संदेश

भारत जोड़ो यात्रा पहली बार कांग्रेस शासित प्रदेश में निकलेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा दिनांक 3 से 6 दिसम्बर के मध्य राजस्थान में प्रवेश करेगी तथा यात्रा के रूट का जायजा लेने के लिए वे स्वयं दिनांक 25 नवम्बर को जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पहली बार कांग्रेस शासित प्रदेश में निकलेगी तथा प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपूर्व उत्साह है जिस कारण यात्रा को लेकर पूरे देशभर में राजस्थान प्रदेश से अपेक्षाएं अधिक है।भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश स्तरीय समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस वार रूम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई । डोटासरा ने समिति के सदस्यों से सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश के साथ ही भारत जोड़ो यात्रियों के लिए रहने, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं करना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही सभी कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का दायित्व है । उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले भारत यात्री, प्रदेश यात्री एवं अतिथि यात्री के वर

रिलायंस जियो को मिला टेलिकॉम सेक्टर में प्रतिष्ठित ईएसजी पर्फोर्मेंस अवार्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - जियो को यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे उन प्रयासों के लिए है जिसके तहत कंपनी ने जीवाष्म ईंधन(पेट्रोल-डीजल) पर निर्भरता कम करते हुए वैल्कपिक ऊर्जा के स्त्रोतों से ऊर्जा की तकनीकें अपनानी शुरु की हैं और साथ ही स्वदेशी 5जी तकनीक भी कुछ इस प्रकार विकसित की है कि उससे कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा में भी प्रयोग किया जा सके। जियो देश के 10 करोड़ अति गरीब और वंचित लोगों को भी डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रयासरत है और उनकी आर्थिक क्षमता में आ सकने लायक मोबाइल भी बनाने में जुटा है।  ट्रांस्फोर्मेंस फोर्म्स द्वारा मुंबई में आयोजित दूसरे ESG समारोह एवं अवार्ड्स में रिलायंस जियो ने एनवायरमेंटल सोशल एंड गवर्नेंस पर्फोर्मेंस में भी अवार्ड जीतकर बाजी मार ली है। पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के तहत Jio पहले ही भारत भर में अपनी 16,000 से अधिक साइटों पर 144 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा स्थापित कर चुका है। यह वैकल्पिक ऊर्जा के स्त्रोत रिलायंस जियो और रिलायंस समूह की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जिसके तहत कंपनी ने स्वयं को 2035 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन वाली कंपनी बनने का

लोकतंत्र में विश्वास मजबूत करना हो पत्रकारिता का ध्येय - राज्यपाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  मीडिया को अपनी स्वतंत्रता का सजगता और गंभीरता से उपयोग करने की दिशा में वृहद स्तर पर चिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया को संवैधानिक रूप में भारत सहित विश्वभर में बहुत से स्तरों पर नियंत्रण से मुक्त रखा गया है, परन्तु फिर भी मीडिया को स्वयं के स्तर पर अपने लिए कोई आचार संहिता बनानी चाहिए जिससे राष्ट्र हित को प्रभावित करने वाली, द्वेष और हिंसा फैलाने वाली खबरों का प्रकाशन-प्रसारण नहीं हो। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि मीडिया लोकतंत्र का सबसे बड़ा संदेशवाहक है और संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतंत्र के प्रति लोगों में विश्वास मजबूत करना ही पत्रकारिता का ध्येय होना चाहिए। राज्यपाल मिश्र बिड़ला ऑडिटोरियम में महानगर टाइम्स समाचार पत्र के रजत जयन्ती महोत्सव में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाठकों को तथ्यपरक समाचार देना और विचार संपन्न करना ही स्वस्थ पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि एक दौर में मीडिया मिशनरी भावना से कार्य करता था, वहीं अब मीडिया जगत में तेजी से व्यावसायिक बदलाव आ रहे हैं। फिर भी बहुत से मीडिया संस्थान पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों की पालन

Drink & Drive नशे में सवा करोड़ की गाड़ी ठोक दी Delhi Car Accident { Qutub...

