संदेश

TCL घर में मौजूद सभी स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित करने टीवी को सेंट्रलाइज्ड कंसोल में बदलने की तैयारी में

चित्र
अपने बेहतर एआई एंड्रॉइड टीवी ऑफरिंग के साथ भारतीय बाजार में सफलता हासिल करते हुए टीसीएल एआई टीवी की एक ट्रेलब्लेजिंग रेंज लॉन्च करने को तैयार है। यदि आप सोच रहे हैं कि अत्याधुनिक रेंज में नई सुविधाएँ क्या होंगी, तो दिल थामकर बैठें, क्योंकि नई रेंज आश्चर्यजनक रूप से आपको चौंकाने वाली है। रिमोट कंट्रोल को पूरी तरह हटाते हुए नई टेक्नोलॉजी यूजर्स को न केवल अपने टीवी सेट्स को नियंत्रित करने के लिए, बल्कि एयर कंडीशनर, लाइटिंग, पंखे, पर्दे आदि जैसे अन्य स्मार्ट होम डिवाइस को वॉयस-आधारित कमांड से नियंत्रित करने में सक्षम करेगी। इस इनोवेशन के साथ किसी को भी चैनल बदलने या तापमान को नियंत्रित करने के लिए हाथ का काम छोड़ने की जरूरत नहीं होगी। रोजमर्रा के काम, विशेष काम, व्यायाम, या बस दोस्तों और परिवार के साथ आराम करते हुए कोई भी यूजर सेंट्रलाइज्ड कंसोल को नियंत्रित कर सकता है और टीसीएल की एआई एंड्रॉइड टीवी की नई रेंज से यह सभी काम हो जाएंगे। नए साल 2020 की शुरुआत के साथ हर ब्रांड ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के साथ आगे बढ़ रहा है। कैशबैक, मुफ्त उपहार और छूट के दौर की

प्रेम चोपड़ा को दिया जाएगा जिफ-एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवॉर्ड

चित्र
जयपुर । कुछ ही दिनों में शहर में सजने जा रहा है फिल्मों का महाकुम्भ। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 का भव्य आगाज़ 17 जनवरी को होने जा रहा है, जो महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। शाम पांच बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी, जहां जाने – माने फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की ओर से एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं, पद्म श्री शाजी एन. करुन के नाम होगा जिफ – आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2020। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ 17 से 21 जनवरी को होने जा रहा है। इस वर्ष जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों का प्रदर्शन शहर के आयनॉक्स सिनेमा हॉल [गौरव टावर] में होगा। वहीं, सिनेमा जगत् से जुड़ी विविध चर्चाओं और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन शहर के क्लार्कस आमेर होटल और अन्य स्थानों पर होगा। यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है कि जिफ 2020 में 69 देशों से आई 240 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। 380 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं प्रेम चोपड़ा 23 सितम्ब

नारी संवेदना की पराकाष्ठा को स्पर्श करती "बेटियाँ"

चित्र
घर आती हूँ तो तू नज़र नही आती, खिलखिलाती तेरी  हँसी ,सुनाई नही देती दूर जाने का गम,महसूस न होने दिया  माँ बेटी का रिश्ता दूर जाकर महसूस करा दिया । तेरे इशारों को देखा- अनदेखा कर देती थी खुदा से माफी माँगू,या गम में रहूं खुद  समझने का कोई वक्त न निकाल पाई, बहुत प्यार करती थी तुमसे, पर कभी बता नही पाई •••••( इसी संग्रह से ) बात यों शुरू करूं तो किसी  को कोई आपत्ति नही  होनी चाहिए कि इस संकलन को संपादित कर प्रकाशित करने की क्या जरूरत  थी लेखिका को ,वो भी एक ही विषय "बेटियों " पर ? मैं  यहाँ बताना चाहूंगी कि इस संकलन में देश भर से आई रचनाकारों की चयनित रचनाएं हैं । यह संकलन बेटियों को समर्पित है। नारी मन  अत्यंत संवेदनशील  होता है इसमें कोई संदेह नहीं, लेकिन यहां पर नारी होने के साथ- साथ एक माँ का हृदय भी समाहित है। सविता चड्ढा ने यह संपादित अंक  अपनी बेटी ' शिल्पी चड्ढा ' की स्मृति में निकाला है । अपने आत्मीय जनों को खो देने की पीड़ा वही समझ सकता है जो इस पीड़ा से गुजरा हो। ऐसी ही पीड़ा को झेला है सविता चड्ढा ने। जिनकी आत्मजा असमय ही काल का ग्रास बन गई थी। पर लेखिका ने

