भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने शैक्षिक उत्कृष्टता में 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह मनाया
० संवाददाता द्वारा ० रायपुर : भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने अपना 13वां वार्षिक समारोह आयोजित किया, जिसमें उसके स्नातक छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों और सफलताओं को समर्पित किया गया। समारोह, जो नया रायपुर में संस्थान के कैम्पस पर आयोजित किया गया था। 22 छात्र आउटबाउंड ग्रेजुएट, 298 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ग्रेजुएट, 184 ई-पीजीपी ग्रेजुएट, और 11 फेलो और एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स ने अपनी समारोही डिग्री और मेडल प्राप्त किए। इनके साथ ही, 124 अलुमनाई भी उपस्थित थे जिन्होंने बैच 2018-20 और 2019-21 से अपनी डिग्री ऑनलाइन प्राप्त की थी और समारोह में शारीरिक रूप से सम्मानित किए गए। विशिष्ट अतिथियों और प्रतिष्ठित वक्ताओं ने इस घटना को समृद्ध किया, जो युवा स्नातकों को पेशेवर यात्रा पर उत्साहित एवम प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि जी वी प्रसाद थे, जो डॉ. रेडीज लेबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जिन्होंने समारोह भाषण दिया। पुनीत डालमिया, शासी मंडल के अध्यक्ष, ने स्वागत भाषण दिया, जबकि भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार काकानी ने निदेशक