संदेश

अंतर्राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फुजीफिल्म एक्स-स्पेस में दिखाए जा रहे हैं कैमरे, लेंस, इंस्टैक्स इंस्टेंट कैमरे और दूरबीन

चित्र
० आनंद चौधरी ०   फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का कहना है, "फुजीफिल्म के लिए पूर्व एंबेसडर के रूप में, मुझे फोटोग्राफी के शौकीनों की इस नई मंजिल को देखकर रोमांच का अनुभव हो रहा है। अच्छा लग रहा है कि उन्हें एकदम नए कैमरों, लेंस और इंस्टैक्स प्रोडक्ट्स को हाथ में लेकर अनुभव करने का मौका मिलेगा। लाजपत नगर में फुजीफिल्म एक्स-स्पेस निश्चित रूप से रचनात्मक प्रेरणा का केंद्र बनेगा। " नई दिल्ली: फोटोग्राफिक उपकरणों और इमेजिंग में अग्रणी फुजीफिल्म इंडिय अपने फ्लैगशिप स्टोर 'फुजीफिल्म एक्स-स्पेस' के नई दिल्ली के लाजपत नगर में भव्य उद्घाटन की घोषणा की। इस मौके पर जाने-माने सेलेब्रिटी फोटोग्राफर और फुजीफिल्म एक्स के एंबेसडर डब्बू रतनानी भी मौजूद थे। उन्होंने फुजीफिल्म इंडिया के प्रमुख दिग्गजों के साथ स्टोर का उद्घाटन किया।   यहां फुजीफिल्म कैमरे, लेंस और इंस्टैक्स इंस्टेंट कैमरों से दूरबीन तक विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स की बड़ी श्रृंखला का अनुभव किया जा सकता है। फुजीफिल्म एक्स-स्पेस, जुड़ाव का बहुत उत्साहजनक बिंदु साबित होगा, जो फोटोग्राफी की संस्कृति को आगे ले जाएगा। यह केवल अनुभव क

देश के शिक्षकों को मॉरीशस के राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। इंटेलिजेंट माइंड्स द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर के तीन दर्जन से अधिक स्कूल लीडर्स को सम्मानित करने के लिए चयनीत किया गया है। चयनीत स्कूल लीडर्स 23 अगस्त को मॉरिसस के वर्ल्ड हिंदी सेक्रेटेरिएट में वहां के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंग रूपन द्वारा सम्मानित किये जाएंगे। समारोह के दौरान मॉरिसस की उप-प्रधानमंत्री लीलादेवी दूकुन-लुचूमुन और विदेशमंत्री अलान गनू भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आईएमटी के ट्रस्टी राजेश बजाज ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी  संबोधित करते हुए आईएमटी के ट्रस्टी राजेश बजाज ने बताया कि तीसरे एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स-2023 के लिए दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर के 37 स्कूल लीडर्स का चयन किया गया है। जाने माने गणितज्ञ और मशहूर सुपर30 के आनंद कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा। राजेश बजाज ने बताया कि इसके पूर्व प्रथम और द्वितीय एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड्स का आयोजन भी क्रमशः लंदन और मॉरिसस में किया जा चुका है।  उन्हो

टर्की में डॉ. लता सुरेश को नवाजा गया राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  इस्तांबुल , टर्की में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में जयपुर की डॉ. लता सुरेश को सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता से कार्य करने के लिए दिया गया। गौरतलब है कि डॉ लता सुरेश पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं । डॉ. लता सुरेश पिछले बारह वर्षों से कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन एक संस्थान में एचओडी के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। पुणे विश्वविद्यालय से पीएचडी डॉ. लता को शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी , ऑस्ट्रेलिया दवा्रा मानद उपाधि भी प्रदान की जा चुकी है। सृजनात्मकता और नवाचार के क्षेत्र में इससे पूर्व भी उन्हें एपीजे नेशनल अवॉर्ड, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन नेशनल अवॉर्ड , वूमेन ऑफ द फ्यूचर अवार्ड, नारी श्री, वूमेन इन्फ्लुएंसर जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। ये कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शांति परिषद और अभिज्ञान फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया था।

