संदेश

अब तुरंत डिजिटल मोटर इंश्योरेन्स जारी हो जायेगा

चित्र
भारत के गैर-महानगरों को सेवाएं प्रदान करने वाला यह बहु-भाषी प्लेटफॉर्म 11 क्षेत्रीय भाषाओँ  में उपलब्ध है, जो ऑनगो टर्मिनल्स के माध्यम से उपभोक्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं की ज़रूरतों को पूरा करेगा। इसके अलावा, यह मंच उपभोक्ताओं की बीमा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई कॉम्प्लीमेंटरी सेवाएं भी प्रदान करेगा जैसे इंटीग्रेटेड क्लेम मैनेजमेन्ट सिस्टम, ऑनलाईन पॉलिसी कैंसिलेशन एण्ड एंडोर्समेन्ट आदि। नयी दिल्ली : भारत की आम जनता के लिए बीमा सेवाओं को लोकतांत्रिक बनाने के प्रयास में एजीएस ट्रांज़ैक्ट टेक्नोलॉजीज़ ने ग्लोबल-इंडिया इंश्योरेन्स ब्रोकर्स (जीआईआईबी) के सहयोग से ऐलान किया है कि ऑनगो मर्चेन्ट्स अब ऑनगो एंड्रोइड पीओएस टर्मिनल्स के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं को तुरंत डिजिटल मोटर इंश्योरेन्स जारी कर सकेंगे। उद्योग जगत में पहली बार पेश किए गए इस समाधान के माध्यम से दोपहिया एवं चार-पहिया वाहनों के मालिक पूर्णतया डिजिटलीकृत एवं दस्तावेज रहित प्रक्रिया के माध्यम से सुलभ टचपॉइन्ट्स जैसे फ्यूल रीटेल स्टेशनों और स्थानीय/ किराना स्टोर्स से मोटर इंश्योरेन्स पा सकेंगे। पहले चरण में ऑनगो और जीआईआईबी

रोज़गार ऐप "श्रमिक बंधु" प्रवासी एवं दिहाड़ी मजदूरों को काम ढूंढने में मदद करेगा

चित्र
श्रमिक बंधु कर्मचारियों और नियोक्ताओं के लिए निःशुल्क मार्केटप्लेस होगा, जहां वे ज़रूरत, लोकेशन और अनुभव के अनुसार नौकरी ढूंढ सकेंगे या ज़रूरतमंदों को नौकरी दे सकेंगे। श्रमिकों को इस ऐप पर अपना प्रोफाइल-नाम, फोन नंबर, जन्म दिनांक, आधार नंबर और वैरिफिकेशन विवरण (राशन कार्ड/ वोटर आईडी/ लाइसेंस नंबर) देना होगा। इसके बाद वे टेक्स्ट या वीडियो के रूप में अपना रेज़्यूमे अपलोड कर सकते हैं और नियोक्ता अपनी ज़रूरत के अनुसार उनका चयन कर सकता है। यह ऐप अंग्रेज़ी और हिंदी भाषा में उपलब्ध है। इसे गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।   नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी ने भारतीय रोज़गार की स्थिति को पूरी तरह बदल दिया है। देश में तकरीबन 40 मिलियन लोगों को लॉकडाउन के चलते अपनी नौकरी खोनी पड़ी, बड़ी संख्या में भारतीय आबादी की आजीविका पर इसका बुरा असर पड़ा है। लॉकडाउन के प्रतिबंधों के हटने के साथ, धीरे धीरे सभी कार्यस्थलों ने अपना संचालन फिर से शुरू कर दिया, किंतु बहुत से प्रवासी और दिहाड़ी मजदूर अपने लिए सही नौकरी की तलाश में जूझ रहे हैं, ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।  इन मजदूरों की मदद के लिए दिल्ली केे एक उद्

विश्व मैत्री मंच द्वारा बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न..

चित्र
नयी दिल्ली - विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विश्व मैत्री मंच द्वारा बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न प्रदेशों की बोलियों और मातृभाषा पर कवियों ने बेहतरीन रचनाएं सुनाईं। देश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग- अलग बोली- भाषा के कवि- कवयित्रियाँ जुड़े। स्वागत भाषण में विश्व मैत्री मंच की संस्थापक,अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार सुभाष नीरव का परिचय देते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम का आरंभ वर्षा रावल द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। उपस्थित प्रतिभागी देवी नागरानी: (सिन्धी) ,प्यारेलाल साहू (छत्तीसगढ़) ,संतोष झांझी (पंजाबी) ,निहाल चंद्र शिवहरे (बुंदेली), संध्या निगम (बुंदेली), संतोष श्रीवास्तव (पहाड़ी), सुभाष नीरव (पंजाबी),विनीता ए कुमार (भोजपुरी) ,डा अमृता शुक्ला (बुंदेली), अनुपमा झा (छत्तीसगढ़ी) ,मल्लिका मुखर्जी (बांग्ला),नीता तरुण श्रीवास्तव (बुंदेली ) ,अमर त्रिपाठी (बुंदेली),रूपेंद्र राज ( डोगरी), लता तेजेश्वर (तेलुगु), डाॅ मंजुला पाण्डेय (कुमाऊनी), मैत्रेयी कोमिला (उड़िया) ,पारमिता सारंगी (उड़िया), क्षमा पाण्डेय  (अवधि), मीता अग्रवाल  (छत्तीसगढ

