संदेश

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा नेहरू नगर में अमृतसर के रागी जत्थों ने शबद गायन कर समा बांधा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा नेहरू नगर पानीपेच, जयपुर में महान गुरमत समागम भाई ओंकार सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब द्वारा आसा दी वार के पाठ से शुरू हुई। उसके उपरांत कीर्तन दीवान सजाया गया जिसमें सबसे पहले भाई अजीत सिंह हजूरी रागी नेहरू नगर द्वारा "ऐहो मनुआ किन ना टिके बहुरंगी", "जिन बोलिया सब किछ जाणदा" शब्द कीर्तन का गायन किया। भाई चमनजीत सिंह लाल दिल्ली वालों ने "अमृत पियो सदा चिर जियो" और "साहिबा साहिबा मेरे साहिबा" शब्द गाते हुए श्री गुरु नानक साहब की साखिया सुनाई और वाहेगुरु का सिमरन करवाया। भाई महावीर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने शब्द गायन किए एवं भाई ओंकार सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने "नासूरो मंसूर गुरु गोविंद सिंह" शपथ गाकर संगत को निहाल किया। भाई कुलविंदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार से अमृतसर "तू मेरा राखा सबनी थाई" "मेल लेओ दयाल" "मन मेरा दयाल दिल सेती रहे" "तुध आगे अरदास हमारी"‌ भाई सतिंद्रबीर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबा

गलता धाम में गाँधीजी अस्थि विसर्जन दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्थि विसर्जन दिवस पर गलता धाम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा व गांधी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत के बाद गाँधीजी के अनुयायियों ने उनकी अस्थि विसर्जन दिवस 12 फरवरी 1948 को उनकी अस्थि भस्मी देश की सभी पवित्र नदियों में प्रवाहित करी गईं।जयपुर में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री और राजस्थान कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष एवं राजस्थान सम्रग सेवा संघ के संस्थापक गोकुल भाई भट्ट द्वारा गांघीजी की अस्थि भस्मी गलता कुंड, जयपुर में प्रवाहित करी गई थी।  राजस्थान में गलता कुंड, जयपुर, चंबल नदी तट कोटा, त्रिवेणी धाम पुष्कर अजमेर, कपिलमुनि पवित्र तालाब, डूंगरपुर, कोलायत बीकानेर, त्रिवेणी धाम, भीलवाड़ा व अन्य स्थानों में पर भी गांधीजी की अस्थि भस्म प्रवाहित हुई थीं। उस समय से हर वर्ष 12 फरवरी पर जंहा गाँधीजी की अस्थि विसर्जित हुई ,सर्वोदय मेले का आयोजन होता रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में सर्वोदयी, गांधीवादी शामिल रहते रहे हैं। अस्थि विसर्जन दिवस

भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक आउट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई -आशुतोष इंटरप्राइजेज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म देशभक्ति से प्रेरित है जिसमें एक अनोखी प्रेम कथा भी शामिल है। फिल्म के निर्माता संजय कुमार यादव है और निर्देशक गोपाल पाठक हैं। इस फिल्म की शूटिंग नेपाल में हुई है। फिल्म 'प्यार भईल हिंदुस्तान से' के बारे में वर्सेटाइल एक्टर बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने देशभक्ति पर एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है। अब ये दर्शकों के हाथ में है कि उन्हें यह कैसी लगती है, जिससे हम सबों को इंतजार रहेगा।  उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ इतना समृद्ध हो गया है कि आजकल छोटी बड़ी तमाम तरह की फिल्में बन रही है और कम ही कलाकारों का मुंबई में रहना होता है। सभी अपने प्रोजेक्ट को लेकर कहीं ना कहीं बिजी रहते हैं। यह एक इंडस्ट्री के लिए सुकून वाली बात है। वहीं फिल्म के निर्माता संजय कुमार यादव ने कहा कि हमने कोशिश की है कि बस तो को एक अलग तरह को अलग तरह का मनोरंजन दे सके। अब हम इसमें कितना कामयाब हुए हैं इसका फैसला दर्शकों को करना है। गोपाल पाठक ने कहा

राजस्थान सरकार का बजट प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला, किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों तथा पिछड़ों में खुशी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट 2023-2024 में की गई लोककल्याणकारी घोषणाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का बजट प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला है तथा बजट घोषणाओं के पश्चात् प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों तथा पिछड़ों में खुशी है । डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत् बीमा राशि प्रति परिवार 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 25 लाख रूपये करना, दुर्घटना बीमा राशि को 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये करना तथा ईडब्ल्यूएस परिवारों को निःशुल्क चिरंजीवी योजना का लाभ देने की घोषणा एवं उज्जवला योजना के 76 लाख परिवारों को 500 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर, किसानों को 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली,  घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली तथा एक करोड़ परिवारों को खाद्य सुरक्षा के तहत् अन्नपूर्णा पैकिट देने, महात्मा गाँधी मिनिमम् गारण्टी रोजगार स्कीम के तहत् 125 दिन प्रतिवर्ष का रोजगार, बुजुर्ग पेंशन योजना को 500 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये करना, सा

