संदेश

लुफ्थांसा म्‍युनिक-बेंगलुरु और फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद की नई उड़ान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ, लुफ्थांसा ने दो नये रूट्स - म्‍युनिक से बेंगलुरु और फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद पेश करने की घोषणा की है । म्‍युनिक-बेंगलुरु रूट पर नई उड़ानें हफ्ते में तीन बार होंगी और पहली उड़ान 3 नवंबर, 2023 से शुरू होगी। फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद की उड़ानें आने वाली सर्दियों से शुरू होंगी और य‍ह उड़ानें मिलकर इस ग्रुप के लिये एशिया पैसिफिक में पहले नये रूट्स का प्रतिनिधित्‍व करती हैं। यह विस्‍तार नये कामकाजी पेशेवरों की बढ़ती आबादी को सेवा प्रदान कर भारतीय बाजार में अपनी पहुंच को मजबूती देने के लुफ्थांसा के लंबी अवधि के दृष्टिकोण पर जोर देता है। यह ब्राण्‍ड भारत में वृद्धि के अनछूए अवसरों का ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा उठाना चाहता है, खासकर कोविड के बाद, जिसके लिये उपभोक्‍ताओं को उनकी अंतर्राष्‍ट्रीय यात्राओं के दौरान, व्‍यवसाय या मौज-मस्‍ती, दोनों के लिये यात्रा के सबसे उम्‍दा अनुभव प्रदान किये जाएंगे। भारत के लिए 50 से ज्‍यादा साप्‍ताहिक सेवाओं के साथ, भारत में लुफ्थांसा ग्रुप की परंपरा लगभग एक शताब्‍दी पुरानी है और यह नये रूट्स उपमहाद्वीप में

डिग्गी पैलेस में विदेशी टूर ऑपरेटर्स ने 'दिवाली' सेलिब्रेशन का आनंद उठाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार में आने वाले फॉरेन टूर ऑपरेटर्स के अनुभव के लिए विशेष कार्यक्रम क्यूरेट किया गया। जिसका उदेश्य एफटीओ को भारत में किसी विशेष त्योहार को किस तरह से मनाया जाता है, इसका प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। एफटीओ अपने देश के विजिटर्स के बीच इस आईडिया का प्रचार-प्रसार कर सकें और वे इस त्योंहार का हिस्सा बनने के लिए आएं। ट्रैवल बाजार के बाद, जयपुर के डिग्गी पैलेस में आयोजित विशेष 'दिवाली' सेलिब्रेशन में लगभग 45 फॉरेन टूर ऑपरेटरों ने उत्सव का आनंद उठाया और अनुभव किया कि भारत में दिवाली कैसे मनाई जाती है। यहां ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार में शामिल होने के लिए आए फॉरेन टूर ऑपरेटरों ने देखा कि किस तरह से भारत में रोशनी का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान उन्होंने देवी लक्ष्मी की पूजा में भाग लिया, मिठाईयों का लुत्फ उठाया, राजस्थानी लोक संगीत पर नृत्य किया और आतिशबाजी देखी। ये एफटीओ फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके और गल्फ से आए थे। इसका आयोजन लीडिंग डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कम्पनी, ला पसाज टू इंडिया और डिग्गी पैलेस द्वारा संयुक्त

राजस्थान में कार खरीददारों में बढ़ रहा है सैकण्ड हैंड का क्रेज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - भारत की टॉप ऑटो टेक कंपनी कार्स24 जो सैकण्ड हैण्ड कारों की खरीद-बिक्री में डील करती है, कंपनी ने राजस्थान में पिछले 90 दिनों के दौरान कारों की बिक्री में 91 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है (2023 की पहली तिमाही)। कंपनी के विस्तार तथा उपभोक्ताओं द्वारा उनकी भरोसेमंद सेवाओं को अपनाए जाने के कारण सेल्स के आंकड़ों में लगातार बढ़ोेतरी हो रही है। प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में कारें खरीद रहे हैं, ऐसे में कार्स24 राजस्थान में सैकण्ड हैण्ड कार मार्केट में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर चुकी है। कार्स24 ने जयपुर में साल 2016 में राजस्थान में प्रवेश किया और तब से कंपनी ने लगातार अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाया है। आज यह राज्य के 15 शहरों में अपना संचालन कर रही है। कंपनी के लिए राजस्थान का मार्केट बेहद महत्वपूर्ण है, जहां बड़ी संख्या में लोग पर्सनल मोबिलिटी को अपना रहे हैं। किफ़ायती दाम पर सैकण्ड हैण्ड कार आसानी से मिलने की वजह से वे सैकण्ड हैण्ड कारों की ओर रूख कर रहे हैं राजस्थान के उपभोक्ता सैकण्ड हैण्ड कारों की व्यवहारिकता और विश्वसनीयता को महत्व देते हैं, खासतौर पर तब जब इसे कार्स24

All India Ration Dealer Crisis

चित्र
 

सामाजिक समरसता के बिना राजनीतिक एवं आर्थिक स्वतंत्रता पूर्ण नहीं होती -शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर महाराज  मज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती , का कहना है कि सामाजिक समरसता के बिना राजनीतिक एवं आर्थिक स्वतंत्रता पूर्ण नहीं होती है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का कहना है कि हमने भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष, अमृत महोत्सव के रूप में मनाया, विष्व मंच पर सम्मान हासिल किया है, लेकिन कटु सत्य यह है कि राष्ट्र-समाज में एकता के अभाव के कारण भारत शंताब्दियों तक गुलाम रहा है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती आदि शंकराचार्य की 2530 वें जयन्ती महोत्सव के षुभअवसर पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिव्य तथा भव्य भारत के निर्माण को लेकर राष्ट्रोत्कर्ष महाधिवेशन में अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का कहना है कि महापुरुषों की कल्पना का भारतवर्ष बनाना राष्ट्रोत्कर्ष महाधिवेशन का संकल्प है। उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा और इसमें जिसकी भागीदारी होगी वह परमतत्व को प्राप्त करेगा। उन्होंने वेद के सिद्वांत को बिना परिष्कृत करते हुए अपनाने की बात कही। कार्यक्रम की

उद्योगों की मांग के हिसाब से स्किल्ड युवा तैयार करने होंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद अध्यक्ष प्रोफेसर टी. जी. सीताराम ने भारत में एज्युकेशन सिस्टम को डिवेलपमेंट से जोड़ने स्टेक हॉल्डर को एक साथ आने की जरूरत पर बल दिया है। वे यहां इनोवेटिव एजुकेशन प्रोवाइडर एम्प्लॉयबिलिटी.लाइफ द्वारा आयोजित इंडस्ट्री 4.0 इंडिया कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन मौके पर बोल रहे थे। प्रोफेसर सीताराम ने कहा कि प्राइमरी, मिडिल और हायर एज्युकेशन को भारत की स्किल जरूरत को पूरा करने के लिए एक पटरी पर लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्किल एज्युकेशन जरूरी है। सरकार के उपक्रमों और स्किल से जुड़े संस्थानों को एक साथ आगे बढ़ना होगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि व्यावसायिक शिक्षा को 12वीं के बाद नहीं, पहले शुरू करना चाहिए। रोजगारोन्मुखी शिक्षा से युवाओं के सामने रोजगार की समस्या नहीं रहेगी, वह अपने हुनर के साथ आगे बढ़ सकेंगे। प्रोफेसर सीताराम ने कहा कि कई संस्थान इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं कि स्टूडेंट्स को स्किल एज्युकेशन ऑनलाइन कोर्सों के जरिये दी जाए। वे सरकार क

ललित कला अकादमी द्वारा प्रदेश के 8 कलाकारों को कलाविद् सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर .ललित कला अकादमी द्वारा प्रदेश के जाने माने 8 कलाकारों को एक समारोह में कलाविद सम्मान से नवाजा गया। राजस्थान ललित कला अकादमी का सर्वोच्च कला सम्मान कलाविद् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अकादमी के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में राजस्थान के जाने-माने 8 कलाकारों को कलाविद् सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विशिष्ठ अतिथि जी.के. व्यास, कवि सम्पत सरल, पद्मश्री शाकिर अली रहे। सभी कलाविदों को सम्मान के रूप में 50 हजार रुपए की नकद राशि, माला, श्रीफल, शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही कला की जिन विशेष विधाओं में वे विशेषज्ञ थे, उसके बारे में भी दर्शकों को जानकारी दी गई । राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने बताया कि कला दीर्घा में सम्मानित किए गए कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। साथ ही आमजन के लिए भी यह प्रदर्शनी खुली रही। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि हर इंसान के अंदर एक कलाकार होता ही है। राजनीति में आए लोकप्रिय नेता