हिन्दी को पाठ्यक्रम में दसवीं तक अनिवार्य करने की अपील

चित्र
नयी दिल्ली - हिन्दी दिवस  के सुअवसर पर  स्वाबलंबन ट्रस्ट साहित्यिक  प्रकोष्ठ  (स्वावलंबन" शब्द सार")  द्वारा ऑनलाइन  काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी | गोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय संयोजिका परिणीता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन एवम माँ सरस्वती के  माल्यार्पण के साथ किया गया  | लता सिन्हा द्वारा माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप डा० विष्णु सक्सेना  की उपस्थिति रही,उन्होने हिन्दी में कार्य करने और हिन्दी को प्रसारित करने के  कई उपाय सुझाए ၊ कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघना श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्षा(स्वाबलंबन ट्रस्ट) द्वारा की गई,उन्होने हिन्दी को पाठ्यक्रम में दसवीं तक अनिवार्य  करने की अपील की | परिणीता सिन्हा  द्वारा सम्मानित मंच एवं समस्त साहित्यकारों का स्वागत किया गया ၊ कार्यक्रम में  सुरेखा शर्मा नें हिन्दी की महत्ता को जन -मानस तक प्रसारित करने पर बल दिया  | हरियाणा प्रांत संयोजिका कमल धमीजा एवम्  राष्ट्रीय सह - संयोजिका भावना सक्सेना द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। आमंत्रित कलमकारों ने अपनी रचनाओं  से हिंदी दिवस को सार्थकता प्रदान की और हिन्

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स,राजस्थान स्टेट सेंटर,जयपुर द्वारा “एमीनेंट इंजीनियर अवार्ड 2020” आयोजित

चित्र
  जयपुर : इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) इंजीनियरिंग एक बहु-अनुशासनात्मक पेशेवर संस्था है,  राजस्थान स्टेट सेंटर, जयपुर  द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता की खोज को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियर दिवस  के अवसर पर एमीनेंट इंजीनियर्स अवार्ड 2020 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया जाएगा। अवार्ड का्रर्यक्रम का उद्देश्य इंजीनियरिंग अनुसंधान, इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी विकास में इंजीनियरों द्वारा किए गए उत्कृष्ट उपलब्धिया योगदान को पहचानना है। यह उत्कृष्टता, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, समाज आदि में है । इस कार्यक्रम के दौरान 10 व्यक्तियों, 3 उद्योगों, 2 स्टार्टअप, एक विश्वविद्यालय और एक संस्थान (कुल 17) को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों को देश भर से नामांकन प्राप्त करने के बाद अंतिम रूप दिया गया है और डॉ रवि कुमार गोयल की अध्यक्षता में एक समिति ने इन नामों को तय किया है। इजि. सज्जन सिंह यादव, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य सेंटर, जयपुर, का कहना है , “इस व्यथित स्थिति के दौरान, जहाँ हम सदी के सबसे अधिक जीवन बदलने वाली घ

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने यस बैंक के साथ बैंकाशुरेन्स के लिए साझेदारी की

चित्र
“ आईसीआईसीआई लोम्बार्ड अधिक से अधिक ग्राहक और व्यवसायों तक पहुँच पाएगी और उनके के लिए प्रभावी जोखिम प्रबंधनके नये विकल्प प्रदान करने पर हमारा निरंतर जोर है।  मुंबई : सामान्य बीमा क्षेत्र की देश की जानीमानी कंपनी   आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बैंकाशुरेन्स (Bancassurance) सेवां के लिए यस बँक के साथ साझेदारी की है । यह साझेदारी यस बैंक के विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के बीमा पोर्टफोलिओ बनाने में मद्द करेगी । इससे भारत में अधिकाधिक ग्राहकों को बीमा कवर प्राप्त करने में मदद मिलेगी । इस साझेदारी के माध्यम से , आईसीआईसीआई लोम्बार्ड देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में यस बैंक के ग्राहकों को सामान्य बीमा पॉलिसियों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करने के रुप में उभय आयेगी । दोनों कंपनियां नवीन अवधारणाओं के माध्यम से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं । इस साझेदारी के माध्यम से , ग्राहकों को बीमा और बैंकिंग यह द

टीसीएल ने लॉन्च किया भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर

चित्र
टीसीएल ने हाल ही में अपने 8K और 4K QLED टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं जो क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, पॉप-अप कैमरा, आईमैक्स एनहैंस्ड, और डॉल्बी विजन एंड एटमोस जैसे अत्याधुनिक फीचर्स पेश करते हैं। इसके अलावा टीसीएल एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी स्मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए गूगल असिस्टेंट और टीसीएल होम ऐप के साथ काम करते हैं। मजेदार और दक्षता को दोगुना करने के लिए यह यूजर को अपने टीसीएल स्मार्ट एसी को टीसीएल स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है। मुंबई :  दुनिया के नंबर दो टेलीविजन ब्रांड और प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने अपने ऑनलाइन स्टोर https://storeindia.tcl.com/ को लॉन्च करने की घोषणा कि ताकि कस्टमर्स को ब्रांड की ओर से जेनुइन सपोर्ट सुनिश्चित किया जा सके। लॉन्च ऐसे वक्त आया है जब कोविड-19 महामारी की वजह से ऑनलाइन सेल्स तेजी से बढ़ रही है और लोग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर शॉपिंग के लिए मजबूर हो रहे हैं।  भारतीय बाजार में सफलता से आगे बढ़ रहे ब्रांड ने हाल ही में भारत में अपनी चौथी वर्षगांठ मनाई है, और अब यह ब्रांड अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम स