संदेश

एमआई केप टाउन ने SA20 खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपनी कोचिंग टीम की घोषणा कर दी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : एमआई केप टाउन ने 19 सितंबर को केप टाउन में होने वाली SA20 खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपनी कोचिंग टीम की घोषणा कर दी। SA20 दक्षिण अफ्रीका में प्रमुख T20 क्रिकेट लीग है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच मुख्य कोच का पद संभालेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम में शामिल होंगे। साइमन को क्रिकेट का लंबा अनुभव है। उन्हें एक सुलझे हुए खिलाड़ी को तौर पर जाना जाता रहा है। हाशिम, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000 और 6000 एकदिवसीय रन बनाने का रिकॉर्ड है। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स पैमेंट फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और घरेलू कोच रॉबिन पीटरसन टीम के जनरल मैनेजर होंगे। ये दोनों लंबे समय से एमआई से जुड़े हैं। वर्तमान में पैमेंट मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच हैं। वहीं पीटरसन अतीत में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। आकाश एम. अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने कहा, "मुझे एमआई केप टाउन क

विश्व के 24 देशों में सौ करोड़ से भी अधिक लोगों की जुबान हिंदी है

चित्र
०   रूपेंद्र राज तिवारी ०  "वैसे तो केंद्र सरकार द्वारा हिंदी साहित्य को नई दिशा गति मिल रही है । इन सभी देशों में हिंदी फिल्मों को बहुत अधिक पसंद किया जाता है। हिन्दी फ़िल्मों के गानों से विदेशी इसका व्याकरण भी सरलता से सीखते हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व मैत्री मंच की मध्य प्रदेश इकाई की अध्यक्ष कवयित्री महिमा श्रीवास्तव की गाई सरस्वती वंदना से हुआ।संस्था द्वारा पवन जैन, श्रीमती जया केतकी, डॉ सुषमा सिंह को वर्ष 2022 का हिंदी सेवी सम्मान कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ लेखक, पत्रकार, संपादक गिरीश पंकज के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।प्रसिद्ध उपन्यासकार रामगोपाल तिवारी 'भावुक' ने अपनी कहानी "स्त्री नहीं है मादा" का भावप्रवण पाठ किया।" भोपाल - अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की राष्ट्रीय इकाई द्वारा हिन्दी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की संयोजक प्रसिद्ध लेखिका संतोष श्रीवास्तव ने अपने स्वागत वक्तव्य में हिंदी दिवस की प्रस्तावना का परिचय देते हुए विदेशों में इसकी बढ़ती लोकप्रियता पर कहा कि; आज पूरे विश्व में हिंदी और हिंदी साहित्य अपना वर्च

हिमाचल के वेदव्यास परिसर की रजत जयन्ति संस्कृत के उत्कर्ष का प्रतीक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली ।  रजत जयन्ति ' का यह अवसर न केवल वेदव्यास परिसर अपितु अपने सभी परिसरों के लिए उत्साह तथा तोष का क्षण है क्योंकि सबका साथ सबका विकास भारतीयता का प्रतीक है । वस्तुत: परिसर का यह ' रजत जयन्ति ' संस्कृत के उत्कर्ष का प्रतीक है ।  कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवभूमि हिमाचल प्रदेश में अवस्थित सारस्वत तथा नैसर्गिकता से संपन्न वेदव्यास परिसर के त्रिदिवसीय ' रजत जयन्ति ' के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए सभी छात्र -छात्राओं, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ साथ संस्कृत अनुरागियों को बधाई दी  आगे यह भी कहा कि इस संस्कृत विश्वविद्यालय के सभी परिसरों के सार्वभौमिक उन्नयन की भी मैं अशेष शुभकामनाएं देता हूं । उनका कहना था कि 'रजत जयन्ति ' का यह अवसर न केवल वेदव्यास परिसर अपितु अपने सभी परिसरों के लिए उत्साह तथा तोष का क्षण है क्योंकि सबका साथ सबका विकास भारतीयता का प्रतीक है । वस्तुत: परिसर का यह ' रजत जयन्ति ' संस्कृत के उत्कर्ष का प्रतीक है ।  इस उपलक्ष्य में आयोजित बच्चों के कार्

उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का हुआ मथुरादास माथुर अस्पताल में लोकार्पण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जोधपुर ,  उत्कर्ष क्लासेस के दो दशकीय सफर के मुकाम को यादगार एवं स्वर्णिम अवसर बनाते हुए पश्चिमी राजस्थान के प्रसिद्ध सरकारी चिकित्सालय जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से परिपूर्ण उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का भव्य लोकार्पण किया गया। सेंटर का लोकार्पण पूज्य स्वामी परमहंस  रामप्रसाद महाराज, महर्षि भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज, अपना घर संस्थान (भरतपुर) के संस्थापक डॉ. बृज मोहन भारद्वाज के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश गहलोत, संस्था प्रमुख डॉ. निर्मल गहलोत एवं सह-संस्थापक तरुण गहलोत सहित समस्त गहलोत परिवार की मेजबानी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, कमला नेहरू नगर हॉस्पिटल के चीफ डॉ. राम गोयल सहित कई आमजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पारंपरिक तरीके से किया गया सेवाभावियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान। इसी कड़ी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, यूनिट संचालक डॉ. सुभाष वालरा, यूनिट रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग टीम सहित इस कार्य को श्रेष्ठता से सम्पन्न करने वाली उत्कर्ष टीम का आभार व्यक्त करते

आईआईएम उदयपुर ग्लोबल एफटी एमआईएम रैंकिंग 2022 में एशिया का सबसे युवा बी-स्कूल बना रहा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उदयपुरः इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयुपर ने अपने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2022 (एफटी एमआईएम) की ग्लोबल रैंकिंग में 81वीं रैंक हासिल कर शिक्षा में अद्वितीय बेंचमार्क स्थापित किया कर दिया है। एफटी एमआईएम रैंकिंग 2022 में मैनेजमेंट एजुकेशन की टाॅप ग्लोबल कॉलेजों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें टाॅप 100 में क्रमशः चार आईआईएम भी शामिल हैे - आईआईएम बैंगलोर (31 वीं रैंक), आईआईएम लखनऊ (64 वीं रैंक), आईआईएम उदयपुर (81 वीं रैंक) और आईआईएम इंदौर (89 वीं रैंक)। वर्ष 2011 में स्थापित, आईआईएम उदयपुर सभी आईआईएम में सबसे युवा बी-स्कूल है  जिसने शीर्ष 100 रैंकिंग में जगह बनाई है। सबसे उल्लेखनीय पहलू जो आईआईएम उदयपुर को और भी अद्वितीय एवं महत्वपूर्ण बनाती है, वह यह है कि आईआईएम बैंगलोर के साथ यह देश का दूसरा आईआईएम है जो लगातार चार वर्षों से, यानी वर्ष 2019 के बाद से लगातार प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में आ रहा है। एफटी रैंकिंग एमआईएम निम्नलिखित श्रेणियों के 16 मानदंडों पर आधारित होता हैः कैरियर प्रोग्रेशन, डाइवर्सिटी असेसमेंट, इं

मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को सेंट्रल टीम में जगह दी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  महेला जयवर्ध  ने, ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस, एमआई ने कहा, “एमआई के वैश्विक क्रिकेट संचालन का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।  जहीर खान , ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट, एमआई ने कहा, “मैं इस नई भूमिका को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और मुझ पर विश्वास करने के लिए श्रीमती नीता अंबानी और आकाश को धन्यवाद देता हूं।  मुंबई , मुंबई इंडियंस ने वैश्विक क्रिकेट में अपनी पहचान को और मजबूत करने के लिए एक सेंट्रल टीम बनाई है। दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने और जहीर खान इस सेंट्रल टीम का हिस्सा होंगे। मुंबई इंडियंस के साथ MI अमीरात और MI केप टाउन की टीमों को मिला कर मुंबई इंडियन्स का परिवार (#OneFamily) अब काफी बड़ा हो गया है। मुंबई इंडियंस के विस्तार के साथ ‘टीम प्रबंधन’ ने एक ऐसी सेंट्रल टीम की आवश्यकता महसूस की, जो व्यवहार, मूल्यों और सीखने-सिखाने में निरंतरता को सुनिश्चित करेगी। अपने क्रिकेट मूल्यों की वजह से ही मुबई इंडियन्स आज दुनिया भर में सबसे पसंदीदा ब्रांड के रूप में उभरा है। मुबई इंडियन्स की गहन जानकारी रखने वाले दो एमआई दिग्गजों महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को

माधव प्रकाशन प्रमुख लेखकों की पुस्तकों का करेगा पुनर्प्रकाशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ∙ रेमाधव ने बहुत ही कम समय में उल्लेखनीय लेखकों सत्यजित राय, उपेंद्रनाथ अश्क, समरेश बसु, विभूति भूषण बंद्योपाध्याय, सुनील गंगोपाध्याय, विजयदान देथा, नृसिंह प्रसाद भादुड़ी, मृदुला गर्ग, मैत्रेयी पुष्पा, चित्रा मुद्गल, संजीव, चंद्रकांता, मधु कांकरिया जैसे लेखकों को प्रकाशित किया था। ∙ रेमाधव प्रकाशन प्रमुख लेखकों की किताबों के प्रकाशन के साथ ही पुस्तक प्रेमियों के लिए महान और नए लेखकों और साथ ही विभिन्न भारतीय भाषाओं की बेहतरीन कृतियों का अनुवाद हिंदी में लाने के लिए प्रयत्नशील है। ∙ विभिन्न भारतीय भाषाओं के कई नए और महान लेखकों को एक साथ लाया जा रहा है। नई दिल्ली। राजकमल प्रकाशन समूह के प्रकाशन रेमाधव ने घोषणा की है कि वह सत्यजित राय सहित प्रमुख लेखकों के साहित्य को नए रूपाकार के साथ पुनर्प्रकाशित कर नए सिरे से पाठकों के बीच में लाने जा रहे हैं। रेमाधव प्रकाशन का यह संकल्प है कि वह हिन्दी और अन्य भाषाओं के लेखकों की श्रेष्ठ पुस्तकें निरन्तर प्रकाशित करेगा। गौरतलब है कि रेमाधव प्रकाशन का अधिग्रहण कुछ वर्ष पहले देश के अग्रणी हिंदी प्रकाशन राजकमल प्रकाशन समूह ने कर ल