इलेक्ट्रोपेन्योर पार्क ने इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर स्टार्टअप्स से प्रस्ताव मंगवाए
नई दिल्ली : इलेक्ट्रोपेन्योर पार्क ने देश भर से स्टार्टअप्स से अपने इनक्यूबेशन और वर्चुअल एक्सेलरेशन प्रोग्राम के लिए प्रस्ताव मंगवाए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। दिल्ली स्थित यह इनक्यूबेशन सेंटर एसटीपीआई का एक प्रोजेक्ट है और यह इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौदयोगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है। ईएसडीएम क्षेत्र में उभरती हुई जरूरतों में इसका स्थान शीर्ष पर है। इलेक्ट्रोपेन्योर पार्क ने अप्रैल 2016 से लेकर पिछले छह चरण में 40 स्टार्टअप्स को मदद दी है, जिसमें से 25 को उभरने और आगे बढ़ने का मौका मिला है। जबकि सात को पूर्व पोषित सुविधा यानी शुरुआत करने में मदद दी गई है। इस पहल के तहत कार्यस्थल मुहैया कराने के साथ चयनित उद्यमियों को हर सुविधाओं से परिपूर्ण (स्टेट ऑफ आर्ट) विश्वस्तरीय मानक वाली आरएफ और बेहतरीन प्रयोगशालाओं में काम करने की सुविधा मिलती है, क्षेत्र के संबंधित उद्योग एवं शैक्षणिक विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलता है, बेहतर आपूर्ति व्यवस्था और इको-सिस्टम मुहैया कराया जाता है जिससे जुड़ी दर्जनों सुविधाएं जैसे कराधान, विधि, वित्त, अकाउंटिंग, पेटेंट की खोज,