संदेश

ट्रैवेल कार्निवल सेल, 1 से 10 अगस्‍त तक यात्रियों को मिलेंगे ढेर सारे ऑफर्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली · भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल पोर्टल ने यात्रियों के लिये फ्लाइट्स, होटलों, बसों और हॉलीडे पर प्रीमियम डिस्‍काउंट्स की झड़ी के साथ अपने प्रमुख फेस्टिवसेल्‍स पैकेज से पर्दा हटाया नई दिल्‍ली, 4 अगस्‍त 2022: भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म ईज़मायट्रिप ने अपने प्रीमियम फेस्टिव सीजन ऑफर्स पैकेज केशुभारंभ की घोषणा की है। ट्रैवेल कार्निवल सेल आज से ही ईज़मायट्रिप पर लाइव है। यहसेल 1 अगस्‍त से 10 अगस्‍त, 2022 तक चलेगी और कुछ बेहतरीन डील्‍सका लाभ उठाने का मौका देगी।  इसके अलावा, 3 अगस्‍त 2022 से 7 अगस्‍त 2022 तक ईज़मायट्रिप की वेबसाइट और ऐप पर फ्लाइट्स, होटलों, बसों और हॉलीडेज पैकेजेस पर कुछ चुनिंदा बैंकों केऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। बुकिंग्‍स के लिये बेसलाइन को ब्राण्‍ड ने अच्‍छी तरह निर्धारित किया है।घरेलू फ्लाइट बुक करने के लिये ग्राहक को 2500 रूपये तक 12% और अंतर्राष्‍ट्रीयफ्लाइट्स पर 7500 रूपये तक 10% छूट मिल सकती है। होटल बुकिंग्‍स के लिये घरेलूहोटल्‍स की बुकिंग पर 5000 रूपये तक 20% और अंतर्राष्‍ट्रीय होटलों की बुकिंग पर7

हरियाणा रेवाड़ी का "लुखी" गांव और राजस्थान चुरू का "लाबा की ढाणी" गांव जहां एक भी मंदिर नहीं

चित्र
० रीटा चौधरी ०  हरियाणा के रेवाड़ी जिले का "लुखी" गांव और राजस्थान के चुरू जिले का "लाबा की ढाणी"दो ऐसे गांव है जहां एक भी मंदिर नहीं किसी प्रकार का अंधविश्वास नहीं लेकिन दोनों गांव के सबसे ज्यादा लोग सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर लगे हुए हैं लांबा की ढाणी के लोग नदी में अस्थि विसर्जन के लिए भी नहीं जाते । कभी पैदल सालासर भी नहीं जाते और आसपास के गांव के मंदिर में भी नहीं जाते । इस गांव में कभी धार्मिक जागरण और धार्मिक कथा भी नहीं करते । इस गांव में 105 घरों की बस्ती है उसमें से 200 लोग सरकारी सेवा में हैं।कुछ लोग बहुत उच्च पदों पर ऑफिसर है तथा कई लोग कनाडा में डॉक्टर भी है ।हरियाणा के लुखी गांव में भी कोई मंदिर नहीं तथा इस गांव की 400 बेटियां सरकारी नौकरी में लगी हुई हैइस गांव के मंदिर बनाकर देवी देवताओं की पूजा करने के बजाए शिक्षा को महत्व देते हैं जिसका उनको फल भी मिल रहा है । आज यदि दूसरे गांव के लोग इस प्रकार धार्मिक स्थल रहित गांव की बातें भी करें तो पढ़े लिखे लोग भी उसको धर्म विरोधी, हिंदू विरोधी, वामपंथी और ना जाने क्या-क्या कहकर गालियां निकालने लगते हैं ।

05 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल जैसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी का जीवनयापन कठिन हो गया है। केन्द्र सरकार द्वारा प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण देश में मंहगाई और बढ़ गई है, साथ ही देश में बेरोजगारी चरम पर है जिसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में 05 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर स्थित राजभवन का घेराव कांग्रेस के विधायकगण, सांसदगण, पूर्व सांसदगण, निगम/बोर्डों के चेयरमेन तथा वरिष्ठ नेतागण द्वारा सामूहिक गिरफ्तारी दी जायेगी तथा प्रदेश के शेष जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण जिला या ब्लॉक मुख्यालय पर मंहगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है, आवश्यक वस्तुओं पर केन्द्र सरकार द्वारा जीएस

