संदेश

अंतराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन चिंतन और मंथन शिविर जयपुर में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति एवं चिंतन मंथन शिविर का शुभांरभ अजमेर रोड जयपुर में किया गया। कार्यसमिति का उद्घाटन मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने किया एवम अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। विधायक कालीचरण सर्राफ, नोहर के विधायक अमित चाचन, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, उप महापौर पुनीत कर्णावट, प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एन.के.गुप्ता, प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता,  प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कालानी, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, महामंत्री चारु गुप्ता, युवा विंग अध्यक्ष जे. डी. माहेश्वरी, महामंत्री केदार गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष के.के.गुप्ता, स्वागत समिति से ताराचंद समुराई वाले, एडवोकेट महेश काला, गिर्राज गर्ग, सुनील जैन, अनुराग अग्रवाल, डॉ. के.सी.परवाल, पवन गोयल होटल ग्रांड सफारी वाले, मनीष गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। प्रथम सत्र का प्रारंभ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एन.के.गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों का स्व

राज्यपाल ने महाराणा प्रताप स्मारक स्थल पर युद्धक टैंक टी-55 का किया अनावरण

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर,।  महाराणा प्रताप द्वारा मातृभूमि की आजादी के लिए किया गया संघर्ष मामूली नहीं था, वह अपनी छोटी सी परन्तु बहादुर सेना के साथ युद्ध लड़ते रहे, छापामार युद्ध पद्धति, शत्रुओं को हतोत्साहित करने की शक्ति आदि ने उन्हें हमेशा अग्रणी रखा। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा महाराणा प्रताप से ही मिलती है। उन्होंने अपने भाषण में प्रताप स्मारक की स्थापना के महत्व एवं यहां टी 55 टैंक को लाने पर अपने विचार प्रस्तुत किए।  उन्होंने कार्यक्रम में भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के परिजनों का सम्मान भी किया। राज्यपा  कलराज मिश्र ने उदयपुर में भारतीय सेना द्वारा प्रताप स्मारक स्थल पर उपहार में प्रदत्त युद्धक टैंक टी 55 का भव्य अनावरण किया। इससे पहले राज्यपाल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।राज्यपाल मिश्र ने महाराणा प्रताप के बलिदान को याद किया और कहा कि वह प्रताप को पहला स्वतंत्रता सेनानी मानते हैं। महाराणा प्रताप ने कभी समझौता नहीं किया, विपरीत परिस्थितियों में घास की रोटी खाकर, स्वाभिमान की रक्षा करते हुए जीवन यापन किया। इतना ही नहीं, प्र

फिक्की फ़्लो जयपुर चेपटर ने किया बच्चों के बीच एन्जाइटी पर इंटेरेकटिव का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर ने ड्राइववे देवी के साथ आभा एडम्स के साथ एन्जाइटी के बीच बच्चों के पालन-पोषण पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया, जो आज जमाने में परिवार के लिए एक बहुत ही आवश्यक विषय है।आभा एडम्स एक जानी मानी शिक्षाविद् हैं, उन्होंने भारत और यूके दोनों में शिक्षा, मीडिया (बीबीसी नॉर्थ) और कला प्रबंधन (इंग्लैंड की कला परिषद) में 37 साल से अधिक समय बिताया है। श्री राम स्कूल की पूर्व निदेशक और स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा की शिक्षा सलाहकार के रूप में, वह देश में दो प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और विकास में सहायक रही हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन एफएलओ जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा और ड्राइववे देवी की संस्थापक अनुजा मिश्रा बाजोरिया ने किया। यह एक अभिनव सत्र था जहां सदस्यों ने बच्चों के पालन-पोषण पर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की । दरअसल यह संवाद आज की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है, जब माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश करने की बात करते हैं तो बेहद चिंता का सामना करते हैं। माता-पिता को आज अपने बच्चों में अच्छे मू

पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी महासचिव नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (PAFI) को आधिकारिक तौर पर एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन (AAF) और वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन (WAF) द्वारा मान्यता प्राप्त है। पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (PAFI) ने वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन (WAF) और एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन (AAF) से आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय संबद्धता और मान्यता प्राप्त की। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सुश्री प्रीती झंगियानी को नवगठित स्व-नियामक निकाय के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था, साथ ही लक्ष्मण सिंह भंडारी को महासचिव के रूप में नामित किया गया था। इस बीच, डॉ श्रीकांत वारणकर को PAFI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया, जबकि तारिक खान और श्री तापस भौमिक को समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया। प्रीति झंगियानी ने पिछले कुछ वर्षों में 2020 में आर्म रेसलिंग प्रमोशन प्रो पांजा लीग की शुरुआत के बाद से आर्म रेसलिंग के खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो एशिया का सबसे बड़ा प्रमोशन बन गया है, और यह अपना पहला सीज़न 2020 में लॉन्च करेगा। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर

कैरियर' नहीं, 'टारगेट' पर करें फोकस : प्रो.द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । "कैरियर तो 25 साल में आप डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, अधिकारी या शिक्षक बनकर पूरा कर लेते हैं, लेकिन टारगेट पूरे करने में जिंदगी लग जाती है। आपका टारगेट है अपने देश और उसके लोगों की सेवा, उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाना, उन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाना और देश को सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाना। यह तभी संभव है, जब हम भारत को जानें, भारत को मानें, भारत के बनें और भारत को बनाएं।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. द्विवेदी ने शहीद भगत सिंह सांध्य कॉलेज के 51वें वार्षिक दिवस समारोह एवं पुरस्कर वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।  इस अवसर पर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष फिरोज खान, दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर प्रसाद एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार अत्री भी उपस्थित रहे। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जीवन में हर किसी का एक लक्ष्य होता है और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वह हरसंभव कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि सफलता मेहनत से मिलती है, इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। शॉर्टकट के बल पर हासिल की गई सफलता कुछ सम

32 लाख करोड़ रुपए के बाजार के लिए ऐनिमपेट ने लॉन्च किया ई-मार्केटप्लेस

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम : देश में पशु संपदा आधारित 32 लाख करोड़ रुपए की अनुमानित अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करने के लक्ष्य के साथ ऐनिमपेट ईकॉम ने भारत का पहला हाइब्रिड ई-मार्केटप्लेस ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम लॉन्च किया। ई-मार्केटप्लेस को 25,000 से अधिक विक्रेता (वेंडर) और उनके 150,000 से ज्यादा उत्पादों और सेवाओं की पेशकश के सफल परिक्षण के बाद लांच किया गया है। ऐनिमस्टॉक डॉट कॉम की सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी सुश्री करिश्मा डागर ने एक बयान में कहा कि विक्रेताओं की संख्या को 10 लाख और 10 मिलियन उत्पादों की पेशकश तक जल्द ही लाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यह प्लेटफार्म अधिकांशतः असंगठित एवं फुटकर बाजार को डिजिटल एवं संगठित मार्केटप्लेस देने का प्रयास है, जोकि एक ही मंच पर बी2बी, बी2सी और सी2सी सेवाएं उपलब्ध कराता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कंपनी ने पहले वर्ष के संचालन के दौरान 12,000 कर्मचारियों की भर्ती का लक्ष्य रखा है, जिनमें से अधिकांश विपणन (मार्केटिंग) और प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) के लिए होंगे। प्लेटफॉर्म में लाइव स्टॉक ट्रेडिंग, डेरी और उत्पादों, पोल्ट्री, मांस और उत्

झुंझुनू में पहलवान लड़कियों पर दिल्ली पुलिस की ज्यादती के विरोध में बृजभूषण का पुतला जलाया

चित्र
० आशा पटेल ०  झुंझुनूं। दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान लड़कियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई ज्यादतियों के खिलाफ बृजभूषण शरण का पुतला जिला कलेक्टर झुंझुनूं के सामने फूंका व विरोध प्रदर्शन कर शीघ्र बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की गई। इंकलाब जिंदाबाद, बृजभूषण सिंह मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद, मोदी सरकार मुर्दाबाद, जनांदोलनों पर दमन करना बंद करो। पुलिस के दम पर ये सरकार नहीं चलेगी आदि नारे लगाते हुए हाथों में बैनर तख्तियां लिए लोग नारे लगा रहे थे।  जनता के जनवादी मोर्चा झुंझुनूं के बैनर तले विभिन्न जन संगठनों सर्वहारा एकता मंच, भीम आर्मी, क्रान्तिकारी किसान यूनियन, भगतसिंह विचार मंच ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। विरोध सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जंतर मंतर पर पहलवान लड़कियों पर शांतिपूर्ण ढंग दे रही धरने पर तीन तारीख को रात के समय दिल्ली पुलिस द्वारा भाजपा सरकार के सारे पर किया गया दुर्व्यवहार और मारपीट कर बहुत ही शर्मनाक है। ये सीधा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। भारत की बेटियां जब गोल्ड मेडल अवार्ड लाती हैं तो अपने आवास पर ब