संदेश

युगांडा में फोर्टी की अंतर्राष्ट्रीय शाखा हुई शुरु

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फोर्टी प्रतिनिधिमंडल के दो दल इनदिनों अफ्रीकी देशों के दौरे पर है। इसमें से युगांडा के लिए टीम का नेतृत्व फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल कर रहे हैं। इसमें फोर्टी वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल और एक्‍सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा भी शामिल हैं। अनुराग अग्रवाल, पंकज पुलासरिया और मनीष अग्रवाल की दूसरी टीम सोमालिया के दौरे पर है। युगांडा में फोर्टी की अंतर्राष्ट्रीय शाखा का शुभारंभ किया गया है। फोर्टी युगांडा शाखा का मनीष कल्ला को अध्‍यक्ष और दीपक दोरता को महासचिव नियुक्त किया है।  यूगांडा में उमा फाउंडेशन के साथ इंडियन एसोसिएशन ऑफ युगांडा के साथ फोर्टी की वार्ता हुई। इसमें खासतौर से की राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा के प्रेसिडेंट रोहिणी कल्‍ला और उनकी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ राजस्थान और युगांडा के बीच व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की गई। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि युगांडा की अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव हो रहा है। यहां कपास, गन्ना , कॉफी जैसे कृषि और जंगल आधारित कच्‍चे माल, तांबा जैसे खनिज की बहुतायत है, जो राजस्थान के उद्योगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।  इसके अलाव

राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्थापना दिवस पर कलाकारों ने बिखेरे संस्कृति के रंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजभवन में राजस्थान का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित प्रदेश के विभिन्न पंथ, मजहब के लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों ने इस दौरान गीत, नृत्य, लोक नाट्य की प्रस्तुतियों में राजस्थान की संस्कृति का गौरव गान किया। कलाकारों ने समारोह में राम—वंदना करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की मनोहारी छवि से भी साक्षात् कराया। कलराज मिश्र ने राजस्थान निर्माण के विभिन्न चरणों, रियासतों के एकीकरण से बने आधुनिक राजस्थान और यहां के लोगों की जीवटता की चर्चा करते हुए राजस्थान में सात वार और नौ त्योहार की संस्कृति की भी विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्सवधर्मिता में यहां के लोगों ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी जीते हुए अभावों में भी पर्व, तीज—त्योंहार और संस्कृति के भाव भरे है। उन्होंने राजस्थान की पर्यटन विरासत को महत्वपूर्ण बताते हुए 'पधारो म्हारे देश' की मनुहार के जरिए यहां के चित्ताकर्षक पर्यटन स्थलों पर पर्यटक आमंत्रण

राजस्थान निर्दलीय चुनाव लड़े नेताओं की हुई कोंग्रेस में वापसी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में भरतपुर जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े सीए मुख्यतार अहमद, बीकानेर जिले के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े पूर्व मंत्री  वीरेन्द्र बेनीवाल तथा श्रीगंगानगर के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य ओम बिश्नोई तथा पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल की पार्टी हित में पुनः सदस्यता बहाल करने की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अनुशासन समिति की अनुशंषा पर वीरेन्द्र बेनीवाल, सीए मुख्यतार अहमद तथा ओम बिश्नोई, जालोर की पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मंजू मेघवाल को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता बहाल करते हुए कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया है।   इनके साथ ही पार्षद चौधरी खुर्शीद अहमद, सरपंच जाकिर, सरपंच गनी, चौधरी अकबर तथा मुशरिम अली ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक

राजस्थान की विरासत दुनिया को दिखाएँगे बच्चे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  75 वें राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने डिजिटल बाल मेला के अभियान "रूट्स ऑफ़ राजस्थान" का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जाह्नवी शर्मा के साथ पोस्टर विमोचन किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के बच्चे राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी देते हुए वीडियो बनाएँगे। राजस्थान की कला, संस्कृति एवं विरासत को दुनिया तक पहुँचाएँगे। बच्चों को अपने इलाक़े के पर्यटन स्थलों पर जाकर वीडियो बनाना है जिसमें बच्चे उसकी ख़ूबसूरती और महत्व बतायेंगे। डिजिटल बाल मेला द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में बच्चों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन है।बच्चे डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर रजिस्टर कर अपनी वीडियो एंट्री भेज सकते है। राजस्थान की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस वीडियो कंटेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 100 बच्चों को 3 दिवसीय जयपुर भ्रमण का मौक़ा मिलेगा, साथ ही सबसे अच्छी वीडियो बनाने वाले बच्चे को 50 हज़ार का नक़द इनाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि द फ्यूचर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हो रहा यह अभियान 6 माह तक चलेगा

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स इब्लू फियो एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द लॉन्च करेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो एक्स के आगामी लॉन्च की घोषणा करके उत्साहित है। कंपनी पर्यावरण को स्वच्छ रखने वाले आवागमन के प्रभावी साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने नए इब्लू फियो एक्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इब्लू फियो एक्स को बेजोड़ परफॉर्मेंस और आराम के साथ यूजर्स को स्टाइलिश अंदाज प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में 2.36 किलोवॉट ली-ऑयन की बैटरी है। इब्लू फियो एक्स पीक पर 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर पर सवारियों को मजेदार तरीके से राइडिंग का मजा लेने के लिए यह प्रभावी ताकत देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड, इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर हैं। राइडर अपनी ड्राइविंग स्टाइल के लिहाज से अपनी पसंद का ड्राइविंग मोड चुन सकते हैं।  इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद यह आराम से 110 किमी तक चलता है। इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जिससे बैटरी पर कम दबाव पड़ता है और स्कूटर की ड्राइविंग रेंज भी

Rajasthan Governor ने किया "कैंसर विजेताओं का सम्मान

चित्र

राज्यपाल मिश्र ने कैंसर विजेताओं का किया सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर उपचार की शुरुआत और सकारात्मक सोच हो। यह बात राज्यपाल कलराज मिश्र ने भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 21वें कैंसर विजेता दिवस समारोह में कही। इस समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता (सर्वाइवर) शामिल हुए। इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है। इस मौके पर कलराज मिश्र ने चिकित्साल्य को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इतने कैंसर विजेताओं को एक साथ एक मंच पर आना इस चिकित्सालय के सफलता की कहानी को बया करता है।  उन्होंने कैंस