संदेश

क्षेत्र की समस्याओं पर किराड़ी आरडब्ल्यूए ने किया सभा का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : आरडब्ल्यूए रतन विहार किराड़ी सुलेमान नगर के पदाधिकारियों द्वारा रतन विहार के निवासियों की दैनिक समस्याओं के निस्तारण हेतु गली नंबर 1 रतन विहार में सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव विकास तिवारी एवं प्रधान महिपाल सिंह द्वारा की गई। इस सार्वजनिक सभा में कालोनी से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर गहन चिंतन व मंथन हुआ जिनमें बैठक का केंद्र बिंदु रहे : कालोनी में MCD द्वारा अधिकृत कूड़ा गाड़ी के न आने से आम जनमानस को असुविधा।  नालियों और रोडों की सफाई न होने के कारण नालिया बंद है जिससे गलियों में गंदा पानी एकत्रित होता है। गली नंबर 1 के सामने स्थित तिराहे पर सदैव जाम लगने से कालोनीवासियों के समय की हानि होना।  दिल्ली जल बोर्ड द्वारा डाली गई पानी की पाइप लाइन में प्रेशर न आने से मीठे पानी का अभाव व अनायास गंदा पानी आना। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा डाले गए सीवर लाइन को निवासियों के घरों से अभी तक नही जोड़ा गया। पिछली निरस्त पड़ी एसोसिएशन द्वारा किये गए वित्तीय घोटालों को कालोनीवासियों तक पहुंचाना व एसोसिएशन द्वारा खरीदे गए प्लाट को जन साधारण की सु

ग्रैप के प्रभाव और समाधान पर चर्चा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के परिणामों की जांच करने और संभावित समाधानों का पता लगाने के लिए एक चर्चा आयोजित की गई। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वायु प्रदूषण के बारे में बढ़ती चिंताओं को संबोधित करना था, विशेष रूप से सर्दियों के दौरान निर्माण कार्य को रोकने जैसे ग्रैप उपायों के प्रभाव को संबोधित करना रहा. सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के को- फाउंडर और वाईस चेयरमैन ललित अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और सर्दियों के मौसम में निर्माण उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जब ग्रैप प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए निर्माण गतिविधियों को रोकने का आदेश देता है।  अग्रवाल ने इस मुद्दे पर अपने दृष्टिकोण साझा किए, संतुलित समाधानों की आवश्यकता पर बल दिया जो आर्थिक विकास को बाधित किए बिना पर्यावरण संबंधी चिंताओं को संबोधित करते हैं। अपने संबोधन में, उन्होंने कहा, "जबकि हम वायु गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों का पूरी तरह से समर्थन करते हैं, एक ऐसा मध्य मार्ग खोजना महत्वपूर्ण है जो सतत विकास की अनुमति

नवानी को कार्यकारी उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली.गढ़वाल हितैषिणी सभा की वर्तमान कार्यकारणी के उपाध्यक्ष जयसिंह राणा के निधन से रिक्त हुआ पद को कार्यकारणी बैठक में रिक्त पद के लिए कार्यकारणी के सामने दो नाम आए। जयलाल नवानी एवं राजेश्वर कंसवाल। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने विवेकानुसार अपना-अपना निर्णय कार्यकारणी के समुख रखा। जिसमें वर्तमान कार्यकारणी के शेष कार्यकाल हेतु नवानी को कार्यकारी उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। जयलाल नवानी जिस समर्पण भाव से सभा के प्रति अपना कार्य करते आ रहे हैं, वह आगे भी जारी रहेगा और उनकी क्षमताओं से सभा लाभान्वित होगी ।

श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा त्यागराज नगर पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा त्यागराज नगर श्रीजगन्नाथ मंदिर में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई। चार देवताओं, अर्थात् महाप्रभु जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा और श्री सुदर्शन को मंगल आरती के साथ शुरू हुआ।. महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा को "पहांडी बिजे" (पवित्र जुलूस) नामक विशेष अनुष्ठान से जोड़ा गया है। इस अनुष्ठान के माध्यम से, चारों देवताओं को पांडा और मंदिर के भक्तों द्वारा एक-एक करके प्रेमपूर्वक झूला झूलते हुए मंदिर से बाहर ले जाया गया और उन्हें रथ पर निर्धारित मंच पर स्थापित किया गया।  ''मध्याह्न धूप'' समारोह की पेशकश के बाद, ''छेरा पन्हारा'' नामक एक और अनुष्ठान मंदिर के भाग, सुधाकर महापात्र, पूर्व निदेशक, ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतीकात्मक रूप से मंच पर झाड़ू लगाई। रथ का उपयोग विनम्रता के प्रतीक के रूप में किया जाता है और चाहे अमीर हो या गरीब, समाज में किसी की स्थिति की परवाह किए बिना भगवान जगन्नाथ के सामने हर कोई समान है। किसी भी कार्य/कर्मचारी को छोटा या नीच

गरवारे हाई-टेक फिल्म्स ने दिल्ली में पेंट प्रोटेक्शन फिल्म एप्लीकेशन स्टूडियो लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - स्पेशलिटी फिल्म उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स लिमिटेड (जीएचएफएल) ने गर्व से दिल्ली में दो अत्याधुनिक पेंट प्रोटेक्शन फिल्म एप्लीकेशन स्टूडियो के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। यह मील का पत्थर एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है। बेहतर वाहन सुरक्षा समाधान प्रदान करने के लिए जीएचएफएल की प्रतिबद्धता, नवाचार में इसके नेतृत्व को और मजबूत करती है।  दिल्ली स्टूडियो के उद्घाटन में जीएचएफएल के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कपूर, जीएचएफएल के महाप्रबंधक अर्जुन कपूर सूरी, जीएचएफएल के क्षेत्रीय प्रमुख रतेश कसाना भी शामिल हुए। मनमीत सिंह - इन्फिनिटी कार और बाइक डिटेलिंग, मालवीय नगर, दिल्ली स्टूडियो के मालिक और सुश्री श्वेता पहल, ऑटोकार्ट, रोहिणी, दिल्ली, स्टूडियो मालिक भी स्टूडियो के उद्घाटन में उपस्थित थे।  90 वर्षों की शानदार विरासत के साथ, गरवारे हाई-टेक भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में उत्कृष्टता का पर्याय बन गया है। दुनिया की नंबर 1 पूरी तरह से एकीकृत 'चिप टू फिल्म' प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में, जीएचएफएल तकनीकी प्रगति में सबसे आगे है, उच्च प्रदर्शन वाली

गढ़वाल हितैषिणी सभा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली,मेधावी सम्मान से करेगी सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली, एनसीआर में प्रवास कर रहे गढ़वाल मूल के उन सभी छात्र-छात्राओं को विगत वर्षों की भांति वर्ष 2024 में भी गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली, एनसीआर में रहने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को 18 अगस्त गढ़वाल भवन, दिल्ली में आयोजित समारोह में 'वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान' से सम्मानित करने जा रही है। गढ़वाल मूल के जिन विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं व जिनकी मार्कसीट एवं मांगे गये दस्तावेजों की प्रति सभा को 5 अगस्त,2024 तक प्राप्त हो जाएगी, सभा उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी। 5 अगस्त,2024 के बाद प्राप्त मार्कसीट पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। सभी विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट गढवाल हितैषिणी सभा (रजि.) नई दिल्ली की ई-मेल आई डी. पर Emai Id: ghs.studentsaward2024@gmail.com या अध्यक्ष व महासचिव, गढ़वाल हितैषिणी सभा, गढ़वाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक, पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली के पते पर डाक द्वारा या स्वयं सभा के कार्यालय, गढ़वाल भवन में भी जमा

Jaipur शिक्षा दान महोत्सव : 51 एजुकेशनल एम्बेसडर सम्मानित Samarpan NGO C...

चित्र