संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय राजनीति में इंदिरा गांधी का अमूल्य योगदान

चित्र
लाल बिहारी लाल आयरन लेडी इंदिरा गांधी का जन्म देश के एक आर्थिक एंव बैध्दिक रुप से सभ्रांत परिवार में पं. जवाहर लाल नेहरु के घऱ में 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद के आनंद भवन में हुआ था। इनके माता का नाम कमला नेहरु तथा दादा का नाम पं. मोती लाल नेहरु था। इनके दादा एंव पिता दोनों वकालत करते थे।बचपन में इनके माता पिता का लार-दुलार ज्यादा नहीं मिला क्योंकि पिता भारतीय राजनीति में ब्यस्त थे वही माता अस्वस्थ्य रहती थी। इन्हें दादा से ज्यादा लार-दुलार मिला क्योंकि यह घर की इकलौती संतान थी। इनके दादा इन्हें लक्ष्मी एवं दूर्गा के प्रतीक मानते थे। इंदिरा की प्ररंभिक शिक्षा आनंद निवास पर ही हुई ।इन्होनें सिर्फ अंग्रैजी में दक्षता हासिल की और अन्य विषयों पर ध्यान कम दिया। फिर शांति निकेतन उसके बाद उच्च शिक्षा हेतु इंगलैंड गई वैडमिंटन स्कूल तथा आक्सपोर्ड  विश्वविद्याल  में अध्यन किया  फिर ये भारत आ गई । उन्हें विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। प्रभावशाली शैक्षिक पृष्ठभूमि के कारण उन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा विशेष योग्यता प्रमाण दिया गया। श्

जी-फेयर कोरिया एक्सपो 2020 का आयोजन 5 और 6 नवंबर को

चित्र
वर्चुअल कोरिया सोर्सिंग फेयर 2020 (G-Fair) शुरू करने के लिए कोरियाई मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री ने ट्रेडइंडिया से हाथ मिलाया ट्रेडइंडिया के डिजिटल टेक्नोलॉजी-प्लेटफॉर्म पर जी-फेयर 2020 भारतीय एसएमई और एमएसएमईए को अपने कोरियाई समकक्षों से जुड़ने में मदद करेगा। नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय समन्वय और व्यापार सहयोग का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के प्रमुख बी2बी ऑनलाइन मार्केटप्लेस में से एक ट्रेडइंडिया ने कोरियाई जी-फेयर 2020 के आयोजकों से हाथ मिलाया है। इस इवेंट का आयोजन दक्षिण कोरिया की ग्याओंगी-डू की प्रांतीय सरकार और ग्याओंगी बिजनेस एंड साइंस एक्सीलरेटर मिलकर कर रहे हैं। जी-फेयर- कोरिया सोर्सिंग फेयर के अब तब 11 संस्करण हो चुके हैं और यह 12वां संस्करण होगा। यह सबसे बड़ा एसएमओ एक्सपो है और दक्षिण कोरिया के ग्याओंगी प्रांत से निकले इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को प्रस्तुत करता है। ट्रेडइंडिया अपने प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारतीय स्मॉल-बिजनेस सेक्टर को लाभ पहुंचाने के लिए इस बहुप्रतीक्षित बिजनेस मेले के वर्चुअल ट्रांसमिशन की सुविधा प्रदान करेगा। यह न केवल भारतीय एसएमई और एमएसएमई को कोरियाई समक

डॉ.रमेश कुमार रावत प्रिसिंपल,पारूल इंन्सटीट्यूट ऑफ आर्ट्स एवं डीन फेकल्टी ऑफ आर्ट्स के पद पर नियुक्त

चित्र
जयपुर जिले की चौमूं तहसील अशोक विहार निवासी प्रो. डॉ.रमेश कुमार रावत को हाल ही में वड़ोदरा, गुजरात में संचालित पारूल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन, प्रिसिंपल, पारूल इंन्सटीट्यूट ऑफ आर्ट्स एवं डीन फेकल्टी ऑफ आर्ट्स के पद पर नियुक्त  किया गया है।  राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले की चौमूॅं तहसील में जन्में डॉ. रमेश कुमार रावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमूं से दसवीं एवं 12वीं उत्तीर्ण की। आर.एल. सहरिया पी.जी. कॉलेज कालाडेरा से बीएससी, राजस्थान विश्वविद्यालय से बीजेएमसी, एलएलबी, डीएलएल एवं पीएचडी, सागर विश्वविद्यालय, एमपी से एमसीजे की उपाधियां तथा कम्यूटर साइंस में विभिन्न डिप्लोमा आदि के सहित अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत ज्ञान अर्जित करने के पश्चात्  एवं  किए है। डॉ. रावत ने ओ एंड एम एडवरटाइजिंग ऐजेंसी, इंडिया बूल्स, आनंद राठी, बोनान्जा, इंडियामार्ट एवं ईटीएंडटी कार्पोरेशन लिमिटेड, दिल्ली एपटेक लिमिटेड, सोमानी टाइल्स मुबंई, एक्वाप्रुफ मुम्बई अनेक शिण संस्थानों में मॉस कम्यूनिकेशन विभाग की स्थापना करते हुये बतौर विभागाध्यक्ष एवं पीआरओ सेवाएं दी है

असम राज्य द्वारा संचालित मदरसों और संस्कृत टोलों को बंद करने का विरोध

चित्र
नयी दिल्ली - यहाँ अंतर मंतर पर अल्पसंख्यक समुदायों का शिक्षा का अधिकार छीनने के विरोध में मुस्लिम छात्र संघ (MSUA)। यूनियन ने एक विरोध प्रदर्शन किया । संघ के अध्यक्ष जलालउद्दीन ने कहा कि वे जल्द ही गुवाहाटी उच्च न्यायालय में इस मुद्दे पर जनहित याचिका प्रस्तुत करेंगे। राज्य सरकार द्वारा संचालित मदरसों और संस्कृत टोल को बंद करने का निर्णय लिया है। असम सरकार ने मदरसों को बंद करने के उद्देश्य से सामान्य माध्यमिक शिक्षा के तहत स्कूलों में मदरसों के संविदा शिक्षकों की 148 संख्या को स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है।  जलालउद्दीन ने मीडिया को संबोधित करते हुए असम के मुस्लिम छात्र संघ के अध्यक्ष होने के नाते राज्य सरकार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार का यह काम अल्पसंख्यक समुदाय की शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन करता है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का इरादा असम में रह रहे मुस्लिम आबादी को रोहिंग्या के रूप में रखना है और यह उनके फैसले में परिलक्षित होता है।  इस महीने की शुरुआत में, असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा था कि सभी राजकीय मदरसों के शिक्षकों को नियमित स्कूलों में

