स्ट्रगल तो करना पड़ा,मगर हार नहीं मानी छोटे रोल से किया शुरूआत - मनोज सिंह
निर्देशक लालबाबू पंडित की भोजपुरी फिल्म 'कुली No.1' इस बार ईद पर रिलीज हो रही है। लेकिन यह फिल्म कई मायनों में खास है। फिल्म में ज्ञान की धरती नालंदा जिले के परवलपुर निवासी मनोज सिंह एक प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो अब तक बिहार के होने के बावजूद बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। लेकिन लालबाबू पंडित ने इस प्रतिभा को परखा और लेकर आ गए तेजी से आगे बढ़ रही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में। मनोज सिंह का बैकग्राउंड बेहद साधारण रहा है। पिता स्व. शिवकुमार सिंह एक साधारण ड्राइवर थे, लेकिन वे चाहते थे उनका बेटा पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी करे। किस्मत में मनोज के ये नहीं था। वे कलकत्ता आ गए, जहां उन्होंने ट्रांसपोर्ट का कारोबार शुरू किया। लेकिन उन्हें मन की संतुष्टि नहीं हो रही थी। इसी बीच उनके एक पुलिस ऑफिसर दोस्त ने फिल्म में हाथ आजमाने की सलाह दी। वह ऑफिसर खुद भी बंगाली फिल्मों में काम करता था। सो मनोज ने उसकी सलाह मानी और उसे भी बंगाली फिल्मों में काम मिल गया। इस दौरान मनोज को बेहद स्ट्रगल भी करना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी और छोटे रोल से शुरूआत की। इसके बाद