संदेश

वैचारिक साम्राज्यवाद के विरुद्ध वातावरण बनाएं संचार माध्यम: प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने संचार माध्यमों से वैचारिक साम्राज्यवाद के विरुद्ध वातावरण बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि भारत का विचार वैश्विक है, क्‍यों‍कि भारत पूरे विश्‍व के कल्‍याण की कामना करता है। भारत दुनिया में केवल राजनीतिक हस्‍तक्षेप नहीं करता, बल्कि सांस्‍कृतिक और आध्‍यात्मिक संचार भी स्‍थापित कर रहा है। प्रो. द्विवेदी बुधवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय, राजनीतिक विश्‍लेषक हर्षवर्धन त्रिपाठी एवं विश्‍वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे भी उपस्थित थे। 'भारतीय डायस्पोरा का वैश्विक परिप्रेक्ष्य: जीवन एवं संस्कृति' विषय पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा भारतीय भाषाओं में जो संचार हो रहा है, वह वैश्विक संचार है। भाषाओं से ही हमारा वैश्विक जुड़ाव हो रहा है। इसी कारण सभी दिशाओं से कल्‍याणकारी विचार प्राप्त हो रहे हैं। उन

आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की तरफ से सरकार को अपनी नौ सूत्रीय मांग पत्र सौपा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की तरफ से कल दिल्ली के जंतर मंतर नई दिल्ली में विशाल जनसमूह के साथ विशाल एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। जिसमे देश भर से उचित मूल्य की दुकान के डीलर अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए हजारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में एकत्र हुए थे। इसी विरोध को देखकर सरकार ने उन्हें बुलाया और बात चीत की और इसी दौरान इन्होने अपनी 9-सूत्रीय मांग पत्र सरकार को सौप दी। प्रहलाद मोदी का कहना है कि वह अपने भाई नरेंद्र मोदी से नाराज नहीं हैं बल्कि राशन डीलर को दिए जाने वाले कमीशन के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि लगातार मांग के बावजूद राशन डीलरों की मांग नहीं मानी जा रही है, इसलिए आज उनकी एसोसिएशन को दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करना पडा। फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रह्लाद  मोदी ने कहा, “देश के प्रधान मंत्री को देश भर में 80 करोड़ लोगों को भोजन के वितरण के लिए दुनिया भर से प्रशंसा मिली। जब सरकार इस योजना को लागू कर रही थी तो हम जैसे दुकानदार ही थे जो लोगों के पास गए और खाना बांटा। और इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि मजदू

अगस्त क्रांति आंदोलन 1942 के नायकों की स्मृति में समारोह 8 अगस्त को नयी दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  8 अगस्त को अपराह्न 2 बजे से लोदी रोड,नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अवसर पर " 1942 की अगस्त क्रांति यानी अंग्रेजो भारत छोडो़ आंदोलन के भूले - विसरे नायकों की पुण्य स्मृति" में लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र ने एक समारोह का आयोजन किया है । स्मरणीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के "अंग्रेजो भारत छोड़ो" और "करो या मरो" के आह्वान पर 1942 के अगस्त क्रांति आंदोलन में देश के बहुतेरे महत्वपूर्ण नेताओं और असंख्य क्रांतिकारियों ने देश की आजादी की खातिर स्वयं को होम कर दिया था।  देश को आजाद कराने में उनकी महत्वपूर्ण गौरवशाली भूमिका न केवल प्रशंसनीय है बल्कि स्तुतियोग्य भी है जो सदा-सदा प्रेरणादायक रहेगी । उनके राष्ट्र रक्षा की दिशा में अविस्मरणीय योगदान और उनकी स्मृति को आज की नई पीढ़ी को अवगत कराने की महती आवश्यकता है। इसी उद्देश्य के तहत इस आयोजन में आपकी गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। इस समारोह में प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं मैगसेसे पु

दक्षिण दिशा किसके लिए सबसे ज्यादा शुभ है – रविन्द्र दाधीच

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अब ऐसे में निष्कर्ष निकलता है। कि क्या सभी के लिए दक्षिण दिशा अशुभ होती है? तो ऐसा बिल्कुल भी नही है। क्योंकि हर दिशा न तो हर किसी के लिए अच्छी होती है और न ही हर किसी के लिए खराब होती है। यह उनकी कुण्डली के आधार ज्ञात होता है। कि किस व्यक्ति के लिए कौन सी दिशा फलीभूत होगी। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा के संदर्भ में वर्णन किया गया है। कि इस दिशा का संबंध कुण्डली के मंगल ग्रह से होता है। क्योंकि मंगल ग्रह अग्नितत्व का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए दक्षिण दिशा अग्नि प्रधान दिशा होती है। ऐसे में जिन लोगों की जन्म कुण्डली में मंगल शुभ परिणाम देने वाला होता है।  उन लोगों के लिए दक्षिण दिशा अच्छे परिणाम प्रदान करने वाली दिशा होती है। जिनघरों का द्वार दक्षिण-पश्चिम होता है और उनकी कुण्डली में दक्षिण से लाभ मिलता है तो ऐसे मकान के ग्रह स्वामी 8 वर्ष, 12 वर्ष और 24 वर्ष तक तो इनता धन अर्जित करते है, जिसकी कोई सीमा नही होती है। परंतु इसके पश्चात दक्षिण-पश्चिमी मकान को त्यागा नही गया तो उसके आगे की पीढ़ियाँ समस्याओं से ग्रसित रहती हैं।