हिजाबी पर्वतारोही रिज़वाना सैफी ने फहराया 5289 मीटर ऊँचे पहाड़ पर तिरंगा

चित्र
पिलखुवा । हापुड़।  उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पिलखुवा निवासी रिज़वाना सैफ़ी ने हिमाचल प्रदेश के सोलांग वैली में स्थित माउंट फ्रेंडशिप (5289 मीटर) नामक पर्वत की चढ़ाई सफतापूर्वक पूरी की। ये समिट 21-अक्टूबर- 2020 (सुबह 11:05 AM) सफल हुई। इस चोटी को फतह करने  में 7 दिन  का समय लगा (17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक, मनाली से मनाली यह माइनस (-)10 डिग्री के तापमान में ये चोटी समिट हुई। हि जाबी माउंटेनियर रिज़वाना सैफ़ी का कहना है कि "अगर आपके अंदर कुछ करने का जज़्बा है तो आप कभी भी किसी काम से हार नहीं मान सकते , अगर हमारे हौसलों में जान है तब हमारे लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। मेरा सपना है दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट ऐवरेस्ट को फतह करना और इंशाअल्लाह मैं जल्दी ही अपने सपने को सच भी कर पाऊँगी, लेकिन उससे पहले मुझे भारत की अधिकतर उंचाई वाली चोटियों पर भारतीय तिरंगा फहराना है ,मेरे सभी सपनों को पूरा करने के लिए मेरे पापा नवाब अली सैफ़ी का मोटिवेशन मेरे काम को आसान कर देता है, पापा के मोटिवेशन से मुझे बहुत ही प्रेंरणा तथा ऊर्जा मिलती है"  रिज़वाना सैफ़ी वर्तमान में जिला रामपुर के इम्पेक्ट क

व्हर्लपूल का ऑल-इन-वन कन्वेक्शन माईक्रोवेव ओवन एक प्रोफेशनल की तरह कुक करें

चित्र
नयी दिल्ली । दुनिया की अग्रणी किचन एवं लॉन्ड्री होम अप्लायंसेस कंपनी, व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने कन्वेक्शन माईक्रोवेव ओवन की ऑल-न्यू मैजीकुकप्रो श्रृंखला लॉन्च की है। ग्राहकों का काम आसान बनाने के लिए ये ऑल-इन-वन माईक्रोवेव आपको 7 कुकिंग मोड, मल्टी-हीट टेक्नॉलॉजी एवं अनेक बेहतरीन विशेषताओं के साथ एक प्रोफेशनल की भांति कुक करने में मदद करते हैं। क्रिस्पिंग से लेकर बेकिंग तक, ड्राई रोस्टिंग से लेकर ग्रिलिंग तक, स्टीमिंग से लेकर जीरो ऑईल कुकिंग एवं ब्राउनिंग तक मैजीकुकप्रो श्रृंखला की उन्नत टेक्नॉलॉजी एवं केयर पर केंद्रित प्रस्तुतियां कुकिंग को सुविधाजनक, प्रभावशाली और सेहतमंद बनाती हैं। मल्टीहीट टेक्नॉलॉजीः व्हर्लपूल के माईक्रोवेव ओवन के साथ विभिन्न स्टाईल की कुकिंग का आनंद लीजिए। इसकी मल्टीहीट टेक्नॉलॉजी में हीट के 7 अलग-अलग मोड हैं, जो आपको एक ही अप्लायंस में बेक, ग्रिल, शैलो फ्राई, स्टीम आदि करने में मदद करेंगे। जीरो ऑईल कुकिंग के साथ बेफिक्र होकर खाएं: अपने पसंदीदा व्यंजन जीरो ऑईल में बनाकर अपनी सेहत की चिंता छोड़ दें। 230 डिग्री तक तंदूर हीटरः अपनी पसं

यंग आर्टिस्ट में हुआ स्कॉलरशिप एवं मेंटरशिप के प्रोग्राम के लिए सर्वोच्च 100 फाईनलिस्ट की घोषणा

चित्र
यंग आर्टिस्ट एडवांस्ड मेंटरशिप प्रोग्राम कला की शिक्षा में गेमचेंजर साबित होगा। यह भारत में विद्यार्थियों को श्रेष्ठ एक्सपोज़र प्रदान करेगा तथा एक मानसिकता वाले कलाकारों का निर्माण करेगा। नई दिल्ली ,। म्यूज़िक एवं डांस की विभिन्न शैलियों में राष्ट्रीय स्तर की टेलेंट प्रतियोगिता, एसआईएफएफ यंग आर्टिस्ट 2020 ने अपने 100 फाईनलिस्ट्स की घोषणा की। इस अभियान के लिए भारत में 11 से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों से 12000 से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं। इस साल इससे पूर्व यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकारों, जैसे अमज़द अली खान, टेरेंस लेविस, शोवना नारायण, शलमली खोलगड़े एवं अरुणा साईराम ने लॉन्च किया था। सर्वोच्च 100 फाईनलिस्ट्स को उच्च गुणवत्ता के मेंटरशिप प्रोग्राम एवं फाईनल में कैश पुरस्कार के साथ 25 लाख रु. की स्कॉलरशिप दी जा रही है। इस समय फाईनलिस्ट यंग आर्टिस्ट एडवांस्ड मेंटरशिप प्रोग्राम (वाईएएमपी) में शामिल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें अपने चयनित विषय में प्रशिक्षित किया जाएगा। म्यूज़िक एवं डांस के विशेषज्ञ, जैसे डॉक्टर एल सुब्रमण्यम, कविता कृष्णमूर्ति एवं माधवी मुदगल ने प्रतिभागियों

भावी राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल को उनके विभाग के अधिकारियों ने दी शुभकामनाये

चित्र
देहरादून । बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन के उपाध्यक्ष (कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री) नरेश बंसल को उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य हेतु नामित होने पर अर्थ एवं संख्या विभाग के निदेशक सुशील कुमार 20 सूत्रीय कार्यक्रम की उपनिदेशक गीतांजली शर्मा गोयल व शोध अधिकारी जे सी चंदोला आदि ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी ।       इस अवसर पर श्री बंसल ने उन्हें आश्वस्त किया कि जैसे मैं आपके साथ आज खड़ा हूं ठीक ऐसे ही मैं आगे भी आपके साथ रहूंगा , यदि आपको कभी भी कोई समस्या हो तो आप नि:संकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं, चाहे मैं कहीं भी रहूं , मैं आप लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा ।

टीसीएल ने वायरलेस सबवूफर के साथ साउंडबार लॉन्च किया

चित्र
नई दिल्ली ,: बेजोड़ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स डिलीवर करने के अपने विजन को रेखांकित करते हुए टीसीएल ने 2.1 चैनल होम थिएटर साउंडबार टीसीएल TS3015 लॉन्च किया है।  बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस को लेकर कंज्यूमर्स की मांग को समझते हुए ब्रांड ने स्ट्रैटेजिक रूप से अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर साउंडबार लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपए है। इस लॉन्च के जरिए ब्रांड ने ऑडियो सेग्मेंट में कदम रखा है और अपने स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी और एयर कंडीशनर के मौजूदा पोर्टफोलियो में एक नया प्रोडक्ट कैटेगरी जोड़ा है। फेस्टिव सीज़न और टी-20 सीरीज़ के बीच ब्रांड ने अपने ग्राहकों को स्टेडियम जैसा ऑडियो फीस्ट देने के लिए एक स्मार्ट कदम उठाया है जो इसकी हॉट सेलिंग QLED और UHD टीवी का परफॉर्मंस और भी बढ़ाता है। TCL TS3015 को परफेक्ट ट्यून और 180वॉट तक के डायनामिक ऑडियो आउटपुट की पेशकश करके यूजर्स के सुनने के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ आने वाला वायरलेस सबवूफर यह पक्का करता है कि साउंडबार गहरे बास इफेक्ट प्रदान करें और यूजर्स को घर पर रहते हुए बेहतर सिनेमाई अनुभव प्रदान करें। यह नवीनतम ब्लूटूथ

सामाजिक व राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति में एक ईंट एक रुपए का आह्वान

चित्र
प्रयागराज । पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति के महाअभियान में सभी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के द्वारा एक ईंट एक रुपये सहित व्यक्तिगत, सामूहिक, वैचारिक व सामयिक सहयोग अपेक्षित है। पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने उपरोक्त सन्देश जारी करते हुए आम जनमानस से इस महाअभियान में सम्मिलित होने की अपील की है।   समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने कहा कि सामाजिक व राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए आम जनमानस का एक ईंट व एक रुपये के साथ यथोचित सहयोग के रूप में आर्थिक, व्यक्तिगत, सामूहिक, वैचारिक व सामयिक योगदान की जरूरत है। एक ईंट एक रुपये के औचित्य पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि एक ईंट व एक रुपये के योगदान से प्रत्येक नागरिक का भावनात्मक लगाव व स्वयं के संस्थान की सद्प्रेरणा का विकास होगा जिससे यह महाअभियान किसी एक व्यक्ति व संस्था के बजाय लोकतांत्रिक प्रकिया के तहत वास्तविक रूप से जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का महाअभियान व व्यवस्था बनेगी।

टीसीएल ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल ग्रीट एंड मीट की मेजबानी की

चित्र
अपनी स्थापना के बाद से टीसीएल ने अपने ग्राहकों के लिए रिलायबल पार्टनर की भूमिका निभाई है जो न केवल उन्हें हाई-क्वालिटी, और अत्याधुनिक प्रोडक्ट प्रदान करता है, बल्कि उन्हें ब्रांड प्रायोजन के लाभों का आनंद लेने के लिए मौका भी देता है। इस तरह के आयोजन ग्राहकों के साथ निरंतर मजबूत संबंध बनाए रखते हुए प्रीमियम प्रोडक्ट्स के मिक्स को डिलीवर करने के लिए टीसीएल की प्रतिबद्धता दिखाता है, यह कुछ ऐसा है जो टीसीएल को उनकी पसंद का पार्टनर बनाता है और इस क्षेत्र में अग्रणी है। नई दिल्ली , ग्लोबल टॉप-2 टेलीविज़न ब्रांड और प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के स्टार खिलाड़ियों के साथ एक वर्चुअल ग्रीट एंड मीट सेशन की मेजबानी की है। इस रोमांचक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से ब्रांड ने इस असाधारण समय में डिजिटल स्पेस पर उपस्थिति दर्ज कराई और उनके सोशल एंगेजमेंट एक्टिविटी से चुने गए 25 टीसीएल फैन्स को इस गतिविधि का हिस्सा बनने का सम्मान दिया। सुपर स्टिमुलेटिंग सेशन में प्रतियोगियों/विजेताओं की भागीदारी देखी गई, जिन्हें टी 20 टीम एसआरएच के सितारे डेविड वार्नर, खलील अहमद

शिक्षक ऑफ द ईयर 2020 के विजेताओं की घोषणा

चित्र
" यह पुरस्कार सभी शिक्षकों, ट्यूटर्स और मेंटर्स के लिए प्रशंसा का टोकन हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण समय में दृढ़ता से हमें पकड़ रखा है। हम अपने दिल की गहराई से उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने हमें हर दिन बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है।” नयी दिल्ली : छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए दुनिया के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफार्म ब्रेनली ने इसके 'शिक्षक ऑफ द ईयर 2020' के विजेताओं की घोषणा की है। यह पुरस्कार भारतीय शिक्षकों के अविश्वसनीय उत्साह की पहचान करता है और उन्हें सम्मानित करता है, जो महामारी के दौरान चुनौतियों के बावजूद छात्रों को पढ़ाने के कर्तव्य को पूरा कर रहे हैं। ब्रेनली की ओर से शिक्षक ऑफ द ईयर भारत में अपनी तरह की पहली पहल है। शिक्षकों के लिए तीन श्रेणियों के तहत नामांकन शुरू किया गया है और इसे पूरे भारत में व्यापक प्रतिसाद मिला है। विजेताओं का चयन छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन वोट्स के आधार पर किया गया। इस प्रतियोगिता को प्रोसस वेंचर्स (पूर्व में नेस्पर्स वेंचर्स) ने इसके मेन पार्टनर के रूप में प्रायोजित किया गया है। शिक्षक ऑफ द ईयर के सभी अवार्डी छोटे शहरों से

