संदेश

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक श्री केदारनाथ धाम

चित्र
०  डॉ. हेमा उनियाल ०   हिमालय के पांच प्रमुख खंडों की गणना करते हुए इन स्थानों पर पांच प्रमुख शैव तीर्थ होने की बात पौराणिकों द्वारा स्पष्ट की जाती है।हिमालय के इन पांच प्रमुख खण्डों में :- नेपाल में श्री पशुपतिनाथ,कूर्मांचल ( कुमाऊं ) में श्री जागनाथ(जागेश्वर),केदारखंड ( गढ़वाल)में श्री केदारनाथ , जलंधर (हिमाचल) में श्री बैजनाथ और कश्मीर खंड में श्री अमरनाथ नामक प्रमुख शैव तीर्थ अपनी पूर्ण भव्यता के साथ इन स्थानों पर प्रतिष्ठित हैं। भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक तथा उत्तराखंड राज्य के चार प्रमुख धामों( श्री बद्रीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री)में से एक श्री केदारनाथ धाम गढ़वाल क्षेत्र के महाहिमालय में 11,753 फीट ( 3,584 मीटर)की ऊंचाई पर महालया पर्वत(5,790 मीटर ) की ढाल एवम जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत नागपुर परगना के पट्टी मल्ला कालीफाट में मंदाकिनी नदी के निकट अवस्थित है। केदारनाथ को पंच गंगाओं का उदगम क्षेत्र बताया गया है जिनमें क्षीर गंगा( वासुकी गंगा), चोरबाड़ी ताल से एक अन्य धारा,काली गंगा ( महालय पर्वत श्रृंग),मंडानी गंगा( मंडानी पर्वत श्रृंग), मद्महेश्वर गंगा( उ

आठ साल से पेयजल के लिए तरस रहे दिल्ली साध नगर के लोग : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली। पालम विधान सभा अंतर्गत साध नगर के लोग कई सालों से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। इस बाबत स्थानीय जनता प्रतिनिधि और दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत करने के बावजूद अभी तक सफलता नहीं मिली है। साध नगर गली नम्बर-9 निवासी सुनील सोलंकी ने बताया कि पिछले आठ सालों से यहां के लोग पीने के पानी को लेकर जद्दोजहद कर रहे है लेकिन जल बोर्ड के लोग इस समस्या को दर किनार करते जा रहे हैं।  स्थानीय निवासी सुनील सोलंकी ने बताया की वर्ष 2021 में जलबोर्ड द्वारा पानी की पाईप लाईन डाली गई लेकिन उसे मुख्य पाईप लाईन से अब तक नहीं जोड़ा गया है। इस कारण पानी इलाके में नहीं पहुंच रही है। इस मामले को लेकर लोगों की शिकायत पर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि पीने के पानी पर मूलभूत अधिकार है  जो जलबोर्ड की ही जिम्मेदारी है परंतु इस पर वे ध्यान देना नहीं चाहते।  सोलंकी ने मुख्यमंत्री एवम जलबोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से निवेदन किया है कि साध नगर के इस इलाके के लोगों को जल्द से जल्द पेय जल उपलब्ध कराएं जिससे लोग जीवन यापन कर सकें।

चारों स्टेट में सरकार काग्रेस की ही बनेगी : सचिन पायलट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । कांग्रेस नेता और राजस्थान प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक दौरे पर रहे। सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर उन्होंने ग्राम पंचायत, देवली भांची, मंडावर, हथौना ,पराना, बरोनी में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया , एवं ग्रामीणों की जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हैदराबाद में हाल ही सीडब्ल्यूसी की बैठक हुईं । उन्होनें कहा-दो दिन तक खुले माहौल में सकारात्मक चर्चा हुईं।  अगले महीनों में जहां जहां चुनाव है वहां पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। चारों स्टेट में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे । 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद। लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराकर इंडिया अलाइंस चुनाव जितेगी। भाजपा राजस्थान में विपक्ष में पूरी तरह फेल रही है ।  केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड और हमारी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता देखेंगी। महिला आरक्षण बिल को लेकर भी कहा की इस विधेयक में संशोधन की क्या थी जरुरत जब हमारी सरकार ने राज्य सभा में इसे पास किया था  तो उसमें संशोधन की नहीं थी जरुरत 

बिना केबल मिलेगी अल्ट्रा हाई स्पीड जियो एयर फाइबर 8 शहरों में लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं। एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। कंपनी ने शुरुआती 30 एमबीपीएस प्लान की कीमत 599 रु रखी है। वहीं 100 एमबीपीएस के प्लान की कीमत 899 रु रखी गई है। दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।  एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक 1199 रु का प्लान भी पेश किया है। जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल व ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे। जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्ला

एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 7-8 अक्टूबर में दिखेंगे आशीष, वरुण और अनूप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एस.के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के मंच सजने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फेस्ट का आयोजन 7-8 अक्टूबर को जयपुर में जवाहर कला केंद्र में एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। फेस्ट में हेल्थ एंड वेलनेस के अलग अलग आयामों से जुड़े 100 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न सेशन के जरिये अपनी बात रखेंगे। राजस्थान मे चिकित्सा जगत के पितामह कहे जाने वाले और आर यू एच एस कुलपति, डॉ. सुधीर भंडारी इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक होंगे। फेस्ट के सह-संस्थापक, नरिशन्त शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि, फेस्ट में सेशन् के अलावा 2000 लोग भांगड़ा ज़ुम्बा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे। जिसमे भांगड़ा फिटनेस सोशल मीडिया पर फेमस एश्ली कौर भांगड़ा करेंगी और साथ में ज़ुम्बा भी होगा, ओशो डायनमिक मैडिटेशन, वैलनेस ह्यूमन बुक्स, क्लोज टू नेचर वर्कशॉप जैसे कार्यक्रम भी होंगे। साथ ही हेल्थ एन्ड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन भी लगेगी। कार्यक्रम में आम लोगों के लिये प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है् लेकिन फेस्ट की वेबसाइट पर पहले पंजीकरण करवाना आवश्यक है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्

माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल-नेस्ट 2023

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव, नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल 2023 ( नेस्ट फेस्ट 2023)  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अयोजित किया गया। नेस्ट.फेस्ट 2023 दिल्ली में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी कला के क्षितिज रंगों, नृत्य संगीत की मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालकटोरा स्टेडियम मानो पूर्वोत्तर राज्यों का छटा बिखेर रहा था  अयोजित फैशन शो में सीने कलाकर एवं गायिका सोमा लैशराम ने अपनी जलवा बिखेर कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l  इसके अलावा पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध कलाकार नील आकाश, रिटो रीबा, इम्नैनला जमीर और एस्तेर हनामटे की यादगार प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया l इस अवसर पर अष्टलक्ष्मी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के छात्रों का स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भांगड़ा नृत्य के शानदार प्रस्तुति से किया l वहीं कथकली नृत्य भी लोगों का मन मोह लिया l मणिपुर का लाय हरोबा,मिजोरम का बांस नृत्य ,मेघालय का जैंतिया डांस सहित अन्य नृत्य पर ल

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गाँधी करेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन के शिलान्यास हेतु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी 23 सितम्बर को जयपुर आने के कार्यक्रम की तैयारी हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयुपर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्भाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी उपस्थित प्रभारी पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को अवगत करवाया कि 23 सितम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन के शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा किया जाना है । शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित होगा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्