NSE ने बीएफएसआई उद्योग के लिए पेश किया एनएसई नॉलेज हब

चित्र
नयी दिल्ली - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज देश में वित्तीय शिक्षा प्रदान करने के मामले में अग्रणी भूमिका में रहा है और स्कूल, कॉलेज और संगठनों के साथ इसके गठजोड़ से पूँजी बाज़ार में 20 लाख से अधिक प्रमाणित पेशेवर आये हैं और 32 लाख से अधिक छात्र पर्सनल फाइनेंस और निवेश की आधारभूत बातें सीख रहें हैं। एनएएल तमिलनाडु, गोवा, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, गुजरात और पंजाब में स्कूल वित्तीय शिक्षा मिशन को सहायता प्रदान करती है और इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)  के साथ भी इसका गठजोड़ है जहाँ इसका वित्तीय बाज़ार प्रबंधन कार्यक्रम माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्रों को वित्त और इससे जुड़े विषयों के लिए तैयार और शिक्षित करती है। एनएएल भारतीय बीएफएआई क्षेत्र कौशल परिषद (बीएफएसआई सेक्टर स्किल्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया) की संस्थापक सदस्य है और यह भारतीय एवं वैश्विक शैक्षणिक तथा प्रमाणन संस्थाओं, मसलन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज, इंडिया (आईसीएसआई), महाराष्ट्र नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल), ड्यूक कॉर्पोरेट एजुकेशन, यूएसए, डीकिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, फाइनेंसियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड लिमिटेड, यू

IIFL फाइनेंस ने लोगों को सिखाया ‘‘फ्यूचर का गणित’

चित्र
नयी दिल्ली -भारत की सबसे बड़ी नाॅन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक, आईआईएफएल फाइनेंस ने आईआईएफएल फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘‘मिलन’’ बैनर तले कई सामुदायिक गतिविधियां आयोजित की। इन गतिविधियों का आयोजन कंपनी की शाखाओं में व्यापक रूप से किया गया। इन गतिविधियों से समुदायों पर सकारात्मक असर पड़ता है और ये स्थानीय समुदायों व समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के आईआईएफएल के मिशन का हिस्सा हैं। आईआईएफएल का मानना है कि परिवार के वित्तीय भविष्य की तैयारी अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनसे परिवार के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद मिलती है। इस मिशन की दिशा में, आईआईएफएल फाइनेंस ने 21 दिसंबर, 2019 को देश के 900 से अधिक शहरों में स्थित आईआईएफएल की 1,100 से अधिक शाखाओं में एक ही दिन ‘‘फ्यूचर का गणित’’ कार्यशालाएं आयोजित की। इन कार्यक्रमों के जरिए बताया गया कि वित्तीय प्लानिंग का संबंध केवल बचत से ही नहीं है, बल्कि इसमें सावधानीपूर्वक मनी मैनेजमेंट के साथ विभिन्न वृद्धिकारी एवं कर-बचतकारी उपकरणों में निवेश भी शामिल है। सौरभ कुमार,हेड,गोल्ड लोन्स ने बताया, ‘‘आईआईएफएल फाइनेंस एक जिम्मेवार कंपनी है, जो ईएस

विश्व ब्रेल दिवस : दृष्टि दिव्यांगों ने ब्रेल लिपि में समाचार पढ़े

चित्र
नयी दिल्ली - आकाशवाणी समाचार की प्रधान महानिदेशक इरा जोशी ने कहा कि आकाशवाणी एक समावेशी माध्यम है और दृष्टि दिव्यांगजनों तक इसकी पहुंच सबसे आसान है। उन्होंने कहा कि ब्रेल दिवस जैसे अवसर हमें समावेशी और सुगम्य समाज बनाने के प्रति पुनःसमर्पण का मौका देते हैं। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित लोगों को समाचार संकलन का हिस्सा बनाने से न केवल उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है बल्कि श्रोताओं और समाचार कक्ष में अन्य लोगों को दिव्यांगजनों की जरूरतों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है। आकाशवाणी समाचार और पुणे एवं नागपुर की क्षेत्रीय इकाइयों ने दृष्टि-बाधित छात्रों और अधिकारियों द्वारा समाचारों का प्रसारण करके विश्व ब्रेल दिवस को अभिनव तरीके से मनाया। समाचार को ब्रेल में लिपिबद्ध किया गया था और इन्हें लाइव पढ़ा गया।  दिल्ली से पांच मिनट का हिंदी बुलेटिन दृष्टिबाधित अधिकारी कमल प्रजापति ने पढ़ा। मराठी में समाचारों का पुणे से लाइव प्रसारण हुआ और इसे दृष्टि बाधित छात्रों गुलाब काम्बले एवं कविता गवली द्वारा प्रस्तुत किया गया। ये छात्र पुणे ब्लाइंड मेन्स एसोसिएशन के थे। आकाशवाणी का पुणे केन्द्र 2016 से ब्रेल