जीवा आयुर्वेद द्वारा थाईलैंड में दो नए सेंटर्स स्थापित किये जाएंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद, ' जीवा आयुर्वेद ' द्वारा दो सेंटर्स थाईलैंड के पहाड़ी क्षेत्र ' पाक थोंग चाई ' और उत्तरी वन क्षेत्र ' चियांग माई ' में स्थापित किये जायेंगे " जीवा समूह के अध्यक्ष ऋषि पाल चौहान ने iRETREAT के साथ पार्टनरशिप की घोषणा हेतु आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीवा आयुर्वेद और iRETREAT के बीच यह परस्पर सहयोग समग्र स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैl जो आयुर्वेद के प्राचीन ज्ञान , ध्यान और चेतना की परिवर्तनकारी शक्ति को एक साथ लाता है।  इस विस्तार के माध्यम से, जीवा आयुर्वेद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में आयुर्वेदिक पद्धतियों और उत्पादों का प्रसार करेगा । जिससे जनता को स्वस्थ और अधिक समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन समाधान उपलब्ध होंगे।  चौहान ने कहा कि “यह सहयोग स्वास्थ्य देखभाल में आयुर्वेद की परिवर्तनकारी क्षमता के बारे में वैश्विक जागरूकता को एक नई दिशा प्रदान करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आयुर्वेद, माइंडफुलनेस और ध्यान का महत्व और समग्र स्वास्थ्य के कल्याण को बढ़ावा देने में उनक

खसरा और रूबेला के खिलाफ जारी है जंग..फ्रंटलाइन के रूप में मीडिया की भूमिका अहम

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली, विभिन्न मीडिया माध्यमों से जुड़े हुए मीडिया कर्मियों को  टीकाकरण से संबंधित झिझक और भ्रांतियों का सफलता पूर्वक मुकाबला करने और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाने और इस बाबत प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक क्षमता-निर्माण कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और यूनिसेफ के बीच संयुक्त साझेदारी के तहत हुआ। बड़ी बात यह है कि यह कार्यशाला अगस्त माह की शुरुआत में चलाये जाने वाले भारत के वैक्सीन कैच-अप अभियान, गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 5.0 के आगामी लॉन्च से पहले आयोजित की गई थी। आईएमआई 5.0  का मुख्य रूप से 0 से 5 वर्ष की आयुसीमा के उन सभी बच्चों पर विशेष रूप से फोकस करेगा जो अभी तक जी डोज के दायरे में आते हैं।  बच्चों तक शून्य खुराक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक बच्चे को जीवन रक्षक टीका लगाई जाये। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना भी है कि देश में खसरा और रूबेला उन्मूलन की दिशा

भारतीय संस्कृति की अमेरिका में धूम, नीता अंबानी की मदद से मेट संग्रहालय लगाएगा प्रदर्शनी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • ‘ट्री एंड सर्पेंट’: भारत में प्रारंभिक बौद्ध काल पर आधारित प्रदर्शनी 21 जुलाई से • प्रिव्यू प्रोग्रम में अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी शामिल हुए न्यूयॉर्क : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी की मदद से अमेरिका का प्रतिष्ठित मेट संग्रहालय भारतीय इतिहास पर प्रदर्शनी लगाने जा रहा है। ‘ट्री एंड सर्पेंट नाम की यह प्रदर्शनी 21 जुलाई से आरंभ होगी। भारत में प्रारंभिक बौद्ध काल के शुरूआती वर्षों से लेकर 600 साल तक का शानदार सफ़र इस प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। प्रदर्शनी में ईसा से 200 वर्ष पूर्व से ईसा के 400 वर्ष बाद तक का भारतीय बौद्ध इतिहास शामिल होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मदद से लग रही ‘ट्री एंड सर्पेंट’ प्रदर्शनी का एक विशेष प्रिव्यू प्रोग्रम रखा गया। इसमें नीता अंबानी के अलावा, कला जगत व कई अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू, भारत में अमेरिकी राजदूत, एरिक गार्सेटी और ‘ट्री एंड सर्पेंट; के क्यूरेटर, जॉन गॉय शामिल थे। न

