श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
 नई दिल्ली - श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे रस की अमृतमय बरसा से सराबोर हुए श्रद्धालु गण । दिल्ली स्थित त्रिलोक अपार्टमेंट के निवासी त्रिलोक अपार्टमेंट इंद्रप्रस्थ विस्तार दिल्ली में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य महेश पांडे द्वारा श्रोताजनों को रसास्वादन कराया गया व्यास पीठ से आचार्य महेश चंद्र पांडे ने कहा भगवान इस भूतल पर नाना प्रकार की लीलाएं करते रहते हैं 

उनकी लीलाओं को कह पाना संभव नहीं भगवान ने युग युगान्तर मे अनेकों जन्म लेकर भक्तों के लिए लीलाएं की है भगवान किसी को कुछ भी दे सकते हैं,पर किसी के अहंकार को सहन नहीं करते चाहे देवी, देवता, मनुष्य,नाग,ऋषि,मुनि आदि कोई भी हो मद आने पर भगवान मद को चूर-चूर कर देते हैं क्योंकि अहंकार ही भगवान का भोजन हैं इसलिए कभी भी भूल कर अहंकार नहीं करना चाहिए अहंकार को त्याग कर भगवान की भक्ति में जीवन जीना चाहिए श्रीमद् भागवत हमें यही शिक्षा देती हैं जीवन हमें हर दिन भक्ति के लिए मिला हैं

 इस अवसर पर नित्य प्रति संत भक्तों का आगमन होता ही रहा। सर्वप्रथम श्री श्याम खाटू के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप गुप्ता पुष्प, मनीष शर्मा,आदिशक्ति मां ज्वाला शक्तिपीठ ज्वाला जी (हिमाचल) के पीठाधीश्वर प्रशांत शर्मा,श्री भगवान राम की नगरी अयोध्या से दसरथगद्दी के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री बृजमोहन दास(अयोध्या)एवम ब्रज से भी प्रमुख मंदिरों के सेवायत भगवान के प्रतिनिधि बनकर कथा स्थल पर पधारे विश्व प्रसिद्ध श्रीराधा रानी मंदिर से आचार्य हरिओम गोस्वामी,छत्र वन बिहारी जी मंदिर छाता एवम 

गुड़गांव में श्री बजरंग धाम से भागवत प्रवक्ता श्री ठाकुर जी महाराज,श्रीधाम वृंदावन ठाकुर श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवम श्री ठाकुर स्नेह बिहारी के अधिकारी करण कृष्ण गोस्वामी, गिर्राज महाराज गोवर्धन मानसी गंगा मुखारविंद पुजारी परिवार से कन्हैया शर्मा, वैष्णवी,रेलवे सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव,अजय,आनंद, धर्मेंद्र शर्मा,सुनील शरीन ने भी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा श्रवण किया आए हुए । भगवत कथा में आए हुए अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजक रविंद्र गुप्ता व उनके परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

रविंद्र गुप्ता द्वारा सभी को पटका एवं श्री राम की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा बिना भगवान की कृपा के यह सब करना संभव नहीं श्री लाडली लाल जी की असीम कृपा से यह महायज्ञ किया गया है मेरी प्रभु से कामना है ऐसे ही प्रभू कृपा करते रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर