संदेश

ग्रामीणों से किये हुए वादें जल्द पूरा करें केजरीवाल : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  पालम360 के प्रधान चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि पिछले दिनों हमारे आंदोलन के दौरान जब हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले तो उन्होंने दिल्ली सरकार से जुड़े सभी मुद्दों पर भी जल्द विधानसभा का सत्र बुलाकर पास करने की बात की थी दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसके बाद 2 सत्र हो चुके लेकिन हम से किये हुए वादे अभी तक विधानसभा से पारित नहीं किए गये हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि बजट के सत्र के दौरान हमारे सभी मुद्दों को विधानसभा से पारित करके दिल्ली सरकार उपराज्यपाल के पास जल्द से जल्द भेजें  और साथ ही साथ सर्कल रेट की कम से कम पाँच करोड़ पर एकड़ के हिसाब से पास करके उपराज्यपाल के पास भेजिए और उपराज्यपाल जल्द से जल्द उसपर सहमति देकर दिल्ली देहात के लोगो को राहत देने का काम करें। चौ सोलंकी ने बताया कि हमारी प्रमुख माँगे रही है कि धारा 81 ,33, को समाप्त कर पुराने मुक़दमे सारे ख़ारिज किए जाये 20 सूत्री एवं 74/4 के तहत आवंटित भूमि एवं प्लॉट को मालिकाना हक़ देना, मोटेशन को खोलना,अल्टरनेटिव प्लॉट ग्रामीणों को जल्द दिये जाये ,  सर्किल रेट बढ़ाकर 5 करोड़ प्रति

शालीमार पेंट्स का "UPGRADE KIYA KYA" लांच

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : शालीमार पेंट्स जिसकी 120 साल से अधिक की विरासत है, अब अपने जीवंत नए प्रचार "UPGRADE KIYA KYA" को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपने स्टेकहोल्डर्स, जैसे कि डीलर, साथी, और अंत उपभोक्ता, को प्रेरित करता है कि वे शालीमार की नई नवीन उत्पाद लाइन के साथ अपग्रेड करें और उनका जीवनशैली उनकी श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी और अनुसंधान से समर्थित पेंट्स के साथ अपग्रेड करें। इस प्रचार में कई उत्पादों की पेशकश की जाती है, जिसमें हीरो सुपर प्रीमियम 5 इन 1 इंटीरियर इमल्शन, केयरवुड वुडकोटिंग्स - मेलामाइन और 1K पीयू, मैजिक ब्रशेस और रोलर्स रेंज, और सुपरलैक इनैमल - पीयू सैटिन शामिल हैं। जीरो वोसी, सक्रिय स्टेन गार्ड प्रौद्योगिकी, एंटी-वायरल डिफेंस, सच्ची टोन प्रौद्योगिकी, और श्रेष्ठ-इन-क्लास वॉशेबिलिटी जैसी अनोखी विशेषताओं के साथ, हीरो 5 इन 1 नवीनतम बाजार की वृद्धि है, जो एक सस्ते मूल्य पर अमूर्त प्रोडक्ट गुणवत्ता, विशेषताएं और प्रदर्शन प्रदान करता है। इस उत्पाद को अधिकतम एंटी-वायरल डिफेंस और गैर-साइटोटॉक्सिक गुणों के साथ प्रमाणित किया गया है। शालीमार पेंट्स का दृढ़ समर्पण

आदि महोत्सव 2024 : आदिवासी कारीगरों की प्रतिभा और शिल्प कौशल Aadi Mahots...

चित्र

आज 10 वर्ष बीतने के पश्चात् भी भाजपा ने अपना वादा नहीं निभाया : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  यूपीए शासन के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह सरकार ने किसानों के 72 हजार करोड़ रूपये के ऋण माफ किय थे जो उदाहरण है कि केन्द्र सरकारें किसानों को राहत प्रदान करने का कार्य करती रही है। इसी कड़ी में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 21 लाख किसानों के 16 हजार करोड़ रूपये के ऋण माफ किये थे। जब केन्द्र में यूपीए की सरकार एवं राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत उदाहरण भाजपा के समक्ष है तो आज केन्द्र की भाजपा सरकार तथा राजस्थान की भाजपा सरकार किसानों के कर्जे माफ करने का कार्य क्यों नहीं कर रही है? जयपुर। भाजपा ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में जारी घोषणा पत्र में किसानों से वादा किया था कि उपज की लागत का डेढ़ गुणा न्यनूतम समर्थन मूल्य किसानों को दिया जायेगा, किन्तु आज 10 वर्ष बीतने के पश्चात् भी भाजपा ने अपना वादा नहीं निभाया है । फरवरी, 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों से पुन: वादा किया था कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी की जायेगी, किन्तु किसानों की आय तो दुगनी हुई नहीं बल्कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश में तीन काले कृषि कानून लागू कर दिये और बाद

