संदेश

गाँव और बचपन की यादें ll विजय सिंह बिष्ट ll

https://www.youtube.com/watch?v=1N-itrJoD2g Video Link^^^^^^^^^^^^

Delhi Govt को महिलाओं और बच्चों की सेहत के लिए कोई प्रोग्राम चलाना चाहिए:डॉ अलताफ़ अहमद

https://www.youtube.com/watch?v=LmZb0cVHhOQ Video Link ^^^^^^^^^^

BHU ने हिंदू संस्कृति को पूरी दुनिया में आगे बढ़ाने का काम किया

चित्र
वाराणसी - अमित शाह ने कहा कि इतिहास ने स्कंद गुप्त के साथ अन्याय किया, यह दुर्भाग्य है कि उनके पराक्रम की जितनी प्रशंसा होनी चाहिए थी वह नहीं हुई। अमित शाह ने कहा कि इतिहास का लक्षण है कि जो शासन व्यवस्था को परिवर्तित करता है उसी का संज्ञान लिया जाता है। इतिहास को दोबारा लिखने के लिए इतिहासकार और साहित्यकार जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय दृष्टिकोण से इतिहास लिखना महत्वपूर्ण है और किसी को दोष देने का प्रयास किये बगैर भारतीय दृष्टि से इतिहास लिखने का काम होना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि विभिन्न कालखंडों के इतिहास का लेखन करने के लिए मेहनत की दिशा केंद्रित करनी होगी और नया इतिहास लिखा जाएगा वह लंबा, चिरंजीव तथा लोकभोग्य होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत अध्ययन केंद्र में गुप्तवंशक वीर ''स्कंद गुप्त विक्रमादित्य'' पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने हिंदू संस्कृति को अक्षुण्ण रखने, उसे पूरी दुनिया में आगे बढ़ाने का काम किया ही है, शिक्षा की पद्धति को पुनर्जीवन देने तथा उसकी प

पहली बार मिग-29 भारत से बाहर किसी अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास में भाग लेगा

चित्र
​​​​ नयी दिल्ली - भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल मिग-29 और सी-17 विमान, मिग-29 रॉयल एयरफोर्स ओमान के यूरोफाइटर टाइफून, एफ-16 और हॉक के साथ युद्ध अभ्यास में भाग लेंगे। इस अभ्यास से दोनों वायुसेनाओं के बीच आपसी परिचालन के दौरान अंतरसंक्रियता में बढ़ोत्तरी होगी और इससे एक-दूसरे की श्रेष्ठ प्रक्रियाओं को जानने का अवसर उपलब्ध होगा। भारतीय वायु सेना, रॉयल एयरफोर्स ओमान (आरएएफओ) के साथ एक्स ईस्टर्न ब्रिज - V नामक द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास में भाग ले रही है। यह अभ्यास एयरफोर्स बेस मसीरा में  17 से 26 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। पिछला अभ्यास एक्स ईस्टर्न ब्रिज -IV जामनगर में 2017 में आयोजित किया गया था। पहली बार मिग-29 लड़ाकू विमान भारत से बाहर किसी अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास में भाग लेगा। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना की भागीदारी से व्यावसायिक बातचीत, अनुभव, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा इससे वायुसैनिकों को अंतर्राष्ट्रीय माहौल में परिचालन करने का एक अच्छा अवसर भी उपलब्ध होगा।

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने हिन्दी पखवाड़ा पुरस्कार वितरित किए

चित्र
"पासवान ने कहा कि भारत की संस्कृति, परम्परा और भाषा देश की विरासत है। अंग्रेजी अंतिम भाषा है जो इस देश में आई। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से हिन्दी को बढ़ावा देने और दैनिक जीवन में हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंत्रालय में एक हिन्दी प्रकोष्ठ होना चाहिए, जो यह सुनिश्चित करे कि सभी कार्य हिन्दी में हो रहें है या इनका हिन्दी में अनुवाद किया जा रहा है" नयी दिल्ली -केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कृषि भवन में उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हिन्दी पखवाड़ा पुरस्कार-2019 वितरित किए। इस अवसर पर पासवान ने कहा कि दुनिया के प्रत्येक देश की अपनी भाषा है। महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस जैसे नेता हिन्दी भाषी नहीं थे इसके बावजूद उन्होंने हिन्दी को राष्ट्र भाषा के रूप में अपनाने का समर्थन किया। उन राजनेताओं ने महसूस किया कि भारत में हिन्दी ही एकमात्र भाषा है जो अंग्रेजी का स्थान ले सकती है, क्योंकि यह सबसे अधिक लोगों द्वारा बोली जाती है और इसे आसानी से समझा भी जा सक