राइजिंग विथ काइंडनेस' युवा शिखर सम्मेलन और कॉन्सर्ट में दुनिया भर से 10000 से अधिक युवा प्रतिभागी शामिल होंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  “युवा दयालुता के अग्रदूत हैं, "हार्टफुलनेस द्वारा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय-युवा शिखर सम्मेलन ‘राइजिंग विथ काइंडनेस’ की मेजबानी करते हुए दाजी ने कहा ● 'राइजिंग विथ काइंडनेस' युवा शिखर सम्मेलन और कॉन्सर्ट में दुनिया भर से 10000 से अधिक युवा प्रतिभागी शामिल होंगे ● यह आयोजन हार्टफुलनेस, यूनेस्को-एमजीआईईपी (UNESCO-MGIEP) और एआईसीटीई (AICTE) के बीच एक संयुक्त पहल है ● कई प्रख्यात हस्तियाँ और विचारशील नेता, इस युवा सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करने के लिए आगे आ रहे हैं नयी दिल्ली : एआईसीटीई और यूनेस्को-एमजीआईईपी के साथ मिलकर हार्टफुलनेस 12-14 अगस्त 2022 के बीच हैदराबाद के नजदीक स्थित हार्टफुलनेस मुख्यालय, कान्हा शांति वनम में अंतर्राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन 'राइजिंग विद काइंडनेस' आयोजित कर रहा है। कान्हा शांति वनम में यह तीन दिवसीय शिखर सम्मलेन 10,000 से अधिक लोगों को उपस्थित होने और अन्य कई गुना लोगों के वर्चुअल रूप से शामिल होने के लिए पहले से ही आकर्षित कर रहा है क्योंकि इस सम्मेलन एवं संगीत समारोह में दयालुता पर विशिष्ट विचार रखने वाले प्रतिष्ठित अ

हरिद्वार प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड और सीएससी के बीच समझौता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - हरिद्वार प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड और सीएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है. समझौते के मुताबिक हरिद्वार जिले के नागरिक गैस रिफिल संबंधित बिल को पास के सीएससी केंद्र पर जमा कर सकते हैं.  मोहित भाटिया, सीईओ- हरिद्वार प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा, “राज्य में सीएससी ने नागरिकों के जीवन में एक सराहनीय बदलाव किया है. वे सीएससी केंद्रों के माध्यम से अपने घर पर ही विभिन्न विभागों की सेवाएं प्राप्त करने में सक्षम हैं, उदाहरण के लिए, जाति, आय, अधिवास, चरित्र प्रमाण पत्र, और रोजगार पंजीकरण, आदि. इन सेवाओं की मदद से, सीएससी ने राज्य के लोगों को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में मदद करके एक उल्लेखनीय कार्य किया है.  आज के समझौते के बाद के बाद नागरिकों को हरिद्वार प्राकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड की ऑनलाइन सेवाएं सीएससी के जरिए उपलब्ध होंगी. ”  सीएससी एसपीवी के एमडी डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा, “वीएलई उत्तराखंड के पहाड़ी राज्य में अपनी कड़ी मेहनत के माध्यम से बदलाव ला रहे हैं। सीएससी देश की क्षेत्रीय, भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को

शास्त्रीय संगीत समारोह में युवाओं ने किया ऊर्जा संचार

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर: जवाहर कला केंद्र का रंगायन सभागार  युवा कलाकारों से आबाद रहा। दर्शकों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर की छाप छोड़ चुके कलाकारों की वायलिन, शास्त्रीय गायन, पखावज व कत्थक की ऊर्जावान प्रस्तुति का आनंद लिया। मौका था जेकेके की ओर से आयोजित युवा शास्त्रीय संगीत समारोह के तीसरे दिन का। जयपुर के योगेश चंद्र मोठिया ने विशेष वायलिन 'कैलाश रंजनी बेला' पर राग जोग छेड़ा। तीन ताल में आलाप, जोड़, झाला, विलम्बित ताने-लयकारी से प्रस्तुति आगे बढ़ी। मध्यलय में गत बांधकर उन्होंने द्रुत लय में समापन किया। योगेश अपने पिता पं. कैलाश कैलाश चंद्र मोठिया से शिक्षा लेकर आगे बढे हैं। उदयपुर की डॉ. भूमिका द्विवेदी ने राग श्याम कल्याण व बड़हंस सारंग पेश कर कार्यक्रम को शास्त्रीय गायन की ओर मोड़ दिया। राजस्थान में भेंडी बाज़ार घराने का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र महिला कलाकार के रूप में राजस्थान सरकार द्वारा भूमिका को संगीत के क्षेत्र में राज्य के उच्च नागरिक सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है। 9 वर्ष की उम्र में भूमिका ने श्री नरेन्द्र ब्यावत से गायन प्रशिक्षण लेना प्र