संदेश

पत्रकार-लेखक टिल्लन रिछारिया की शोक-सभा आयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : प्रेस क्लब आॅफ इंडिया में वरिष्ठतम पत्रकार-लेखक टिल्लन रिछारिया की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। गत २८ जुलाई को रतलाम में अचानक हृदय गति रूकने निधन हो गया था। स्वर्गीय रिछारिया ने कई बड़े मीडिया घरानों हिंदी एक्सप्रेस, धर्मयुग, महान एशिया, ज्ञानयुग प्रभात, करंट, बोरीबंदर, वीर अर्जुन, राष्ट्रीय सहारा, हरिभूमि, कुबेर टाइम्स, दैनिक भास्कर जैसे अलग-अलग अखबारों में काम किया। उक्त श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा, उनकी धर्मपत्नी पुष्पा रिछारिया, सुपुत्र रवि रिछारिया, लोकेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव सहित कई पत्रकार-लेखक-साहित्यकारों ने शिरकत की।

नोएडा में नए ऑडी अप्रूव्ड: प्लस फैसिलिटी का शुभारंभ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : लक्ज़री कार ऑडी ने नोएडा, उत्तर प्रदेश में नई प्री-ओन्ड कार फैसिलिटी, ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का उद्घाटन किया। यह भारत में 24वीं ऑडी अप्रूव्ड: प्लस फैसिलिटी है। उद्घाटन के मौके पर, बलबीर सिंह ढिल्लन, हेड, ऑडी इंडिया का कहना है, “ऑडी अप्रूव्ड प्लस ने 2023 की पहली छमाही में 53% की वृद्धि की है और हमें पक्‍का भरोसा है कि प्री-ओन्ड कारों के सेगमेंट में यह वृद्धि जारी रहेगी। प्री-ओन्ड कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है और हम इसी तरह इस बिजनेस में निवेश करते रहेंगे। ऑडी अप्रूव:प्लस नोएडा हमारी 24वां प्री-ओन्ड फैसिलिटी है और इस साल हम दो और फैसिलिटी खोलने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।“ ऑडी अप्रूव्ड: प्लस शोरूम में डिस्प्ले की जाने वाली और बेची जाने वाली हर गाड़ी, बहुस्तरीय क्वालिटी चेक के माध्यम से 300+ मल्टी-पॉइंट चेक में मैकेनिकल, बॉडीवर्क, इंटीरियर और इलेक्ट्रिकल जांच से होकर गुजरती है। कार को खरीदने के दौरान ग्राहकों की मन की शांति के लिए फुल ऑन-रोड टेस्ट दिया जाता है। ऑडी अप्रूव्ड: प्लस प्रोग्राम के तहत, ऑडी इंडिया गाड़ी की खरीद से पहले 24x7 रोडसाइड अस्सिटेंस और गाड़ी की

राहुल गांधी को मिली राहत , लेकिन मुश्किलें खत्म नहीं हुई

चित्र
०  विनोद तकियावाला  ०  नयी दिल्ली -  वैश्विक राजनीति के क्षितिज पर भारतीय राजनीति व राजनेताओं के किस्से आम है,लेकिन इन दिनों भारतीय राजनीति व राजनेताओं के क्रिया कलापों को भारत में ही नही वरन सम्पूर्ण विश्व के राजनीति के विशेषज्ञो की चिन्ता व चिन्तन से मिले वाले संकेत अच्छे नही है।चाहे वह लोकतंत्र के मन्दिर संसद की घटना हो   सरकारी तंत्र का दुर उपयोग के किस्सें हो,सम्प्रायिक दंगे हो या जाँच ऐजेन्सी के डण्डे के बल पर डर व भय का माहोल तैयार कर अपनी पार्टी में शामिल कर अपनी वाहवाही लुटना है।इसी क्रम में आज हम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस चर्चित घटना का उल्लेख कर रहे है। जो सन 2019 में मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर गुजरात की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2साल की सजा सुनाई थी,जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी।सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक तब तक जारी रहेगी,जब तक सूरत की सत्र अदालत से इस मामले में फैसला नहीं आ जाता।राहुल गांधी ने कन्विक्शन के खिलाफ सूरत की सत्र अदालत में अपील दायर कर रखी है,जो अभी लंबित है।ऐसे में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से अभी राहत तो मि

