संदेश

जवाहर कला केन्द्र में 30-31 जनवरी को मनेगा बसंत पर्व

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय ‘बसंत पर्व’ आयोजित किया जाएगा। उत्सव में ख्याति प्राप्त गायक, वादक और साहित्यकार सभी को बासंती रंगों की त्रिवेणी से सराबोर करेंगे। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला 30 जनवरी जश्न-ए-अदब संस्थान के क्यूरेशन में हो रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। केन्द्र की महानिदेशक गायत्री राठौर ने बताया कि महाकवि जयशंकर प्रसाद और बसंत पंचमी को सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का भी जन्म दिवस आता है इसलिए समारोह में इन दोनों कालजयी कवियों के साहित्य और उनकी रचनाओं का भी चिंतन होगा।पहला दिन नामी कवि और शायर प्रस्तुत करेंगे साहित्यिक रचनाएं केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने बताया कि समारोह के पहले दिन ‘साहित्य में बसंत’ नामक संगोष्ठी में बसंत के उल्लास को रेखांकित करती रचनाओं की प्रस्तुति के अलावा साहित्य में महा कवि जयशंकर प्रसाद तथा सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की रचनाओं का प्रदेश के नामचीन कवि और शायर वाचन करेंगे। इनमें मशहूर शायर इकराम राजस्थानी, फारूख आफरीदी, हेमंत शेष, लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, गीतकार बनज

फोर्टी वेबसाइट ने लांच की आस्क द एक्सपर्ट पेज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फोर्टी वेबसाइट में आस्क द एक्सपर्ट पेज का लॉन्च फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल द्वारा किया गया जिसमें चीफ सेक्रेटरी फोर्टी गिरधारी लाल खंडेलवाल, रमेश दुधानी, फोर्टी आईटी कमेटी चेयरमैन धीरज विजयवर्गीय , फोर्टी सोशल मीडिया कमेटी चेयरमैन रविंद्र सोनी तथा मिलन गर्ग, फोर्टी फॉरेन टास्क एंड फोर्स कमेटी चेयर पर्सन प्रशांत शर्मा , आदि सम्मिलित हुए ।इस पेज आस्क दी एक्सपर्ट से राजस्थान व राजस्थान से बाहर सभी लोग फोर्टी से संबंधित 39 कमेटियों के चेयर पर्सन से सुझाव पा सकेंगे । फोर्टी द्वारा लॉन्च इस पेज आस्क दी  एक्सपर्ट पेज से सभी सदस्यों को अपनी विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्न के उत्तर फोर्टी के इस पेज पर अनुभवी सलाहकारों द्वारा सलाह प्रदान की जाएगी ,इसमें फोर्टी ब्रांड डेवलपमेंट एंड प्लैनिंग, एजुकेशन सेक्टर कमिटी, टूरिज्म एंड प्रमोशन कल्चर कमिटी, इंडस्ट्रियल कमेटी, एमएसएमई सेक्टर प्रमोशन कमेटी, पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी, स्टार्टअप एंड इंटरप्रेनुएरशिप,मेडिकल एंड हेल्थ केयर कमेटी, जीएसटी कमिटी, इनकम टैक्स कमेटी, आईटी कमेटी, फॉरेन ट्रेड कमेटी, फायर कमेटी, तथा लॉ सेल कमेटी के अनु

यूपीएससी की तैयारी में डेढ़ वर्षों तक निरंतरता कैसे बनाएँ रखें ?

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली  - यूपीएससी के सभी उम्‍मीदवार परीक्षाओं के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए ज़रूरी योजना और प्रक्रियाओं के बारे में अच्छी तरह अवगत नहीं रहते हैं। ऐसे उम्‍मीदवारों में कॉलेज स्टूडेंट्स, कामकाजी प्रोफेशनल्स, या गृहिणियां भी हो सकती हैं। तैयारी के दौरान चीजों को संतुलित करने की कला में महारत होना ज़रूरी है। इस प्रक्रिया में पहला चरण है अपना लक्ष्य निर्धारित करना और एक समय-सीमा तय करना। उदाहरणार्थ एक बिगिनर के लिए 6 महीने की अवधि सफलतापूर्वक यूपीएससी क्रैक करने के लिए शायद बहुत कम होगी। इसके बदले, उम्‍मीदवार को अपनी समय-सीमा अगले साल तक बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। इसके अलावा, एक साथ अनेक लक्ष्य का होना भी निरंतरता बनाए रखने के लिए ज्यादा मुश्किल हो जाता है। यूपीएससी के लिए तैयारी करते समय प्रत्येक उम्‍मीदवार के लिए अपनी खुद की विशिष्ट रणनीति बनानी ज़रूरी है। किसी भी दो उम्‍मीदवारों की पढ़ने की स्टाइल, पढ़ने की टेक्निक या समस्यायें और चुनौतियाँ एक जैसी नहीं होतीं। आपकी रणनीति में वे सभी घटक और वैरिएबल्स शामिल होने चाहिए जो आपकी तैयारी को प्रभावित कर सकते हैं। इसमें तैयार

राजस्थान साहित्य अकादमी : प्रांत के आठ रचनाधर्मियों को देगी अमृत सम्मान

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  उदयपुर। प्रांत के पचहतर वर्ष से अधिक की उम्र के नौ रचनाधर्मियों को राजस्थान साहित्य अकादमी वर्ष 2022-23 का अमृत सम्मान देगी। साहित्य अकादमी, उदयपुर के मीरां भवन में अमृत सम्मान समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। अकादमी सचिव डाॅ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि अकादमी अध्यक्ष डाॅ. दुलाराम सहारण की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सरस्वती सभा एवं समिति सदस्य डाॅ. हेमेंद्र चंडालिया, मीरां पुरस्कार से समादृत साहित्यकार डाॅ. जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज ने हिस्सा लिया, वहीं सरस्वती सभा एवं समिति सदस्य रामानंद राठी ने आॅनलाइन भागीदारी की। समिति ने प्राप्त आवेदनों पर विचार किया और संचालिका संस्तुति अनुरूप प्रांत के आठ साहित्य सेवियों का चयन अमृत सम्मान के लिए किया। सचिव डाॅ. सोलंकी ने बताया कि जयपुर के डाॅ. सुलोचना रांगेय राघव, पुष्पा शरद देवड़ा, डाॅ. कल्याण प्रसाद वर्मा, झालावाड़ के ग्यारसीलाल सेन, बीकानेर के लक्ष्मीनारायण रंगा, सरल विशारद, चूरू के शिव कुमार शर्मा मधुप तथा वांसवाड़ा की भारती भावसार का चयन वर्ष 2022-23 के अमृत सम्मान हेतु किया गया है। ये अमृत सम्मान 28 जनवरी,

खेसारी लाल यादव ने 'फरिश्ता' को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट, हुआ फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव जल्द ही बड़े पर्दे पर पागल का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। खेसारी लाल यादव के फिल्मी करियर में यह पहली बार होगा, जब वह एक पागल के किरदार को बड़े पर्दे पर जी रहे होंगे। उनके फैंस उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म फरिश्ता में इस नए रूप में देख सकेंगे। खेसारी लाल यादव की जिंदगी का सबसे अलग और अनोखा किरदार होने वाला है। फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में एक समारोह के दौरान आउट कर दिया गया है। इस फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं जिनके साथ मिलकर खेसारी लाल यादव ने कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी हैं।  फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद खेसारी लाल यादव बेहद एक्साइटेड नजर आए और उन्होंने  कहा कि फरिश्ते एक अलग ही मूवी बनी है और इसमें मेरा लुक काफी अलग है। फिल्म की कहानी भी शानदार है, जिसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि कोई भी जॉब फिल्म देखने थिएटर में जाएगा, तो वह निराश नहीं होगा। फिल्म मैं आपको एक अलग ही एक्ट देखने को मिलेगा। भोजपुरी फिल्म ''फरिश्ता'' में अपने किरदार के बारे में ब

जेकेके में 'राम की शक्तिपूजा' का मंचन —साकार हुआ रामायण का दृश्य

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०      जयपुर: जवाहर कला केंद्र में नाटक 'राम की शक्तिपूजा' का मंचन हुआ। जयपुर में पहली बार हुए इस नाटक ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दी। छऊ, कथक और भरतनाट्यम के सुंदर संयोजन के साथ महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' के काव्य के भावों को दर्शकों तक पहुंचाया गया। निराला के काव्य से डॉ. शकुन्तला शुक्ल ने नाट्यालेख बुना जबकि व्योमेश शुक्ल ने नाटक का निर्देशन किया।  कृष्णायन सभागार में 'केवल जलती मशाल' पंक्ति पर नृत्य के साथ नाटक की शुरुआत होती है। राम-रावण युद्ध चल रहा है। रावण के साथ शक्ति को लड़ता देख राम हताश हैं। सभी योद्धा उनके समीप बैठे हैं। जामवंत उन्हें आराधना का उत्तर आराधना से देने की युक्ति सुझाते हैं। 'शक्ति की करो मौलिक कल्पना, करो पूजन, छोड़ दो समर जब तक न सिद्ध हो रघुनन्दन' जामवंत के इन शब्दों को सुनकर राम दुर्गा की पूजा शुरु करते हैं। वे नौ दिन की पूजा में 108 नीलकमल चढ़ाने का संकल्प लेते हैं। उनकी परीक्षा लेने को देवी एक कमल छिपा देती हैं। 'होगी जय, होगी जय, हे पुरुषोत्तम नवीन'... साधना में लीन राम को स्मरण होता है

एनपीए ऋणधारकों के लिए वरदान साबित हो रही ई-ओटीएस स्कीम : दीपक आचार्य

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद। पंजाब नैशनल बैंक की नई ई-ओटीएस स्कीम वैसे ऋणधारकों के लिए वरदान साबित हो रही है जिनके लोन एनपीए हो गए हैं तथा उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख दीपक आचार्य ने कहा कि वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम यानी ओटीएस स्कीम पहले से भी पंजाब नैशनल बैंक में लागू थी लेकिन ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे ज्यादा सरल बनाते हुए नई ई-ओटीएस स्कीम लॉन्च की गई है जो वैसे ऋण धारकों के लिए वरदान साबित हो रही है जिनके ऊपर 10 लाख तक के ऋण बकाया है और यह ऋण एनपीए हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया बहुत आसान, पारदर्शी तथा निष्पक्ष है और इसका फायदा उठाकर एनपीए लोनधारक अपना क्रेडिट स्कोर ठीक कर सकते हैं।  यह बैंक तथा ऋण धारक दोनों के लाभ की स्कीम है। इस स्कीम की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले की ओटीएस स्कीम में बैंक द्बारा ग्राहकों को बुलाया जाता था और बुलाने के बाद बकाया ऋण के संबंध में बारगेनिग होती थी और इस बारगेनिग के बाद एक समझौते की राशि तय की जाती थी जिसका भुगतान करने के पश्चात ही ऋण धारकों को नो ड्यूज प्रमाण पत्र