किरण उनियाल ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए

चित्र
श्रीमती उनियाल ने अब तक 15 विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें मार्शल आर्ट, फिटनेस और सामाजिक कार्य में 10 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल हैं। किरण उनियाल ने “तीन मिनट में एक हाथ की कोहनी से 466 वार” करने का पहला व्यक्तिगत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। यह कारनामा जनवरी, 2019 के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक वीडियो में भी शानदार रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया है भारतीय सेना में कार्यरत कर्नल की पत्नी किरण उनियाल ने महिला वर्ग में “तीन मिनट में एक पैर के घुटने से 263 वार” और “एक मिनट में बारी-बारी से दोनों घुटनों से 120 वार” करने के दो व्यक्तिगत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। इसके पहले इसी वर्ग में 177 वार और 102 वार करने का रिकॉर्ड था। उनके दोनों रिकॉर्डों का लक्ष्य लड़कियों और महिलाओं को आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट को प्रोत्साहन देना है। “तीन मिनट में एक पैर के घुटने से 263 वार” का रिकॉर्ड बनाने के क्रम में उन्होंने पुरुष वर्ग के 226 वार के मौजूदा रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।  

मार्च, 2020 तक 50 लाख व्यापारियों द्वारा डिजिटल भुगतान को अपनाने का लक्ष्य रखा

चित्र
नयी दिल्ली -कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट ने मास्टरकार्ड के साथ 2014 में एक डिजिटल भुगतान अभियान शुरू किया और पूरे भारत में लगभग 300 सम्मेलनों का आयोजन किया, जिसके परिणामस्वरूप डिजिटल में लगभग 35% व्यापारी शामिल हुए। भुगतान परिदृश्य। हम उसी तर्ज पर टीम कैशलेस इंडिया अभियान चलाएंगे और मार्च, 2020 तक 50 लाख व्यापारियों द्वारा डिजिटल भुगतान को अपनाने और स्वीकार करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने सरकार से डिजिटल लेनदेन पर लगाए गए बैंक शुल्क को माफ करने और सरकार से सब्सिडी की मांग की है वे सीधे बैंकों से शुल्क लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ई कॉमर्स में सीओडी की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एनपीसीआई को रुपे का मालिक बना रहना चाहिए और डिजिटल भुगतान क्षेत्र के लिए एक स्वतंत्र नियामक का गठन किया जाना चाहिए। मास्टरकार्ड इंडिया और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल , पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी, कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और मास्टरकार्ड के दक्षिण पूर्व एशिया के सह अध्यक्ष आरी सरकार द्व

नेहरु मेमोरियल में गांधी गान का आयोजन

चित्र
नई दिल्ली । गांधी  जयंती के 150 वें वर्षगांठ पर  नेहरु मेमोरियल  म्यूजियम एंड लाईब्रेरी  एंव भिखारी ठाकुर रिपोर्टरी ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च के संयुक्त तात्वावधान  में  गांधी  जी पर विशेष  गांधी गान एवं ग्लोबल गांधी पर एक सरस  कार्यक्रम का आयोजन नेहरु म्यूजियम के सभागार में किया गया। गांधी गान के तहत लोक गायिका सरिता साज  द्वारा गांधी के विभिन्न योगदान  को अलग-अलग रुपो का  वर्णन अपने गायन से किया जिसमें  सोहर गीत, चरखागीत, सत्याग्रह गीत, चौरा चौरी गीत   एवं आजादी के गीत के रुप में प्रस्तुत दी गई। इसमें आजादी गीत के लेखक लाल बिहारी लाल है जिसके बोल है- गांधी बाबा हो तोहरे कारण देशवा भईल आजाद।    इस गायन के बाद ग्लोबल गांधी पर  ग्लोबल फोक चटनी एंव संवाद के रुप में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विषय परिवर्तन प्रो. मुन्ना  पाठक ने किया एवं सुत्रधार एवं संयोजन का दायित्व  रंगकर्मी जैनेन्द्र दोस्त ने बा-खूबी संभाला । इस अवसर पर सोनू गुप्ता, जलज मिश्रा , निलेश कुमार , आर.एस तिवारी  लाल  बिहारी लाल आदि कई गन्य मान्य मौयूद थे। इस अवसर पर श्रोताओं ने गांधी के ग्लो

मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए 9 शहरों में 14 वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की योजना

चित्र
० शहरों में चंडीगढ़, चेन्नई,  दिल्ली,  हैदराबाद,  इंदौर,  मुंबई,  पुणे,  शिलांग और त्रिवेंद्रम ० एडब्ल्यूएसआईटीसी  का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल  का प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करना है। नयी दिल्ली - इन केंद्रों पर ग्राफिक डिजाइन तकनीक, 3 डी डिजिटल गेम और प्रिंट मीडिया प्रौद्योगिकी पर 9 महीने से 36 महीने की अवधि के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पेश किए जाएंगे। देश भर में प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता वाले स्किल इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एडब्ल्यूएसआईटीसी सभी राज्यों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता (एमएसडीई) मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए भारत के 9 शहरों में 14 अधिकृत वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (एडब्ल्यूएसआईटीसी) शुरू करने की घोषणा की। नए संस्थान मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में न केवल विश्व कौशल और भारत की कौशल प्रतियोगिताओं से मुकाबला करने के लिए उम्मीदवारों को अत्याधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित किए जा रहे हैं बल्कि इनका उद्देश्य अंत

