संदेश

ये खेल- खिलौने बहुत हुए

चित्र
सुषमा भंडारी  ये खेल- खिलौने बहुत हुए ये खेल- खिलौने बहुत हुए मैं लड़की अब कमजोर नहीं हर युग में रहा है जग दुश्मन पर बहुत हुआ अब और नहीं झांसी में बजी थी रण भेरी$$$$$$$$$$$$री-2 दुश्मन का कोई ठौर नहीं ये खेल- खिलौने बहुत हुए मैं लड़की अब कमजोर नहीं पिछड़ी-पिछड़ी सी रही सदा लड़कों जैसा कोई गौर नहीं पैरों पे खड़ी है अब लड़की $$$$$$$$$$$$$$$-2 लौटेगा अब वो दौर नहीं ये खेल- खिलौने बहुत हुए मैं लड़की अब कमजोर नहीं अब जान लिया है सत्य को  कमजोरी के इस तथ्य को  मुझसे ही चलती है सृष्टि $$$$$$$'$$$$$$$-2 मुझबिन ये उज्ज्वल भोर नहीं ये खेल- खिलौने बहुत हुए मैं लड़की अब कमजोर नहीं आरती का दीप   आरती का दीप हूं मैं मुझको न अंगार दो भारती पर मैं समर्पित भारती पर वार दो ।। मुझसे रौशन देश मेरा है उजाला हर जगह मैं कलम का हूं सिपाही सँग न हथियार हो।। राम लक्ष्मण की धरा ये हैँ यहाँ हनुमान भी लाँघ जायेंगे समन्दर चाहे तूफाँ धार हो ।। नफरतों के बीज न रौपो  दिलो- दिमाग में आग क्या भड़काओगे हम रोक लें चिंगार को।। गन्ध- बारूदी, घरों से  आ रही क्यूं हर तरफ सूर्य हाथों में लिए हम  बाँटते उजियार को।। खुशबुओं से आज भर

गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया

चित्र

IES Officer Subhan Ali लापता ,परिवार ने जाँच पर उठाए सवाल

चित्र

अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं तो आपको डीमैट खाते की आवश्यकता भी है

चित्र
जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, शेयर बाजारों में लगभग 30% की गिरावट आई है। और, वे अभी भी नए स्तरों पर पहुंच  रहे हैं - इस बार, महीने-दर-महीने। आखिरकार, कारोबार कहां रुकने वाला है! फिर भी, ये बाजार अपनी वास्तविक क्षमता से बहुत पीछे हैं क्योंकि कोविड की वजह से प्रभावी लॉकडाउन लागू है। कोई भी अनुभवी निवेशक आपको बताएगा कि यह आपके लॉन्ग (या दीर्घकालिक निवेश) को बुक करने का सही समय है। नयी दिल्ली - हर निवेशक के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं अंतर्दृष्टि और अच्छा मूल्यांकन। खैर, यहां हम आपको एक पर्सनलाइज्ड इनसाइट दे रहे हैं। जब कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा तब भारतीय शेयर बाजार हर तिमाही नए उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे। जैसे-जैसे प्रकोप ने हमारे देश को जकड़ा, बेंचमार्क इंडेक्स लगभग ढह गए। 23 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा होने तक उनके मूल्य में 40% की कमी आ चुकी थी। अब, यहां हम वह जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आपकी रुचि हो सकती है। हालांकि, इससे पहले कि आप अपनी आस्तीन चढ़ाएं और अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हों, आपको डीमैट खाते की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास यह पहले से ही नहीं है, यहां एक क्विक गाइड

Google प्ले स्टोर पर भारतीय वीडियो ऐप मित्रों 25+ मिलियन डाउनलोड

चित्र
नयी दिल्ली : देसी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप, मित्रों ने गूगल स्टोर पर 25+ मिलियन डाउनलोड हासिल किए हैं और ज़्यादा से ज़्यादा कंटेंट क्रिएटर ऐप में शामिल हो रहे हैं। इस शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप प्लेटफ़ॉर्म में प्रति घंटे 40 मिलियन वीडियो देखे जाते हैं, यानि बड़ी संख्या में दर्शक भी इससे जुड़ रहे हैं। शिवांक अग्रवाल और अनीश खंडेलवाल ने मित्रों ऐप को सह—संस्थापित किया है, जिसे अप्रैल, 2020 में लॉन्च होने के बाद से बहुत तेज़ी से प्रसिद्धि मिली है। संस्थापकों का मिशन ऐसा  शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप तैयार करना है, जो लोगों को हल्के—फुल्के हास्य के साथ अपने इनोवेटिव वीडियो आॅनलाइन दिखाने के लिए डिजिटल एंगेजमेंट और मनोरंजन की सुविधाएं पेश करता है। मित्रों के संस्थापक और सीईओ, शिवक अग्रवाल ने कहा, “मित्रों प्लेटफॉर्म पर प्रति दिन लगभग 10 लाख नए वीडियो देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। लॉकडाउन चरण के दौरान लगभग हर कोई अपने घरों तक सीमित था, जिस वजह से हमारा उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना बन गया, जिसके ज़रिये लोगों को शॉर्ट वीडियो से मनोरंजन मिल सके, या वे खुद के वीडियो भी बना सकें।” मित्रों के डेवलपर्स

ऊबर डोनर्स को प्लाज़्मा बैंक तक आने-जाने के लिए उपलब्ध कराएगा फ्री वाहन

चित्र
नई दिल्ली :  ऊबर प्लाज़्मा डोनर्स को इन्स्टीट्यूट ऑफ लीवर एण्ड बाइलरी साइन्सेज़ (ILBS) तक पहुंचाने के लिए अपनी ऊबरमेडिक राईड्स निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है, इस संस्थान में देश का पहला प्लाज़्मा बैंक स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री की अपील को समर्थन प्रदान करते हुए यह ठीक हो चुके मरीज़ों को प्रोत्साहित कर रहा है कि आगे बढ़कर ज़रूरतमंदों की मदद करें। इस साझेदारी पर बात करते हुए प्रभजीत सिंह, डायरेक्टर, ऑपरेशन्स एण्ड हैड ऑफ सिटीज़, ऊबर इण्डिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है और यह साझेदारी दिल्ली एवं इसके निवासियों को सहयोग प्रदान करने में हमारा योगदान दर्शाती है। आने वाले कुछ दिनों और सप्ताहों के दौरान हम कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीज़ों को अपनी ऊबरमेडिक राईड्स निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे ताकि वे प्लाज़्मा डोनेट कर लोगों की ज़िंदगियां बचा सकें। इस मुश्किल समय में सरकार को सहयोग प्रदान करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और हम अपने शहरों को फिर से सामान्य बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ महामारी की शुरूआत से ही, ऊबर ने सर

पानापुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

चित्र
बिहार - पानापुर (सारण)  क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने के कारण छोटे-छोटे गड्ढ़े व तलाब पानी से भर चूके है। आये दिन प्रायः कोई न कोई अप्रिय घटना घट रही है। हम सभी को सावधानी बरतनी होगी कि ऐसे जगहो पर बिल्कुल न जाएं, जो ख़तरे को संकेत देता है।यह बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर में जनसम्पर्क के दौरान कही। वहीं बेलौर पंचायत के सेमरी में शौच जाने के क्रम में पानी में डूबने से जितेंद्र बिंद की मौत हो गई । मुखिया संगम बाबा ने परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया और आर्थिक सहायता के रुप में परिजनों को 5 हजार की नगद सहायता की । वही पानापुर प्रखंड के ही भोराहाँ गांव के संतोष महतों के घर एक सप्ताह पूर्व शादी-समारोह के दौरान ठनका गिरने से रूपझरी देवी व लालती देवी बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गई हैं । जिनका उपचार परिजनों के द्वारा छपरा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है जहाँ मुखिया संगम बाबा पहूँच उपचार हेतू आर्थिक सहायता की । मौके पर डॉ विजय शंकर पांडेय, पप्पू राम, छोटू बाबा, जवाहर गिरी, मो० नाज, इमामुद्दीन अंसारी, शहवाज शेख, बिट्टू सिंह, डॉ अवध राय, धर्मेंद्र राय आशीष सिंह छोटू, टूट