किराना किंग ने खाद्य-मिलावट के खिलाफ सीएम अशोक गहलोत के 'शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान का समर्थन किया

चित्र
त्यौहारों का मौसम सभी भारतीय परिवारों के लिए एक ख़ुशी का मौका है क्योंकि यह पारिवारिक उत्सव को उत्साह से मानाने का मौसम है। कोरोना महामारी ने आम ग्राहकों के बीच बिना मिलावट वाले उच्च गुणवत्ता उत्पादों को खरीदने के लिए सावधान किया है। किराना किंग यह मानता है कि अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान, द्वारा उठाया गया यह एक आवश्यक कदम है, जो इस त्यौहारी सीजन के दौरान सभी उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगा।   जयपुर : त्यौहारों का मौसम हर भारतीय परिवार के लिए खास होता है क्योंकि यह परिवारों के लोगों को एक साथ लाता है और सामाजिक उत्सव को बनाए रखता है। मिठाइयाँ त्यौहारों के मौसम मे हर भारतीय परिवार का प्रमुख हिस्सा होता है, ऐसे मे खाद्य पदार्थों में मिलावट COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद उपभोक्ताओं के लिए बहुत चिंता का विषय बन गया है। खाद्य और संबंधित उत्पादों जैसे घी, तेल और दूध और दूध से संबंधित उत्पादों कीअधिक मांगदेखते हुए, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट से लड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है और इसे एक अभियान 'वॉर फॉर प्योर'के तहत

दिल्ली के कवि एवम कलाकर्मी किशोर श्रीवास्तव के सम्मान में कवि सम्मेलन

चित्र
प्रयागराज - महाष्टमी के पावन पर्व पर 'साहित्यांजलि प्रज्योदि' के तत्वावधान में कोरोना नियमो का पालन करते हुए,साहित्यांगन सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।आयोजन की अध्यक्षता डॉ०वीरेन्द्र तिवारी एवं मुख्य अतिथि दिल्ली (नोयडा)से पधारे व्यंग्यकार  किशोर श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि सुधीर अग्निहोत्री रहे । कार्यक्रम के सूत्राधार डॉ०प्रदीप चित्रांशी ने कवि-सम्मेलन का संचालन किया। केशव सक्सेना ने सरस्वती वन्दना पढ़ी तथा शायर असलम आदिल इलाहाबादी,एस पी श्रीवास्तव,अभिषेक केसरवानी,अभिनय सेठ,शिवराम गुप्त,सुधीर अग्निहोत्री,डॉ०प्रदीप चित्रांशी,तलब जौनपुरी,किशोर श्रीवास्तव एवं वीरेन्द्र तिवारी ने कविता-पाठ किया।इस मौके पर अधिवक्ता  उच्च न्यायालय राकेश श्रीवास्तव एवं प्रेम कुमार सेन ने देवी माँ को पुष्प अर्पित किया।

सच कहूँ क्या आज के हालात का,हर तरफ है मुश्किलों का जलजला

चित्र
रायपुर -विश्व मैत्री मंच रायपुर छत्तीसगढ़  इकाई द्वारा आयोजित आॅनलाइन काव्य गोष्ठी में सदस्यों ने अपनी रचनाओं में विजया दशमी और शरदपूर्णिमा पर्व को समेटते हुए  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | मंचासीन अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ लघुकथाकार दिल्ली से पधारीं वरिष्ठ कलमकार डॉ सुषमा भंडारी एवं विशिष्ट अतिथि रायपुर छतीसगढ़ के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य अमरनाथ त्यागी रहे ! सांकेतिक दीप प्रज्वलन सचिव नीलिमा मिश्रा ने  व सुमधुर सरस्वती  वंदना प्रस्तुत की स्वर कोकिला ईरा पंत ने । प्रारंभिक उद्बोधन मे  संस्थापिका अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए  नवरात्रि पर इस आयोजन का प्रयोजन समझाते हुए कहा कि कई सन्दर्भों में नवरात्रि वास्तविक धरातल पर अपने ही आधार पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और उन्होंने अपनी बात को विस्तार देते हुए नारी की स्थिति पर चिंता व्यक्त की ! कार्यक्रम का संचालन संस्था की वरिष्ठ कवयित्री सरोज सिंह राजपूत ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक किया और काव्यपाठ के प्रस्तुतिकरण के लिए सभी प्रतिभागियों को मान सम्मान के साथ मंच पर आमंत्रित किया जिनकी कविता की चंद पंक्तियाँ इ

विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित 6 दिवसीय ऑनलाइन काव्य और लघुकथा गोष्ठी

चित्र
नयी दिल्ली - विश्व मैत्री मंच राष्ट्रीय स्तर पर लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया गया.आयोजन संस्था की संस्थापिका संतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन,अध्यक्षता मुुजफ्फ़र इक़बाल सिद्दीक़ी तथा विशिष्ट अतिथि अंतरा करवड़े की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का आरंभ संतोष श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए लघुकथा के विषय शक्ति स्वरूपा नारी पर नारी के शक्तिस्वरूप को नकारते हुए आज के दौर में हो रहे नारी पर अत्याचार की बात कही और समाज द्वारा नारी को दोहरे रूप से छले जाने की बात कही. गोष्ठी दो सत्रों में सम्पन्न हुआ,आयोजन का सफल संचालन नीता श्रीवास्तव ने अपने विशेष अंदाज़ में किया. पहले सत्र में निधि मद्धेशिया,सन्तोष झाँझी, सुषमा व्यास 'राजनिधि',मधुलिका सक्सेना,सुरेश बाबू मिश्र, साधना वैद, डॉ मंजुला पांडेय, रूपेंद्र राज तिवारी, तथा द्वितीय सत्र में विजयकांत वर्मा, अमर त्रिपाठी, अलका अग्रवाल,नीलिमा मिश्रा,अनिता मंदिलवार सपना, डॉ. साधना तोमर, पूर्ति वैभव खरे जी,  मधु सक्सेना , अनुपमा झा ,शिरीन भावसार, दीपाली ठाकुर, जनार्दन शर्मा ,आयो