अंकित कुमार सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित

चित्र
नयी दिल्ली - समाजसेवा के क्षेत्र में उभरते हुए युवा आइकन हैं अंकित कुमार। दिल्ली में एक समारोह में उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया। मात्र 21 वर्ष की छोटी सी उम्र में अंकित कुमार ने स्वयं की  सामाजिक संस्था केयरनीडी फाउंडेशन की स्थापना की।यह संस्था समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने और बच्चों की उचित शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान कर रही है। इस मौके पर हरीश रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है। ऐसे युवा जो समाज के विकास में सकारात्मक योगदान कर रहे हैं हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम उनके इस प्रयास को सफल बनाने में मदद करें।इस मौके पर  रावत ने कहा कि उनका पूरा सहयोग केयरनीडी फाउंडेशन के साथ है।

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला होगा

चित्र
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला यकीनन एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला है और उन्हें उम्मीद थी कि यह मेला जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला बन जाएगा। नयी दिल्ली - विदेशी मंडप (हॉल 7 ए बी सी) में अबूधाबी, चीन, मिश्र, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, ईरान, जापान, इटली, मेक्सिको, शारजाह, नेपाल, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, श्रीलंका, लैटिन अमेरिका व कैरिबियन देश, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटैन, सहित 20 से अधिक देश भाग ले रहे हैं। यह प्रदर्शक नई दिल्ली प्रतिलिप्याधिकार मंच और इंटरनेशनल इवेंट्स कॉर्नर में भी भाग लेंगे। इसके अलावा बी – 2 – बी गतिविधियां, विशेष फोटो प्रदर्शनियां भी आयोजित की जा रही है।       केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने प्रगति मैदान में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2020 (एनडीडब्ल्यूबीएफ) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रख्यात गांधीवादी विद्वान गिरीश्वर मिश्र, नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. गोविंद प्रसाद शर्मा, मानव संसाधन विकास  मंत्रालय के  संयुक्त सचिव मदन मोहन, भारतीय व्यापार संवर्धन संस्थान (आईटीपीओ) के कार्यकारी निदेशक राजेश अग्रवाल और

देश का भविष्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर निर्भर है

चित्र
रसायन विज्ञान में 2009 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित इज़राइल की प्रोफेसर, एडा योनाथ ने बच्चों को सलाह दी कि विज्ञान में वह सब कुछ नहीं होगा जिस तरह से वे चाहते हैं और उन्हें अप्रत्याशित के लिए तैयार रहना चाहिए। "भले ही चीजें आपके रास्ते पर नहीं जाती हैं, अपने आप पर विश्वास करें और दूसरों की सलाह न देखें।" उन्होंने कहा कि बचपन में वह एक शौक के रूप में विज्ञान पढ़ना चाहती थी और उन्होंने अपनी बालकनी की छत की ऊंचाई को मापने के लिए अपना प्रयोग निर्धारित किया था। बेंगलुरु -भारत रत्न, प्रोफेसर सी. एन. आर. राव ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित 107वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस के एक हिस्से के रूप में, राष्ट्रीय किशोर विज्ञान सम्मेलन (बाल विज्ञान कांग्रेस) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर निर्भर है और विज्ञान का भविष्य उन बच्चों पर टिका है जो अपनी मेहनत और ईमानदारी से विज्ञान में चमत्कार कर सकते हैं। भारत और विदेश के प्रख्यात वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम में उपस्थित कई बच्चों से मुलाकात की और उन्हें खुद पर विश्वास करने और

