संदेश

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयनित 5 में से 1 विद्यार्थी पीडब्ल्यू (फिजिक्स वाला)

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नीट 2022 के नतीजे जारी किए। इस परीक्षा में फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित 15,000 से अधिक विद्यार्थियों ने अच्‍छे अंकों से परीक्षा पास की और ये विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट हासिल करने में सफल हुए। इस परीक्षा में 4000 से अधिक पीडब्लू विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 900 से अधिक विद्यार्थियों को 650 से अधिक अंक मिले। 100 से अधिक पीडब्ल्यू के विद्यार्थी ऑल इंडिया रैंक 1000 के भीतर जगह बनाने में सफल रहे। पीडब्लू से शीर्ष रैंक हासिल करने वालों में पी. चोकलिंगम (एआईआर 60), सधारिया यश दीपकभाई (एआईआर 106), देविका लूंबा (एआईआर 108), विवेक कुमार पांडे (एआईआर 118), पार्थ सिंह (एआईआर 147), सोमिल गुप्ता (एआईआर 157), आशीष गहलोत (एआईआर 165), और अर्पण तपडर (एआईआर 204) शामिल हैं। इन विद्यार्थियों ने पीडब्ल्यू के शीर्ष बैचों जैसे यकीन, लक्ष्य नीट, उम्मीद, नीट क्रैश कोर्स, नीट चयन एक्सप्रेस से अध्ययन किया थापीडब्ल्यू से श्रेणी आधारित शीर्ष रैंक धारकों में अर्पण तपडर (

बीमा कंपनियों के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि में सुधार के लिए हस्तक्षेप की माँग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - लगभग 50,000 कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले ट्रेड यूनियनों और संघों के संयुक्त मोर्चा ने सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए दिनांक 01.08.2017 से देय वेतन वृद्धि को L.I.C. को दी गई वेतन वृद्धि के बराबर रखने की मांग के विपरीत GIPSA द्धारा 12% वेतन वृद्धि के अंतिम प्रस्ताव पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि में सुधार के लिए उनके हस्तक्षेप की माँग करते हुए एक पत्र लिखा है । ट्रेड यूनियनों और सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के संघों के संयुक्त मोर्चा की एक वेबिनार बैठक आयोजित की गई और पूरे देश में GIPSA के इस कदम का कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए पूरे देश में प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया :  1. एलआईसी की तुलना में साधारण बीमा कर्मियों को वेतन वृद्धि प्रस्ताव में असमानता और अन्याय 2. एनपीएस अंशदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत और परिवार पेंशन को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने में अनावश्यक विलम्ब 3. KPI (मुख्य प्रद

निर्वाचन आयोग ने 253 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को निष्क्रिय घोषित किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली - निर्वाचन आयोग ने 253 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों  को निष्क्रिय घोषित किया - उन्हें प्रतीक आदेश, 1968 का लाभ उठाने से वर्जित किया। 86 और अविद्यमान पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दल (आरयूपीपी) सूची से हटाए गए और प्रतीक आदेश (1968) के अंतर्गत लाभ वापस लिए गए। अनुपालन न करने वाले इन 339 (86+253) पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने से 25 मई, 2022 से चूक करने वाले ऐसे आरयूपीपी की संख्या बढ़कर 537 हो गई। पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को अनुपालन हेतु बाध्य करने के लिए शुरू की गई  पूर्ववर्ती कार्रवाई के क्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त, अनूप चन्द्र पाण्डेय की अगुवाई में भारत निर्वाचन आयोग ने और 86 पंजीकृत अविद्यमान अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से हटा दिया और अतिरिक्त 253 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को 'निष्क्रिय आरयूपीपी' के रूप में घोषित किया। अनुपालन न करने वाले इन 339 पंजीकृत अमान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों (आ

बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०  हिन्दुस्तान------ हिन्दुस्तान ------ हिन्द देश की गौरव गाथा हिन्दी ही बतलाती है अधरों पर मुस्कान लिये ये गीत प्यार के गाती है आंखों में जो भाव तैरते उस की ये पह्चान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान------- हिन्दुस्तान-------- साहित्य के प्राण इसी से इक इक शब्द है एतिहासिक देश के हर कोने मे हिंदी दिल्ली पूना या नासिक पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण भाषा से उत्थान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान --------- हिन्दुस्तान ---------- स ब भाषायें नदियों जैसी हिन्दी सागर जैसी है आकर सब मिल जाती इसमें लगती ममता जैसी है वैज्ञानिक है तकनीकी है हिन्दुस्तान की शान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान -------- हिन्दुस्तान--------

सहज, सरल, मधु भाषिणी, हिन्दी तीर्थ धाम

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  हिंदी का उत्थान ही,है मेरा उत्थान सोचे गर हर भारती, रूठे ना मुस्कान। शिक्षा की नव नीतियां , लाई हैं उपहार मातृ भाषा कह रही , हिन्दी से परिवार। हिन्दी का गुणगान ही, है भारत की शान। हिंदी की पहचान, से, हों राहें आसान।। अंग्रेजी है दूसरी, है सौतन स्वरूप। हिन्दी ममता से भरी, इसका रूप अनूप।। हिंदी का आधार ही, है सेतु समकक्ष। तकनीकी आधार से, ये ही सब से दक्ष ।। सहज, सरल, मधु भाषिणी, हिन्दी तीर्थ धाम ।। जन- मन को ये जोडती, देती नित आयाम।।

रूटीन चेकउप कैंप के द्वारा डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग़ाज़ियाबाद ।  रेहाना परवीन ने अपने आगे के सम्बोधन में कहा हमारे समाज में किसी भी बीमारी की जांच को बीमारी से पहले जाँच करना ठीक नहीं बल्कि उसे मज़ाक में टाल देते हैं। हमें मिलकर इस मानसिकता को बदलना है। रेहाना परवीन ने निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप के डॉक्टर सना, डॉक्टर फैज़ खान, डॉक्टर दानिश और जनसभा संसद के सदस्य फिरोज खान,  मोहम्मद शौकीन,  जावेद न्याजी, अब्दुल खलील, श्मोहम्मद अयाज,  मोहम्मद शकील, इत्यादि को धन्यवाद दिया। किसी अनजान भीख मांगने की प्रथा को समाप्त करने की राष्ट्रव्यापी मुहिम गुलाबी आंदोलन और शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 90, 82 और 34 के सदस्यों ने निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप शहीद नगर जनसभा संसद में लगाया। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप में 100 से अधिक लोगों ने चेकअप कराया इस अवसर पर निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप समिति के अध्यक्ष आशु मलिक ने बताया निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप के द्वारा हम डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप समिति के उ

गढ़वाली मूल के 160 छात्र -छात्राओं जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली द्वारा गढ़वाल भवन में अपने शताब्दी वर्ष आयोजनों के क्रम में "वीरचन्द्रसिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान का आयोजन किया । जिसमें दिल्ली एन सी आर में रह रहे गढ़वाली मूल के 160 छात्र -छात्राओं जिन्होंने 90%से अधिक अंक प्राप्त किये को सम्मानित किया गया ,सम्मान स्वरूप उन्हें शताब्दी वर्ष शुभंकर के स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ वर्तमान अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट एवं कार्यकारिणी द्वारा गढ़वाली के चित्र पर पुष्पांजली से किया गया साथ ही मुख्य अतिथी धनसिंह रावत शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड वीरसिंह पंवार पूर्व तेयरमैंन स्थायी समिती ई॰डी॰एम॰सी , जीतराम भट्ट एवं गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । भव्य कार्यक्रम में गढ़वाल हितैषिणी सभा कार्यकारिणी के साथ साथ सलाहकार मण्डल समाज के गणमान्य लोगों समाजसेवियों व पत्रकारों ने भी प्रतिभाग किया , कार्यक्रम के बीच में वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली के जीवन पर अजयसिंह बिष्ट द्वारा ,यू एफ एन आई हेतु बनायी डाक्यूमेंट्री भी गढ़वाल भवन के खचाखच भरे भाग