संदेश

NODWIN गेमिंग हैदराबाद में DREAMHACK का तीसरा और सबसे बड़ा एडिशन लेकर आया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : दुनिया की शीर्ष गेमिंग और ईस्‍पोर्ट कंपनियों में से एक, NODWIN गेमिंग, 4-6 नवंबर तक हाईटेक सिटी, हैदराबाद के हाइटेक्‍स एग्‍ज़ीबिशन सेंटर के हॉल नंबर 1 व 3 में रोमांचक गेमिंग लाइफस्टाइल अनुभव ड्रीमहैक को वापिस लाएगी। भारत के गेमिंग उद्योग में उछालभरी तेजी देखी गई है। अपनी लोकप्रियता के साथ, ड्रीमहैक भारत के गेमिंग प्रेमी लोगों के पूरे समूह को एक ही छत के नीचे लाएगा। इस आयोजन की जीवंतता के साथ, 4 नवंबर 2022 को उद्घाटन समारोह में प्रशंसकों को शानदार गेमिंग, शानदार अनुभव, यादगार समागम और शानदार संगीत, चमकदार रोशनी, खालिस खुशी और मस्ती का आनंद लेने वाले गेमर्स के समुदाय देखने को मिलेंगे! तेलंगाना सरकार के उद्योग और वाणिज्य (आई एंड सी) व सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रधान सचिव श्री जयेश रंजन ने कहा, "हम पहली बार तेलंगाना में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल फेस्टिवल के लिए उत्साहित हैं। हाईटेक सिटी उन सभी तकनीकी समझ रखने वाले युवाओं के लिए एक प्रमुख स्थान रहा है जो हमेशा नए अनुभवों की तलाश में रहते हैं। ड्रीमहैक अपने आप में डिजिटल का पर्याय ह

भारत और विदेशों के चैंपियन गोल्फर्स 400,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के लिए करेंगे मुकाबला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : पिछले चैंपियंस और लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) के मौजूदा विजेता हीरो विमेंस इंडियन ओपन 2022 में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। यह इवेंट 2019 के बाद पहली बार एक्शन में लौटेगा। इस साल इस इवेंट के लिए 400,000 अमेरिकी डालर की पुरस्कार राशि रखी गई है। यह इवेंट 20-23 अक्टूबर, 2022 के बीच गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया जाएगा।  इस साल कई बड़े सितारों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि कर दी है।  पांच चैंपियन पहले ही अपनी एंट्रीज भेज चुके हैं और इसके अलावा कई अन्य के आने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, 2022 और 2021 सीजन में कई विजेताओं ने इस इवेंट में हिस्सा लेना सुनिश्चित किया है। कुल मिलाकर इस इवेंट में दुनिया भर के 20 देशों के 114 गोल्फर भाग लेंगी। इसमें हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों में भारत की पहली और एकमात्र हीरो महिला इंडियन ओपन विजेता अदिति अशोक भी शामिल हैं, जो अब एलपीजीए में प्रोमोट हो चुकी हैं। अदिति ने साल 2021 में 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां वह एक स्ट्रोक के कारण पदक से चूक गईं थीं। वह अभी भी हीरो विमेंस इंडियन ओप

कायक : फेस्टिव सीजन में भारतीय पर्यटकों के लिए ट्रैवेल ट्रेंड्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  • 2019 के मुकाबले इस फेस्टिव सीजन में विमानों के किराए में करीब 62 फीसदी* की बढ़ोतरी के बावजूद उड़ानों की खोज 2019 के मुकाबले 118 फीसदी बढ़ी • इस फेस्टिव सीजन में जिन घरेलू पर्यटक स्थलों में उड़ानों की खोज सबसे ज्यादा हुई, उनमें गोवा रैकिंग में सबसे ऊपर था, जबकि दुबई, बैंकॉक और लंदन घूमने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय शहर रहे • अमेरिकी, ब्रिटिश, कनाडाई और ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक सबसे ज्यादा भारत के विभिन्न शहरों की यात्रा पर आए^ नयी दिल्ली : 2022 का फेस्टिव सीजन ( 1 सितंबर से 30 नवंबर ) ऐसा सीजन बन गया है जिसका बहुत ही उत्‍सुकतासे इंतजार किया जा रहा है। कोरोना में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों पर ढील के बाद पर्यटकों का अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर आवागमन काफी बढ़ गया है। पर्यटन की गतिविधियां फिर बढ़ रही हैं क्‍योंकि अब पर्यटकों की नई-नई जगहों की यात्रा करने और नए अनुभव लेने की इच्छा फिर बढ़ने लगी है। विश्व के प्रमुख ट्रैवेल सर्च इंजन KAYAK.co.in पर तलाश किए गए डेटा से यह सुझाव मिला है। इसमें 2022 के फेस्टिव सीजन में यात्रा की अवधि के लिए अलग-अलग पर्यटक स्थलों की तलाश का विश्लेषण किया