दुबई की अर्थव्यवस्था व पर्यटन का फोकस भारत के बाजारों पर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : ग्रीष्मकालीन यात्रा सीज़न से पहले, दुबई के अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन विभाग (डीईटी) ने पहली छमाही में मैट्रो शहरों, टियर 2 और 3 बाजारों सहित संपूर्ण भारत में बी2बी यात्रा व्यापार गतिविधियों, जैसे कि व्यापारिक कार्यशालाओं, वृहद प्रचार यात्राओं, प्रदर्शनियों और रोड शो, के माध्यम से दुबई का प्रचार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। डीईटी का लक्ष्य दुबई को भारतीय यात्रियों के लिए पहली पसंद के गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। भारतीय शहरों से निकटता और सीधी उड़ानों का लाभ उठाते हुए, डीईटी भारत में सेकेंडरी बाजारों में अपना विस्तार करने और दुबई की असंख्य पेशकशों को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक के परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं। दुबई में 2019 की तुलना में 2023 के पहले 5 महीनों के दौरान भारतीय यात्रियों की संख्या में 23% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दुबई के अर्थव्यवस्था व पर्यटन विभाग के दक्षिण एशिया के प्रमुख बदर अली हबीब ने कहा, “भारत हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाला देश है, और हम भारतीय यात्रियों को गंतव्य के विभिन्न पहलुओं को दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे

नेल्सन मंडेला दिवस में 10 से अधिक विदेशी दूतावासों ने हिस्सा लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल इंडिया (जीटीटीसीआई) द्वारा नेल्सन मंडेला दिवस का  आयोजन किया गया , जो व्यक्तियों को अपनी समुदायों में और पृथ्वी भर में सकारात्मक अंतर का सृजन करने के लिए प्रेरित करने वाला एक प्रेरणादायक आह्वान है। इस अद्वितीय अवसर का उद्देश्य मंडेला की विरासत को समर्पित करके शांति, सुलह, और सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करना था। यशोदा सुपरस्पेशालिटी अस्पतालों के समर्थन से यह आयोजन संभव हुआ। यह आयोजन कंसुलेट ऑफ कोमोरोस  के.एल. गंजू, एंबेसी ऑफ अंगोला, एंबेसी ऑफ जिबूती, एंबेसी ऑफ केन्या, एंबेसी ऑफ पेलेस्टाइन, एंबेसी ऑफ रूस, एंबेसी ऑफ रवांडा, एंबेसी ऑफ दक्षिण सूडान - माननीय महोदया विक्टोरिया, एंबेसी ऑफ युगांडा, एंबेसी ऑफ वियतनाम - बुई, और टोगो की हाई कमीशन - यावो एडेम अकपेमादो सहित कई राजदूतों और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नंदिनी कुमारी द्वारा प्रस्तुत किए गए सुंदर गणेश वंदना ने माहौल को और भी आकर्षक बनाया। जीटीटीसीआई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के अफ्रीकी

स्टडी ग्रुप ने भारतीय स्टूडेंट्स को मेंटरिंग सेशन के लिए अमेरिकी विश्वविद्यालयों से जोड़ा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ, स्टडी ग्रुप ने भावी स्टूडेंट्स और शैक्षणिक परामर्शदाताओं के साथ व्यक्तिगत (वन-टू-वन) वर्चुअल और प्रत्यक्ष मेंटरिंग सेशन के लिए हाल में फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी, लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ हार्टफोर्ड के अध्यापकों को दिल्ली, अहमदाबाद और हैदराबाद बुलाया था। भारत और सम्पूर्ण दक्षिण एशिया में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स की बढ़ती माँग के मद्देनजर इस आयोजन में प्रतिष्ठित अमेरिकी संस्थानों और शैक्षणिक परामर्शदाताओं के साथ स्टूडेंट्स का संपर्क कराया गया, जहाँ विदेश में रहने और पढ़ने के लिए आवेदन तथा उपलब्ध पाठ्यक्रम के विविध विकल्पों से सम्बंधित प्रश्नों का समाधान किया गया। स्टडी ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर, करण ललित ने कहा कि, “यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन करना जीवन का एक महत्वपूर्ण पल होता है। विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की आकांक्षा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए जानकारी लेने के लिए ज्यादा विकल्प, नयी व्यवस्थाएं और अतिरिक्त रियायत उपलब्ध हैं। हमारे हाल के मेंटरिंग आयोजन से भारतीय स्टूडेंट्स को उनके शैक्षणिक