वैचारिक साम्राज्यवाद के विरुद्ध वातावरण बनाएं संचार माध्यम: प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने संचार माध्यमों से वैचारिक साम्राज्यवाद के विरुद्ध वातावरण बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि भारत का विचार वैश्विक है, क्‍यों‍कि भारत पूरे विश्‍व के कल्‍याण की कामना करता है। भारत दुनिया में केवल राजनीतिक हस्‍तक्षेप नहीं करता, बल्कि सांस्‍कृतिक और आध्‍यात्मिक संचार भी स्‍थापित कर रहा है। प्रो. द्विवेदी बुधवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय, राजनीतिक विश्‍लेषक हर्षवर्धन त्रिपाठी एवं विश्‍वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे भी उपस्थित थे। 'भारतीय डायस्पोरा का वैश्विक परिप्रेक्ष्य: जीवन एवं संस्कृति' विषय पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा भारतीय भाषाओं में जो संचार हो रहा है, वह वैश्विक संचार है। भाषाओं से ही हमारा वैश्विक जुड़ाव हो रहा है। इसी कारण सभी दिशाओं से कल्‍याणकारी विचार प्राप्त हो रहे हैं। उन

आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की तरफ से सरकार को अपनी नौ सूत्रीय मांग पत्र सौपा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की तरफ से कल दिल्ली के जंतर मंतर नई दिल्ली में विशाल जनसमूह के साथ विशाल एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। जिसमे देश भर से उचित मूल्य की दुकान के डीलर अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए हजारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में एकत्र हुए थे। इसी विरोध को देखकर सरकार ने उन्हें बुलाया और बात चीत की और इसी दौरान इन्होने अपनी 9-सूत्रीय मांग पत्र सरकार को सौप दी। प्रहलाद मोदी का कहना है कि वह अपने भाई नरेंद्र मोदी से नाराज नहीं हैं बल्कि राशन डीलर को दिए जाने वाले कमीशन के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि लगातार मांग के बावजूद राशन डीलरों की मांग नहीं मानी जा रही है, इसलिए आज उनकी एसोसिएशन को दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करना पडा। फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रह्लाद  मोदी ने कहा, “देश के प्रधान मंत्री को देश भर में 80 करोड़ लोगों को भोजन के वितरण के लिए दुनिया भर से प्रशंसा मिली। जब सरकार इस योजना को लागू कर रही थी तो हम जैसे दुकानदार ही थे जो लोगों के पास गए और खाना बांटा। और इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि मजदू

अगस्त क्रांति आंदोलन 1942 के नायकों की स्मृति में समारोह 8 अगस्त को नयी दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  8 अगस्त को अपराह्न 2 बजे से लोदी रोड,नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अवसर पर " 1942 की अगस्त क्रांति यानी अंग्रेजो भारत छोडो़ आंदोलन के भूले - विसरे नायकों की पुण्य स्मृति" में लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र ने एक समारोह का आयोजन किया है । स्मरणीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के "अंग्रेजो भारत छोड़ो" और "करो या मरो" के आह्वान पर 1942 के अगस्त क्रांति आंदोलन में देश के बहुतेरे महत्वपूर्ण नेताओं और असंख्य क्रांतिकारियों ने देश की आजादी की खातिर स्वयं को होम कर दिया था।  देश को आजाद कराने में उनकी महत्वपूर्ण गौरवशाली भूमिका न केवल प्रशंसनीय है बल्कि स्तुतियोग्य भी है जो सदा-सदा प्रेरणादायक रहेगी । उनके राष्ट्र रक्षा की दिशा में अविस्मरणीय योगदान और उनकी स्मृति को आज की नई पीढ़ी को अवगत कराने की महती आवश्यकता है। इसी उद्देश्य के तहत इस आयोजन में आपकी गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। इस समारोह में प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं मैगसेसे पु

दक्षिण दिशा किसके लिए सबसे ज्यादा शुभ है – रविन्द्र दाधीच

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अब ऐसे में निष्कर्ष निकलता है। कि क्या सभी के लिए दक्षिण दिशा अशुभ होती है? तो ऐसा बिल्कुल भी नही है। क्योंकि हर दिशा न तो हर किसी के लिए अच्छी होती है और न ही हर किसी के लिए खराब होती है। यह उनकी कुण्डली के आधार ज्ञात होता है। कि किस व्यक्ति के लिए कौन सी दिशा फलीभूत होगी। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा के संदर्भ में वर्णन किया गया है। कि इस दिशा का संबंध कुण्डली के मंगल ग्रह से होता है। क्योंकि मंगल ग्रह अग्नितत्व का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए दक्षिण दिशा अग्नि प्रधान दिशा होती है। ऐसे में जिन लोगों की जन्म कुण्डली में मंगल शुभ परिणाम देने वाला होता है।  उन लोगों के लिए दक्षिण दिशा अच्छे परिणाम प्रदान करने वाली दिशा होती है। जिनघरों का द्वार दक्षिण-पश्चिम होता है और उनकी कुण्डली में दक्षिण से लाभ मिलता है तो ऐसे मकान के ग्रह स्वामी 8 वर्ष, 12 वर्ष और 24 वर्ष तक तो इनता धन अर्जित करते है, जिसकी कोई सीमा नही होती है। परंतु इसके पश्चात दक्षिण-पश्चिमी मकान को त्यागा नही गया तो उसके आगे की पीढ़ियाँ समस्याओं से ग्रसित रहती हैं।