संदेश

रॉयल रेस्पेक्ट प्रीमियम व्हिस्की के शरद मल्होत्रा ब्रांड एम्बेसेडर बने

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  प्रीमियम  रेस्पेक्ट प्रीमिय व्हिस्की, जोकि परिष्करण और कारीगरी का शानदार प्रतीक है, ने बेहद प्रतिभाशाली और करिश्माई अभिनेता शरद मल्होत्रा के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है। शरद मल्‍होत्रा कंपनी के प्रतिष्ठित ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सहयोग उत्कृष्टता के प्रति रॉयल रेस्पेक्ट की प्रतिबद्धता और शरद मल्होत्रा की शिष्टता और करिश्मे के शानदार संयोजन का प्रतीक है, जो इसे एक स्वाभाविक और दमदार भागीदारी बनाते हैं। शरद मल्होत्रा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन कामों के लिए जाना जाता है, वो परफेक्शन को लेकर रॉयल रेस्पेक्ट के समर्पण और सबसे बेहतरीन अनुभव देने की अपनी निरंतर खोज से बखूबी मेल खाते हैं। अपने शानदार व्यक्तित्व और स्थायी आकर्षण के साथ शरद रॉयल रेस्पेक्ट प्रीमियम व्हिस्की के बेहतरीन मूल्यों – स्मूदनेस, फ्लेवर, बॉडी, मेलोनेस एवं उत्‍कृष्‍टता का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।  शरद मल्होत्रा ने कहा, “रॉयल रेस्पेक्ट प्रीमियम व्हिस्की के साथ जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह एक ऐसा ब्रांड है जो उत्कृष्टता के प्रति मे

न्यूट्रीगुड गमीज़ बालों तथा त्वचा की सेहत,नींद में सुधार,तनाव तथा एंजाइटी को दूर करने का समाधान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : स्वास्थ्य समस्याओं का संपूर्ण तथा प्राकृतिक उपचार देने के मिशन में, होम्योपैथी की दुनिया का नामचीन चेहरा, डॉ. बत्रा'ज़® ने नई न्यूट्रीगुड गमीज़ की श्रृंखला को पेश किया है। डॉ. बत्रा'ज़® ने गमीज़ के चार वर्ज़न पेश किए हैं, जोकि बाल, त्वचा, तनाव, एंजाइटी तथा नींद की समस्याओं का समाधान करेंगे। बालों की सेहत का शानदार उपाय, न्यूट्रीगुड गमीज़ रोजाना के सुझाए गए (RDA) हेयर एसेंशियल विटामिन्स की 100% पूर्ति करता है।  इसमें विटामिन ए, बी6, बी7 (बायोटीन), बी12,डी2 और ई शामिल है। ग्रेप सीड के सत्व, अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है, जोकि बालों के पतलेपन और झड़ने को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। इन एसेंशियल विटामिन्स को बड़ी ही सावधानी से बालों को मजबूती देने, टूटने-झड़ने को रोकने और सेहतमंद बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। विटामिन बी6 आपके बालों को घना बनाता है और उन्हें बढ़ने में मदद करता है, वहीं विटामिन डी2 हेयर फॉलिकल्स को पोषित करने का काम करता है। विटामिन ई, सेहतमंद स्कैल्प और बालों के लिए बेहद आवश्यक है, जिससे बाल घने

ज्ञानेन्द्र रावत वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग्रेटर नौएडा। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत गलगोटिया यूनीवर्सिटी में आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में इनवायरमेंटल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित किये गये। ज्ञानेन्द्र रावत को यह सम्मान बीते दशकों में उनके द्वारा किये गये पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये गये महती योगदान के लिए प्रख्यात पर्यावरणविद पद्म विभूषण डा० अनिल प्रकाश जोशी, पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह, पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय, गलगोटिया यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो० मल्लिकार्जुन बाबू,  नमामि गंगे के महानिदेशक श्री अशोक कुमार आई ए एस व मालदीव के पर्यावरणवेत्ता डा० अमजद अहमद व ईसडीए के अध्यक्ष/ महासचिव डा० जितेन्द्र नागर ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के जनक श्री चंडी प्रसाद भट्ट, वाशिंगटन से आये ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष पर्यावरण विशेषज्ञ डा० मारकण्डेय राय, बंकर मैन के  नाम से विख्यात सी ओ 2 रिमूवल सिस्टम के विशेषङ मेजर जनरल डा० श्री पाल, सेंटर फार इनवायरमेंट स्टडीज, अन्ना यूनीवर्सिटी चेन्नई के प्रमुख प्रो०

19 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी 56 देशों की 1507 फिल्मों में से 29 देशों की 157 फिल्में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल - जिफ के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. 16वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2024 के लिए दुनिया भर से 56 देशों से लगभग 1507 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है. 12 देशों से 19 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है. जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस सूची में वर्ल्ड प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर सफल, भव्य और बिग बजट और बड़े सितारों से सजी फीचर फिल्मों का चयन बड़ी संख्या में हुआ है. जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म | 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर फिल्म | 85 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 6 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 10 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 7 मोबाइल फिल्म | 2 वेब सीरीज़ | 1 सॉन्ग और इनमें 22 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं। चयनित फीचर फ़िल्मस में कुछ इस प्

भारतीय जनता पार्टी को छोड़ पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके खींवसर विधानसभा क्षेत्र के नेता भागीरथ सिंह महरिया, बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता प्रशान्त सिंह परमार तथा नावां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के भाई तथा भाजपा नेता दारा सिंह चौधरी ने भी भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर एआईसीसी प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर सभी का कांग्रेस में आने पर स्वागत किया। शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा करवाये गये लोक कल्याणकारी कार्यों से प्रदेश की जनता को लाभ मिला है जिससे प्रभावित होकर वे कांग्रेस में शामिल हुए है। पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने इसे अपनी घर वापसी करार दी है।

एमएलए गिर्राज को शामिल कर दलित विरोधी सिद्ध हो गई भाजपा

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर । दलित इंजिनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि पर प्राणघातक हमला करने वाले विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को भाजपा में शामिल करके पार्टी ने साबित कर दिया है कि वह दलित विरोधी पार्टी है और दलित अत्याचारों पर केवल हल्ला मचा कर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कांग्रेस से टिकट नहीं देने और किसी भी पार्टी में उसे शामिल नहीं करने की माँग राजस्थान के संयुक्त दलित संगठनों की ओर से की जा रही थी,  अनुसूचित जाति समुदाय की माँग को मानते हुए कांग्रेस ने अब तक टिकट नहीं दे कर यह सन्देश दिया है कि दलितों पर अत्याचार करने वालों के साथ कांग्रेस सख्त रुख अपनायेगी और उनके लिए पार्टी कोई सहानुभूति नहीं दिखायेगी, जबकि भाजपा ने उसे पार्टी में शामिल करके दलित समुदाय को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी में दलित अत्याचार करने वालों के लिए स्थान अभी भी सुरक्षित है. अनुसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के संयोजक सत्यवीर सिंह,सह संयोजक ताराचंद वर्मा,लेखक एव चिन्तक भंवर मेघवंशी,दलित मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य सतीश कुमार,डॉ महेंद्र कुमार आनंद,डॉ नवीन नारायण, स

'बढ़ते कदम-एकता के प्रतीक' का हुआ आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - एनजीओ ''आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा संगीतमय कार्यक्रम "बढ़ते कदम-एकता के प्रतीक" का आयोजन किया जिसमे देश की अलग-अलग हस्तियों ने शिरकत की जिनमे हेमाँ गुरु ने नेदरलॅंड्स से, विजय सिंह आईपीएस जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दिल्ली, पूर्व स्पेशल सीपी संजय सिंह, हेमंत कुमार पवार-चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर मेडिकल एंड रिसर्च मुंबई, आनंद कुमार मिश्रा डीसीपी दिल्ली पुलिस, संजय कुमार अम्बास्ता डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन दिल्ली सरकार, कृष्णा शर्मा सुपरिन्डेन्ट तिहाड़ जेल, एडवोकेट सुनीत सिंह, पीटर फर्नांडेस, अरुण दौड़कर, राजू वाघमारे पत्रकार पुणे, राम कुमार, गायक सिकंदर राजा हसन, इंस्पेक्टर अजय दिल्ली पुलिस, प्रवेश कुमार गौड़, डॉ काजल किरण, तिहाड़ आईडल के विनर गायक साजिद अली, मुम्बई से गायक सूरज कुमार, मेघा भारद्वाज, दीपक राणा, मास्टर लव कुश राणा, खुशबू , वीरेश्वर शर्मा, मेघा शर्मा शामिल थी।  इस देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे ''आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगो को मनोरंजन के साथ साथ एक सामाजिक सन्देश भी द