फिलिपिंस में खुदाई में मिला 10000 हजार साल पुराना त्रिशूल और 3 हजार साल पुराना वज्र

चित्र
०  आनन्द चौधरी ०  नई दिल्ली  -भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जड़ें न केवल भारत में, बल्कि यहां से हजारों किलो मीटर दूर विश्व के अन्य देशों में फैली हैं। ये कहना है, बेंगलुरू निवासी शोधार्थी और खादान व्यापारी सैयद समीर हुसैन का। नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सैयद समीर हुसैन ने कहा कि फिलिपिंस में भी सनातन संस्कृति के प्रमाण मिले हैं। फिलिपिंस में हुई खुदाई में इंद्र के वज्र और भगवान शिव के त्रिशूल प्राप्त हुए हैं। जो यह प्रमाणित करते हैं कि भारत देश की संस्कृति और सनातन धर्म इतना विशाल है कि भारत से लगभग 4 हजार किलो मीटर दूर फिलिपिंस में सनातन संस्कृति विकसित थी। सैयद समीर हुसैन ने  कहा कि यह त्रिशूल और वज्र उनको फिलिपिंस की पहाड़ी में खुदाई के दौरान 2015 में प्राप्त हुए थे जिसे वह 2016 में भारत लाए। उनका कहना है कि यह प्राप्त होने के बाद, लगभग 8 सालों तक इस पर शोध किया और वो दावे से कह रहे हैं कि यह त्रिशूल शिव भगवान का है और यह वज्र इंद्र भगवान का ही है। समीर का कहना है कि त्रिशूल लगभग 10 हजार साल पुराना है जबकि वज्र 3 हजार साल पुराना है। समीर बताते

इंडो ईस्‍ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो के लिए आरईपीसी के चेयरमैन राजीव अरोड़ा पहुंचे केन्या

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) और राजस्‍थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से केन्या की राजधानी नैरोबी में 5 से 7 जुलाई तक इंडो ईस्‍ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए केन्या पहुंचे । राजधानी नैरोबी पहुंचने पर अरोड़ा का राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ केन्या के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सोनवीर सिंह ,आर ए के महिला विंग संस्थापक निर्मल चौधरी, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भगराना, कोषाध्यक्ष जगदीश टाक, पवन गेहलोत, एविन गेहलोत ने स्वागत किया। अरोड़ा ने एक्सपो की सफलता के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुभकामना संदेश दिया। अरोड़ा ने कहा कि हम राजस्थान को देश और दुनिया में उद्योग व्यापार और निर्यात क्षेत्र में अग्रणी राज्य के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं। एक्सपो के आयोजन में राजस्‍थान एसोसिएशन ऑफ केन्या महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राजस्‍थान एसोसिएशन ऑफ केन्या के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सोनवीर सिंह इसके लिए

थाई-भारत गौरव सम्मान से सम्मानित हुए प्रो. रवि शर्मा 'मधुप'

