संदेश

यूट्यूब के माध्यम से छात्रों के लिए Learning by Doing

चित्र
नयी दिल्ली - यूट्यूब के माध्यम से छात्रों के लिए Learning by Doing क्रिया कलाप कराने की पहल। हम सब जानते है किआज पूरा देश कोरोना वायरस से  ग्रसित है सभी तरह के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ,स्कूल कालेज बंद है। ऐसे में निगम प्रतिभा  विकास विद्यालय दिलशाद कालोनी में कार्यरत शिक्षिका कुसुम सिंह के द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम  से  Learning  by Doing को ध्यान में रखते हुये छात्रों के लिए बिभिन्न प्रकार के क्रिया कलाप  तैयार किया गया है जिससे जो छात्र छात्राएं आन लाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे है उन के लिए आसान और रुचिकर तरीके से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहकर  खेल खेल में ज्ञान प्राप्त कर सके। यह अपने आप मे एक अनूठा पहल है श्रीमती कुसुम सिंह बधाई की पात्र है।

शिक्षक की भूमिका तभी श्रेष्ट होगी जब वह खुद को विद्यार्थी की तरह स्थापित करे

चित्र
कुसुम सिंह शिक्षक की भूमिका तभी श्रेष्ट होगी जब वह खुद को विद्यार्थी की तरह स्थापित करे। अज्ञानता को दूर करके जो ज्ञान की जोत जलाता है। शिक्षा का धन देकर जो जीवन को सुखी बनाता है। सही गलत की पहचान कराकर शिक्षा की पहचान बनाता है। वही आदर्श शिक्षक कहलाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आज देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षक को बहुत महत्त्व दिया व उनका सम्मान बढ़ाया। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में एक शिक्षक ही शिक्षा साधनों से अवगत कराते है जिनका आज की शिक्षा प्रणाली और राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान है। आज डिजीटल वर्ड ,स्मार्ट क्लासरूम एक अच्छे शिक्षक के बिना अर्थहीन है। एक शिक्षक की भूमिका तभी सर्वश्रेष्ठ है जब वह खुद को एक विद्यार्थी का दर्जा दे अर्थात सीखने की जिज्ञासा ही एक श्रेष्ठ शिक्षक का निर्माण करती है। आज शिक्षा क्षेत्र में युवाओं के झुकाव में बढ़ोतरी यह बताती है कि भारतीय संस्कृति को कायम रखने  व शिक्षा के स्तर को उठाने के लिये निगम शिक्षक  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहै हैं जो एक सराहनीय कदम है।      

कविता // शिक्षक दिवस : बिन शिक्षा जीवन है अधूरा

चित्र
सुषमा भंडारी   बिन शिक्षा जीवन है अधूरा जाने ये संसार शिक्षा दीप जलायें आओ मिट जाये अंधियार------ शिक्षक दीप की बाती है जो जलकर भी मुस्काय शिक्षित हो गर ये समाज तो मुश्किल कभी न आय शिक्षक का सम्मान ही होता शिक्षा का सम्मान  शिक्षक को सम्मानित करके खुद भी पायें मान  बिन शिक्षा जीवन है अधूरा जाने ये संसार शिक्षा दीप जलायें आओ  मिट जाये अंधियार------ आओ शिक्षक दिवस मनायें  खुशियों से भरपूर डॉ राधाकृष्नण बच्चों ऐसे थे कोहिनूर 5 सितम्बर जन्मोत्सव है शिक्षा का सम्मान शिक्षक की मुस्कान ही होती शिक्षा का उत्थान बिन शिक्षा जीवन है अधूरा जाने ये संसार शिक्षा दीप जलायें आओ  मिट जाये अंधियार----- संवाहक हिन्दु संस्कृति के शिक्षाविद प्रख्यात आस्थावान और हिन्दुविचारक दुनिया में विख्यात भारतरत्न का मान मिला जब शिक्षक हुये निहाल राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति पद  पाये बेमिसाल बिन शिक्षा जीवन है अधूरा जाने ये संसार शिक्षा दीप जलायें आओ  मिट जाये अंधियार। गीत  आओ हम हिंदी में बाँटें  सुख- दुख और व्यवहार सचमुच जीवन को मिल पाये इक अनुपम उपहार। सब भाषाओं का संगम है संस्कृत बुनियाद अपनी ही कुछ भ्रष्टाचारी निकली है

कविता // कभी कभी मन भर आता है

चित्र
विजय सिंह बिष्ट कभी कभी मन भर आता है गांवों से इन बाजारों से, कुटिया से इन दीवारों से, गलियों से इन चौराहों से टूटा टूटा सा नाता है। कभी कभी मन भर आता है। चलते चलते जीवन पथ में, देख गरीबी की उलझन में, लक्ष्य विहीन से जीवन पथ में। कभी कभी पग रुक जाता है, कभी कभी मन भर आता है।। अल्प अतुल बैभव को पाकर, क्षृगार मनमोहक सजाकर, नव लय नव ताल सुनाकर, मन सरगम बन जाता है कभी कभी मन मयूर बन जाता है।। जब घोर निराशा हो मन में, रातों की नींद उड़ जाये आंखों में, स्वपनिल सा जीवन लगता है, बुझा बुझा सा दीपक लगता है।। कभी कभी मन भर आता है।

