संदेश

सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर में विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये जयपुर शहर में विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये। सर्व ब्राह्मण महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के निर्देषानुसार जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने अपनी जयपुर शहर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये सीविल लाईन विधानसभा अध्यक्ष के पद पर अरविन्द कौशिक, विधाधर नगर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर नीरजशर्मा, झोटवाडा विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मेहरचंद शर्मा को 2 वर्ष के लिए नियुक्ति देकर नियुक्ति पत्र सौंपा। अनिल सारस्वत ने बताया कि सभी पदाधिकारी समाज में विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं तथा समाज के प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते है और समाज सेवा में गहरी अभिरूची है। आप ब्राह्मण समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे बढ़ाने एव संगठित करने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करेगे। इस अवसर पर विधि प्रकोश्ठ के प्रदेषाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश शर्मा, युवा जयपुर संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा, युवा जयपुर षहर अध्यक्ष अविकुल शर्मा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोर्टी के प्रतिनिधि मंडल ने किया चार जिलों का दौरा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) ने अपनी जिला इकाइयों को मजबूत करने का अभियान चलाया है। इसके तहत अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्‍व में केंद्रीय इकाई का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के दौरे पर रहा। इसमें ब्रांच कमेटी के चेयरमैन प्रवीण सुथार, फोर्टी वुमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल, इंटरनेशनल मार्केट कमेटी के चेयरमैन श्रणिक चोपड़ा शामिल थे। राजसमंद में फोर्टी ब्रांच की जिम्‍मेदारी अध्यक्ष रवि शर्मा और सचिव वीरेंद्र मेड़तिया को सौंपी गई। इसके साथ उदयपुर में फोर्टी जिला अध्यक्ष निशांत शर्मा और सचिव विपुल अग्रवाल,  चित्तौड़ में डॉ सुशील मेहता, भीलवाड़ा में शक्ति सिंह चुंडावत की अगुवाई में फोर्टी की केंद्रीय इकाई का अभिनंदन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सभी जिलों के उद्योगपतियों और व्‍यापारियों को 5 से 7 जुलाई तक केन्या की राजधानी नैरोबी में केंद्र और राज्‍य सरकार के सहयोग से फोर्टी की ओर से लगाई जाने वाली एग्जीबिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस एग्जीबिशन के माध्यम से राजस्‍थान के औद्योगिक उत्पादों के लिए अफ्रीकी देशों में नए

डॉ. माल्या पुनः तीन वर्ष के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
 ० आशा पटेल ०  जयपुर ।  मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के पंजीकृत सदस्यों की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन करतारपुरा जयपुर स्थित समर्पण वस्त्र बैंक परिसर में किया गया। बैठक संस्था के संरक्षक व सेवानिवृत्त आईआरएएस सी. एल. वर्मा की अध्यक्षता में की गई । मीटिंग की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे रामावतार नागरवाल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सदस्यों ने संस्था के संविधान की धारा 3,5, 6 ,11 व 12 में संशोधन प्रस्ताव पारित किया । प्रबन्ध कार्यकारिणी गठन के लिए मुख्य संरक्षक कमल नयन खण्डेलवाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया ।  कमल नयन खण्डेलवाल ने गत वर्षों में डॉ. दौलत राम माल्या के नेतृत्व किये गये सेवा कार्यों की सराहना करते हुए पुनः अध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित किया ।जिसका सभी समर्पण सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया । सदस्यों ने सर्व सम्मति से पुनः 3 वर्ष के लिए डॉ. माल्या को अध्यक्ष निर्वाचित किया और प्रबन्ध कार्यकारिणी गठित करने की ज़िम्मेदारी दी ।  डॉ. माल्या ने संस्था सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए समर्पित भाव से सेवा करने का प्रण लिया । इस अवसर पर स

Delhi : 49वां सैफ़ी डे : समाजसेवी और पत्रकार हुए सम्मानित : 49th. Saifi ...

चित्र

जवाहर कला केंद्र की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  राजस्थान के जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र की स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण ,तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह  लोक कला-संगीत, नाटक, फिल्म स्क्रीनिंग, हस्तशिल्प—पुस्तक मेला कार्यशालाएं व प्रदर्शनियों का होगा आयोजन, दंगल मूवी सॉन्ग फेम सरवर खान और सरताज खान मांगणियार की भी होगी प्रस्तुति— नि:शुल्क ले सकेंगे हर गतिविधि में हिस्सा जयपुर : जवाहर कला केंद्र की स्थापना के आज 8 अप्रैल को तीस वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में कला के चारों आयाम, रंगमंच, दृश्य कला, साहित्य व संगीत से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। 8 अप्रैल शनिवार को प्रात: 10:30 बजे समारोह का उद्घाटन होगा। शहनाई-नगाड़ा, कच्छी घोड़ी, बहरूपिया, कठपुतली, मानव काष्ठ कठपुतली और बालम छोटो सो लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ कलाकार प्रदेश की लोक कला के रंग बिखेरेंगे। प्रात: 11:00 बजे डोम एरिया में डूडल वॉल एक्टिविटी होगी, जिसमें आगंतुक रंगों के जरिए अपनी कल्पनाओं को उकेरेंगे। प्रदर्शनियां और फिल्म स्क्रीनिंग 8 से 15 अप्रैल को प्रात: 11:00 स

यूडीएच और जेडीसी ने किया राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का दौरा, शीघ्र होगा लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर प्रोजेक्ट का मुख्य सलाहकार- यूडीएच जी. एस. संधु एवं जयपुर विकास आयुक्त् रवि जैन ने दौरा एवं बैठक कर प्रोजेक्ट का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के लिए जेडीए अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्देश दिए। यूडीएच एवं जयपुर विकास आयुक्त् रवि जैन द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर प्रोजेक्ट की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया गया।  यूडीएच द्वारा अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता एजेंसी को प्रोजेक्ट का शेष रहे सभी कार्य तीव्रगति से करवाये जाने के निर्देश दिये।  यूडीएच एवं जयपुर विकास आयुक्त् ने संयुक्त रुप से निर्माणकर्ता एजेंसी को 12 अप्रैल की टाइमलाइन देते हुए सख्त निर्देश दिए कि जिन भी कार्यों में कोई कमियां बताई गई है एवं जो कार्य शेष रहे है, उन सभी को 12 अप्रैल से पहले पूरा करे। जेडीसी ने बताया कि जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियो एवं निर्माणकर्ता एजेंसी के साथ राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का दौरा कर बैठक ली गई, जिसमें सभी प्रोजेक्ट के समस्त कार्यों को 12 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जेडीसी ने बताया कि प्रोजेक्ट के निरीक्षण के साथ लोकार्पण संबंधित तै

12 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी जयपुर से " वंदे भारत ट्रेन "को दिखायेंगे हरी झंडी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर .राजस्थान की पहली सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत 12 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि अभी भी ट्रेन के कॉमर्शियल रन का फाइन शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, उद्घाटन वाले दिन ट्रेन को अजमेर की जगह जयपुर से नई दिल्ली के बीच चलाया जाएगा। 12 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे जयपुर से ट्रेन चलेगी, जिसे पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही ये देश में 14वीं वंदेभारत ट्रेन होगी जोसंचालित होगी।  सिर्फ उद्घाटन के दिन ही यह ट्रेन जयपुर से चलेगी, जबकि सामान्य दिनों में ट्रेन का संचालन अजमेर-दिल्ली के बीच ही होगा। इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है। वातानुकूलित इस गाड़ी में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम और वाईफाई आदि जैसी कई सुविधाएं मौजूद है।3 दिन हुआ था ट्रायल रनइस ट्रेन का मार्च में तीन दिन ट्रायल किया गया था। तब इस ट्रेन को अजमेर से नई दिल्ली के बीच करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलाया गया था। अभी इन रूट्स पर चलती है वंदेभारत ट्रेन वर्तमान में देश में कुल 11 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो