राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यशाला ' दिशा ' का आयोजन

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एण्ड डिजीटल प्लेटफॉर्म्स डिपार्टमेंट के द्वारा एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला ' दिशा ' का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड़, जयपुर पर किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव-प्रचार में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है | हमे मुख्यतया चार विषयों पर अधिक मुखर होने की ज़रूरत है - पहला जिस तरीके से संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है,
दूसरा किसानो और युवाओं को परेशान किया जा रहा है, तीसरा इलेक्टोरल बॉण्ड का भ्रस्टाचार | चौथा - इस बार बहुमत में आकर भा ज पा के नेता संविधान और आरक्षण व्यवस्था को बदलने की बात कर रहे हैं | ये इस बार 400 पार की बात कर रहे हैं लेकिन असल में 400 पार नहीं, भाजपा वाले तड़ीपार हो जाएंगे |प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया विभाग के द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान किये गए कार्यों की प्रशंशा करते हुए कहा कि बीजेपी झूठ की फैक्ट्री है,
हम सभी सोशल मीडिया के साथियों को मिलकर बीजेपी की झूठ की फैक्ट्री का अंत करना है | हमारे सभी सोशल मीडिया के शेर बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं मेरा आप सभी से अनुरोध है सभी साथी एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत करके बीजेपी के जुमले वाली सरकार का राजस्थान से सफाया करें | विभाग के स्टेट चेयरमैन सुमित भगासरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण के दौरान विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यकलापों की जानकारी दी व् पदाधिकारियों के परिचय पत्र जारी किये |

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, AICC सचिव अमृता धवन, AICC सचिव व विधायक चिरंजीव राव ने भी कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सोशल मीडिया के योद्धा जनता को हकीकत से रूबरू कराएं और जो भी कंटेंट पीसीसी और एआईसीसी द्वारा भेजा जा रहा है उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को हर तबके तक पहुंचाने का काम करें | कार्यशाला में कांग्रेस वॉर रूम के चेयरमैन जसवंत गुर्जर, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष  विनोद जाखड़, 

राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर लाम्बा , पीसीसी महासचिव आर सी चौधरी , मुमताज मसीह, सोशल मीडिया विभाग के कोऑर्डिनेटर्स नितिन, अनुपम शर्मा , प्रतिक सिंह , रंजना साहू , संजीव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूदा रहे | अंत में सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी सौरभ राय ने कार्यशाला में पधारे कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के नवाचारों के बारे में ट्रेनिंग दी |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर