राजस्थान अजयमेरु प्रेस क्लब रोज़ा इफ़्तार पार्टी में झलका साम्प्रदायिक सौहार्द
० आशा पटेल ० राजस्थान - अजयमेरु प्रेस क्लब में रोज़ा इफ़्तार पार्टी सम्पन्न हुई । इसमें मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हिंदू भाइयों के साथ एक जाजम पर बैठ कर अपना रोज़ा खोला । इसमें धर्म गुरुओं , बुद्धजीवियों , साहित्यकारों , ब्यूरोक्रेट्स और वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । अजयमेरु प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम ने शहर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है । इस अवसर पर अंजुमन सैय्यद जादगान के सदर गुलाम किबरिया चिश्ती ने कहा कि अजमेर शरीफ और पुष्कर दोनों धर्म स्थल पास पास हैं , यही दोनों धर्मों की सौहार्दता की अनूठी मिसाल है । अंजुमन शेख जादगान के सदर सुभान चिश्ती ने भी धार्मिक सौहार्द की जरूरत बताई । अजयमेरु प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि बाज़ार में मुहब्बत और नफ़रत दोनों मौजूद रहती है । जिन्हें मुहब्बत पसंद है , वे मुहब्बत ही फैलाते हैं । अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने कहा कि क्लब के सदस्यों को कैलाश सत्यार्थी , अरुणा रॉय और स्वर्गीय प्रभाष जोशी की सोहबत मिली है । ये तीनों साम्प्रदायिक सौहार्द के रोल मॉडल के रूप में जाने जाते हैं । इसी कारण सभी सदस्यों