ऑडी इंडिया ने ऑडी ए4 के नए रंगों और फीचर्स को पेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ऑडी इंडिया ने ऑडी ए4 के नए रंगों और फीचर्स को पेश किया · ए4 की रेंज में नए रंग- टैंगो रेड और मैनहट्टन ग्रे पेश किए गए· टेक्नोलॉजीवैरिएंट पर 3डी साउंड के साथ नए बी एंड ओ प्रीमियम साउंड सिस्टम की पेशकश · टेक्नोलॉजीवैरिएंट में नई फ्लैट बॉटम स्टीरियिंग व्हील दी गई · तीन वैरिएंट्स- प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी की पेशकश  मुंबई  : जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता,ऑडी ने ऑडी ए4 के 2 नए रंगों- टैंगो रेड और मैनहट्टन ग्रे को पेश किया है। इसकेअलावा कार के टेक्‍नोलॉजी वैरिएंट में दो नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें3डी साउंड के साथ बी एंडओ प्रीमियम साउंड सिस्टम और फ्लैट बॉटम स्टीरियंग व्हीलशामिल हैं। ऑडी ए4 वैरिएंट एक्स-शोरूमप्राइस प्रीमियम 43,12,000 प्रीमियम प्लस 47,27,000 टेक्नोलॉजी 50,99,000 ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “ऑडी ए4 हमारी सबसे ज्यादा बिकनेवाली सेडान है। हम आज इसमें फीचर अपडेट्स के साथ ही दो नए आकर्षक रंगों को पेश करबेहद खुश हैं। ऑडी ए4 एक बहु-आयामी कार है। आप रोजाना इसे सुविधाजनक ढंग सेइस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप मौज-मस्ती के मूड में

Delhi Govt.द्वारा SC,ST,OBC अल्पसंख्यक के लिए मुफ्त कोर्स { Qutub Mail }

चित्र

जयपुर : जवाहर कला केंद्र पंचतत्व उत्सव का आगाज

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र का कृष्णायन सभागार कथक व लोक नृत्य प्रस्तुति के मनमोहक संगम का गवाह बना। पंचतत्व उत्सव के तहत आयोजित मरुधरा कार्यक्रम, कला-संस्कृति विभाग, जवाहर कला केंद्र एवं ओरियन ग्रीन्स जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नृत्य गुरु अनिता ओरडिया के निर्देशन में किंकिंणी ग्रुप की नृत्यांगनाओं ने समां बांधा।राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की अध्यक्षा बिनाका जेश मालू ने पंचतत्व उत्सव का उद्घाटन किया। धरती वंदन कर तीन ताल में शुद्ध कथक के साथ नृत्यांगनाओं ने प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद अमीर खुसरो की रचना ‘सकल बन’ पर कथक कर प्रकृति के सौंदर्य का वर्णन किया गया। इनमें दर्शिता बायदवाल, वृष्टि शर्मा, आकृति गुप्ता व अन्य शामिल रहीं। इसके बाद धरमी बाई, सीमा व निरमा ने लोक नृत्य की छटा बिखेरी। उन्होंने घूमर, तेरहताली, भवाई व चरी नृत्य पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनवर खान ने खड़ताल और किशन भाट ने ढोकल पर संगत की। उदयपुर के ईश्वर माथुर ने संगीत संयोजक की भूमिका निभाई।

स्टडी ऑस्ट्रेलिया शो ने छात्रों, शिक्षा जगत के मार्गदर्शकों और ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों को एक मंच पर लाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमीशन (ऑस्ट्रेलियाई सरकार की एजेंसी) द्वारा मंगलवार को जयपुर में आयोजित स्टडी ऑस्ट्रेलिया रोड शो में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा जगत के मार्गदर्शकों ने अच्छी संख्या में भाग लिया। इस शो में भारतीय छात्रों के वैश्विक कॅरियर को आकार देने हेतु डिज़ाइन की गई ऑस्ट्रेलियाई सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला गया। इस आयोजन के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा जगत के अग्रणियों को 26 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ।  इस कार्यक्रम ने शिक्षा में ऑस्ट्रेलिया की उत्कृष्टता को प्रदर्शित की और छात्रों, अभिभावकों, शिक्षा सलाहकारों एवं संस्थानों के प्रमुखों की भागीदारी को सुगम बनाया। इसमें उन प्रमुख पहलुओं को भी शामिल किया गया जिनके बारे में छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन करने का निर्णय लेने से पहले अवश्य विचार करना चाहिए। छात्रों को यह तय करने में मदद करने के लिए कि उनके लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है, आयोजन स्थल पर कॅरियर मैचर स्क्रीन मौजूद थी - इस टूल ने छात्रों को उनकी रुचि के क