विनोद यादव की ''गुंडा'' और कल्लू की ‘छलिया’ एक साथ बॉक्स ऑफिस पर

चित्र
स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के बारे में निर्माता गौतम सिंह ने कहा कि अब हमने फिल्‍म के लिए पूरी स्‍ट्रेटजी तैयार कर ली है। अक्‍टूबर फेस्टिवल का सीजन है। ऐसे में यह दर्शकों के मनोरंजन के लिए भी काफी खास मौका है। बिहार में फिल्‍म बड़े पैमान पर रिलीज कर रहे हैं। 18 अक्‍टूबर का दिन बिहार के सिने प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्‍योंकि इस दिन बिहार के लगभग सभी सिनेमाघरों में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू की मच अवेटेड फिल्‍म 'छलिया' और नवोदित विनोद यादव की सुपर हिट फिल्‍म 'गुंडा' आमने - सामने होगी बॉक्स ऑफिस पर । अरविन्द अकेला कल्‍लू की फिल्‍म 'छलिया' को प्रमोद शास्‍त्री ने डायरेक्‍ट किया है, जबकि इकबाल बख्‍स ने फिल्‍म 'गुंडा' को डायरेक्‍ट किया है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि दोनों फिल्‍मों में मुकाबला हेड ऑन होता दिख रहा है। क्‍योंकि कल्‍लू की फिल्‍मों का बिहार के दर्शकों के बीच इंतजार रहता है। वहीं, विनोद यादव की फिल्‍म 'गुंडा' ने यूपी व मुंबई में धमाल मच

जैन समाज भी अल्पसंख्यक स्कीमों का हक़दार:हाजी इशराक ख़ान

चित्र
नयी दिल्ली -उत्तर पूर्वी जिले के मौजपुर इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व्  दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार मिलकर अल्पसंख्यकों के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा दी जाने वाली स्कीमों के लिए जैन अतिथि भवन मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सीलमपुर इलाके के विधायक हाजी इशराक ख़ान मुख्य अतिथि, एस. डी. एम.(हेड क्वार्टर) पवन कुमार, डॉक्टर प्रबजोत कौर (दिल्ली  अल्पसंख्यक आयोग), महेन्दर जैन (प्रधान जैन समाज ) विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे सौफिया संस्था दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की दिल्ली के लिए अल्पसंख्यकों को जागरूक करने व् उनके अधिकार के लिए बात करने की सहयोगी संस्था है और पिछले 7 साल से लगातार आयोग के साथ मिलकर दिल्ली मे सरकारी स्कीमों को जन जन तक पहुंचाकर हजारो लोगो को स्कीमों का फायदा दिला चुकी है दिल्ली सरकार की तरफ से स्कीमों को लेने के लिए एक जरूरी कागज आय प्रमाण पत्र बनना है जिसे इलाके के SDM  द्वारा बनाया जाता है इसके लिए सिर्फ तीन जरूरी कागजो की जरूरत पड़ती है आधार कार्ड, बिजली का बिल, वोटर कार्ड और अपनी आय का एक स्वय प्रमाणित एप्लीकेशन देना होता है  दिल्ली सरकार की ट्यूशन

ASMNI की बैठक में न्यूज प्रिंट कागज पर GST हटवाने पर दिया गया जोर

चित्र
बैठक में लघु एवं मध्यम  समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा -न्यूज प्रिंट कागज पर जी एस टी हटवाने पर दिया गया जोर.बैठक का संचालन बैठक के सभापति अशोक चतुर्वेदी ने किया,महामंत्री शंकर कतीरा ने बैठक को सम्बोधित किया तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की । कानपुर । एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है।  उप्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए। बैठक का संचालन बैठक के  सभापति अशोक चतुर्वेदी ने किया।  बैठक में  सेक्रेटरी लांग सिं

सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा)सोसायटी ने लाल बिहारी लाल का 46वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

चित्र
नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा) सोसायटी ने लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं दिल्ली रत्न लाल  बिहारी लाल का जन्मोत्सव मीठापुर चौक पर धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी लोक नाथ शुक्ला की अध्यक्षता एवं  का. जगदीश चंद्र शर्मा के आतिथ्य में मनाया। इस अवसर पर लाल को दिल्ली के कई कवियों सहित,कई पत्रकार एवं नेता इन्हें जन्म दिन की बधाई देने पहूँचे उनमें पुरबिया समाचार पत्र एवं टी.वी. से मनोज सिंह वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार अग्रवाल , संतोष तिवारी, लक्ष्मी नगर से नीरज पांडे,ओखला से असलम जावेद, नेताओं में का.जगदीश चंद्र शर्मा, मलखान सैफी, राजेन्द्र कुमार, भगत सिंह गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले .गायक पप्पु अलंकार , गायक दीपक शर्मा ,राहुल वर्मा, समाजसेवी शिवानंद तिवारी  आदी क्षेत्र के कई गन्यमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कवियों ने अपनी-अपनी कविता लाल बिहारी लाल के उपर सुनाया उनमें ज्यादा बाहाबही सुरेश मिश्र अपराधी की कविता पर रही- करे समाज सेवा नित्य पर्यावरणका रखे ख्याल। क्षेत्र में अजब मिशाल,युग-युग जीयो बिहारी लाल।।   का. जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा- कि