प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा : राखी गौतम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रे्रस की नवनियुक्त अध्यक्ष राखी गौतम की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,जयपुर में प्रदेश महिला कांग्रेस की निवर्तमान पदाधिकारीयों एवं जिलाध्यक्षों की विशाल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नैटा डिसूजा भी उपस्थित रही। इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांगे्रस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने प्रदेश महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष राखी गौतम को शुभकामनाऐं व बधाई देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पुनः बने इस हेतु प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा।  उन्होने कहा की आगामी 17 व 18 अगस्त को महिला सशक्तिकरण का विशाल कार्यक्रम जो दिल्ली में आयोजित होने वाला है   जिसमें राजस्थान महिला कांग्रेस की समस्त पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष,ब्लाॅक अध्यक्ष,एवं मण्डल अध्यक्ष को भाग लेना है।बैठक की अध्यक्षता करते प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने उपस्थित सभी महिला पदाधिकारीयों से अपील की कि 09 अगस्त, को बांसवाडा के मानगढ धाम में कांगे्रस नेता रा

छात्रों ने किया पहला कैंसर “डिस्कवर होप कनेक्ट ऐप” लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  कैंसर रोगियों के समक्ष आने वाली चुनोतियो एवं समस्याओ को साझा करने के लिए इस सोशल ऐप के योगदान पर परिचर्चा भी की गयी इस उपलक्ष में बताया की आज नयी तकनीकें कैंसर के मरीजों को आने वाली समस्याओ का सामना करने में समाज में बहुत ही प्रभावशाली योगदान प्रदान कर रही है इस  स्कूली छात्रों द्वारा कैंसर रोगियों को सशक्त बनाने व उनसे जुड़ने के लिए एक अनोखा ऐप डिस्कवर होप कनेक्ट बनाया है  जिसकी लॉन्चिंग जयश्री पेड़ीवाल चेयर पर्सन जय श्री पेड़ीवाल स्कूल, डॉ नरेश सोमानी डायरेक्टर मेडिकल ऑन्कोलॉजी एच. सी. जी. कैंसर सेंटर, डॉ नितिन खूंटेटा असिस्टेंट प्रोफेसर महात्मा गाँधी हॉस्पिटल, डॉ मनमीत कौर मेडिकल डायरेक्टर इ.एच.सी.सी. हॉस्पिटल , सीमा सेठी चेयर पर्सन जयपुर कैंसर रिलीफ सोसाइटी, नेहा गुप्ता डायरेक्टर मंगलम मेडिसिटी व डॉ भारत राजपुरोहित सीओओ एच. सी. जी. कैंसर सेंटर द्वारा एच सी जी कैंसर सेंटर व मंगलम मेडिसिटी के सयुंक्त तत्वावधान में किया गया |  यह ऐप जय श्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल के 12 वी कक्षा के छात्र प्रीत अग्रवाल, अन्हत मक्कर, पुलकित गुप्ता द्वारा बनाया गया है| यह ऐप दुनिया का

केन्द्र सरकार को तुरंत राहुल गाँधी की संसद सदस्यता को बहाल करना चाहिये

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की सजा पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय आम जनता के न्यायपालिका में विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा की केन्द्र सरकार ने षड़यंत्रपूर्वक एक दिवस में राहुल गाँधी की संसद से सदस्यता निरस्त की थी, अब इस निर्णय के पश्चात् केन्द्र सरकार को तुरंत राहुल गाँधी की संसद सदस्यता को बहाल करना चाहिये । डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं तथा इस लड़ाई में पूरा भारत देश राहुल गाँधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि आज फिर साबित हो गया है कि देश में सत्य की ही जीत होती है । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा मानहानि प्रकरण में राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाने का निर्णय सुनते ही सभी कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गई  तथा प्रदेश कांग्र

राजस्थान सरकार ने डिजिटल मीडिया को प्रेस प्रतिनिधि की परिभाषा में शामिल किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमें नवीन जिलों के सीमांकन को अंतिम रूप देने एवं राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण-1995 में संशोधन कर डिजिटल मीडिया को प्रेस प्रतिनिधि की परिभाषा में शामिल करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।  मंत्रिमंडल ने राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम-1995 में संशोधन करते हुए अधिस्वीकरण के नियमों का सरलीकरण किया है। इससे अब अधिकतम पत्रकारों का अधिस्वीकरण हो सकेगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सकेगा।  अधिस्वीकरण के लिए अब आवेदन की न्यूनतम आयु 25 वर्ष की गई है। साथ ही अधिस्वीकरण के लिए डिजिटल मीडिया में सम्पादक, संवाददाता एवं संपादकीय डेस्क पर कार्यरत सभी पत्रकार, प्रेस फोटाग्राफर, कैमरापर्सन, व्यंग्य चित्रकार एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले पत्रकार भी शामिल होंगे। मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की परिभाषा में संशोधन करते हुए इसमें डिजिटल मीडिया को भी शामिल किया है। साथ ही, जो अधिस्वीकृत पत्रकार 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें अधिस्व