संदेश

चिकित्सा संस्थानों ने रिसर्च कर इलेक्ट्रोपैथी जैसी चिकित्सा पद्धतियों को आगे बढ़ाया : उपराष्ट्रपति धनखड़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस के उपलक्ष्य में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के तत्वावधान में शनिवार को झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 13वीं राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। "रीनल डिसऑर्डर्स एंड इलेक्ट्रोपैथी अप्रोच" विषय पर हुई इस सेमिनार के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,अति विशिष्ट अतिथि और उप मुख्यमंत्री एवं आयुर्वेद मंत्री प्रेमचंद बैरवा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।  इस अवसर पर जयपुर सांसद  रामचरण बोहरा, चूरू सांसद राहुल कंसवा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नरपत सिंह राजवी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी, शहर के उप महापौर पुनीत कर्णावत एवं पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. हेमंत सेठिया एवं इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के देशभर के आए विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा को समर्पित इस राष्ट्रीय से

आईसीएआई. का नेशनल कॉन्फ्रेंस “वेदा दा पावर ऑफ़ नॉलेज” संपन्न

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा आयोजित की गई नेशनल कॉन्फ्रेंस “वेदा दा पावर ऑफ़ नॉलेज” का समापन बिरला ऑडिटोरियम में हुआ । कॉन्फ्रेंस के डायरेक्टर सीए प्रकाश शर्मा ने उपस्थित सदस्यो के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए और मार्गदर्शन दिखाकर उच्चतम मानको की प्राप्ति के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा और सजीव और सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष से आये हुए 45 वक्ताओं ने विशेष सत्रों के माध्यम से वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए महत्वपूर्ण विषयो पर जानकारी और ज्ञान प्रदान किया जो उनके भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा ।  मोटिवेशनल टॉक में विख्यात जया किशोरी सदस्यो से रूबरू हुई और उन्होंने सदस्यो को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस महत्वपूर्ण सत्र में सुश्री जया किशोरी जी ने अपने अनुभवों साझा करते हुए बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक मानसिकता कितनी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सदस्यों को आत्म-निरीक्षण करने और अपनी क्षमताओं को समझने के लिए प्रेरित किया।  अन्य सत्र में विकासशील

'एडवांसिंग हेल्थ केयर एनालिटिक्स फॉर बेटर हेल्थ आउटकम्स' पर नेशनल कॉन्फ्रेंस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी की ओर से 'एडवांसिंग हेल्थ केयर एनालिटिक्स फॉर बेटर हेल्थ आउटकम्स' विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें देशभर से स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और इंडस्ट्री विशेषज्ञों सहित 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रेसीडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी द्वारा बताया कि आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी द्वारा स्कूल ऑफ डिजीटल हेल्थ की शुरूआत की गई है,  जहां हेल्थकेयर एनालिटिक्स क्षेत्र के भविष्य के लीडर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा और देश का पहला एमबीए प्रोग्राम चलाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमने कोविड-19 से कई चीजें सीखी हैं, खासकर किफायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता बढ़ाने के लिए तकनीक का उपयोग करना। डॉ. सोडानी ने कहा कि तेजी से बढ़ते स्वास्थ्य क्षेत्र का नेतृत्व एवं प्रबंधन करने के लिए वर्तमान में हेल्थकेयर एनालिटिक्स प्रोफेशनल्स की भारी मांग है। इस कॉन्फ्रेंस में दो टेक्निकल सैशन आयोजित किए गए। इनमें विषय 'डिजीटल ट्रांसफोर्मेशन ऑफ हेल्थ केयर इन इंडिया' और 'डेटा ड्राइवन हेल्थकेयर' थे।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे टीनू आनंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (नॉर्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 27 से 31 जनवरी को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है । टीनू आनंद भारतीय सिनेमा का एक जाना पहचाना नाम हैं । टीनू आनंद बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बड़े निर्देशक और लेख़क हैं और लंबे समय से फिल्मी दुनिया में शामिल हैं। टीनू आनंद 1988 में फिल्म ‘शहंशाह’ का लेकर आए थे जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया था । इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का ‘शहंशाह’ कहा जाने लगा था । टीनू

सीएमए फाउंडेशन जयपुर चैप्टर से 10 स्टूडेंट्स मैरिट में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने दिसंबर-2023 में आयोजित सीएमए फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए । सीएमए जयपुर चैप्टर के डाइरेक्टर पी डी अग्रवाल ने बताया की जयपुर से 638 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और 490 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार रिजल्ट 76.80 परसेंट रहा। जयपुर चैप्टर से 10 स्टूडेंट्स मैरिट में शामिल रहे। इन परिणामों में रूपेश कुमार 400 में से 380 अंकों के साथ पहले स्थान पर रह कर जयपुर चैप्टर और सिटी के टॉपर बने।  चैप्टर से हिरांशु सैन दूसरे, अर्जित अकार व भूमिका वाजपेयी तीसरे, खुशबू चौथे, कशिश सैनी 5वें, विशाल सोरठिया 6वें, महेश कुमार सोनी व सोनिया शर्मा 7वें, हर्षिता सैनी व अनुष्का गुप्ता 8वें, प्रियांशी अग्रवाल 9वें स्थान पर रहीं। वहीं, 5 स्टूडेंट्स में पार्थ खंडेलवाल, नंदिनी राजोरिया, मीनल गुप्ता, वैभव चौधरी, यश गुप्ता 10वें स्थान पर रहे हैं। सीएमए पी.डी. अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट की जून 2024 में होने वाली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इस अवसर पर चैप्टर की वाइस चेयरपर्सन सीएमए पू

'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर कॉन्फ्रेंस मे सीएम ने राष्ट्र निर्माण हेतु किया प्रेरित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह मे सीएम भजनलाल शर्मा ने राष्ट्र निर्माण हेतु आगंतुक सी ए प्रोफेशनलस को अपने सम्बोधन मे प्रेरित किया । आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सीए प्रोफेशनल्स के लिए आने वाले समय मे एक बड़ी चुनौती होगी। प्रोफेशनल्स के लिए कुछ रास्ते कम होंगे। कई नए रास्ते खुलेंगे यानी सीए को अपनी नॉलेज बढ़ानी होगी। दिमागी तौर पर उनका सीधा मुकाबला मशीन के साथ होने वाला है। वे प्रोफेशनल्स जो अभी टेक्नो फ्रेंडली नहीं हैं उन्हें टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा। यह दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' के पहले दिन कॉन्फ्रेंस के डायरेक्टर सीए प्रकाश शर्मा ने प्रोफेशनल्स को समबोधित करते हुए कही। बिड़ला ऑडिटोरियम में इस मौके पर करीब 2700 सीए प्रोफेशनल्स जुटे। कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सीए सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसमें देश के चार्टर्ड अक

BIKANER Camel Festival : हेरिटेज वॉक,ऊंट,पारम्परिक वेशभूषा का आकर्षण { Q...

चित्र