कविता // पितृपक्ष,बहुत देर से समझ आया

चित्र
स्वीटी सिंघल ‘सखी’ पितृपक्ष, बहुत देर से समझ आया इसका अर्थ और महत्व। बचपन में देखा था अपने पिता को करते हुए तर्पण  दादा-दादी और अन्य पूर्वजों के लिए... साथ ही माँगते थे माफ़ी  अनजाने में हुई किसी भूल की, फिर करते थे दान वस्त्र और भोजन। पर कभी माँ ने नहीं किया नाना-नानी के लिए ये सब। कुछ बड़ी हुई तो पूछने पर माँ ने बताया थोड़े दुख थोड़े रोष के साथ समझाया, सिर्फ़ बेटे को मिलता है ये अधिकार... तभी मिलती है माता-पिता की  दिवंगत आत्मा को शांति, बेटियों को तो अंतिम यात्रा में जाने की भी अनुमति  नहीं देती अपनी संस्कृति! आज वर्षों बाद भी यही रिवाज है क़ायम  पर अब बदल चुके हैं पारिवारिक समीकरण। जो बेटे जीते-जी नहीं कर रहे माँ बाप का सम्मान नहीं रखते उनकी  छोटी-छोटी ज़रूरतों का ध्यान, क्या दिला सकेंगे उनकी आत्मा को मुक्ति  देकर दान में थोड़ा सा सामान? क्या मनाने से श्राद्ध  हो जाएँगें माफ़ वो अपराध? बेटियाँ जो बचपन से ही बनाई जाती हैं ज़िम्मेदार, क़दम क़दम पर दी जाती है सीख कैसे निभाना है घर परिवार। कभी जब माँ हो जाए बीमार संभाल लेती है सब काम बेटी उसी पल हो जाती है बड़ी, और जब पिता हो लाचार  तो

आसूस ब्रैंड नोटबुक से लेकर डेस्कटॉप और ऑल इन वन व मोबाइल वर्कस्टेशन सभी सेगमेंट में प्रोडक्ट लॉन्च करेगा

चित्र
नयी दिल्ली  : अपनी यात्रा में एक नई शुरुआत करते हुए ताइवान आधारित मल्टीनेशनल कम्प्यूटर हार्डवेयर व कज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स व देश में तेजी से बढ़ता लैपटॉप ब्रैंड आसूस ने कॉमर्शियल पीसी सेगमेंट में अपने प्रवेश की घोषणा की है। पीसी इंडस्ट्री में काफी अनुभवी ब्रैंड और मदरबोर्ड व हाईटेक गेमिंग पीसी में विशेषज्ञता होने के कारण कंपनी का यह अगला रणनीतिक कदम है। आसूस का कॉमर्शियल पीसी सेगमेंट में प्रवेश ऐसे समय पर हुआ है, जब इंडस्ट्री की सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और उन्हें एक बेहतर वर्किंग सॉल्यूशन की आवश्यकता है। सभी प्रकार के बिज़नेस जैसे छोटे उद्योग, एसएमबी और बड़ी कंपनियों के ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए आसूस उनकी जरूरत के अनुसार टेक्नोलॉजी मुहैया कराएगा। कंपनी नोटबुक से लेकर डेस्कटॉप, ऑल इन वन और मोबाइल वर्कस्टेशन जैसे सभी सेगमेंट के लिए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। यह लेटेस्ट प्रोसेसर आधारित उत्पाद मुहैया कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर काम करेगी। इसके अलावा आसूस कंपनियों के लिए वारंटी बढ़ाने का विकल्प, एक्सिडेंटल डैमेज प

Phone ओप्पो ने ज्यादा स्लीक डिज़ाईन वाली एफ17 सीरीज़ एवं टीडब्लूएस ओप्पो एंको डब्लू51 लॉन्च किए

चित्र
नयी दिल्ली । उपभोक्ताओं को उन्नत टेक्नॉलॉजी एवं ट्रेंडी डिज़ाईन प्रस्तुत करते हुए अग्रणी ग्लोबल प्रीमियम स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने भारत की पहली ऑनलाईन म्यूज़िक लॉन्च ईवेंट द्वारा आज भारत में एफ17 सीरीज़ लॉन्च कर अपना एफ सीरीज़ पोर्टफोलियो मजबूत किया। अल्ट्रा प्रीमियम डिज़ाईन के साथ ट्रेंड में सर्वश्रेष्ठ, ओप्पो एफ17 प्रो एवं एफ17 में अल्ट्रा स्लिम बॉडी और 30 वॉट का वूक फ्लैश चार्ज 4.0 है, जो सुगम व आसान अनुभव प्रदान करता है। ओप्पो ने एंको डब्लू51 के लॉन्च की घोषणा भी की। यह इसके अकाउस्टिक सेगमेंट में पहला एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन (एएनसी) ट्रू वायरलेस हेडफोन है।    ओप्पो की लोकप्रिय एफ सीरीज़ न केवल मनोरंजन, रचनात्मकता एवं स्पीड बढ़ाती है, बल्कि अतुलनीय स्टाईलिश डिज़ाईन भी प्रदान करती है। अपने व्यक्तिगत अनुभव प्रदर्शित एवं साझा करने के लिए समझदार टेक्नॉलॉजी का उपयोग करने वाले ट्रेंडसेटर्स पर केंद्रित ओप्पो एफ17 सीरीज़ उपभोक्ताओं को बेहतरीन टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। पिछले कुछ सालों में ओप्पो ने अभिनव उत्पादों, विस्तृत वितरण नेटवर्क और अतुलनीय आफ्टर स