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली | देश के प्रतिष्ठित महाविद्यालय श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रवि शर्मा ‘मधुप’ थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित एक समारोह में थाई-भारत गौरव सम्मान से अलंकृत किए गए | हिंदी के जाने-माने साहित्यकार एवं समर्पित शिक्षक प्रोफेसर ‘मधुप’ को उनके सुदीर्घ हिंदी शिक्षण एवं साहित्य-सृजन हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया | थाईलैंड हिंदी परिषद् के अध्यक्ष सुशील धनुका, थाई-भारत कल्चरल लॉज (बैंकॉक), के सचिव राकेश माटा, जी.आई.एस. बैंकॉक की विभागाध्यक्ष एवं कवयित्री शिखा रस्तोगी, टोक्यो (जापान) की पत्रिका ‘हिंदी की गूँज’ की संपादक रमा पूर्णिमा शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच कुआलालंपुर (मलेशिया) की संरक्षक अंजु पुरोहित, केंद्रीय हिंदी संस्थान में नवीकरण एवं भाषा प्रसार विभाग के अध्यक्ष प्रो. उमापति दीक्षित, साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव डॉ. सुमन रानी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान समारोह संपन्न हुआ | थाई-भारत कल्चरल लॉज, थाईलैंड हिंदी परिषद एवं साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में थाईलैंड में दो दिवसीय अंत

बीएनआई अब टियर 3 एवं 4 शहरों के लघु उघोगों को सशक्त बनाने पर देगा जोर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : दुनिया के सबसे बड़े रेफरल मार्केटिंग संगठन, बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) ने भारत में पचास हजार सदस्यों के आंकड़े को पार कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने के साथ ही बीएनआई ने भारत के टियर 3 एवं 4 शहरों में लघु उघोगों को सशक्त बनाने के लिए एक अभूतपूर्व पहल की भी घोषणा की है। बीएनआई के संस्थापक और चीफ विज़नरी ऑफिसर डॉ. इवान मिस्नर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की व उत्साहवर्धन के लिए भारत का दौरा भी किया। वैश्विक महामारी से उत्पन्न चुनौतियों एवं कठिनाइयों के बावजूद बीएनआई ने भारत में मजबूती से अपनी भूमिका निभाई व विकास की गति को जारी रखा । बीएनआई ने देश के 121 शहरों में स्थित 1080 चैप्टर्स में 50,830 सदस्यों के साथ अपनी मौजूदगी को मजबूती से स्थापित किया है । बीएनआई ने अपने मजबूत रेफरल आधारित नेटवर्क की ताक़त के दम पर 31,93,874 रेफरल्स किए जिससे बीते बारह महीनों में 30,516 करोड़ का बिजनेस वॉल्यूम दर्ज हुआ। बता दें कि बीएनआई में प्रभावशाली रुप से सीट का औसत मूल्य प्रतिवर्ष 65.54 लाख रुपये है। यह भी एक उपलब्धि है। इन महत्वपूर्ण पड़ावों को

डी2एल भारत के छात्रों, शिक्षकों और कंपनियों के लिए यूजीसी लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म प्रदान कर रही है

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली:  ब्राइटस्पेस पहले से ही दुनिया के अन्य देशों के एजुकेशन सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रीमियम लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक है। भारतीय ग्राहकों को बेहतर सपोर्ट देने के लिए ब्राइटस्पेस यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करता है। डी2एल के विस्तार से उन 40 से ज्यादा भारतीय कम्पनियों के लिए विकास के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी, जिन्होंने पहले ही इस अवार्ड विनिंग टेक्नोलॉजी को अपना लिया है। ग्लोबल लर्निंग टेक्नोलॉजी कम्पनी ‘डी2एल’ ने भारत के प्रति अपने समर्पण को सुदृढ़ करते हुए डेवलपमेंट, सपोर्ट, ऑपरेशन, हायरिंग टैलेंट, और भारत में क्लाउड सॉल्यूशन की सुविधा को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है। डी2एल भारत में डेवलपमेंट और सपोर्ट, लोकल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए निवेश करेगी। इसके अलावा कम्पनी भारत में अपनी एक यूनिट स्थापित करने की योजना में भी निवेश करेगी, जिससे एजुकेशन सेक्टर में डी2एल ब्राइटस्पेस का ज्यादा विस्तार करने में मदद मिलेगी।  डी2एल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इंटरनेशनल) - इलियट गोवांस ने कहा

