संदेश

अभिनेता रूपेश आर बाबू भोजपुरी फिल्‍म "शॉर्प शूटर" से लांच

चित्र
मुंबई - विंध्‍या श्री फिल्‍म प्रोडक्‍शन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म 'शार्प शूटर' के डायरेक्‍टर विकास वशिष्‍ठ, प्रोड्यूसर रण कौशल प्रताप सिंह हैं। वहीं, फिल्‍म की कहानी अविनाश फतेहपुरी ने लिखी है। म्‍यूजिक रजनीश मिश्रा और लिरिक्‍स विनय बिहारी और अविनाश फतेहपुरी का है, जबकि पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म के डायरेक्‍टर विकास वशिष्‍ठ ने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग भी जल्‍द शुरू होगी। इस बारे में हम जल्‍द जानकारी शेयर करेंगे। फिल्म के स्टार कास्ट है रुपेश आर. बाबू ,मीनाक्षी पांडेय ,देव सिंह ,जय प्रकाश सिंह ,चिराग पांडेय ,सुमीत तिवारी और हितेश है ! इंडियन फोक ट्रेडीशन के पॉप-रॉक सिंगर कैलाश खेर ने भोजपुरी एक्‍टर रूपेश आर बाबू की अपकमिंग फिल्‍म के लिए एक गाना रिकॉर्ड कराया है। फिल्‍म का नाम 'शार्प शूटर' है, जिसका भव्‍य मुहूर्त मुंबई में 18 भाषाओं में गाना गा चुके सिंगर कैलाश खेर के गाने के रिकॉर्डिंग के साथ संपन्‍न हुआ। फिल्‍म शॉर्प शूटर से  भोजपुरी अभिनेता रूपेश आर बाबू  को लांच किया है ! इस मौके पर फिल्‍म की पूरी टीम मौजद रही है, जहां कैलाश खेर ने गाने के बाद फिल्‍म के लिए

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध महाअभियान:आरती की थाली के साथ कपड़े का थैला भेंट करेंगे

चित्र
देहरादून - भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा इस बार दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी की महाआरती एवं महाराजा अग्रसेन के जीवन का सजीव त्रित्रण बालीवुड के कलाकारों द्वारा रविवार 20 अक्टूबर को ब्लेसिंग फॉर्म में किया जाएगा जिसमें विख्यात अभिनेता मुकेश खन्ना की दमदार आवाज तथा प्रख्यात गायक सुरेश वाडेकर के गीत सुनने को मिलेंगे। महाराजा अग्रसेन के जीवन के कई अनछुए महत्वपूर्ण पक्षों को भी जानने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे तथा महा आरती  के द्वारा प्रदेश वासियों के सुखद भविष्य एवं आर्थिक समपन्नता के लिये मां लक्ष्मी की आराधना करेंगें। भारतीय वैश्य महासंघ संस्था के महानगर अध्यक्ष ने दून क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विनोद गोयल ने बताया कि इस बार महासंघ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से प्रभावित होकर भारत की लक्ष्मी  के रुप में क्षेत्र की अद्वितीय प्रतिभाशाली बेटियों एवं बहनों को भी सम्मानित करेगी जिसके लिये चयन प्रक्रिया जारी है तथा समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव भी आमंत्रित हैं। संस्थ

राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश की जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना की

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रपति ने कहा कि जहां तक सामाजिक-आर्थिक विकास की बात है तो आज बांग्लादेश विकासशील देशों के लिए ए क रोल मॉडल है। इस यात्रा में बांग्लादेश का सहयोगी होना भारत के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत और बांग्लादेश की द्विपक्षीय परियोजनाएं एक सं युक्त एवं समृद्ध पड़ोस का निर्माण करेंगी। राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश की जीरो टॉलरेंस यानी बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसात्मक कट्टरपंथ को परास्त करने के हमारे संयुक्त प्रयास परिणाम दे रहे हैं। बांग्लादेश गणराज्य की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। हमारी साझेदारी ऐतिहासिक, समय की कसौटी पर परखी हुई और चिरस्थायी है। यह 1971 के मुक्ति संग्राम में तपकर निकली है।  राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बहुत अच्छे चल रहे हैं। हम दोनों मिलकर अपनी साझेदारी का स

CM Uttrakhand गांव-देहात की सड़कें कब बनेंगी

चित्र

गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव : हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोग के आधार पर मिलकर काम करने का आह्वान किया

