संदेश

बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०  हिन्दुस्तान------ हिन्दुस्तान ------ हिन्द देश की गौरव गाथा हिन्दी ही बतलाती है अधरों पर मुस्कान लिये ये गीत प्यार के गाती है आंखों में जो भाव तैरते उस की ये पह्चान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान------- हिन्दुस्तान-------- साहित्य के प्राण इसी से इक इक शब्द है एतिहासिक देश के हर कोने मे हिंदी दिल्ली पूना या नासिक पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण भाषा से उत्थान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान --------- हिन्दुस्तान ---------- स ब भाषायें नदियों जैसी हिन्दी सागर जैसी है आकर सब मिल जाती इसमें लगती ममता जैसी है वैज्ञानिक है तकनीकी है हिन्दुस्तान की शान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान -------- हिन्दुस्तान--------

सहज, सरल, मधु भाषिणी, हिन्दी तीर्थ धाम

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  हिंदी का उत्थान ही,है मेरा उत्थान सोचे गर हर भारती, रूठे ना मुस्कान। शिक्षा की नव नीतियां , लाई हैं उपहार मातृ भाषा कह रही , हिन्दी से परिवार। हिन्दी का गुणगान ही, है भारत की शान। हिंदी की पहचान, से, हों राहें आसान।। अंग्रेजी है दूसरी, है सौतन स्वरूप। हिन्दी ममता से भरी, इसका रूप अनूप।। हिंदी का आधार ही, है सेतु समकक्ष। तकनीकी आधार से, ये ही सब से दक्ष ।। सहज, सरल, मधु भाषिणी, हिन्दी तीर्थ धाम ।। जन- मन को ये जोडती, देती नित आयाम।।

रूटीन चेकउप कैंप के द्वारा डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग़ाज़ियाबाद ।  रेहाना परवीन ने अपने आगे के सम्बोधन में कहा हमारे समाज में किसी भी बीमारी की जांच को बीमारी से पहले जाँच करना ठीक नहीं बल्कि उसे मज़ाक में टाल देते हैं। हमें मिलकर इस मानसिकता को बदलना है। रेहाना परवीन ने निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप के डॉक्टर सना, डॉक्टर फैज़ खान, डॉक्टर दानिश और जनसभा संसद के सदस्य फिरोज खान,  मोहम्मद शौकीन,  जावेद न्याजी, अब्दुल खलील, श्मोहम्मद अयाज,  मोहम्मद शकील, इत्यादि को धन्यवाद दिया। किसी अनजान भीख मांगने की प्रथा को समाप्त करने की राष्ट्रव्यापी मुहिम गुलाबी आंदोलन और शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 90, 82 और 34 के सदस्यों ने निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप शहीद नगर जनसभा संसद में लगाया। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप में 100 से अधिक लोगों ने चेकअप कराया इस अवसर पर निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप समिति के अध्यक्ष आशु मलिक ने बताया निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप के द्वारा हम डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप समिति के उ

गढ़वाली मूल के 160 छात्र -छात्राओं जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली द्वारा गढ़वाल भवन में अपने शताब्दी वर्ष आयोजनों के क्रम में "वीरचन्द्रसिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान का आयोजन किया । जिसमें दिल्ली एन सी आर में रह रहे गढ़वाली मूल के 160 छात्र -छात्राओं जिन्होंने 90%से अधिक अंक प्राप्त किये को सम्मानित किया गया ,सम्मान स्वरूप उन्हें शताब्दी वर्ष शुभंकर के स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ वर्तमान अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट एवं कार्यकारिणी द्वारा गढ़वाली के चित्र पर पुष्पांजली से किया गया साथ ही मुख्य अतिथी धनसिंह रावत शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड वीरसिंह पंवार पूर्व तेयरमैंन स्थायी समिती ई॰डी॰एम॰सी , जीतराम भट्ट एवं गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । भव्य कार्यक्रम में गढ़वाल हितैषिणी सभा कार्यकारिणी के साथ साथ सलाहकार मण्डल समाज के गणमान्य लोगों समाजसेवियों व पत्रकारों ने भी प्रतिभाग किया , कार्यक्रम के बीच में वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली के जीवन पर अजयसिंह बिष्ट द्वारा ,यू एफ एन आई हेतु बनायी डाक्यूमेंट्री भी गढ़वाल भवन के खचाखच भरे भाग

