकारों, कलाकारों, इन्वेन्टर्स, इंजीनियरों, आर्किटेक्टस्, प्रतिभाओं केे रचनात्मक एवं नवाचारों को पोषित एवं सशक्त करने के अनुसार डिजाइन की गई है और कल्पनात्मक विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए उपकरण और स्थान प्रदान करती है। इस नये केन्द्र के विकास पर 50 लाख रुपयों के निवेश करने वाले, सह-संस्थापक प्रत्युष सोनी और आकाश बंसल ने अपने छात्र जीवन के संघर्षों को साझा किया जिसके फलस्वरूप उन्हें अनुभवात्मक शिक्षा और एक ऐसी क्रिएटिव लैब की स्थापना करने की आवश्यकता महसूस हुई । ‘मेकरस्पेस‘ में बेहतरीन संसाधन उपलब्ध हैं, जिसमें 35 से अधिक तकनीकी गुणवत्ता वाले 3डी प्रिंटर, उद्योग-मानक वाले 20 से अधिक मशीनरी एवं उपकरण, सीएनसी मशीन, 3डी ऑब्जेक्ट स्कैनर के अतिरिक्त टूल रूम, क्रिएटिव टेक लैब, कंप्यूटर सिम्युलेशन, सीएडी और पेंट लैब शामिल हैं। विश्व-प्रसिद्ध आर्किट

भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम ने सबको चौंका दिया। भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में 60 साल के भजन लाल शर्मा के नाम पर फाइनल मुहर लगने के बाद उनके नाम का एलान कर दिया गया। जयपुर के सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं।  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।  दिया कुमारी जयपुर के विद्याधरनगर से विधायक है, जबकि प्रेमचंद बैरवा दूदू से विधायक है।  स्वागत करने वालों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे। इसके बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायकों और पर्यवेक्षकों का एक फोटो सेशन हुआ। फिर विधायक दल की बैठक हुई। राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आलाकमान ने सारे कयायों पर विराम लगाते हुए भजन लाल शर्मा को राजस्थान की कुर्सी सौंपी है। भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने