संदेश

अमृतकाल में भारत का सांस्कृतिक पुनर्जागरण

चित्र
० डॉ. संजय द्विवेदी ०  नयी दिल्ली - सनातन संस्कृति का यह स्वर्णिम दौर चल रहा है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन संस्कृति के महत्त्वपूर्ण विचारों “वसुधैव कुटुम्बकम्” अर्थात् पूरा विश्व एक परिवार है तथा “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः” सभी प्रसन्न एवं सुखी रहे, के इन्हीं मूलमंत्रों के साथ सनातन संस्कृति के संवाहक के रूप में हम सभी के मार्गदर्शक बन रहे हैं और समस्त विश्व को सनातन के विचारों से अवगत करवा रहे हैं। एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में हमारा इतिहास करीब साढ़े सात दशक पुराना है, लेकिन हमारी सभ्यता 5,000 वर्ष से भी अधिक प्राचीन है।  कहने की आवश्यकता नहीं कि भारत के खाते में अनगिनत उपलब्धियां हैं। उनके स्मरण के लिए इससे बेहतर और क्या अवसर हो सकता है कि जब हम अपनी आजादी के अमृतकाल में हैं, तो केवल इस दिशा में ठोस और एकजुट प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। हम सब इस बात से भलीभाँति परिचित हैं कि भारतीय संस्कृति का विश्वकोष कहा जाने वाला ‘रामचरितमानस’ दर्शन, आचारशास्त्र, शिक्षा, समाज सुधार, साहित्यिक, आदि कई दृष्टियों से महत्वपूर्ण है, जो व्यक्ति को जीवन मूल्यों का दर्शन

बहादुर सिंह बिष्ट ‘मथुरादत्त मठपाल स्मृति सम्मान-2023’ से स्म्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। दुदबोलियों का महत्व भी तभी है जब वह अपने सरोकारों और परिवेश को बचाने के काम आये। दुदबोलियों के लिए उनकी जमीनों का बचा रहना जरूरी है क्योंकि वह उसी में पुष्पित-पल्लवित होती हैं। यह बात प्रखर सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने ‘दुदबोलि’ पत्रिका के नये अंक के लोकार्पण के मौके पर कही। कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति, दिल्ली के तत्वावधान में दिल्ली के गढ़वाल भवन में ‘दुदबोलि’ के संस्थापक-संपादक मथुरादत्त मठपाल जयन्ती पर उन्हें याद करते हुए लोकभाषाओं और लोक साहित्य पर उनके योगदान पर संगोष्ठी का आयोजन किया।  इस मौके पर ‘दुदबोलि’ के नये अंक का लोकार्पण किया गया। यह अंक मथ्ुारादत्त मठपाल पर केन्द्रित है। कुमाउनी भाषा, साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति, दिल्ली’ अब ‘दुदबोलि’ को त्रैमासिक निकालेगी। मथुरादत्त मठपाल स्मृति न्यास, रामनगर की ओर से युवा नवोदित कवि बहादुर सिंह बिष्ट को इस वर्ष के ‘मथुरादत्त मठपाल स्मृति सम्मान-2023’ प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि कुमाउनी भाषा के सुपरिचित कवि और ‘दुदबोलि’ पत्रिक

30-31 जुलाई को झारखंड में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  30-31 जुलाई को झारखंड के साहेबगंज जिले के पतना स्थित बी.एस.ए. महिला महाविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में देश-विदेश के ख्यातनामा पर्यावरणविद भाग ले रहे हैं। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य व सम्मेलन आयोजक डा० भानु देव सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्र रत्न पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह व सिद्धू-कान्हू मुरमू विश्व विद्यालय,दुमका के उपकुलपति डा० विमल प्रसाद सिंह करेंगे। सम्मेलन में प्रख्यात शिक्षाविद पूर्वांचल विश्वविद्यालय, विराट नगर, नेपाल के पूर्व कुलपति डा० घनश्याम लाल दास व केन्द्रीय विश्व विद्यालय हरियाणा के पूर्व कुलपति प्रो० उदय प्रकाश सिन्हा, एवं भागलपुर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा० जवाहर लाल सिंह सहित वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात पर्यावरणविद राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत, विश्व जल परिषद के सदस्य, ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं बालाजी शिक्षण संस्थान समूह के प्रमुख पर्यावरणविद डा० जगदीश चौधरी,  प्रख्यात पत्रकार एवं नदी विषयक मामलों के विशेषज्ञ पर्यावरणविद पं

Delhi दुकान में लगी भयंकर आग,पुलिस की मुस्तैदी से बची कई लोगों की जान { ...