चित्र
जीएमसी 2019 का उद्घाटन 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल ने किया था। इसमें कई नौसेना प्रमुखों और हिंद महासागर से सटे 10 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह भारत द्वारा समुद्री क्षेत्र में की गई अग्रिम पहल है। गोवा के नेवल वॉर कॉलेज में दो दिन से चल रहा गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव (जीएससी) 2019 नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी के संबोधन के साथ संपन्न हो गया।  उन्होंने हिंद महासागर क्षेत्र में सभी हितधारकों से आपसी विश्वास की मजबूत बुनियाद, सहयोग और सहभागिता के आधार पर मिलकर काम करने का आह्वान किया, ताकि इस क्षेत्र के समुद्री रास्तों और अर्थव्यवस्थाओं को सुरक्षित किया जा सके।  कॉन्क्लेव के इतर, द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और हर देश से जुड़े खास मुद्दों पर चर्चा करने के लिए द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित की गईं। इस अवसर पर नौसेना की दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल एके चावला, एवीएसएम, वीएसएम, एनएम ने 13 अगस्त से 5 अक्टूबर, 2019 तक चले आठ सप्ताह के चौथे  क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा पाठ्यक्रम (आरएमएससी) में शामिल होने वाले

पुलिस व्‍यवस्‍था और थानों को लोगों के अनुकूल बनाएं: उपराष्ट्रपति

चित्र
नयी दिल्ली - थाने लोगों के लिए संपर्क करने का पहला स्‍थान है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को यह विश्वास होना चाहिए कि पुलिस कर्मी उसकी शिकायत का निवारण करने में समर्थ हैं। आप इस बात से सहमत होंगे कि वर्तमान में शिकायतकर्ता इस गलतफहमी के साथ थाने में प्रवेश करता है कि क्या उसकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी या उसके साथ कैसा व्‍यवहार किया जाएगा। नायडू ने कहा, “हम थानों को लोगों के अनुकूल बनाने के लिए कई सालों से बात कर रहे हैं। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है। जब तक वरिष्ठ अधिकारी थानों में माहौल सुधारने का बीड़ा नहीं उठाएंगे तब तक स्थिति नहीं बदल सकती हैं। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पुलिस व्‍यवस्‍था को लोगों पर  केंद्रित बनाने और थानों को लोगों के अनुकूल एवं सुलभ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उपराष्‍ट्रपति ने इंडियन पुलिस फाउंडेशन, नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस और ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआर एंड डी) द्वारा संयुक्त रूप से स्‍मार्ट पुलिस व्‍यवस्‍था पर आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पुलिस बलों में आंतरिक सुधार करने का सुझाव दिया। उन्‍होंने थानों में माहौल को

नांगलोई में जलसा ए अज़मत ए क़ुरआन शरीफ़ का आयोजन 

चित्र
नई दिल्ली , यहाँ  नांगलोई कैम्प नं 2, के अम्बेडकर भवन में एक अजीमुशशान जलसा अजमत ए क़ुरआन दुआईया प्रोग्राम का एहतमाम किया गया जिसमें मदरसा इल्मुल क़ुरआन सेंटर के तलबा व तालबात ने मुख्तलिफ अंदाज़ में प्रोग्राम पेश किए. इस प्रोग्राम के सरपरस्त रहे हज़रत मौलाना डाक्टर सईददीन क़ासमी ,और मेहमान खुसूसी रहे हज़रत मौलाना मुमताज़ अहमद क़ासमी मोहतमिम मदरसा दारूल क़ुरआन मादीपुर, हज़रत मौलाना नसीम अहमद क़ासमी ईमाम व खतीब जामा मसजिद मुहम्मदी नांगलोई शायर ए इस्लाम जनाब कारी फखरुददीन अशरफ नहाल विहार दिल्ली ने अपनी शायरी से प्रोग्राम को रोनक बख्शी इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में साथियों ने ज़बरदस्त मेहनत की और बराबर शरीक रहें। प्रोग्राम के निजामत फरमा रहे मोहम्मद रफीक ने सामेइन का शुक्रिया अदा किया आखिर में हाफ़िज़ नसीम अख्तर के गुजारिश पर मौलाना मुमताज़ अहमद क़ासमी ने दुआ कराई ,बाहर से आए मेहमनों और काओम के मुअज्जज हस्तियों के हाथों बच्चों को इनामात तक्सीम किये इस प्रोग्राम को सफ़ल बनाने में  मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद सलीम, फजलुर्रहमान, अब्दुशकोर , इस्लामुद्दीन, मुश्ताक, अब्दुर्रशिद, व अन्य समस्त नांगल