संदेश

आईआईएमसी के महानिदेशक को 'हिंदी गौरव अलंकरण' सम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी को वर्ष 2023 का 'हिंदी गौरव अलंकरण' सम्मान देने की घोषणा की गई है। प्रो. द्विवेदी के साथ प्रख्यात साहित्यकार एवं इतिहासविद् डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित को भी 'हिंदी गौरव अलंकरण' से सम्मानित किया जाएगा। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा 19 फरवरी को इंदौर में आयोजित समारोह में अनेक महत्वपूर्ण साहित्यकार हिस्सा लेंगे। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया हिंदी के प्रचार और विस्तार के लिए 'मातृभाषा उन्नयन संस्थान' द्वारा प्रतिवर्ष दो हिंदी साधकों को 'हिंदी गौरव अलंकरण' से विभूषित किया जाता है। इस अलंकरण में चयनित विभूतियों की दो श्रेणी है, एक हिंदी साहित्य और दूसरी हिंदी पत्रकारिता। चयन समिति द्वारा वर्ष 2023 के लिए डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित के हिंदी साहित्य एवं प्रो. संजय द्विवेदी के हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये गए योगदान को रेखांकित करते हुए 'हिंदी गौरव अलंकरण' प्रदान किये जाने की घोषणा की गई

ऑर्गन इंडिया ने रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल में अंगदान जागरूकता का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुड़गांव: पराशर फाउंडेशन की एक पहल,ऑर्गन इंडिया, द ऑर्गन रिसीविंग एंड गिविंग अवेयरनेस नेटवर्क (ORGAN) इंडिया, को रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम द्वारा अंग दान पर जागरूकता व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। ORGAN India के इंडिया के मैनेजर, प्रोजेक्ट्स एण्ड आउटरीच डॉ. सौरभ शर्मा और ऑर्गन इंडिया के प्रोजेक्ट एसोसिएट अरबाज ने छात्रों को अंग दान के महत्व के बारे में जानकारी दी। छात्रों को हमारे देश में बढ़ते अंग दान संकट के बारे में बताया गया। आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में हर साल 5 लाख लोगों को अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की आवश्यकता होती है , लेकिन इनमें से केवल कुछ प्रतिशत ही अंग प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। छात्रों को प्रक्रिया से परिचित कराने में मदद करते हुए, डॉ. सौरभ और अरबाज ने उन्हें बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने कई अंग दान कर सकता है और लगभग 8-10 लोगों की जान बचा सकता है। रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ कुल 150 छात्रों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन गौरव तोमर ने अपने विचार प्रक

यश पैक्‍का 2023 में मैन्‍युफैक्‍चरिंग के क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ टॉप 50 में शुमार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : यश पैक्‍का लिमिटेड (सस्टेनेबल पैकेजिंग के उद्योग में अग्रणी) ने संस्थान में कर्मचारियों के लिए बेहतरीन माहौल बनाने के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं। इसी की बदौलत, यश पैक्‍का लिमिटेड को 2023 में निर्माण क्षेत्र (मैन्‍युफैक्‍चरिंग) में भारत के टॉप 50 बेस्‍ट वर्कप्लेसेस की सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले कंपनी ने लगातार दूसरी बार जीपीटीडब्ल्यू सर्टिफिकेट हासिल किया था। यह मान्यता उन संस्थानों को दी जाती है, जो अपने कर्मचारियों के बीच उच्च स्तर के विश्वास का माहौल बनाते हैं और बेहतर प्रदर्शन की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। मैन्युफैक्चरिंग में इस प्रमाणपत्र से सम्मानित होने के लिए, यश पैक्‍का जैसी कंपनियों ने निर्माण के क्षेत्र में मजबूत और सख्‍त नजरिया अपनाया है। कंपनी ने अन्य कारकों के अलावा निर्माण की बेहतर क्वॉलिटी और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन क्षेत्र के सबसे आधुनिक सिद्धांतों को लागू करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए बेस्‍ट वर्कप्लेसेस का पुरस्कार केवल उन ब्रैंड्स को दिया जाता है, जो इंडस

बेस्ड ओपनिंग फिल्म जयपुर के लीजेंड एक्टर इरफान खान अभिनीत फिल्म पानसिंह तोमर से हुआ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। रिफ फिल्म क्लब के राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स में हुआ। स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम आधारित इस फेस्टिवल की थीम बेस्ड ओपनिंग फिल्म जयपुर के लीजेंड एक्टर इरफान खान अभिनीत फिल्म पानसिंह तोमर से हुआ, जिसे खूब सराहा गया। रिफ के पहले दिन सुर्खियों में रही फिल्म कश्मीर फाइल्स की खास स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान क्लिंटन -नॉन फीचर फिल्म व राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री धींगा गंवर भी प्रदर्शित की गई। रिफ के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि एक्टर मरहूम इरफान खान की शरीके हयात सुतापा शिकदर रहीं। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर एन.चन्द्रा, आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के जॉइन्ट सेक्रेटरी जगदीश आर्य, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केएल जैन, रिफ के डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष, अंशु हर्ष समेत मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास समेत चार्ल्स थॉमसन, वेनेजुएला एम्बेसी और अल्फ्रेडो केलडेरा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा देश-दुनिया की सिनेमाई कई हस्तियां भी मौजूद रहीं। हरदिल अजीज हरफनमौला एक्टर मरहूम इरफान खान को रिफ में उन्हें स्पोर्ट्स थीम को बेहतरीन रूप से प्रदर्शित करने के