"खलिश" कहानी संग्रह का हुआ विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ० नयी दिल्ली - प्रणेता साहित्य संस्थान के संस्थापक,महासचिव, कथाकार एस जी एस सिसोदिया के कहानी संग्रह ' खलिश' का भव्य विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार मुजफ्फर इकबाल सिद्दीकी की अध्यक्षता में गूगल मीट पर सफलता पूर्वक हुआ। आयोजन मे लघुकथा की सशक्त हस्ताक्षर श्रीमती कांता राॅय ने मुख्य अतिथि के रूप में मंच को गरिमा प्रदान की। विशिष्ट अतिथि की भूमिका साहित्यकार नरेन्द्र सिंह ने किया। इस आयोजन का कुशल संयोजन और शानदार संचालन प्रणेता साहित्य संस्थान की अध्यक्ष शकुंतला मित्तल ने किया ।  अतिथि स्वागत के पश्चात वंदना दयाल ने सुमधुर कंठ से माँ शारदे की वंदना की।सभी अतिथियों,समीक्षकों,प्रणेता पदाधिकारियों और अन्य अनेक गणमान्य साहित्यिक विभूतियों के हाथों पुस्तक खलिश का विमोचन हुआ और मंच पर उत्साह,उमंग के साथ करतल ध्वनि करते हुए सबने लेखक एस जी एस सिसोदिया को अपनी बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की।  तत्पश्चात कवयित्री वीणा अग्रवाल ने,रेडियो आर्टिस्ट और  लेखिका अंजू खरबंदा और लेखिका अंजली खेर ने 'खलिश ' पुस्तक की कहानी को विकलांग विमर्श की कहानियाँ बताते हुए सभी कहानियों की वि

अप्रैल-जून तिमाही में नोएडा सेक्‍टर 150 और सेक्‍टर 79 से सबसे ज्‍यादा मांग देखने को मिली

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा : ब्‍याज की रिकॉर्ड न्‍यून दरों और सरकार द्वारा प्रायोजित आर्थिक प्रोत्‍साहनों का नोएडा के रियल एस्‍टेट बाजार पर थोड़ा ही प्रभाव हुआ है। ऑनलाइन रियल एस्‍टेट कंपनी PropTiger.com की हाल की रिपोर्ट में पता चला है कि नोएडा शहर में कीमतों में बढ़ोतरी बेहद नरम रही, रूकी हुई परियोजनाएं और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल (एनसीएलटी) के तहत डेवलपर्स के दिवालिया होने के मामले जैसे कई कारणों की वजह से नई आपूर्ति और मांग भी काफी कम रियल इनसाइट रेजिडेंशियल- अप्रैल-जून 2022 टाइटल वाली रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में प्रॉपर्टी की बिक्री और नई आपूर्ति, दोनों कम रही हैं। अप्रैल-जून तिमाही में शहर में 100 से भी कम यूनिट्स के लॉन्‍च के साथ तिमाही-दर-तिमाही नई आपूर्ति 78% कम हुई है, जबकि बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही 21% की गिरावट आई है और इस अवधि में करीब 1,000 यूनिट्स ही बिकी हैं। नोएडा में, ज्‍यादातर (40 प्रतिशत) आवासीय बिक्री 1 से 3 करोड़ रुपये तक की मूल्‍यसीमा में रही और अप्रैल-जून तिमाही में सेक्‍टर 150 और सेक्‍टर 79 आगे रहे। कुल

डेल्टा :भारत में 2023 तक 10,000 से ज्यादा ईवी चार्जर्स की डिलिवरी करने की योजना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बेंगलुरु , : पावर और थर्मल मैनेजमेंट सोल्यूशंस में दुनिया की प्रमुख कंपनी, डेल्टा ई-मोबिलिटी सेक्टर में समूचे विश्‍व में दिग्गज खिलाड़ी बनकर उभरा है। पिछले कुछ सालों से, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के चार्जिंग समाधानों में एक प्रमुख लीडर के तौर पर, इसने एशिया, अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में ईवी चार्जिंग स्‍टेशन स्‍थापित किये हैं। कंपनी ने दुनिया में ई-मोबिलिटी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए 2011 से उपभोक्तओं को 1,000,000 से ज्यादा ईवी चार्जर्स की शिपिंग की है। मौजूदा समय में डेल्टा यूरोप, यूएसए और एशिया में विश्‍व के प्रमुख ईवी ऑटोनिर्माताओं को पावरट्रेन और ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली प्रदान करता है। उच्च दक्षता की पावर टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखने वाली डेल्टा पिछले करीब एक दशक से दुनिया भर को ऊर्जा बचाने में सक्षम ईवी चार्जिंग सोल्यूशंस प्रदान कर रही है। 2020 में डेल्टा ने योकोहामा में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए स्टेशन स्थापित करने के लिए जापान की कंपनी इदेमित्सु कोसन कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया था। डेल्टा और इदेमित्सु ने एक पुराने गैस स्टेश