संदेश

मतदाता जागरूकता : मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कहीं शपथ,कहीं दौड़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक पहलू है। आगामी विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जयपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राज पुरोहित के निर्देशन में जयपुर के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जन-जन से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुए कार्यक्रम में छोटकी और वोटकी ने अपने रोचक नाट्य अभिनय से दर्शकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं, जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा ने मतदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मंच संचालन किया एवं विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने मौजूद युवाओं एवं आमजन को मतदान की शपथ भी दिलाई।  जयपुर स्थित पत्रिका गेट पर मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने हरी झंडी दि

54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली - 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई-इफ्फी) 20 नवंबर 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग  ठाकुर ने कहा कि भारत के बाजार की विश्व रैंकिंग 5वें नंबर पर है, जो भारत की मीडिया और मनोरंजन उद्योग की शक्ति दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह बाजार पिछले तीन वर्षों में 20 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि के साथ हर साल बढ़ रहा है। भारत में बनी फिल्में देश के कोने-कोने में छा गई हैं और अब दुनिया के दूर-दराज स्थानों तक पहुंच रही हैं। मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विश्व सिनेमा के दीप्तिमान सितारे श्री माइकल डगलस को प्रदान किया जाएगा, जिन्हें सिनेमाई जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। ठाकुर ने बताया कि इफ्फी के अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में प्राप्त फिल्मों की संख्या में तीन गुना वृद्धि देखी गई है और यह इफ्फी के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उद्योग के आकर्षण का परिचायक है। नए शुरू किए गए ओटीटी पुरस्कारों के बारे में उन्होंने कहा कि ओटीटी उद्योग ने भारत में बहुत वृद्धि की है और

हिमाचल कल्याण सभा ने स्वर्ण जयंती वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली मे रह रहे हिमाचलियों के हित में सदैव तत्पर एवं समाज हित में सदैव साथ निभाने वाली दिल्ली की अहम सामाजिक संस्था हिमाचल कल्याण सभा के प्रधान राकेश शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी के नेतृत्व में हिमाचल कल्याण सभा का स्वर्ण जयन्ती समारोह एवं वार्षिक महोत्सव सामुदायिक भवन लक्ष्मीबाई नगर नई दिल्ली में मनाया गया! समारोह  में दिल्ली में रह रहे देवभूमि हिमाचल के, उद्योगपतियों एवं समाज की सेवा में कार्यरत समाजसेवी संस्थाओं, व अलग-अलग शीर्ष पदों पर देवभूमि हिमाचल के केंद्र सरकार एवं दिल्ली सरकार में कार्यरत गणमान्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया!   दिल्ली में रह रहे देवभूमि हिमाचल के बच्चों ने हिमाचली संस्कृति एवं लोकगीतों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देकर सभी आए हुए मेहमानों का मन मोह लिया और यह संदेश दिया कि आप चाहे देश-विदेश के किसी भी कोने में रहो पर अपने प्रदेश की संस्कृति और भाषा को नहीं भूलना चाहिए!  हिमाचल कल्याण सभा के महासचिव गोपाल दास एवं सांस्कृतिक सचिव राजेंदर ठाकुर ने बताया कि इस स्वर्ण जयन्ती समारोह में हिमाचल के लोक कलाकारों एवं ल

नरेला तक मैट्रो रुट को मंजूरी नहीं तो आगामी लोकसभा चुनाव में वोट भी नहीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति की एक मीटिंग नरेला के नंदी राम धर्मशाला में संघर्ष समिति के संयोजक हेमराज बंसल की अध्यक्षता एवं दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण समाज के अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति की कोर कमेटी के सदस्य दयानंद वत्स भारतीय, प्रदीप मंगल, एन.डी अरोड़ा,  अब्बास अली, सरदार राजिंद्र सिंह पद्म, जोगिंदर दहिया, मोहित गौतम, राजेन्द्र सिंघल, डॉ रजनीश, किशन दास, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली नगर निगम के मनोनीत पार्षद मुकेश मान,  रियासत अली सहित बड़ी संख्या में बवाना और नरेला विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से एक बार फिर से केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से निवेदन किया है कि वे इसी चौथे फेज की बची हुई तीन लंबित मैट्रो लाईनों में रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट को भी मंजूरी दें अन्यथा इस बार क्षेत्र के लोगों ने मन बना लिया है कि मैट्रो नहीं तो वोट नहीं। रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट के लिए पिछले 23 सालों से संघर्ष कर रहे बरवाला निवासी शिक्षाविद् दय