मोदी और योगी सरकार के लिए Jamaat-e-Islami Hind ने कहा

चित्र

62 शहरों में इलेक्‍ट्रिक वाहनों के लिए 2636 चार्जिंग स्‍टेशनों को लगाया जाएगा

चित्र
महाराष्‍ट्र में कुल मिलाकर 317 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों का आवंटन किया गया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 266 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों, तमिलनाडु में 256, गुजरात में 228, राजस्‍थान में 205, उत्‍तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, मध्‍य प्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्‍ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, जम्‍मू-कश्‍मीर एवं छत्‍तीसगढ़ में 25-25, असम में 20, ओडिशा में 18 और उत्‍तराखंड, पुडुचेरी एवं हिमाचल प्रदेश में 10-10 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्‍टेशनों का आवंटन किया गया है। नयी दिल्ली - सड़क परिवहन क्षेत्र में स्‍वच्‍छ ईंधन चालित वाहनों से लोगों के आवागमन को और भी अधिक बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया (भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को तेजी से अपनाना और विनिर्माण करना) स्‍कीम के दूसरे चरण में 24 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 62 शहरों में 2636 चार्जिंग स्‍टेशनों को मंजूरी दी है। इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु चार्जिंग स्‍टेशनों के लिए जमीन की उपलब्‍धता सुनिश्

‘पटोला साड़ी’ का उत्‍पादन बढ़ाने के लिए गुजरात में पहला सिल्‍क प्रोसेसिंग प्‍लांट

चित्र
भारत के हर क्षेत्र में सिल्‍क की साडि़यों की अनूठी बुनाई होती है। पटोला सिल्‍क साड़ी को भी शीर्ष पांच सिल्‍क बुनाई में शुमार किया जाता है। गुजरात की ट्रेडमार्क साड़ी 'पटोला' अत्‍यंत महंगी मानी जाती है और केवल शाही एवं धनाढ्य परिवारों की महिलाएं ही इसे पहनती हैं। कारण यह है कि इसके कच्‍चे माल रेशम के धागे को कर्नाटक अथवा पश्चिम बंगाल से खरीदा जाता है, जहां सिल्‍क प्रोसेसिंग इकाइयां (यूनिट) अवस्थित हैं। इसी वजह से फैब्रिक की लागत कई गुना बढ़ जाती है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अपनी एक ऐतिहासिक पहल के तहत गुजरात के सुरेन्‍द्रनगर में प्रथम सिल्‍क प्रोसेसिंग प्‍लांट का उद्घाटन किया, जिससे रेशम के धागे की उत्‍पादन लागत को काफी कम करने के साथ-साथ गुजराती पटोला साडि़यों के लिए स्‍थानीय स्‍तर पर कच्‍चे माल की उपलब्‍धता एवं बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह संयंत्र एक खादी संस्‍थान द्वारा 75 लाख रुपये की लागत से स्‍थापित किया गया है, जिसमें केवीआईसी ने 60 लाख रुपये का योगदान किया है। इस यूनिट में 90 स्‍थानीय महिलाएं कार्यरत हैं, जिनमें से 70 महिलाएं मुस्लिम समुदाय की हैं। केव

सद्बुद्धि हमें देना स्वामी

चित्र
रचनाकार- आचार्य केवल भारती गोस्वामी सद्बुद्धि हमे देना स्वामी, एक सूत्र बंध जाते। अपने जब संघ साथ निभाते,मिलकर खुशियां मनाते। सद्बुद्धि हमे देना स्वामी, एक सूत्र बंध जाते।। जन्मो जन्म का रिश्ता है, इतिहास गवाही हमारा है। भले दूर है अपनो से, पर हमें वो सबसे प्यारा है। बरसो से मन मे पीड़ा है,क्यो एक नही हो पाते। सद्बुद्धि हमे देना स्वामी, एक सूत्र बंध जाते।। संघ शक्ति को जब समझोगे, संगठित स्वयं हो जावोगे। समय मे यदि जागे नही तो, फिर पीछे पसतावोगे। चारो दिशा हो महिमा मंडन,जब     दिल से रिश्ता निभाते। सद्बुद्धि हमे देना स्वामी,एक सूत्र बंध जाते।। एक कभी मत होते कहकर, दुश्मन नजर लगाए है। बीच हमारे फुट डालकर,  हमे कमजोर बनाए है। सोच बदलकर आगे बढ़े, दूर होंगे अंधेरी राते। सद्बुद्धि हमे देना स्वामी, एक सूत्र बंध जाते।। सम्पर्क-- जगद्गुरु भवन- कुरमा  बलौदा जिला - जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़