कोरिया -भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों ने भाग लिया

चित्र
भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और इसे सच्ची अखिल भारतीय प्रतियोगिता बनाया। एक अनो और अभूतपूर्व परियोजना, कोरिया-भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता, भारतीय छात्रों के निबंधों के रूप में दिल को छूने वाले भाव लाने में सफल रही। नयी दिल्ली - 8 वीं कोरिया - भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता 34,756 प्रतिभागी, 642 स्कूल, 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश - दक्षिण कोरिया के बारे में ज्ञान और रुचि पूरे भारत में दूर-दूर तक फैली । इस निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से हजारों भारतीय छात्रों ने कोरिया गणराज्य की संस्कृति, इतिहास और पर्यटन के आकर्षण के बारे में जाना । यह कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर स्कूली छात्रों के लिए भारत की सबसे बड़ा निबंध प्रतियोगिता है। यह वार्षिक प्रतियोगिता लगातार आठवीं बार आयोजित की गई । इस साल, प्रतियोगिता में 34,756 छात्रों ने उत्सुकता से कोरिया के लिए अपना प्यार दिखाया। पुरस्कार समारोह 23 अक्टूबर को नई दिल्ली में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत में इन्टरनेट के माध्यम से आयोजित किया ग

70% वॉटर रिकवरी के साथ दुनिया का पहला आरओ वाटर प्यूरीफायर बाजार में आया

चित्र
लिवप्योर ने जिंगर और प्लैटिनो प्लस कॉपर लॉन्च किया है, जो 70% पानी रिकवर करता है और कंज्यूमर्स के लिए पैसे के लिए ग्रेट वैल्यू देता है। प्रीमियम मॉडल मैग्ना चुनिंदा बाजारों और चैनलों में 80% रिकवरी के साथ उपलब्ध है। इसे जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। उच्च स्तर पर पानी की रिकवरी देने वाले इस आविष्कार के लिए पेटेंट का आवेदन किया गया है। नयी दिल्ली : एक स्वस्थ और स्थायी जीवन देने में एक फ्रंटरनर लिवप्योर ने अब  तक एक और भविष्य रेंज को  लॉन्च किया है जो आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) आधारित वाटर प्यूरीफायर है एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। एशियन डेवलपमेंट बैंक के पूर्वानुमान के अनुसार 2030 तक भारत में 50 प्रतिशत पानी की कमी होगी। लिवप्योर ने जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अतीत में #CuttingPaani और #RiversInABottle जैसे कई कैम्पेन चलाए हैं। यह आरओ मौजूदा आरओ से उपलब्ध 25% से 30% रिकवरी के मुकाबले 70% पानी रिकवर करेगा। इससे प्रति वर्ष लगभग 20,000 लीटर पानी की बचत होगी, जिससे भारत और दुनिया के कई देशों में पानी के संरक्षण में एक बड़ा योगदान है। लॉन्च पर बोलते हुए लिवप्योर के

माता का दरबार ( पैरोड़ी)

चित्र
सुषमा भंडारी तेरा सजा है दरबार ओ मैया हो रही जय-जयकार ओ मैया हर लो सारे संकट मैया  डूब रही है जीवन नैया दुनिया है उस में सवार ओ मैया तेरा ----------- संकट कोरोना का छाया जन- जीवन पल-पल घबराया  त्रस्त हुआ संसार ओ मैया तेरा----- थम- सा गया है सारा जीवन चुप्प है सारी धरती - आंगन  है जन-जन लाचार ओ मैया तेरा-------- छिप कर के दुश्मन ये आया दुनिया को इसने चकराया तू ही कर उपचार ओ मैया तेरा------- छूने से होती बीमारी आई है ये विपदा भारी जूझ रहा एतबार ओ मैया तेरा ------  

कन्या पूजा ( लघुकथा )

चित्र
रामरती ! तुम्हे पहले भी कहा है अपनी बेटी को घर पर ही छोड कर आया कर, तेरा काम में नहीं, बेटी में ध्यान  लगा रह्ता है। जी मालकिन।  पुरानी मालकिन ने कभी टोका नहीं इसलिये ये ये ये----वो मैं---- मैं टोक रहीं हूं न बस्स्स्स्स। चिल्लाते हुये मिसेज शर्मा गुर्राई। खैर। बेचारी रामरती अपनी पड़ोसन बिमला के पास गुडिया को छौडने लगी। मदन पर उसको भरोसा न था रामरती का पति जो निक्क्मा और शराबी के अलावा कुछ नहीं। यूं ही सब ठीक चलता रहा । रामरती को काम की जरूरत थी सो वो भी भूल गई मालकिन के व्यव्हार को और मिसेज शर्मा भी रामरती के काम से खुश थी। नवरात्री आने वाली थी मिसेज शर्मा पूजा- पाठ धर्म -कर्म वाली थी। कन्या पूजन का दिन आया मिसेज शर्मा को सोसायटी में कहीं कन्या नहीं मिली या यूं कहें कि आने को तैयार नहीं हुई। रामरती घर जाओ अपनी बेटी को नहला कर ले आओ मुझे कन्या पूजन करना हैं रामरती मालकिन को टकटकी लगाये निहार रही थी। सुषमा भंडारी  