बजट में राजसिको की सारी अपेक्षाओं की पूर्ति ,निर्यात के लिए क्रांतिकारी - राजीव अरोड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बजट को ऐतिहासिक बताया। अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि अब तक का रिकार्ड टूटा है। राजस्थान के इतिहास में ऐसी घोषणाएँ पहले नहीं हुई। यह बजट पूरी तरह जनता की अपेक्षाओं से लवरेज संतुलित बजट है। राजसिको के अध्यक्ष अरोड़ा ने बताया कि यह बजट राजस्थान के उद्योग के क्षेत्र में उत्साह प्रदान करने वाला बजट है। इस बजट में किसानों, उद्योगों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षित, बेरोजगारों, विशेष कर महिलाओं व सभी वर्गों को लाभांवित किया गया है।  मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की सुविधा हेतु राजसिको द्वारा जयपुर में 125 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधायुक्त विश्वकर्मा MSME Tower विकसित करने की घोषणा की है। साथ ही राज्य में आयात-निर्यात की सुविधा हेतु राजसिको के माध्यम से उदयपुर में एयर कार्गो की स्थापना एवं जयपुर में नवीन एयर कार्गो परिसर के निर्माण की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त बीकानेर एवं पचपदरा बाडमेर में आईसीडी की स्थापना की घोषणा की गई है। श्री अरोड़ा ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास में प्रथम बार राजसिको

दिल्ली घराना द्वारा कर्त्तव्य पथ पर दिल्ली दरबार हिंदुस्तानी शास्त्रीय महोत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : दिल्ली घराना द्वारा दिल्ली दरबार 2023 का आयोजन 10, 11 और 12 फरवरी इंडिया गेट लॉन में किया जा रहा है। दिल्ली दरबार 2023 का उद्देश्य देश में भारतीय संस्कृति और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के पुनर्जागरण है। त्रिदिवसीय दिल्ली दरबार 2023 सांस्कृतिक संध्या में जानी मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी एवं मोहन वीणा के आविष्कारक पंडित विश्व मोहन भट्ट ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया l दिल्ली दरबार का आगाज नन्ही जोड़ी अनाया एवं एवं शनाया के मखमली आवाज में दमादम मस्त कलंदर...... से हुआ दिल्ली का अपना संगीत संरक्षिका और भारत का सबसे पुराना संगीत घराना, दिल्ली घराना, शास्त्रीय संगीत को हर संभव तरीके से बढ़ावा दे रहा है ताकि हमारी अगली पीढ़ी के लिए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित किया जा सके। दिल्ली घराने के आखिरी खलीफा स्वर्गीय उस्ताद इकबाल अहमद खान ने खुली आंखों से सपना देखा था, युवाओं को हमारे देश की समृद्ध भारतीय संस्कृति और हिंदुस्तानी शास्त्रीयता से जोड़ेगा। दिल्ली दरबार उस सपने की पराकाष्ठा है।  दिल्ली दरबार के 2023 संस्करण का आ

देश भर से 300 से अधिक 1400 फ्रेम और एक लाख से अधिक डाक टिकटों का संग्रह प्रदर्शित

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली, इंडिया पोस्ट द्वारा प्रगति मैदान में 5 दिवसीय राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी शुरू हुई, जिसमें “अमृतपेक्स-2023” के बैनर तले बच्चों सहित जनता और जनता के लिए अलग अलग दौर की कई सारी भारतीय टिकटों का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि अश्विनी वैष्णव, रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अतिथि देवुसिंह चौहान, संचार राज्य मंत्री की उपस्थिति में किया गया। इसके अलावा विनीत पांडे, सचिव डाक विभाग और श्रीमती मंजू कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली सर्किल ने पारंपरिक उत्साह के साथ इस अवसर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में, डाक विभाग (इंडिया पोस्ट), संचार मंत्रालय, भारत सरकार के संरक्षण में राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी “अमृतपेक्स-2023“ का आयोजन कर रहा है। ये प्रदर्शनी 11 फरवरी को शुरू हुई है और हॉल नंबर 5 प्रगति मैदान, नई दिल्ली में शुरू की गई है। उद्घाटन समारोह के दौरान, भारतीय डाक की परिवर्तनकारी यात्रा पर फिल्म का विमोचन और आजादी का अमृत महोत्सव पर स्मारक डाक टिकटों का विमोचन