संदेश

क्‍वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और ओसी एकेडमी ने ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम की शुरुआत की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बेंगलुरू, चिकित्सा पेशेवरों के लिए बेंगलुरू स्थित अपस्किलिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, ओसी एकेडमी ने भारत में ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम लॉन्‍च करने के लिए यूके स्थित क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के मेडिसिन तथा डेंटिस्ट्री फैकल्टी के साथ सहयोग किया है। ओसी एकेडमी के अंतर्गत स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक के साथ इस साझेदारी से क्वीन मैरी को एक अनूठा अवसर मिला है।  इस अनुबंध पर हस्ताक्षर मुंबई में यूके-भारत हेल्थकेयर ट्रेड मिशन में किया गया। इस अवसर पर हरजिंदर कांग, हिज़ मेजेस्टी के ट्रेड कमिश्‍नर (दक्षिण एशिया) और ब्रिटिश डिप्‍टी हाइ कमिश्‍नर, पश्चिमी भारत और प्रोफेसर सर स्टीफन पॉविस, एनएचएस इंग्लैंड के राष्ट्रीय चिकित्सा निदेशक, प्रोफेसर रिचर्ड ग्रोस, डीन फॉर ग्लोबल एंगेजमेंट और प्रोफेसर ची अडाची, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के डिजिटल शिक्षा के डीन और ओसी एकेडमी के संस्थापक और सीईओ बालू रामचंद्रन ने अपनी उपस्थिति से इसकी शोभा बढ़ाई। बालू रामचंद्रन, फाउंडर एवं सीईओ, ओसी एकेडमी का कहना है, “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है: हम डॉक्टरों को बेहतर शि

सम्पादक ईश्वरी प्रसाद उनियाल को मिला 'डॉ.गोविन्द चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - आखर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लोस्तु पट्टी के 'डॉ. गोविन्द चातक जयंती 'के उपलक्ष्य पर ' डॉ.गोविन्द चातक स्मृति व्याख्यान' एवं 'डॉ.गोविन्द चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान ' समारोह का आयोजन किया गया। गढ़वाली भाषा के प्रचार -प्रसार में गढ़वाली समाचार पत्रों के माध्यम से अमूल्य योगदान देने हेतु वर्ष -2022 का 'डॉ. गोविन्द चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान ' देहरादून से विगत 25 वर्षों से देहरादून से प्रकाशित गढ़वाली साप्ताहिक रंत रैबार के सम्पादक एवं प्रकाशक ईश्वरी प्रसाद उनियाल को प्रदान किया गया।  सम्मान स्वरूप उन्हें ग्यारह हजार रुपए (11000/-) की सम्मान राशि के साथ अंग वस्त्र, सम्मान पत्र एवं विशेष आखर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। ग्यारह हजार रुपए की सम्मान यह राशि डॉ.चातक के परिवार की ओर से प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरुआत लोक परम्परानुसार अतिथियों द्वारा जौ से भरे हुए 'पाथे ' में दीप प्रज्वलन, डॉ.गोविन्द चातक के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण से हुई । इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल की छात्राओं- कु.नैशा, क

बखत का प्रभात पर केंद्रित विशेषांक का हुआ लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ० जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब में हिन्दी भाषा के प्रथम टैबलॉयड साहित्यिक अख़बार बखत के पांचवें अंक का विमोचन हुआ, जो कवि प्रभात पर एकाग्र विशेषांक है । जाने माने साहित्यकार सवाई सिंह शेखावत और डॉ सत्यनारायण ने 1985 में इसकी शुरुआत की थी,तब बखत के तीन अंक राजस्थान के कवियों क्रमश: राजेंद्र बोहरा, कृष्ण कल्पित और विनोद पदरज पर केंद्रित थे । तीन दशक बाद बखत का पुनर्प्रकाशन शुरू हुआ तो चौथा अंक राजस्थानी के कवि लेखक नाटककार अर्जुन देव चारण पर एकाग्र था और अब कवि प्रभात पर केंद्रित अंक का जयपुर के साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया ।   समारोह में प्रभात ने अपनी कविताओं का पाठ किया और प्रभात की कविता और बखत की साहित्यिक पत्रकारिता पर राजाराम भादू, कृष्ण कल्पित और संपादक सवाई सिंह शेखावत और डॉ सत्यनारायण ने विस्तार से विचार व्यक्त किए । समारोह का संचालन कमलेश तिवारी ने किया ।बखत के इस अंक में प्रभात की कविता पर अनेक टिप्पणी भी प्रकाशित है । प्रभात की कविता पर टिप्पणी कृष्ण कल्पित ने लिखा  "प्रभात को पढ़ना बोझ से हल्के हो जाना है । कवियों को भी ये कवि होने के

जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल में दिखेगा क्रॉफ्ट डिजाइन और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  बी2बी एवं बी2सी शो - ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल की मेजबानी करने जा रहा है। ज्वैलरी डिजाइनरों और आर्टिजंस को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए, जयपुर ज्वैलरी शो में प्रत्येक वर्ष ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष जेजेडीएफ की थीम ‘गो टैक एंड इट्स इफैक्ट ऑन ज्वैलरी इंडस्ट्री’ है। यह जानकारी जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने दी। जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने कहा कि जेजेडीएफ 2023 प्रमुख डिजाइन संस्थानों से उभरते डिजाइनरों की भागीदारी के साथ-साथ कारीगरों और डिजाइनरों के माध्यम से जयपुर की रचनात्मकता का प्रदर्शन करेगा। फेस्टिवल में ज्वैलरी बनाने की कला में टेक्नोलॉजी की आवश्यकता और इसके प्रभाव पर मंथन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, फेस्टिवल में राजस्थान और असम के आर्टिजंस का पवैलियन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। जहां वे राजस्थान की विशेष थेवा ज्वैलरी, कुंदन मीना और असम की बैंबू ज्वैलरी व मुगा सिल्क ज्वैलरी का विशेष प्रदर्शन करेंगे। जेजेएस के आयोजन समिति के सदस्य, डॉ नवल अग्रवाल ने बताया कि जेजेडीएफ

सांसदों का निलंबन लोकतंत्र के लिए आपातकाल का पूर्वाभ्यास : अजय खरे

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा । समता संपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अजय खरे ने कहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के सवाल पर दोनों सदनों में विरोध का सुर मुखर करने वाले सांसदों की आवाज सुनने के बजाय लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 34 विपक्षी सांसदों की सदस्यता एक झटके में निलंबित करना भारतीय संसदीय लोकतंत्र को कलंकित करने वाली कार्रवाई के साथ मोदी सरकार का आपातकाल का पूर्वाभ्यास है। खरे ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल को शुरूआती दौर से ही अघोषित आपातकाल कहा जा रहा है। इस दौरान संवैधानिक संस्थाओं का बेहद कमजोर बना दिया गया है ।  ये सभी केन्द्र सरकार की कठपुतलियां बन गई है। सही व्यक्ति का चयन नहीं हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग का काम देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर लोक कल्याणकारी सरकार का गठन करवाना है लेकिन उसके सदस्यों के चयन के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को रखने की आवश्यकता को खत्म किया जाना अत्यंत आपत्तिजनक बात है।  खरे ने कहा कि ईवीएम को लेकर पूरे देश का जनमानस सशंकित है। पता नहीं क्यों मतपत्र से मतदान कराने की बात को मोदी सरकार और चुन

मिथिलांचल की भाषा,कला,संस्कृति की पहचान के लिए विद्यापति पर्व समारोह

चित्र
० आरिफ जमाल ०  नयी दिल्ली : बिहार के मिथिलांचल की भाषा,संस्कृति और कला का प्रदर्शन दिल्ली के द्वारका सेक्टर 7 के { पालम } दादा देव मेला ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित किया गया।। जन जागृति मंच द्वारा,मैथिली,भोजपुरी अकादमी,दिल्ली के सौजन्य से विद्यापति पर्व समारोह के रूप में मनाया गया।। जिस में मिथिलांचल के लोगों ने उत्साह के साथ अपनी भाषा,संस्कृति तथा कला का प्रदर्शन किया। इस भव्य आयोजन में दिल्ली तथा आसपास के मैथिली भाषा के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम में अपनी भाषा संस्कृति की प्रदर्शनी लगाई  साथ दैनिक उपयोग में आने वाली कला,खानपान के अलावा शादी ब्याह में दैनिक तथा रीति रिवाज के सामानों का भी प्रदर्शन किया। जान जाग्रति मंच काफी समय से मैथिलि भाषा भाषी के लोगों को जोड़ने और उनकी भाषा ,संस्कृति को लेकर अपना जन अभियान चला रही है और उनके बीच कार्य कर रही है। इस अवसर पर लोगों ने बताया कि मिथिलांचल एक अलग राज्य होना चाहिए ताकि मिथिलांचल की भाषा,संस्कृति तथा कला को विश्व स्तर पर अलग पहचान मिल सके और इसकी पहचान के लिए हम राज्य तथा केंद्र सरकार से इस धरोहर को बचाने के लिए जरूर

इंटेलिजेंट कम्प्यूटिंग टेक्नीक्स फॉर स्मार्ट एनर्जी सिस्टम्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उत्तराखंड, मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची के सहयोग से हाल ही में 'इंटेलिजेंट कम्प्यूटिंग टेक्नीक्स फॉर स्मार्ट एनर्जी सिस्टम्स' विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रोफेसर अमित सोनी, डॉ शिल्पी बिड़ला, डॉ नेहा सिंह और समरेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजीव आहूजा थे,  जो आईआईटी रोपड़ के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में आईआईटी गुवाहाटी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर जी.के. प्रभू ( प्रेसीडेंट) कमोडोर (डॉ.) जवाहर एम जांगिड़, प्रो-प्रेसीडेंट, डॉ. नीतु भटनागर, रजिस्ट्रार एवं प्रोफेसर अरुण शानबाग, डीन एफओई, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने शिरकत की। प्रो. मनीष तिवारी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया जबकि डां अमित सारस्वत ने मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में