दीपावली का पर्व प्रतिपल हमारे भीतर विद्यमान रह्ता है

चित्र
सुषमा भंडारी दीपावली का पर्व प्रतिपल हमारे भीतर विद्यमान रह्ता है। दीपशिखायें प्रकाशित होती हैं और माहौल को खुशनुमा करती हैं जितना उत्सव इस मन में होता है उतना कहीं भी नहीं हो सकता, मगर ये तब सम्भव है जब हम दशहरा मनायें प्रतिपल। दशहरा यानि सत्य की जीत का  बुराइयों के दमन का । इस मन में प्रतिक्षण उत्पन्न होते विकारों के दमन की समाप्ति का। हम रावण तो बन जाते हैं सहज , सहर्ष स्वत; ही रावण को मारते नहीं हैं , जानते हैं ये हमारा नाश करेगा किन्तु फिर भी अपने भीतर इसका राजपाठ होने देते हैं। सदा सत्य का उजाला ही असली दीवाली है साहस  निष्ठाऔर ज्ञान का उत्सव ही दीवाली है। दीपावली राम रूपी, सत्य रूपी प्रकाश को जागृत करने एवं रावण रूपी अंधकार को मारने का का त्यौहार है।हम सदियों से इस पर्व को इसी आधार पर मनाते चले आ रहे हैं। असत्य पर सत्य की विजय, अंधकार पर प्रकाश की विजय । देखना ये है कि हम इसे कितना सार्थक कर पाते हैं।  दीपावली समाज व व्यक्ति के जीवन के अनगिनत आयामों को दर्शाता है जिनमें से एक धर्म भी है , कई लोग अराजकता को फैलाने के उद्देश्य से धर्म से जोड़ देते हैं जो ठीक नहीं। वर्तमान समय जिस

मनोरंजन और सस्पेंस से भरपूर भोजपुरी फ़िल्म “तोता मैना”

चित्र
नई दिल्ली । भोजपुरी फ़िल्म “तोता मैना” की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है ,प्यार रोमांस और सस्पेंस से भरपूर “तोता मैना” की शूटिंग बिहार के सिवान के मेहदार में हुई है।  मुम्बई की “सबरंग फ़िल्म प्रोडक्शन ” के बैनर तले बन रही फ़िल्म “तोता मैना” के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव है। इस फ़िल्म के ज्यादातर कलाकार सिवान के ही है ! फिल्म  “तोता मैना”  पूरे परिवार के साथ देखने लायक,यह साफ़ सुथरी और मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म है। पूरी फिल्म खूबसूरत प्रेम कहानी के साथ ख़तरनाक घटनाओं को दर्शाती दर्शकों को अंत तक  बांधे रखती है ।   यह तीन लड़के-लड़कियों के इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है। फ़िल्म में आठ मधुर गीत-संगीत से भरपूर गाने है । इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में धनजय राज, तान्या तिवारी, राहुल टाईगर,जुही पांडेय, सोनू साजन, टिक टोक स्टार श्वेता झा, मंटू लाल, विजय श्रीवास्तव, और बुल्लेट शर्मा की अच्छी एक्टिंग दर्शकों को बढ़ने में सफल होगी ऐसी उम्मीद की जाती है । फिल्म के निर्देशक : एच आर पी बाबू, संगीत : शिवा तिवारी और डी. सुशांत का है , गीत : डा. रंजू सिन्हा, विश्वनाथ राजपुरी और राजा भोजपुरिया ने लिखे हैं । इस  भ

मूमेंट्स’ (Moments) ब्रांड्स को कस्टमर कम्युनिकेशंस को ह्यूमन टच देने में मदद करेगा

चित्र
मूमेंट्स उन सभी चैनल्स में काम करता है, जिन्हें ब्रांड के ग्राहक आम तौर पर पसंद करते हैं। उनमें से कुछ में सोशल मैसेजिंग ऐप (जैसे व्हाट्सएप, वाइबर, फेसबुक मैसेंजर, लाइन, आदि), एसएमएस, ईमेल, वॉइस, मोबाइल एप्लिकेशन, वेबसाइट और आरसीएस जैसे उभरते चैनल भी शामिल हैं। नई दिल्ली , ग्लोबल क्लाउड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म इंफोबीप ने अब एक ओम्नीचैनल कस्टमर एंगेजमेंट हब मूमेंट्स लॉन्च किया है। मूमेंट्स अन्य मेट्रिक्स के साथ डेमोग्राफिक्स और बिहेवियर के द्वारा अपने ग्राहकों को बांटते हुए ब्रांड्स को सशक्त बनाता है, जिससे प्रमुख मार्केटिंग चैनलों में प्रासंगिक संदेश और समृद्ध अनुभव प्राप्त होते हैं। नए नॉर्मल में अधिक से अधिक लोग डिजिटल बैंडवागन में शामिल हो रहे हैं ‘मूमेंट्स’ सभी ग्राहकों को सभी मार्केटिंग चैनलों पर समृद्ध और सुसंगत अनुभव प्रदान करने के लिए इंफोबीप के मोबाइल-फर्स्ट टेलीकॉम सॉल्युशन का लाभ उठाता है। यह सबसे इष्टतम समय में सही ग्राहक को संदेशों का सही सेट डिलीवर करता है।  मूमेंट्स मार्केटर्स और बिजनेसों को अत्यधिक प्रभावी अभियान चलाने का अधिकार देता है जो व्यक्तिगत स्तर पर ग्राहकों के

भाबीजी घर पर है’ ने पूरे किए 1400 एपिसोड्स

चित्र
शुभांगी आत्रे , जो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रही हैं ने कहा, ‘‘यह भाबीजी घर पर है कि पूरी टीम के लिए एक बहुत बड़ा गर्व का पल है क्योंकि आज हमने 1400 एपिसोड्स पूरे करने की सफलता हासिल की है। मेरे लिए यह सफर बहुत ही खास रहा है। भाबीजी घर पर है कई कॉमेडी शो के बीच पंथ एक कल्ट शो होने का पूरा आनंद लेता है और यह निजी तौर पर मेरा भी पसंदीदा शो है। इसी के साथ यह टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है। अंगूरी भाबी का किरदार और उनका वाक्य ‘सही पकड़ें हैं‘ को हर किसी से बहुत ज्यादा सरहाना और प्यार मिलता है, जो एक कलाकार के रूप में मेरे उत्साह को बढ़ाता है। 1400 एपिसोड्स का हमारा यह सफर प्रशंसकों, शो के हमारे कास्ट और क्रू के समर्थन के बिना बिलकुल भी मुमकिन नहीं था। इस तरह की और अधिक सफलता और मुकाम हासिल करने के लिए चीयर्स।“ एण्डटीवी के कल्ट शो, ‘भाबीजी घर पर है’ ने एक बार फिर से नया मुकाम हासिल किया है। यह जश्न का मौका है, क्योंकि इस शो ने 1400 एपिसोड्स पूरे के लिए हैं और यह लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अपनी गुदगुदाने वाली कॉमेडी, मस्ती भरे किरदारों ए