7वें मुंबई आर्टिज़न ज्वेलरी डिज़ाइन अवॉर्ड्स में अभिनेत्री सोनम कपूर हुई शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई - जीजेईपीसी के आर्टिज़न ज्वेलरी डिजाइन अवार्ड्स क्राफ्ट्ममैन के शिल्प कौशल और अतुलनीय डिजाइन का जश्न मनाते हैं और उनका सम्मान करते हैं। मुंबई में आयोजित 7वें आर्टिज़न ज्वेलरी डिज़ाइन अवॉर्ड्स में अभिनेत्री और स्टाइल आइकन सोनम कपूर शामिल हुईं। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित और जीआईए द्वारा संचालित द आर्टिज़न ज्वैलरी डिजाइन अवार्ड्स के 7वें संस्करण ने डिज़ाइनरों को अनदेखे क्षेत्रों को छूने की चुनौती दी और अनूठे मटीरियल्स और चेरिश्ट ऑब्जेक्ट्स को अपने ज्वेलरी डिज़ाइन में इंटिग्रेट करने के लिए प्रेरित किया, ताकि अपने आभूषणों को एक अद्वितीय पहचान के साथ जीवंत बना सकें। अभिनेत्री और स्टाइल आइकन सोनम कपूर ने मुंबई में जीजेईपीसी के आर्टिज़न ज्वेलरी डिज़ाइन अवार्ड्स के 7वें संस्करण की शोभा बढ़ाई और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सोनम कपूर ने विपुल शाह ,  किरीट भंसाली ; श्रीराम नटराजन ; मिलन चोकशी ; सब्यसाची रे के साथ इस भव्य मंच की शोभा बढ़ाई। उन्होंने इस कार्यक्रम में 6 कारीगर विजेताओं को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए। इस वर्ष आर्टि

उद्देश्यपूर्ण जीवन अपनाएं और भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनें - बालमुकुंद आचार्य

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर ने यूथ 2025, 'इंडिया राइजिंग 2024' श्रृंखला में 11वें अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 2024 की मेजबानी की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के पूर्व सीईओ और उपाध्यक्ष रवि कांत की उपस्थिति रही। संबोधित करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने छात्रों को व्यक्तिगत पूर्ति और भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अर्थ और इरादे की स्पष्ट समझ के महत्व पर जोर देते हुए एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। रवि कांत ने छात्रों को नेतृत्व के मंत्र दिए और सलाह दी कि वे पीछे से नेतृत्व करें और दूसरों को यह सोचने दें कि वे आगे से नेतृत्व कर रहे हैं। ये नेतृत्व मंत्र उनकी पुस्तक "लीडिंग फ्रॉम द बैक" पर आधारित थे। निदेशक डॉ. प्रभात पंकज ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और युवा सम्मेलन के अध्यक्ष श्री शरद जयपुरिया और उपाध्यक्ष श्री श्रीवत्स जयपुरिया कीं हार्दिक शुभकामनाएं साझा कीं। डॉ. प्रभात ने सम्मेलन में दुनिया भर से 2000 से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी

निराला से सीखिए सच कहने का साहस और सलीका :प्रो.संजय द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के हिंदी विभाग तथा पंडित दीनदयाल शोधपीठ द्वारा महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की स्मृति में आयोजित निराला व्याख्यान श्रृंखला में प्रोफेसर संजय द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि महाकवि निराला से हमें सच कहने का साहस और सलीका सीखना चाहिए।निराला की कविताएं आशा और विश्वास को जागृत करने का कार्य करती हैं। हर साहित्यकार और पत्रकार को निराला से सीखना चाहिए।  निराला ने अपनी कविता के माध्यम से राम के व्यक्तित्व को जन जन तक पहुंचाया।उन्होंने भाषा पर जोर देते हुए कहा कि भाषा में हर भावना को व्यक्त करने का सामर्थ्य है। हिंदी भाषा ने खुद को समर्थ किया है। हिंदी आज पूरे विश्व में संवाद की भाषा बनने की राह पर है। जहां जहां हिंदी भाषी रहते हैं , यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह भाषा के राजदूत की तरह काम करें। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक सुंदर हिंदी विभाग है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि निराला की