टाई यूनिवर्सिटी ग्लोबल पिच की शुरुआत पूर्णिमा कॉलेज के तीन स्‍टार्टअप का चयन


० आशा पतेल ० 
जयपुर - टाई राजस्‍थान ने टाई-यूनिवर्सिटी ग्लोबल पिच कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत राजस्थान के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में स्टूडेंट्स के आइडिया को इन्‍वेस्‍टर्स और इंडस्‍ट्री से जोडा जाएगा। मेटाक्यूब के सहयोग से पहला कार्यक्रम पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया । इसमें दिग्विजय सिंह और पायल बंसल के 'दूधवाला', वैभव झा के 'पाव ड्रिप' और भव्‍या सैनी और अखिल शर्मा के 'ऐम करो' स्‍टार्टअप का चयन किया गया। 
इस मौके पर मेटाक्यूब के वाइस प्रेसिडेंट अभिजीत कटारिया और डिलिवरी मैनेजर विपिन जैन के साथ पूरी टीम मौजूद रही। टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ शीनू झंवर ने बताया कि राजस्थान के युवाओं में काफी प्रतिभा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के आइडिया को स्‍टार्टअप के तौर पर विकसित कर ग्लोबल लेवल पर इन्‍वेस्‍टर्स और मेंटोर उपलब्ध कराते हैं। इन युवा स्‍टार्टअप को भी आगे 50 हजार यूएस डॉलर इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

मेटा क्यूब के वीपी अभिजीत कटारिया ने कहा कि हम तकनीक के माध्‍यम से ही वैश्विक स्‍तर पर आगे बढ़ सकते हैं। मेटाक्यूब का इस कार्यक्रम से जुड़ने का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के इनोवेटिव आइडिया को ग्लोबल लेवल पर प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

भोजन वितरण कर मनाई बैंक राष्ट्रीयकरण की वर्षगाँठ

डीपीएस स्कूल,द्वारका द्वारा नियम/कानूनों को ठेगा दिखाते हुए फिर फीस वसूली के लिए काटे 26 छात्रों के नाम

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने समझा नोसेना के सामरिक महत्व को