कानपुर अब लेगा मस्त मलाई का मज़ा

चित्र
ज्ञान के प्रोडक्ट्स की सम्पूर्ण रेंज में फुल क्रीम दूध, टोन्ड दूध, गाय का दूध, पनीर, बटर, घी, छाछ, लस्सी, खोया तथा स्पेशल अंदाज़ रेंज में मिष्टी दोई, खीर एवं पेड़ा शामिल हैं जो डीफेन्स कॉलोनी , गोविंद नगर, रावतपुर, कल्याणपुर, नवाबगंज क्षेत्रों में स्थित ज्ञान फ्रैश स्टोर्स में उपलब्ध है। हमारा वितरण चैनल यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तेयार हैं कि कानपुर के रीटेल चैनल में हमारे प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध हों। इसके अलावा ये प्रोडक्ट ज्ञान सलेक्ट स्टोर्स, ज्ञान ई-कार्ट और अन्य रीटेल स्टोर्स के व्यापक वितरण चैनल के माध्यम से कानपुर  के विभिन्न हिस्सों में भी उपलब्ध हैं। कानपुर : यूपी में ताज़ा दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स के तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड ज्ञान डेरी ने कानपुर में प्रवेश किया। कंपनी के एमडी, जय और अनुज अग्रवाल ने आज एक वेबिनार के दौरान कानपुर में अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की। ताज़े और शुद्ध प्रोडक्ट्स के लिए विख्यात यह ब्राण्ड पिछले 13 सालों से यूपी के उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है। कानपुर लॉन्च के लिए ब्राण्ड ने जाने-माने बॉलीवुड  अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ साझेदारी भी क

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान,रोपड़ स्थाई कैंपस परिसर किया गया देश को समर्पित

चित्र
आईआईटी.रोपड़ संस्था अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 1.37 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माणी गई है और इस में 2324 छात्र, 170 फेकल्टी मैंबर और 118 स्टाफ सदस्यों के लिए रिहायश, शानदार प्रवेश द्वार, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, खेल सुविधाओं और अन्य सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए खुले स्थान के साथ-साथ विद्यार्थियों के होस्टलों के माडरन डिज़ायनों के साथ यह शानदार संस्थान है। रोपड़ : केंद्रीय शिक्षा मंत्री  रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आई.आई.टी रोपड़ के स्थाई कैंपस को देश को समर्पित कर दिया। उद्घाटन समारोह आनलाइन मोड के द्वारा राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय, संजय धोत्रे की हाजि़री में हुआ। इस मौके अमित खरे, सचिव, उच्च शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, आई. आई. टी. रोपड़ के डायरैक्टर प्रोफैसर सरित कुमार दास और आई. आई. टी रोपड़ के रजिस्ट्रार रविन्द्र कुमार और अन्य गणमान्य उपस्थित थे। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रोपड़ की स्थापना 2008 में हुई थी और यह शानदार कैंपस सतलुज नदी के किनारे पर स्थित है। कैंपस 500 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है। संस्थान के स्थाई कैंपस के लिए ज़मीन 2008 मेें सुपुर्द की गई

इस नवरात्र पेटीएम मॉल महा शॉपिंग फेस्टिवल में इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन पर पाएं बेस्ट डील्स

चित्र
नयी दिल्ली - पेटीएम मॉल इस नवरात्र को खास बनाते हुए अपनी ‘महा शॉपिंग फेस्टिवल’ के साथ त्योहारों में नए रंग शामिल कर रहा है। विभिन्न प्रोडक्ट और एसेसरीज में बेहतरीन डील्स, छूट, कैशबैक उपलब्ध है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सिटी बैंक के साथ टाईअप करते हुए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन में 3 हजार रुपए तक के कैशबैक की अतिरिक्त लाभ दिया है। पेटीएम मॉल में फ्लैश सेल भी आयोजित होगी, जिसमें ग्राहकों को चुनिंग प्रोडक्ट और मर्चेंडाइज में बेहतरीन डील्स और छूट मिलेंगी। सैमसंग, वीवो, ओप्पो जैसे ब्रैंड्स के बेस्टसेलिंग फोन खरीद सकते हैं, जो 4,499 रुपए से शुरू हो रहे हैं, इसके अलावा 5 फीसदी का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। कोई भी त्योहार म्युजिक के बिना पूरा नहीं है, इसलिए इस बार घर लाइए जेबीएल स्पीकर, बोट ईयरफोन और क्रोमकास्ट, जिनमें 75 फीसदी तक की छूट और 15 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है। पेटीएम मॉल वर्क फ्रॉम प्रोडक्ट खरीदने के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। इस वर्ष 40 फीसदी तक छूट के साथ लैपटॉप घर लाइए। एसर नीट्रो 5 (एमआरपी: 1,09,999 रुपए)- जिसमें 9th जनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर, 8 जीबी

महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी 

चित्र
मुंबई -महाराष्ट्र सरकार ने निजी सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े सुरक्षा रक्षकों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार के आपदा प्रबंधन, राहत व पुनर्वसन विभाग ने मध्य रेलवे व पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधकों को पत्र (क्र. DMU 2020/CR 92/DM 1) लिखकर कहा है कि संबंधित सिक्यूरिटी एजेंसी के पहचानपत्र तथा यूनीफार्म पहने प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड को तत्काल प्रभाव से लोकल ट्रेन में यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। उल्लेखनीय है कि निजी सुरक्षा क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था सिक्यूरिटी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह चौहान व सीनियर वाईस चेयरमैन डॉ.बी.आर.कुमार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने की मांग की थी। केंद्रीय सरकार ने भी निजी क्षेत्र के सुरक्षा रक्षकों की सेवाओं को अति आवश्यक सेवाओं को सूची में शामिल किया था। एसोसिएशन ने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार माना है।  