चित्र

कविता, कहानी, संवाद, गीत एवं नाटक की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ लिटरेरिया 2022

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता - साहित्योत्सव लिटरेरिया 2022 के अंतिम दिन की शुरूआत चर्चित कथाकार किरण सिंह द्वारा अपनी कहानी ‘संझा' के पाठ द्वारा हुई। सत्र का संचालन स्मिता गोयल ने किया। इस दिन के संवाद सत्र का विषय था- ‘हाशिए पर खड़े लोग'। समाज के तमाम उपेक्षित वर्ग का मुख्य धारा द्वारा अवमानना और इस वर्ग का अपने अस्तित्व के लिए लागातार संघर्ष, लंबे समय से साहित्य का विषय रहा है। स्त्री विषयक चिंतक एव विचारक सुजाता विषय पर अपनी बात रखते हुए हाशिए के समाज की स्थिति का कारण इस समाज की विकल्पहीनता को बताती हैं। वे विभेदों के सम्मान पर जोर देती हैं । बजरंग बिहारी तिवारी ने कहा कि हिन्दी साहित्य की लम्बी परम्परा में आदिवासी सदैव उपस्थित रहा है लेकिन उनकी इंडिविजुअलटी को रेखांकित नहीं किया गया।  दलित विमर्श में एक महत्पूर्ण नाम प्रज्ञा दया पवार ने कहा कि परम्परा की दूसरी खोज हाशिए पर खड़े लोगों द्वारा ही होती है। दलित समाज में वे महात्मा ज्योतिबा फुले व अम्बेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका को‌ रेखांकित करना नहीं भूलतीं ।‌ बनास जन के संपादक पल्लव लघु पत्रिका की भूमिका और उसकी वर्तमान स्थिति

प्रथम स्थान उत्तर रेलवे स्काउट ग्रुप, द्वितीय स्थान सुभाष ग्रुप तथा तृतीय स्थान कमला नेहरू ने प्राप्त किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   ‌बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में स्काउट कुटीर के प्रागढ़ में 6वीं जिला रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली का उद्घाटन विेवेक गुप्ता अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) मुख्य जिला आयुक्त इज्जतनगर द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि  विेवेक गुप्ता ने जिला, स्काउट वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन एवं श्रीमती नीतू जिला आयुक्त,गाइड और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, इज्जतनगर की गरिमामई उपस्थिति में खुशहाली व शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर किया। रैली उद्घाटन की कड़ी में मुख्य अतिथि ने स्काउट ध्वज फहराकर स्काउट/गाइड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रतिभागी स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समूह का मंत्र मुग्ध कर दिया। 6वीं जिला रैली का आयोजन रैली‌ प्रमुख विवेक गुप्ता, रैली निदेशक स्काउट , सनत जैन, रैली निदेशक, गाइड, श्रीमती नीतू के कुशल मार्ग दर्शन में यह रैली 25 नवम्बर की जायेगी। रैली के सफल आयोजन में विपिन सोलकी जिला सचिव, अनिल सेठ जिला संगठन आयूक

विल्डिंग में होने वाली दुर्घटनाओं को ऊषा केबल के माध्याम से कम किया जा सकता है - अमन गुप्ता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्रॉंड ऊषा केबल ने शोलर वायर व्हाइट कॉपर केबल एवं टेफलॉन वायर और हैलोजन फ्री वायर को भारतीय बाजार में उतारा है। ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के निदेशक अमन गुप्ता ने कहा कि हमने भारतीय मानक को ध्यान मे रखते हुए शोलर वायर व्हाइट कॉपर केबल एवं टेफलॉन वायर को भरतीय बाजार में उतारा है, टेफलॉन वायर केबल हीट रेजिस्टेन्ट होता है  इसके ऊपर की प्लास्टिक फायर प्रूफ होती है और यह किसी भी टेम्परेचर को बरदास्त कर सकती है, हैलोजन फ्री वायर किसी परिस्थिति में अगर बिल्डिंग में आग जाती है तो यह केबल आसानी से आग नही पकड़ती और धुंआ बहुत ही कम मात्रा में छोड़ता है जिसकी वजह से दम घुटने वाली समस्या में आसानी से इस केबल के माध्यम से निजात पाया जा सकता है। अमन गुप्ता ने कहा की हमारी इन केबल को इस्तेमाल करने के बाद विल्डिंग में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।