रॉयल रेस्पेक्ट प्रीमियम व्हिस्की के शरद मल्होत्रा ब्रांड एम्बेसेडर बने

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  प्रीमियम  रेस्पेक्ट प्रीमिय व्हिस्की, जोकि परिष्करण और कारीगरी का शानदार प्रतीक है, ने बेहद प्रतिभाशाली और करिश्माई अभिनेता शरद मल्होत्रा के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है। शरद मल्‍होत्रा कंपनी के प्रतिष्ठित ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सहयोग उत्कृष्टता के प्रति रॉयल रेस्पेक्ट की प्रतिबद्धता और शरद मल्होत्रा की शिष्टता और करिश्मे के शानदार संयोजन का प्रतीक है, जो इसे एक स्वाभाविक और दमदार भागीदारी बनाते हैं। शरद मल्होत्रा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन कामों के लिए जाना जाता है, वो परफेक्शन को लेकर रॉयल रेस्पेक्ट के समर्पण और सबसे बेहतरीन अनुभव देने की अपनी निरंतर खोज से बखूबी मेल खाते हैं। अपने शानदार व्यक्तित्व और स्थायी आकर्षण के साथ शरद रॉयल रेस्पेक्ट प्रीमियम व्हिस्की के बेहतरीन मूल्यों – स्मूदनेस, फ्लेवर, बॉडी, मेलोनेस एवं उत्‍कृष्‍टता का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।  शरद मल्होत्रा ने कहा, “रॉयल रेस्पेक्ट प्रीमियम व्हिस्की के साथ जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह एक ऐसा ब्रांड है जो उत्कृष्टता के प्रति मे

न्यूट्रीगुड गमीज़ बालों तथा त्वचा की सेहत,नींद में सुधार,तनाव तथा एंजाइटी को दूर करने का समाधान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : स्वास्थ्य समस्याओं का संपूर्ण तथा प्राकृतिक उपचार देने के मिशन में, होम्योपैथी की दुनिया का नामचीन चेहरा, डॉ. बत्रा'ज़® ने नई न्यूट्रीगुड गमीज़ की श्रृंखला को पेश किया है। डॉ. बत्रा'ज़® ने गमीज़ के चार वर्ज़न पेश किए हैं, जोकि बाल, त्वचा, तनाव, एंजाइटी तथा नींद की समस्याओं का समाधान करेंगे। बालों की सेहत का शानदार उपाय, न्यूट्रीगुड गमीज़ रोजाना के सुझाए गए (RDA) हेयर एसेंशियल विटामिन्स की 100% पूर्ति करता है।  इसमें विटामिन ए, बी6, बी7 (बायोटीन), बी12,डी2 और ई शामिल है। ग्रेप सीड के सत्व, अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है, जोकि बालों के पतलेपन और झड़ने को रोकने में अहम भूमिका निभाता है। इन एसेंशियल विटामिन्स को बड़ी ही सावधानी से बालों को मजबूती देने, टूटने-झड़ने को रोकने और सेहतमंद बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। विटामिन बी6 आपके बालों को घना बनाता है और उन्हें बढ़ने में मदद करता है, वहीं विटामिन डी2 हेयर फॉलिकल्स को पोषित करने का काम करता है। विटामिन ई, सेहतमंद स्कैल्प और बालों के लिए बेहद आवश्यक है, जिससे बाल घने

ज्ञानेन्द्र रावत वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ग्रेटर नौएडा। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत गलगोटिया यूनीवर्सिटी में आयोजित वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट में इनवायरमेंटल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित किये गये। ज्ञानेन्द्र रावत को यह सम्मान बीते दशकों में उनके द्वारा किये गये पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये गये महती योगदान के लिए प्रख्यात पर्यावरणविद पद्म विभूषण डा० अनिल प्रकाश जोशी, पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह, पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय, गलगोटिया यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो० मल्लिकार्जुन बाबू,  नमामि गंगे के महानिदेशक श्री अशोक कुमार आई ए एस व मालदीव के पर्यावरणवेत्ता डा० अमजद अहमद व ईसडीए के अध्यक्ष/ महासचिव डा० जितेन्द्र नागर ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के जनक श्री चंडी प्रसाद भट्ट, वाशिंगटन से आये ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष पर्यावरण विशेषज्ञ डा० मारकण्डेय राय, बंकर मैन के  नाम से विख्यात सी ओ 2 रिमूवल सिस्टम के विशेषङ मेजर जनरल डा० श्री पाल, सेंटर फार इनवायरमेंट स्टडीज, अन्ना यूनीवर्सिटी चेन्नई के प्रमुख प्रो०