उदयपुर में फोर्टी वुमन विंग की शाखा खोली गई

० आशा पटेल ० 
जयपुर | फोर्टी वुमन विंग की शाखाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत जोधपुर के बाद उदयपुर में फोर्टी वुमन विंग की शाखा खोली गई है। विमेंस विंग की महासचिव ललिता कुच्छल, संयुक्त सचिव साक्षी आहूजा और ज्योति पवार ने हालही शिखा सिंघल को फोर्टी वुमन विंग उदयपुर की प्रेसिडेंट, हर्षा कुमावत को जनरल सेक्रेटरी, शिखा मोटावत को वाइस प्रेसिडेंट और सोनू जैन को ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोनीत किया गया है।

महासचिव ललिता कुच्छल ने बताया कि अब हम 
जल्दी ही अलवर, अजमेर और कोटा के साथ प्रदेश के सभी जिलों में वुमन विंग का गठन किया जाएगा। शिखा ने कहा कि वे उदयपुर की महिला उद्यमियों की आवाज प्रदेश और देश के स्तर पहुंचाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

गोलछा प्वॉइंट पर इन्द्रिया का फिक्की फ्लो अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने किया उद्घाटन

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म

पुण्य सेतु ऐप की पहल पर आर्थिक रूप से कमजोर लोग महाकुंभ में कर पाएंगे स्नान

सामाजिक और पारिवारिक अकेलापन पर आधारित नाटक लव यू मॉम का सफल मंचन