संदेश

अपराध पर हर हाल में लगेगा लगाम : एसीपी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। मधु विहार वार्ड एवं आस पास के इलाकों में बढ़ती चोरी एवं अवांछित तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ने को लेकर पुलिस पब्लिक मीटिंग संपन्न हुई, जिसमे डाबड़ी थाने के नव नियुक्त एसीपी अभिषेक गुप्ता के साथ थानाध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह, बिंदापुर थाने के एसएचओ राजेश मलिक एवं जिला द्वारका के एसीपी ट्रैफिक करण सिंह राणा ने गरम जोशी के साथ हिस्सा लिया। सोलंकी मार्केट प्रधान कार्यालय पर आयोजित इस सभा में मधु विहार वार्ड के निवासियों ,आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों सहित अनेक गण मान्य लोग शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों के समक्ष उन्हे वक्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । इस सभा के आयोजक राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने लोगों की ओर से प्रमुख समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया, जिनमे प्रमुख थीं स्ट्रीट लाइटों की चोरी, नशेड़ियों द्वारा चोरी की वारदात एवं अतिक्रमण तथा रेहड़ी पटरी वालों द्वारा सड़कों पर कब्जा करना। इसके उत्तर में थाना बिंदापुर के एसएचओ ने कहा कि यदि पुलिस एवं जनता

सेंट्रल सिंधी महापंचायत दिल्ली 21 हजार दीपोत्सव का आयोजन करेगा -महेश सुखवानी

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - सेंट्रल सिंधी महापंचायत दिल्ली द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर में राम लला की स्थापना के उपलक्ष्य मे 21 हजार दीपोत्सव का आयोजन करेगा।  प्रेस कल्ब ऑफ इण्डिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सेंट्रल सिंधी महापंचायत दिल्ली के अध्यक्ष महेश सुखवानी ने बताया कि भारत एक धर्म निरेपक्ष देश है। यहाँ पर विभिन्न धर्म सम्प्रदाय के लोग रहते है। हिन्दू व सिन्धु का सम्बध अनोखा व अनुठा रहा है।सनातन व सिंधी समाज इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं। भारत विभाजन के पंजाबी व बंगाला बोलने वाले को पश्चात् पंजाब बंगाल को भारत में अपना प्रदेश मिला लेकिन सिंधी समाज को कोई भी भूमि का टुकड़ा नहीं मिला जहा वो अपनी संस्कृति अपनी बोली अपना विकास कर पाए नतीजन 1947 के बाद सिंधी समाज पूरे भारतभर में फैल गया,दिल्ली में भी सिंधी समाज ने अपना ठिकाना बनाया और दिल्ली के विकास में अपना योगदान दिया। दिल्ली में इस समय सिंधी रहते है जो कि लगभग अपनी 70 पंचायतों व संस्थाओं के माध्यम से अपनी संस्कृति,बोली व त्यौहारों का संरक्षण करते रहते हैं । जैसाकि सर्वविदित है,500 वर्षों के

महिंद्रा ने पेश किया सुप्रो प्रॉफिट ट्रक एक्सेल : शानदार फीचर के साथ बढाएगा ग्राहकों की समृद्धि

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  महिंद्रा ने पेश किया सुप्रो प्रॉफिट ट्रक एक्सेल : शानदार फीचर के साथ बढाएगा ग्राहकों की समृद्धि , कीमत 6.61 लाख से शुरू ब्रांड के वादे के अनुरूप सुप्रो प्रॉफिट ट्रक एक्सेल जबरदस्त ताकतवाला, अपनी श्रेणी में सबसे बेस्ट और शानदार माइलेज वाला है, साथ ही इसका डेक भी खूब लम्बा-चौड़ा है ताकि ग्राहकों को मिले ज्यादा मुनाफा  • 900 किलोग्राम (डीजल) और 750 किलोग्राम (सीएनजीडुओ) की श्रेणी में बेस्ट रेटेड पेलोड • डेक की लंबाई 2515 मिमी तक बढ़ाई गई • सुप्रो एक्सेल सीएनजी डुओ के लिए 500 किमी से अधिक की प्रभावशाली रेंज • एंटी-रोल बार जैसी सुरक्षा सुविधा जो देती है स्थिरता • प्रतिस्पर्धी कीमत पर सुप्रोप्रॉफिट ट्रक एक्सेल का मूल्य- डीजल संस्करण की कीमत ₹6.61 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) और CNG DUO वेरिएंट की कीमत ₹6.93 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। नयी दिल्ली : भारत में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) के बाजार में अग्रणी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने गर्व से नई सुप्रो प्रॉफिट ट्रक एक्सेल रेंज के लॉन्च की घोषणा की है, जो डीजल और सीएनजीडुओ दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। सुप्रो

भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय में मुस्लिम कर्मचारियों के साथ भेदभाव : एडवोकेट असलम अहमद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  हज में खिदमत के लिए जाने वाले हज ऑफिसर/अस्सिस्टेंट सिर्फ पुलिस फ़ोर्स से लिए जाना मौलिक अधिकारों का हनन, कोर्ट में 23 जनवरी को सुनवाई : एडवोकेट रईस अहमद नयी दिल्ली - भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के गए वर्ष की तरह इस बार भी असंवेधानिक व भेदभावपूर्ण आदेश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक इस साल भी केवल पुलिस फ़ोर्स के कर्मचारियों को ही हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के तौर पर हज 2024 के दौरान सऊदी अरब में खिदमत के लिए चयन किया जाएगा।  जबकि कॉर्डिनेटर की पोस्ट के लिए भी केवल केंद्रीय कर्मचारियों को ही चयन का प्रावधान है। जिसके लिए दूसरे राज्यों व विभागों में कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों को इसके लिए मनाही कर दी गयी है। इस संबंध में औरंगाबाद के सरकारी वकील आमिर क़ाज़ी ने इस बार हज सेवा के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच के सामने अर्ज़ी दायर कर केंद्र सरकार के इस आदेश को चुनोती दी है।  आमिर क़ाज़ी वर्ष 2022 में सऊदी अरब में असिस्टेंट हज ऑफिसर के तौर पर सेवा दे चुके हैं। परंतु पिछले साल व इस साल के भेदभावपूर्ण आदेश के कारण उन्हें इस अधिकार से वंचित कर दिया ग

Rajasthan Police साइबर सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे { ...

चित्र

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस गोविन्द सिंह डोटासरा अध्यक्ष पद पर पुनः मनोनीत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के अध्यक्ष पद पर पुनः मनोनीत होने तथा टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं  प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन सांसद श्रीमती रजनी पाटिल, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, समिति के सदस्य पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह व एआईसीसी के सह सचिव कृष्ण अल्लावुरू ने प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए प्रमुख कांग्रेजसनों से मुलाकात कर  लोकसभा चुनावों हेतु फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किए। समिति द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं के आवेदन भी प्राप्त किए तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से चुनाव की रणनीति बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। चतुर्वेदी ने बताया क

राजस्थान में साइबर सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम उठाये जाएंगे

चित्र
० आशा पटेल ० हैकाथॉन में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, उद्योगों, रिसर्च लैबों और स्टार्टअप्स के 1665 प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। इनमें लगभग 300 टीमें 12 साइबर सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान निकालने के लिए 36 घंटे तक निरंतर काम करेंगी। हैकाथॉन के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियां में कुल 20 लाख रु के नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही इच्छुक टीमों को राजस्थान पुलिस के इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा। जयपुर। गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में साइबर सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के साथ ही एक सुनहरे राजस्थान का निर्माण किया जायेगा। बेढम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम अवेयरनेस मिशन के तहत आयोजित राजस्थान पुलिस हेकथान 1.0 के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृहराज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया के उपयोग से अनेक सुविधाये तो बढ़ी है, लेकिन इससे संबंधित अपराधों में भी वृद्धि हुई है। विशेष