त्योहारी मौसम में अपनों को #1 प्रभावी स्किनकेयर दें उपहार

चित्र
Kiehl’s भारत में मौजूदा समय में अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। त्योहारों के मौसम ने इस देश में दस्तक दे दी है। उत्सव के इस माहौल में विभिन्न तरह के श्रृंगार का अपना एक अलग आनंद होता है। नवरात्रि से शुरू हुआ त्योहारों का यह समय दुर्गापूजा और दिवाली से लेकर क्रिसमस से नये वर्ष तक चलेगा। पूरे साल में यह वह समय होता है, जब हम तरह-तरह के कपड़े पहनते हैं और खुद को बेहतरीन दिखने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर इन महीनों में हमारी त्वचा काफी अधिक शुष्क हो जाती है, ऐसी घड़ी में त्वचा को हाइड्रेटेड और ग्लैमर युक्त रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये जा रहे हैं। त्योहारों से सीजन में Kiehl’s के कुछ बेहतरीन स्किनकेयर उत्पादों का उपयोग कर आप भी अपनी त्वचा की चमक को बढ़ा सकते हैं। जिससे लोगों की भीड़ के बीच आपकी निखार से सिर्फ एक नजर में आपकी पहचान हो जाये। इसके लिए >>> डे रिजीम -एएम क्लिंसर: दिन की शुरुआत में हीं अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। एक हल्के क्लीन्ज़र का उपयोग करके अपना चेहरा धो लें जो इस स्किनकेयर का प्रयोग शुरू होने पर आपके चेहरे को तरोताज़ा कर देगा। प्रोडक्ट की सलाह :

मां दुर्गा पर बनी लघु फिल्म ‘दशभुजा'

चित्र
फिल्म में मां दुर्गा के 10 रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला कलाकार का नाम अनन्या चटर्जी हैं। इसके अलावा ब्रतति बंद्योपाध्याय, देवलीना कुमार, जया सील घोष, जून मलया, कोनीनिका बनर्जी, डॉ. नंदिनी भौमिक, प्रीति पटेल, पौलोमी दास, सौरासेनी मैत्रा और सौमिली बिस्वास ने अपनी एक्टिंग से कई दर्शकों को प्रभावित किया। इस फिल्म में राममणि मंडल का भी परिचय है। श्री भूतोरिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा भी है कि यह फिल्म राज्य के विभिन्न प्रांतों के अलावा देश-विदेश में रहनेवाले भारतीयों के दिलों में बस जायेगा।     कोलकाता :  मानिकतला चलताबगान लोहपट्टी दुर्गा पूजा समिति की तरफ से बनी एक लघु फिल्म "दशभुजा" (सशस्त्र दस भुजाओं वाली देवी) जिसमें मां दुर्गा द्वारा धारण किए गए दस अस्त्र शस्त्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। फिल्म एवं कला जगत की सुप्रसिद्ध हस्तियों ने इस फिल्म में अपनी कला को प्रस्तुत कर इसमें अपनी कलाकारी का अद्भुद नजारा पेश किया है। फिल्म में मां के प्रत्येक हाथ में मौजूद रहनेवाले अस्त्र-शस्त्र और सभी अस्त्रों का आध्यात्मिक अर्थ और इसके पीछे छिपे संदेश

आयोडीन,लोहा,फोलिक एसिड, विटामिन ए और जिंक जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों4 की कमी "छिपी हुई भूख" का कारण बनती है

चित्र
आयोडीन,लोहा,फोलिक एसिड, विटामिन ए और जिंक जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों4 की कमी  "छिपी हुई भूख" का कारण बनती है। हालांकि यह समस्या दुनिया भर में पायी जाती है लेकिन भारत जैसे विकासशील देशों में उसकी गंभीरता अधिक है। आज अधिकांश देशों में आयोडीन की कमी का खतरा है क्योंकि यह खनिज मिट्टी और पर्यावरण में असमान रूप से वितरित किया जाता है। कई क्षेत्रों में, मिट्टी में से आयोडीन की मात्रा तेजी से कम हो रही है और फलस्वरूप उस मिटटी से उगने वाले खाने में भी आयोडीन की कमी होती है।  नयी दिल्ली - हर साल 21 अक्टूबर को विश्व आयोडीन अल्पता दिवस मनाया जाता है। हमारे रोज़ाना खाने में सबसे आवश्यकसूक्ष्म पोषक तत्वों में से एक है आयोडीन। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए पोषक तत्त्व बहुत ज़रूरी होते हैं। शिशु और बढ़ती उम्र के बच्चों के हर दिन के खाने में पोषण, खास कर आयोडीन की कमी आज दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बन चुकी है। बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए यह पोषक तत्त्व आवश्यक होते हैं। शुरूआती आयु में शरीर को मिलने वाला पोषण पूरे जीवन भर के लिए मस्तिष्क के विकास को प्रभावित करता है। 5 वर्ष की आयु

कमजोर डॉलर ने गोल्ड और बेस मेटल्स को सपोर्ट किया;लीबिया में ऑयल प्रोडक्शन बढ़ने से क्रूड हुआ कमजोर

चित्र
कमजोर अमेरिकी डॉलर ने स्पॉट गोल्ड और बेस मेटल की कीमतों को समर्थन दिया जिससे वह हरे रंग में बंद हुआ। चीन की बढ़ी हुई आर्थिक गतिविधियों ने औद्योगिक धातुओं का समर्थन किया। क्रूड ऑयल में तेल उत्पादन में वृद्धि और महामारी के व्यापक प्रभाव के बीच मामूली रूप से कमजोरी दिखी। सोना स्पॉट गोल्ड 0.28% की तेजी के साथ और डॉलर के कमजोर होने से 1,904.3 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जिससे पीली धातु अन्य मुद्राओं के मुकाबले सस्ती रही। हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने स्पष्ट किया कि आगामी राष्ट्रपति चुनावों से पहले अमेरिका में नया कोरोनोवायरस रिलीफ फंड जारी हो सकता है, इससे बढ़ी उम्मीदों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर किया। गोल्ड को इन्फ्लेशन और मौद्रिक कमजोरी के खिलाफ मजबूत बचाव माना जाता है और 2020 में कम ब्याज दर और ग्लोबल सेंट्रल बैंक की ओर से भारी मात्रा में तरलता प्रदान करने से 25% की तेजी आई है। इसके अलावा, यूरोप में महामारी के ट्रिगर पर अंकुश लगाने और ग्लोबल कोरोनावायरस मामलों के 40 मिलियन को पार करने से निवेशकों के बीच सेफ हेवन असेट गोल्ड की अपील बढ़ी है।हालांकि, अतिरिक्त कोरोनावायर रिलीफ फंड पर अनिश्चितता