चित्र

जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर : देश भर के मशहूर कलाकारों ने निहारी हिम्मत शाह की कलाकृतियाँ

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर। जयपुर सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर (जेसीसीए) में अद्भुत कला संसार सजा। देश के विभिन्न इलाकों से आये 30 से अधिक जाने-माने कलाकार यहाँ मौजूद पेंटिंग्स और स्कलप्चर्स को निहारते नजर आये। मौका था जेसीसीए में लगने वाले लिविंग मास्टर हिम्मत शाह के शो 'अंडर दी मास्क' के इनॉग्रेशन सेरेमनी का। इस अवसर पर हिम्मत शाह पर आधारित किताब का विमोचन भी किया गया। हिम्मत शाह अपने जीवन के 90वें वर्ष को पूरा करने जा रहे हैं,  इस जश्न पर देशभर के ख्यात कलाकार यहाँ जुटे। प्रदेश के गणमान्य लोग और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस जश्न में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आधुनिक सुविधाओं से लैस सेंटर जेसीसीए के विधिवत उद्घाटन के साथ  सभी के लिए शो 'अंडर दी मास्क' की 31 अक्टूबर तक सुबह 11 से शाम 7 बजे तक चलने वाले इस शो में शिल्पकार व चित्रकार हिम्मत शाह की नायाब कलाकृतियां देखने को मिलेंगी। अंडर दी मास्क में हिम्मत शाह का नवीनतम पेंटिंग संग्रह पहली बार देखने को मिलेगा। ये 300 कंटेंपररी पेंटिंग्स एक कलात्मक सफर को बयां करेंगी जो लिविंग मास्टर हिम्मत शाह ने कोरोना काल में तय किया है। खा

शेल्बी हॉस्पिटल के निशुल्क स्वास्थ शिविर में भारी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।। श्रीमति स्वातिदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट व शैल्बी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया । इस परामर्श एवं जाँच शिविर में विशेषज्ञों द्वारा नि: शुल्क स्वास्थय जाँच परामर्श दिया गया । ब्लड प्रेशर,ई.सी.जी,व बी एम डी ( हड्डियां व कैल्शियम की जांच ) की गई।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता चौधरी, वरिष्ठ एम डी फिजीशियन डॉ. निरंजन सिंह, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग सिहाग एवं जोड़ प्रत्यारोपण व लिंगामेंट विशेषज्ञ डॉ.अमित मीणा ने अपनी सेवाएं दीं। श्रीमति स्वाति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक निशांत टंडन ने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में लोगों ने शैल्बी अस्पताल पहुँच कर इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया। बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों के समूह को संबोधित करते हुए देवेंद्र मोहन माथुर जज, कंज्यूमर कोर्ट 3 ने बताया कि उन्होंने स्वयं शिविर में उपस्थित रहकर व्यवस्था का जायज़ा लिया और उन्होंने इस प्रयास की प्रशंसा भी की। 

3 सितम्बर को जयपुर में होगा ब्राह्मण महासंगम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर ने जयपुर में 3 सितम्बर को होने वाले ब्राह्मण महासंगम की तैयारियों को लेकर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष सहित निम्न पदों पर नियुक्ति जारी की है। सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के निर्देषानुसार वार्ड अध्यक्ष-41 के पद पर विनोद षर्मा, वार्ड अध्यक्ष-42 के पद पर पीताम्बर जोशी, मण्डल अध्यक्ष बैनाड फाटक अभिशेक शर्मा, हवामल विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा , सांगानेर अध्यक्ष पं. महेन्द्र गौड, उपाध्यक्ष सांगानेर अवधेष पाण्डे, उपाध्यक्ष वार्ड-58 ब्रह्मनन्द शर्मा ,  महसचिव वार्ड-58 अवधेष पारीक, उपाध्यक्ष विधाधर नगर विधानसभा नवनीत शर्मा , वार्ड 58 के सदस्य के पद पर ताराचंद शर्मा , लक्ष्मीनारायण शर्मा , महेष कुमार शर्मा , बनवारी लाल गौतम, विरेन्द्र शर्मा , चांदबिहारी शर्मा , सुमित शर्मा , नितिन शर्मा , मुकेष शर्मा समाज में विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं तथा समाज के प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते है और समाज