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द् भट्ट के विरोध में नारेबाजी व प्रर्दशन कर उनका पुतला दहन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उत्तराखंड -जोशीमठ क्षेत्र के आपदाग्रस्त प्रभावित परिवारजनों का लगभग पिछले एक माह से अपवनी विभिन्न मांगो को लेकर तहसील परिसर में आंदोलनरत है।इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्धारा आंदोलन कर रहे प्रभावितों को माओवादी कहकर चीन की मदद करने का बेतुका बयान दिया है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह का बयान जोशीमठ प्रभावितों के साथ कटे पर नमक छिड़कना जैसा है। कांग्रेस पार्टी इस तरह के बेतुके बयान की घोर निंदा करती है।  जिला मुख्यालय गोपेश्वर पर नगर कांग्रेस कमेटी गोपेश्वर/ब्लाक कांग्रेस दशोली कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्धारा बस स्टैण्ड मुख्य तिराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द् भट्ट के विरोध में जोरदार नारेबाजी व प्रर्दशन कर उनका पुतला दहन किया गया और मांग की गई जब तक क्षेत्रीय जनता से माफी नही मांग लेते कांग्रेस आंदोलनरत रहेगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष योगेंन्द्र सिंह बिष्ट,ब्लाक अध्यक्ष गोविंन्द सजवाण,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार जी,पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी/प्रमोद बिष्ट,पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर वर्तवाल ,जिला उपाध्यक्ष दीवान सि

बिहार के 61 प्रखंडों का आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयन : चावला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद । विकास के मामले में विभिन्न मानकों पर अग्रणी बनाने के उद्देश्य से बिहार के 61 प्रखंडों का चयन आकांक्षी प्रखंड के रूप में किया गया है ।राज्य के योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर अरूणीश चावला ने यहां बताया कि केंद्र सरकार की ओर से विकास के विभिन्न मानकों पर पीछे रह गए देश के 500 प्रखंडों को अग्रणी बनाने के लिए आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित कर उसके समग्र विकास की योजना कार्यान्वित करने की घोषणा की गई थी । उन्होंने बताया कि इन 500 चयनित प्रखंडों में बिहार के 61 प्रखंड शामिल हैं । इसमें औरंगाबाद जिले के चार प्रखंड कुटुंबा , मदनपुर, नबीनगर और देव शामिल हैं ।  चावला ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित राज्य के 61 प्रखंडों में विकास के जिन मानकों पर कार्य करने की आवश्यकता है उसके लिए शीघ्र ही संबंधित प्रखंडों की ओर से ही कार्य योजना तैयार की जाएगी । इसके लिए योजना एवं विकास विभाग की ओर से सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा । उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखंडों में कार्य योजना बनने का लाभ यह होगा कि वहां स्थानीय तौर पर पत

जनपद बरेली से गिरीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल की लक्षिता पांडे ने दिया राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बरेली  -  राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन में उत्तर प्रदेश पश्चिम के बाल वैज्ञानिको और एस्कॉर्ट टीचर दल को अहमदाबाद मे किया पुरस्कृत। जनपद बरेली से गिरीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल की लक्षिता पांडेय और मनु तोमर ने स्वास्थ्य और पारितंत्र के संबंध में मलेरिया और डेंगू का उपचार पर राष्ट्रीय साइंस सिटी अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण दिया। एस्कॉर्ट टीचर पूजा जौहरी और एनसीएससी विज्ञान संचारक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस कि इस 30वे राष्ट्रीय आयोजन को एक शानदार जश्न के रूप में मनाया गया। 27 से 31 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में कई नई गतिविधि और शैक्षिक भ्रमण हुए। पुरातन बाल वैज्ञानिकों का भी एक अलग सेशन रखा गया जिसे भारत सरकार के वर्तमान वरिष्ठ वैज्ञानिक इंजीनियर सुजीत बनर्जी, व पूर्व राष्ट्रीय संयोजक रहे डॉक्टर मधु फूल व डॉ डी के पांडे ने समन्वयन किया।उन्होंने बताया कि चयनित प्रोजेक्ट को पेटेंट मिलेगा।साथ ही देश और दुनिया से पहुंच रहे बाल वैज्ञानिकों से इसरो के निदेशक, देश का पहला सुपर कंप्यूटर बनाने वाले वैज्ञानिक से बातची