कवि सुदीप सेन, शोभना कुमार और संजॉय राय को किया गया सम्मानित
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली- सुदीप सेन ने कविता, गद्य, रचनात्मक नॉन-फिक्शन और फोटोग्राफी के संग्रह 'एंथ्रोपोसिन: क्लाइमेट चेंज, कॉन्टैगियन, कंसोलेशन' में अपने उल्लेखनीय काम के लिए यह पुरस्कार जीता। उनकी महामारी पर लिखी कविताएं उपचार और संवेदनशीलता की ओर इशारा करती हैं जो अभी भी सामान्य मानवीय रिश्तों में मौजूद हैं। यह पुस्तक इतिहास में अभूतपूर्व घटनाओं को समायोजित करने के लिए एक सौंदर्यवादी प्रतिक्रिया है. साहित्य और कला गतिविधियां कोरोना काल से उबर रही हैं. ऐसे में उन लोगों को सम्मानित करने का मौका है जिनका कला और संवेदना के क्षेत्र में बड़ा नाम है. ऐसे ही चंद नामों में शुमार हैं सुदीप सेन, शोभना कुमार और संजॉय रॉय. इन तीनों को कला-साहित्य और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए रवींद्रनाथ टैगोर लिटरेरी पुरस्कार एवं सामाजिक योगदान के लिए टैगोर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया. शोभना कुमार ने जापान की हाइबुन शैली में कविताओं के संग्रह 'ए स्काई फुल ऑफ़ बकेट लिस्ट्स' में अपने शानदार काम के लिए टैगोर पुरस्क