रे फाऊंडेशन ने सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन, नेपाल संग अनोखा इतिहास रचा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  महेंद्र नगर : नेपाल -  वायस एशिया के नेतृत्व में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एवं स्टार्ट अप मीडिया प्रोडक्शन के संयुक्त प्रयासों द्वारा फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन महेंद्र नगर नेपाल स्थित सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन के कालेज सभागार में किया गया। इस इन्नोवेटिव वर्कशॉप के संयोजक रे फऊंडेशन के चेयरमैन कौशल कुमार ने बताया कि सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन के साठ विद्यार्थियों को वरिष्ठ फिल्ममेकर विकास रंजन सिंह तथा लेखक-पत्रकार-मीडिया शिक्षाविद् एस.एस.डोगरा ने मोबाइल से फिल्मांकन करने के प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन की तमाम विधाओं के प्रैक्टिकल गुर सिखाए।  फिल्म मेकिंग वर्कशॉप आयोजित करते हुए चिल्ड्रेन फ़िल्म जगत में, रे फाऊंडेशन ने सार्क एजूकेशन फाऊंडेशन, नेपाल संग अनोखा इतिहास रच डाला । वर्कशॉप के दौरान एस. एस. डोगरा द्वारा अंग्रेजी भाषा में निर्देशित शार्ट फिल्म लाईब्रेरी को भी स्क्रीन किया गया जिसे उपस्थित विद्यार्थियों ने बड़े चाव से देखा। सभी विद्यार्थियों को स्थानीय प्राचीन बिष्णु मंदिर भ्रमण तहत आउटडोर शूटिंग भी करवाया गया। जिसमें न्यूज मीडिया एवं म

साउथ ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की लोक-संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली ०  उत्तराखंड लोक मंच की टीम ने नई दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी क्लब में उत्तराखंड एसोसिएशन, साउथ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष समाज सेवी व उद्यमी विनोद सिंह बिष्ट का ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए उत्तराखंड की लोक-संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित किया। विनोद बिष्ट (अध्यक्ष ) उत्तराखंड एसोसिएशन साउथ आस्ट्रेलिया,उद्यमी समाज सेवी व कई भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के कार्यकारी सदस्य के साथ ही आकाशवाणी एडिलेड साउथ आस्ट्रेलिया रेडियो में रेडियो प्रेज़ेंटर भी हैं ।  बिष्ट ने उत्तराखंड आपदा ,करोना काल में निजी व संस्थाओं के माध्यम से उत्तराखंड वासियों, प्रवासियों की बड़े स्तर पर मदद पहुँचायी और आस्ट्रेलिया में जंगलों में आग से हुए वन्याजीवों की क्षति पर भी मदद पहुँचायी। जिससे साउथ आस्ट्रेलिया की सरकार से विनोद बिष्ट के बहुत ही करीबी सम्बन्ध हैं। भारत प्रवास पर अपने व्यस्तम समय में से कुछ क्षण कल विनोद ने उत्तराखंड लोक मंच की टीम को दिये ,भविष्य की बहुत सी योजनाओं पर बात हुई।

जयपुर रंगमंच के अभिनेता मोईन अयान यूरोप में देंगे प्रस्तुति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - नाटक भँवरया कालेट जो कि मोईन अयान द्वारा अभिनीत एवं सिकंदर खान द्वारा लिखित एवं निर्देशित है, का चौथी बार चयन अंतराष्ट्रीय मंच के लिए हुआ है। पिछले बर्षो में इस नाटक के लिए दो बार केन्या, इजरायल एवं कंबोडिया से आमंत्रित किया जा चुका है। पूरी कलंदर ग्रुप की मेहनत से कंबोडिया में इस नाटक का सफल मंचन किया जा चुका है। कलाकार अभी भी अपने जोशोखरोश के साथ तिरंगा यूरोपियन मंच पर तिरंगा फहराने के लिए उत्सुक है। इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल व्रेमे 2023, बुल्गारिया के लिए मोईन अयान अभिनीत नाटक भँवरया कालेट को निमंत्रण मिला है। मोईन अयान कलंदर सोसाइटी जयपुर से जुड़े हुए रंगकर्मी है। कंबोडिया के बाद एक बार फिर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व, आने वाले इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल बुल्गारिया में करेंगे। विश्व भर से आये कई रंग कलाकारों के मध्य एक बार फिर मोईन अपनी प्रस्तुति विश्वपटल पर देंगे। विश्वभर में प्रसिद्ध इस थिएटर फेस्टिवल में भारत के साथ साथ विश्वभर से कई देश भाग लेंगे। 16 से 21 जून तक होने वाले इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, आर्मेनिया, इज़राइल, साउथ अफ्रीका, क्रोशि

सार्क जर्नलिस्‍ट फोरम' के प्रतिनिधिमंडल ने किया आईआईएमसी का दौरा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली। सार्क देशों के पत्रकार संगठन ‘सार्क जर्नलिस्‍ट फोरम’ के प्रति‍निधिमंडल ने भारतीय जन संचार संस्‍थान का दौरा किया। प्रति‍निधियों का स्‍मृति चिन्‍ह और संस्थान की प्रकाशन सामग्री देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसजेएफ के अध्‍यक्ष राजू लामा, आईआईएमसी के डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार, डॉ. मीता उज्‍जैन, डॉ. पवन कौंडल एवं अंकुर विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। आईआईएमसी के महानिदेशक ने प्रति‍निधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और नेपाल सभ्यता, संस्कृति और आपसी आदान-प्रदान के माध्यम से प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं। भारत और नेपाल के बीच मित्रता बढ़ाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। नेपाल को भारत के सुख-दुख का साथी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की दोस्ती दुनिया के लिए मिसाल है। इस अवसर पर एसजेएफ के अध्‍यक्ष राजू लामा ने कहा कि आईआईएमसी में आकर वे बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जनसंचार शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी इस यात्रा के माध्यम से उन्हें मीडिया शिक्

वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंशन लंदन में आयोजित 14 देशों में होगी भगवान परशुराम की प्राण-प्रतिष्ठा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा और यूनाइटेड ब्राह्मण फ्रंट यूके की और से ‘‘वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंषन’’ का आयोजन लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। जिसमें देष-विदेष के ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया। ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें और देश को आगे बढ़ाने मे ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ये विचार आज सर्व ब्राह्मण महासभा एवं युनाईटेड ब्राह्मण फ्रंट यूके की और से लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में ‘‘वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंशन’’ के शुभारंभ के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहे। मिश्रा ने बताया कि विश्व में पहली बार लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट के अंदर ‘‘ग्लोबल ब्राह्मण लीडर्स’’ एकत्रित हुए और भारतीय ब्राह्मण समाज की तेजस्विता और विश्व भर में शांति और सामंजस्य पर चर्चा हुई। भारत कैसे ‘‘विष्व गुरू’’ बने इस पर एक शोध पत्र भी जारी किया

अपने ब्रांड एंबेसडर रिकी पोंटिंग के साथ Adventus ने भागीदार कार्यक्रम आयोजित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई एडटेक प्लेटफॉर्म Adventus ने अपने ब्रांड एंबेसडर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ एक अहम भागीदार कार्यक्रम आयोजित किया। भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रतिनिधि ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश आयोग की वरिष्ठ व्यापार एवं निवेश आयुक्त डॉ. मोनिका कैनेडी और यूनिवर्सिटी पार्टनर्स के प्रतिनिधियों ने इसमें भागीदारी की। आयोजन का उद्देश्य बताते हुए Adventus के सीईओ और सह-संस्थापक विक्टर राजीवन ने कहा, “भारत Adventus के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और मैं यहां अपने भागीदारों से मिलने वाले समर्थन की दिल से सराहना करता हूं। यह आयोजन हमारे इस संबंध को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम देश में हमारी सेवाओं के विस्तार, हमारे भागीदारों से अटूट संबंध बनाने और नए भागीदार बनाने के लिए संकल्पि हैं।’’ भारत में Adventus की मजबूत पकड़ के बारे में राजीवन ने बताया, “हम भारत के संस्थानों, रिक्रूटरों और छात्रों के बीच एक विश्वसनीय भागीदार की पहचान बना चुके हैं। हम लोगों के संपर्क, विश्वास औ