संदेश

वरिष्ठ पत्रकार विनोद तकियावाला को वर्ल्ड हुयूमन राईटस डे पर गेस्ट ऑफ ऑनर से नवाजा गया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली - विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कांस्टीट्नेशल कल्ब के डिफ्टी हाल में वर्ल्ड ह्यूमन राईट्स आंगेनेशन के तत्वाधान में वर्ल्ड हुयूमन राईट्स एवार्ड 2022 भव्य समारोह में वरिष्ट पत्रकार / स्तम्भकार विनोद तकियावाला को उनकी स्वतंत्र पैनी नजर से तीखी खबर के द्वारा समाज व राष्ट्र के प्रति सच्ची लगन व निष्टा के लिए सतत प्रयास करने हेतु आज गेस्ट आँफ ऑनर से नवाजा गया है।  विनोद तकिया विगत तीन दशको से अपनी स्वतंत्र लेखनी व पखर पत्रकारिता से अवरत समाज व राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा कर रहे है। आप मे अपनी कलम को कभी भी पेशा नही बनाया है। इन दिनों उनकी सप्ताहिक कालम - खबरीलाल के शलोगन - ना ही काहुँ से दोस्ती , ना ही काहुँ से बैर । खबरी लाल तो माँगे सबकी खैर ॥ आप का यह कालम - दैनिक भेदी नजर,इंडियन पंच , अमृत इण्डिया,वीर अर्जुन,प्रखर समाचार ,सद्भावना टुडे,इन दिनों ' झंझट टाईम्स, हिन्दुस्तान समाचार , ह्यूमन इण्डिया , जय हिन्द जनाब साप्ताहिक - रविवार,कान्ट्री एण्ड पाल्टिक्स ,अमन इंडिया ' प्रतीक न्यूज ' मासिक पत्रिका रविवार ,कटघरा आदि समाचार पत्र/पत्रिका /ऑन ला

“उजाडे गए खोरी वासियों का संपूर्ण पुनर्वास करे सरकार”= मेघा पाटकर

चित्र
0आशा पटेल ०  जयपुर - खोरी।खोरी के विस्थापितों द्वारा 26 से 30 जनवरी के बीच पलवल से दिल्ली तक होने वाली पदयात्रा में बड़ी संख्या में भागीदारी की जाएगी30 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर जाकर नफरत छोड़ो ,संविधान बचाओ अभियान के तहत सभा की जाएगी नफरत छोड़ो ,संविधान बचाओ अभियान के तहत खोरी के टीम साथी द्वारा 10 दिसंबर को, मानव अधिकार दिवस पर पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा में ख़ोरी गाँव के हजारों उजाड़े गए निवासी शामिल हुए। सभी के आवास के अधिकार और पुनर्वास की मांग को लेकर नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान के बैनर तले लगभग 10 किलोमीटर का शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला गया। यात्रा मार्ग में लाल कुआं, दिल्ली और सूरजकुंड के कुछ हिस्से को भी शामिल किया गया क्योंकि ख़ोरी गांव से बेघर हुए ज्यादातर परिवार दिल्ली के निवासी थे । इस यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ,नर्मदा बचाओ आंदोलन और जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय; मध्यप्रदेश से डॉ सुनीलम,किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक; दिल्ली से समाजवादी समागम के महामंत्री अरुण श्रीवास्तव,असंगठित श्रमिकों के नेता; फरीदाबाद के जे एस वालिया

स्वतंत्र न्यायपालिका चाहिये तो आप ही को बनानी होगी-थिप्से

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । “आज मेरी समझ में न्यायपालिका स्वतंत्र नहीं है, इसके दो कारण हैं, एक पक्षपात और दूसरा भय, यदि स्वतंत्र न्यायपालिका चाहिये तो यह आप ही को बनानी होगी।” ये शब्द बोम्बे और इलाहाबाद न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय महादेव थिप्से ने कहे। वे एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स राजस्थान (APCR) द्वारा अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जयपुर के चेम्बर भवन में आयोजित एक सिम्पोज़ियम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। सिम्पोज़ियम का विषय “मानवाधिकार का उल्लंघनः मीडिया, पुलिस एवं न्यायपालिका की भूमिका“ था। न्यायमूर्त थिप्से ने अपने कार्यकाल के अनेकों उदाहरण देते हुए बताया कि न्यायपालिका में भी कई न्यायाधीश सत्ता के भय या उसकी अनुकम्पा पाने के लिए ग़लत फैसले देते हैं। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में संगठन के राष्ट्रीय सचिव नदीम ख़ान ने कहा कि मानवाधिकार को जन-आन्दोलन का रूप देना होगा तभी मानवाधिकारों की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आज मानवाधिकार दिवस वे लोग मनाते हैं जिनके अधिकारों को कोई ख्त्रातरा नहीं है, परन्तु उनहें उन ग़ारीब एवं वंचित लोगों के मानवा

मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में टिकाकरण के महत्व के बारे में समझाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर मणिपाल हॉस्पिटल में इन्फ्ल्यूऐन्जा के टिकाकरण की आवष्यकता को लेक  मणिपाल हॉस्पिटल की बाल व शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ. अरुणा ने बताया की टीकाकरण शिशुओं की प्रथम आवष्यकता है। इसके द्वारा ही उनका जीवन बचाया जा सकता है। अगर हम देखे तो पुराने समय में टीकाकरण के अभाव के कारण कई शिशु मौत का ग्रास बन जाते थे तो कईयों में विकलांगता आ जाती थी। मौसमी बुखार जो की मौसम परिवर्तन के समय होते है उनको भी टीकाकरण के द्वारा रोका जा सकता है। डॉ. अरुणा जैन ने बताया की टीकाकरण मुहं के द्वारा व इंजेक्शन के द्वारा किया जा सकता है। शरीर में टीका के प्रवेष से कुछ संक्रामक बिमारियॉ जैसे की हैजा, पोलियों, हैपेटाईटिस आदि के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसीत हो जाती है। इन सब समस्यओं से निजात पाने के लिए टिकाकरण बहुत आवष्यक है आज भी समाज में एक बहुत बडा वर्ग ऐसा है जो जानकारी के अभाव में टीकाकरण से वंचीत है। डॉ. अरुणा ने बताया की बच्चों को भयानक बिमरियों से बचाने का सबसे सुरक्षित व किफायती तरीका है टीकाकरण बच्चे के जन्म से किषोरअवस्था तक के टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेकर हम उसे भविष्य में होने वाली भ

उत्तराखंड के आखिरी गांव में बजी मोबाइल की घंटी, जियो ने शुरु की 4जी सर्विस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  देहरादून/ चमोली : रिलायंस जियो ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर भारत के आखिरी गांव माणा में 4जी सर्विस चालू कर दी है। चमोली जिले के माणा गांव में पहली बार मोबाइल की घंटी बजी है। रिलायंस जियो माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। अब तक इस एरिया में किसी भी तरह की दूरसंचार कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं थी। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश में कहा "हमारे प्रधान मंत्री के 'डिजिटल इंडिया' विज़न के अनुरूप और उत्तराखंड को 'डिजिटल देवभूमि' में बदलने के अपने प्रयास में आज, जियो उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक 4 जी सेवा लाने में सफल रहा। माना गांव में जियो द्वारा 4जी सेवा की शुरुआत सराहनीय है। इतने दूर दराज़ के इलाके में टावर लगाने वाला जियो पहला ऑपरेटर है। वे डिजिटल परिदृश्य पर राज्य के विकास की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड के नागरिकों के लाभ के लिए जियो अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर देगा।“ माणा गांव में 4जी सेवाओं के वर्चुअल लॉन्च कार्यक्रम में बद्रीनाथ-केदारनाथ म

जेनेवा सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स द्वारा इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डे पर भारत की एक्टिविस्ट डॉ.कृति भारती सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। बाल विवाह निरस्त की साहसिक अनूठी मुहिम में जुटी जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डाॅ.कृति भारती को जेनेवा में ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैंपियन अवार्ड से नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जेनेवा सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ग्लोबल डायलॉग ने प्रोग्राम में विश्व भर से तीन एक्टिविस्ट को अवार्ड की घोषणा की। जिसमें भारत से एक मात्र चाइल्ड मैरिज एक्टिविस्ट डॉ.कृति भारती को अवार्ड दिया गया। डॉ.कृति ने प्रोग्राम ऑनलाइन अटेंड कर अवार्ड प्राप्त किया। पहली बार किसी भारतीय एक्टिविस्ट को इस अवार्ड से नवाजा गया है। स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित अन्तरराष्ट्रीय संगठन जेनेवा सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ग्लोबल डायलॉग ने विश्व भर के सैंकडों एक्टिविस्ट में से विभिन्न मापदंडों पर आठ ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स को चुना था। अंतिम तौर पर ज्यूरी ने विश्व की तीन शख्सियतों को ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 के लिए चुना। जिसमें भारत से बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट व बीबीसी हिंदी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं की

स्ट्रीट वेंडर्स को भी जीने का अधिकार है - बनवारी शर्मा

चित्र
०  आशा पटेल ०  जयपुर / जयपुर महानगर थड़ी-ठेला फुटपाथ व्यवसाय संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स की मांगों को लेकर पिंकसिटी प्रेस क्लब,जयपुर में एक आयोजन किया गया और स्ट्रीट वेंडर्स की मांगो को मीडिया द्वारा सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। संयोजक बनवारी लाल शर्मा बताया कि संविधान की धारा 19-1 (जी) एवं 21 के तहत क्रमषः रोजगार करने एवं जीवन के अधिकार के मद्देनजर स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका के संरक्षण के लिये स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका संरक्षण एवं स्ट्रीट वेंडिंग का नियमन) अधिनियम 2014 को लागू किया जाये। इसी के साथ जयपुर, उदयपुर, कोटा में दो निगम होने के कारण टाउन वेंडिंग कमेटी भंग पड़ी है, इनका शीघ्र ही चुनाव कराकर कमेटी का गठन किया जावे, साथ ही थड़ी-ठेला माफिया पर अंकुश लगाकर वास्तविक वेंडर्स को राहत प्रदान की जावे। नगर निगम द्वारा वेंडर्स की सूची पुलिस विभाग में दी जाये ताकि पुलिस द्वारा इनका उत्पीड़न बंद हो। शर्मा ने बताया कि एलओआर की आड़ में फर्जी अज्ञात लोगों के नाम से वेडिंग सर्टिफिकेट बनाये जा रहे है, जिससे माफिया विकस